Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

6 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

CAA, NRC और NPR के समर्थन में निकाला भव्य तिरंगा यात्रा

मधुबनी : जयनगर प्रखंड और इसके आस-पास के लोगों के द्वारा CAA, NRC और NPR के समर्थन में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस मौके पर लगभग 03 किलोमीटर लंबा तिरंगा लोगों के द्वारा पूरे जयनगर नगर मार्गों में किया।

सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर जन-जागरूकता के उद्देश्य से आज मधुबनी जिले के जयनगर शहर में जयनगर प्रखंड के आम जनों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला गया। इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ताओं के अलावा आम जन, महिलाएं, बूढ़े-बच्चे, जवान, बुद्धिजीवी वर्ग भी सड़क पर उतरे।

यह तिरंगा यात्रा जयनगर शहर भर में पैदल मार्च कर निकाला गया। इस तिरंगा यात्रा को राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान, खजौली के पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद के नेतृत्व ने निकाला गया।

जयनगर शहर के शहीद चौक के पास मालगोदाम से यह यात्रा शुरू हुई। तिरंगा यात्रा को मालगोदाम-शहीद चौक-शिवम सिनेमा रोड-कमला रोड चौक-जयहिंद सिनेमा रोड-कुंवर सिंह चौक-महादेव स्थान चौक-भेलवा टोल रोड-वाटरवेज चौक-ब्लॉक रोड-पटना गद्दी चौक-स्टेशन चौक-बस स्टैंड रोड होते हुए पैदल घूम कर पुनः मालगोदाम, शहीद चौक पर समाप्त हुई।

इस यात्रा में पूरे खजौली विधानसभा ही नही पूरे मधुबनी जिले से लोग आए हुए थे। स्वत्व संवाददाता सुमित कुमार राउत से बातचीत कर पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा CAA और NRC के समर्थन में निकला गया है।

इस यात्रा के माध्यम से लोगों को ये बताना है कि यह नागरिकता देने वाला कानून है, न कि नागरिकता छीनने वाला। इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों को ते बताना है कि देश मे जो ये CAA कानून बना है, उससे किसी को भी डरने की कोई जरूरत नही है। यह जो कुछ विपक्षी पार्टियों देश मे अल्पसंख्यक समुदायों में भ्रम फैला रही है, वो गलत है। ये उनलोगों को भी समझना पड़ेगा कि इसको देश मे रह रहे लोगों को नागरिकता मिलेगी नाकी देश से बाहर जाना पड़ेगा।

वहीं, राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान ने बताया कि आज हम उस तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कहना है, कि घबराने की कोई जरूरत नही है। इस रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

अध्ययन सामग्री का वितरण व संगीत प्रतियोगिता का आयोजन

मधुबनी : खजौली विधानसभा अंतर्गत बासोपट्टी प्रखंड के सेलिबेली गाँव के उछाल टोल के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उछाल में युवा समाजसेवी-सह-पूर्व भारतीय सैनिक बबलू कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों के बीच लेखन एवं पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के करीब दो सौ बच्चों के बीच शैक्षणिक जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु सभी शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों को लेखन सामग्री वितरण के साथ ही पढ़ाई के प्रति जागरूक व  प्रोत्साहित किया गया।

विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरण के बाद युवा समाजसेवी और विगत लोकसभा चुनाव में झंझारपुर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे बबलू कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा सबसे मजबूत हथियार है, जिसके बदौलत आप लोग गरीबी से निकलकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं  एवं क्षितिज पर छा सकते हैं।

आपलोग मन लगाकर पढ़ेंगे तो आगे भविष्य में आईएएस, आईपीएस, सैनिक, डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, शिक्षक इत्यादि बनकर अपना और अपने देश-समाज का भाग्य बदल सकते हैं इसीलिए खूब मन लगाकर पढ़िये।

