6 जुलाई : जमुई की मुख्य ख़बरें

0

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर शुरू हुई सदस्यता अभियान

जमुई : भारतीय जनता पार्टी की ओर से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर पर जमुई स्थित महाराजगंज चौक पर पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम (संगठन पर्व) के तहत सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रकाश कुमार भगत ने किया। सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रकाश कुमार भगत ने कहा कि संपूर्ण देश में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान आज से शुरू होकर 11 अगस्त तक लगातार चलेगा। यह कार्यक्रम जिले के प्रत्येक पंचायत एवं नगर के वार्ड में शिविर लगाकर किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और कश्मीर से धारा 370 और 35A को समाप्त की जाएगी। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रोफेसर दुर्गा प्रसाद केसरी, जिला महामंत्री कार्तिक वर्मा, जिला मंत्री राहुल भवेश, युवा मोर्चा अध्यक्ष नीरज शाह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कबीर साधना मंदिर में मनाया जाएगा गुरु पर्व

जमुई : गिद्ध ईश्वर जंगल में कबीर साधना मंदिर के प्रांगण में दिनांक 16 जुलाई, 2019 को गुरु पर्व मनाया जाएगा। शिक्षाविद एवं समाजसेवी अजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार स्वामी रंजीत साहब के सानिध्य में उक्त तिथि को गुरु पूजा एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में भव्यता लाने के लिए स्वामी रंजीत साहब ने अधिक से अधिक लोगों को आने का आग्रह किया।

swatva

सुधीर विश्वकर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here