वहीं बच्चों को सम्बोधित करते हुए राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय,उछाल के प्रभारी प्रधानाध्यापक शंकर मेहता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक बढ़ती है, और वे मन से पढ़ाई कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा द्वारा जीवन में आगे बढ़ते हैं। इस तरह का आयोजन के लिए समाजसेवी बबलू कुमार गुप्ता बधाई के पात्र हैं, और समाज के अन्य समाजसेवियों को भी आगे आकर इस तरह का आयोजन करना चाहिए और बच्चों का मनोबल बढ़ाना चाहिए।

इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य शंकर मेहता, लाल बहादुर सिंह(पूर्व शिक्षा पदाधिकारी), सूर्यदेव सिंह(पूर्व सैनिक, वायुसेना), बिजुल किशोर सिंह(पूर्व अधिकारी,उछाल), बैद्यनाथ सिंह(मुखिया,सेलिबेली),  रितिक कुमार सिंह(छात्रनेता, एमएसयू), सुरेंद्र झा(स्थानीय निवासी), मनोज कुमार चौधरी, रानी कुमारी, नंदलाल झा, सीता कुंआरी एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

बेहटा बाजार में फिर आठ दुकानों का ताला तोड़ हजारों की चोरी

मधुबनी : बेनीपट्टी पुलिस और बेखौफ चोरों में चूहे-बिल्ली का खेल जारी है। लगातार हो रही चोरी की घटना से व्यवसायियों में दहशत व्याप्त हो गया है। मंगलवार की रात भी इंदिरा चौक पर आठ दुकानों में हुई थी चोरी।

मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर बेहटा बाजार में फिर चोरों ने आठ दुकानों का ताला तोड़ नगद सहित हजारों की चोरी कर ली हैं। दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने सभी दुकान मिलाकर नकदी सहित तकरीबन पचास हजार रुपये मूल्य की परिसम्पत्ति की चोरी कर ली।

सभी दुकानदार बुधवार की रात अपना दुकान बंदकर घर चले गये थे, गुरुवार की सुबह जब पुनः दुकान खोलने पहुंचे दुकान का ताला टूटा मिला।

इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी, जहां बेनीपट्टी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच छानबीन में जुट गयी।

बता दें कि मंगलवार की रात भी चोरों ने इंदिरा चौक से डाक बंगला चौक के बीच 8 दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की चोरी कर ली थी। वर्तमान स्थिति को देख ऐसा लगता है कि पुलिस और चोरों के बीच चूहे बिल्ली का खेल जारी है।

क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना पुलिस की सक्रियता और तगड़ी गश्ती का पोल खोल रहा है। चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर बेखौफ चलते बनते हैं। थाना क्षेत्र में अभी तक जितनी भी चोरी की घटनाएं हुई है, उसमें से अब तक एक भी घटना का उद्भेदन पुलिस नही कर सकी है। इधर चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गयीं हैं।

डीएम ने ‘मधुबनी डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स बुक’ का किया लोकार्पण

मधुबनी : समाहरणालय सभागार में डीपी कर्ण रचित एवं सेन्टर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज, मधुबनी के तत्वावधान मे ऐतिहासिक पुस्तक मधुबनी डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स बुक का जिलापदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने किया।

इस मौके पर मधुबनी नगर विधायक समीर कुमार महासेठ, मधुबनी विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ सहित कई शिक्षाविद एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर जिलापदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिला प्रशासन के द्वारा मधुबनी जिला पर गजट एक महीना मे बनाने की अनूठी घोषणा की।

साथ ही जिलापदाधिकारी, विधायक, विधान पार्षद सहित कई अन्य ने ऐतिहासिक मधुबनी डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स बुक के रचनाकार डीपी कर्ण के अथक प्रयास की काफी सराहना की।

इस मौके पर रचनाकार डीपी कर्ण ने बताया की कई दिनो के मेहनत से कई तरह के डाटा का समावेश मधुबनी डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स बुक मे उपलब्ध है। हमने मधुबनी जिला के लगभग हर क्षेत्र की जानकारी संबन्धित के मोबाईल नम्बर सहित इस पुस्तक मे पिरोया है, और आगे भी मेरा प्रयास मधुबनी जिला को शिक्षा के क्षेत्र मे कूछ-न-कूछ करके और बढ़िया कुछ करने का प्रयास जारी रहेगा।

300 छात्रों ने क्विज प्रतियोगिता में लिया भाग

मधुबनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर विवेकानंद मेमोरियल प्रतिभा सम्मान समान ज्ञान प्रतियोगिता का आज हुआ आयोजन। इस प्रतियोगिता को स्थानीय डीबी कॉलेज में कॉलेज प्रशासन के सहयोग से कराया गया। इस सामान ज्ञान प्रतियोगिता में 300 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्थानीय कॉलेज के अलावा और भी अन्य कई बच्चों ने सम्मलित होके परीक्षा दिया।

इस मौके पर जानकारी देते हुए अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धीरज कुमार साह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मकसद कॉलेज में बच्चों का आना-जाना और पढ़ाई के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि प्रथम नंबर पर एक या एक से अधिक बच्चे हो सकते हैं, उनको पुरस्कार स्वरूप साईकल दिया जाएगा। दूसरे नंबर पर आने वाले बच्चों के बीच कॉलेज बैग पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। तीसरे स्थान और आने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप घड़ी दी जाएगी। वहीं इस के बाद प्रथम 50बच्चों के बीच सांत्वना पुरस्कार भी बांटा जाएगा।

इस मौके पर हमारे संवाददाता सुमित कुमार राउत ने जब परीक्षा में भाग लिए बच्चों से बात किय्या तो वो काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से काफी अच्छा लगता है, ओर पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है।

वहीं, इस मौके पर डीबी कॉलेज छत्रसंघ पदाधिकारी निखिल कुमार एवं आरती कुमारी भी मौजूद थे। इनके अलावा अभविप के कई सदस्यों की देखरेख में ये परीक्षा सम्पन्न हुई।

डोर स्टेप डिलीवरी वाहनों को डीएम ने दिखायी हरी झंडी

मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा बुधवार को जिला अतिथिगृह, मधुबनी के परिसर से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के निदेश के आलोक में जिंगल वेल साउंड सिस्टम से लैश डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उदेश्य से डोर स्टेप डिलीवरी के वाहनों में जिंगल वेल साउंड तकनीक लगाया गया है, जिससे संबंधित क्षेत्र में डोर स्टेप डिलीवरी के वाहन जाने के क्रम में आवाज करते जायेगा कि किस माह का राशन आया है।

इसके साथ ही वाहनों पर एक टाॅल फ्री नंबर 18003456194 पर कोई भी व्यक्ति खाद्यान्न कालाबाजारी की सूचना दे सकता है। डोर स्टेप डिलीवरी के सभी ट्रांसपोर्टरों को अपने-अपने वाहनों में जिंगल वेल तकनीक के तहत साउंड सिस्टम लगाने का निर्देश दिया गया है, जिसके लिए सभी ट्रांसपोर्टरों को एक समयावधि भी दी गयी है।

इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, रोहित कुमार, एजीएम, खजौली, आदित्य प्रकाश, एजीएम बाबूबरही, सतीश पंडित, एजीएम पंडौल, आफताब आलम, एजीएम, रहिका तथा कमलेश झा, आईटी प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे।

मिथिला चित्रकला संस्थान की धीमी निर्माण गति पर डीएम नाराज

मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के सौराठ ग्राम स्थित निर्माणाधीन भवन के कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।

डीएम ने 40.75 करोड़ की लागत से मिथिला चित्रकला संस्थान एवं मिथिला ललित संग्रहालय के लिए बनाए जा रहे भवन के विभिन्न इकाइयों का गहनता से स्थलीय निरीक्षण किया।

मिथिला चित्रकला संस्थान में एडमिन और एकेडमिक ब्लॉक के साथ-साथ फैकल्टी रेसिडेंस, डायरेक्टर रेसीडेंस, मल्टीपरपज हॉल, हॉस्टल ब्लॉक इत्यादि शामिल है।

कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत बनने वाले  मिथिला चित्रकला संस्थान एवं मिथिला ललित संग्रहालय  राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों में कला के अध्ययन-अध्यापन, प्रचार-प्रसार के साथ-साथ शोध कार्य के लिए भी मार्ग प्रशस्त करना है।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा कार्यों की धीमी देख नाराजगी व्यक्त की गयी, साथ ही उपस्थित अभियंताओं को कार्यों में तेजी लाने एवं किसी किसी भी समस्या के निष्पादन हेतु सीधे जिला पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि मैनपावर की संख्या बढ़ाते हुए लगातार बिना रुके हुए कार्य को ससमय पूरा करें। वे पुनः 15 दिनों के बाद कार्यो के प्रगति की समीक्षा करेंगे।

लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निधन पर शोक सभा

मधुबनी : उप-विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को डीआरडीए स्थित कार्यालय कक्ष में बिहार प्रशासनिक सेवा संघ, मधुबनी जिला ईकाई द्वारा 05.फ़रवरी 2020 को स्व० शशांक कुमार (विप्रसे) 48वीं से 52वीं बैच के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, पीरो (भोजपुर) के 01.फ़रवरी 2020 को आकस्मिक निधन होने को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया।

इस शोक सभा में स्व० शशांक कुमार के कार्यो एवं व्यवहार की चर्चा की गयी, साथ ही उनके कर्तव्यनिष्ठ की सराहनी की गयी।

इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर उनके दिवंगत आत्मा की शांति हेतु शोक व्यक्त किया गया। तत्पश्चात बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी परीक्ष्यमान वरीय उपसमाहत्ताओं एवं जिले में पदस्थापित विप्रसे एवं अन्य समस्त पदाधिकारियों के द्वारा बासा कल्याण कोश में राशि जमा किया जायेगा।

इस योगदान राशि के संग्रहण की जिम्मेदारी विकाश कुमार, परीक्ष्यमान उप-समाहत्र्ता, मधुबनी एवं अमेत विक्रम बैनामी, परीक्ष्यमान उप-समाहत्र्ता, मधुबनी को दी गयी। इसके साथ ही प्रत्येक माह जिला बासा संघ की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर मो० रजिक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मधुबनी, सुनील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, किशोर कुमार, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेनीपट्टी, बुद्धप्रकाश, भूमि सुधार उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, शैलेस कुमार चैधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, मुकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, रेणु कुमारी, प्रभारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी, गोविंद कुमार, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, विकाश कुमार, परीक्ष्यमान उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, मो० रसूल, परीक्ष्यमान उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, शैलेन्द्र कुमार, परीक्ष्यमान उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, अमेत विक्रम बैनामी, परीक्ष्यमान उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, आरती कुमारी, परीक्ष्यमान उप-समाहर्ता, मधुबनी उपस्थित थे।

डीएम ने शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ की बैठक

मधुबनी : जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन एवं उसके व्यय की समीक्षा की गयी। प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि फिलवक्त विद्यालय में कुल 451 छात्र-छात्राएं है। जिसमें 156 छात्राएं तथा 295 छात्र है। विद्यालय में 23 शिक्षक तथा 04 अन्य शिक्षकगण है।

जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी के द्वारा अभिभावकों एवं शिक्षकों से बेहतर विद्यालय संचालन हेतु सुझाव देने को कहा गया। अभिभावकों द्वारा बच्चों के बीच विवाद की स्थिति, रैगिंग, प्रैक्टिकल की बेहतर व्यवस्था, विद्यालय के जर्जर भवनों की मरम्मति, अनुशासनिक कारवाई, विद्यालय में भय का माहौल खत्म करने, जूनियर छात्रों के साथ सीनियर छात्रों के द्वारा मारपीट तथा विद्यालय प्रबंधन में व्याप्त कमियों को दूर करने एवं सुधार करने का सुझाव दिया गया।

मधुबनी जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी के द्वारा प्राचार्य को निर्देश दिया गया कि कौन शिक्षक संबंधित विषय या क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है? तथा किस शिक्षक का खराब प्रदर्शन है? उन्हें चिन्हित कर वैसे शिक्षकों पर कारवाई हेतु प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों के कारण इस विद्यालय का नाम खराब नहीं होने दिया जायेगा। अनुशासन का पालन हर छात्रों एवं शिक्षकों को पालन करना होगा, साथ ही विद्यालय का माहौल खराब कर रहे छात्रों एवं शिक्षकों को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

अनुशासनहीन छात्रों को चिन्हित कर निष्कासन की कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन का उदेश्य सिर्फ शिक्षा देना ही नहीं है, अपितु बच्चों का चरित्र निर्माण करना भी है। जिसके लिए प्रबंधन द्वारा विशेष ध्यान दिया जायेगा।

दिनांक 12.01.2020 की घटना को लेकर संबंधित हाॅस्टल के हाउस मास्टर की लापरवाही को लेकर 15 दिन की वेतन की कटौती तथा स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। सभी शिक्षकों को छात्रों के साथ अच्छा व्यवहार करने एवं अभिभावकों को भी बेहतर विद्यालय प्रबंधन के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया गया।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी के द्वारा काराधीक्षक, मधुबनी को हर सप्ताह महिला पुलिस कर्मियों एवं पुरूष पुलिसकर्मियों के साथ विद्यालय में अवस्थित हाॅस्टल का रात्रि में औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजनगर एवं अंचल अधिकारी, राजनगर को भी समय-समय पर विद्यालय का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा विद्यालय प्रबंधन का उदेश्य बच्चों के बुरी आदतों को सुधारना है। साथ ही निर्धारित उम्र सीमा से अधिक के छात्रों को चिन्हित कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया, ताकि मेडिकल बोर्ड का गठन कर उन्हें विद्यालय से निष्कासित किया जा सकें। विद्यालय परिसर स्थित तालाब का भी सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया गया। प्राचार्य को प्रत्येक माह अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ छात्रों के संबंधित विषयवार प्रगति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया। अभिभावकों को बैठक की सूचना मैसेज के माध्यम से देने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने छात्रों में रैगिंग की घटना के रोकथाम हेतु कमिटि का गठन करने एवं प्रत्येक हाॅस्टल के लिए रोटेशन में जांच कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही आवश्यक स्थानों पर सी०सी०टी०वी० लगाने का भी निर्देश दिया गया।

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी के द्वारा सभी अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों से मोबाईल ले लेने को कहा गया, एवं प्राचार्य को निदेश दिया कि किसी भी स्थिति में कोई छात्र विद्यालय परिसर में मोबाईल का इस्तेमाल नहीं कर सकें यह सुनिश्चित करें। सभी हाॅस्टल के हाउस मास्टर को निर्धारित समय पर छात्रों को अभिभावकों से बात कराने की व्यवस्था करने एवं उसका पंजी संधारित करने का भी निर्देश दिया गया।

इस बैठक में ए०के० द्विवेदी, प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, मधुबनी, धर्मेन्द्र कुमार, काराधीक्षक, मधुबनी, शुभेन्द्र कुमार, अंचल अधिकारी,राजनगर, आशुतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजनगर तथा अभिभावक श्रीमती भारती प्रसाद, निशा देवी, अल्का कुमारी,  सुलेखा देवी, राजकिशोर साफी,  हरिशंकर प्रसाद दास, रामचंद्र यादव समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

सुमित राउत