सारण नगर निगम ने 25 फीसदी टैक्स बढ़ाया
छपरा: सारण नगर निगम सभागार में आयोजित नगर निगम की बैठक में सकारात्मक मुद्दे छाए रहे वहीं नगर निगम क्षेत्र में 25% टैक्स की वृद्धि को लेकर पार्षदों ने विरोध जाहिर की।बैठक में चापाकल और बिजली व्यवस्था को लेकर वार्ड पार्षदों को पूरा आश्वासन मिला। बैठक में नगर आयुक्त अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि शौचालय आवास आवंटन में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है जो मकान तीन मंजिला है उसमें भी शौचालय के लिए अनुदान राशि दी गई। जिन वार्डों में चापाकल वा बिजली व्यवस्था अधूरी है उसको जल्द ही पूरा किया जाएगा। साहिबगंज से कटहरी बाग होते हुए मेवा लाल चौक तथा नगरपालिका चौक से कचहरी स्टेशन तक के सड़क निर्माण कार्य के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र समिति द्वारा पीडब्ल्यूडी को दिए जाने की संपुष्टि की गई। बैठक में मेयर डिप्टी मेयर सहित सभी वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया।
बिल नहीं तो बिजली भी नहीं
छपरा: सारण विद्युत विभाग ने बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर दो हजार से अधिक बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटते दिए है। 45 बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस करने की बात कही है शहरी विद्युत एसडीओ ने कहा कि कनेक्शन काटने के 3 महीने तक यदि बकाया राशि का भुगतान नहीं होता है तो उपभोक्ता के खिलाफ नोटिस निकला जायेगा अगर फिर भी उपभोगता बिल जमा नही करते है तो उन पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा। शहर के तेलपा तथा काशी बाजार मोहल्ले में कनेक्शन कटने से उपभोक्ताओं में हड़कंप मची हुई है।
इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर प्रसाशन ने किये कड़े इंतजाम
छपरा: सारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न होने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं।जिले में 77 परीक्षा केंद्रों पर 80182 परीक्षार्थी शामिल हुए, परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व 9:20 पर ही मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा परीक्षा दो पालियो में आयोजित की जा रही है सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों को सूचना दीगयी है कि परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में जूता-चप्पल पहनकर प्रवेश नहीं करें घड़ी और मोबाइल पर भी पाबंदी है।परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर के यातायात व्यवस्था को भी कन्वर्ट किया गया है, भिखारी चौक से शहर में प्रवेश वर्जित है। जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर चौकशी दिखाई है।
इंटरमीडिएट परीक्षा से दो निष्कासित
छपरा: सारण बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा की पहली पारी में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक आर्य किशोर राय ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया, निरक्षण के दौरान सोलंकी बी एड कॉलेज से 2 छात्रों को परीक्षा में नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया और सेकंड हार्ट मिशन स्कूल परीक्षा केंद्र पर शिक्षक के रूप में तैनात बिजेंद्र प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय में करहिया मांझी तथा अंचल कुमारी सहायक शिक्षक एलपीएस धनि छपरा को परीक्षा कक्ष में पर्ची के साथ पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिला अधिकारी ने दर्जनों परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया तथा कहा कि कदाचार में लिप्त किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा सभी केंद्र अधीक्षक कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराएं।
विधायक की पहल पर बदले जा रहे जर्जर तार
छपरा : जर्जर तारों को चरणबद्ध तरीके से बदले जाने की कार्रवाई के बीच वार्ड-5 के ब्राह्मण टोली में यह समस्या विकराल होती देख विधायक की पहल पर यहां भी इन्हें बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। विधायक ने पहल करते हुए विगत दिनों इस मुद्दे को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि शहर के जर्जर तारों को बदला जाए। विधायक के निर्देश के बाद शहर के वार्ड-5 के ब्राह्मण टोली और वार्ड-30, 31 में जर्जर तारों को बदलने का काम शुरू हो चुका है। इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या पर मेरी नज़र है। जहॉ भी जर्जर तार है, उसको बदला जरूर जाएगा। ज्ञात हो कि विगत के दिनों में शहर के पश्चिमी क्षेत्र की लो वोल्टेज की समस्या से निजात विधायक की पहल पर ही दर्जनों नए ट्रासंफर्मर लगा कर दिलाया गया था।
विस क्षेत्रों में रवाना हुआ भाजपा का रथ
छपरा : ‘भारत के मन की बात, मोदी के साथ’ नामक रथ को आज छपरा शहर के राजेंद्र सरोवर से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि देश की पहली केंद्र सरकार है जो जनता से किए गए वादे को पूरा करने तथा जनता के मन की बात के आधार पर अपना घोषणा पत्र तैयार करने की बात करती है। प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास जैसी बातें कहीं। इस अवसर पर विधायक सी एन गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सेन, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, रथ यात्रा प्रभारी निरंजन शर्मा, जट्टी विश्वनाथ मिश्र, सुनील जी, शांतनु सिंह, विवेक कुमार सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अन्नू सिंह, महामंत्री सीता गुप्ता, जिला मंत्री रेहाना खातून, नेता पुरुषोत्तम मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उर्दू भाषी छात्रों के बीच बांटे गए पुरस्कार
छपरा : सारण मंत्रिमंडल सचिवालय के उर्दू निदेशालय के तत्वधान में उर्दू भाषी छात्रों के लिए राज्य योजना के तहत मैट्रिक, इंटर और स्नातक के छात्रों के बीच वाद—विवाद की प्रतियोगिता 8 जनवरी को सारण समाहरणालय कक्ष में हुई। प्रतियोगिता में 46 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें मैट्रिक स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को 3100, दूसरा स्थान वाले को 2100 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 नगद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह इंटर स्तरीय तथा स्नातक स्तरीय छात्रों को मेडल प्रशस्ति पत्र और नगद डीआरडीए के निर्देशक सुनील कुमार पांडे तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह जिला उर्दू को शांत प्रभारी उपेंद्र कुमार यादव ने छात्रों को सम्मानित किया वहीं कार्यक्रम संयोजन मोहम्मद रियाज अंसारी मोहम्मद अमीन अंसारी अब्दुल जब्बार अख्तर इकबाल आदि ने सहयोग किया।
दो दिवसीय कबड्डी मैच का उद्घाटन
छपरा : सारण जिलांतर्गत रिविलगंज के महमदपुर गांव में महारानी मंदिर परिसर में दो दिवसीय कबड्डी मैच का उद्घाटन राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार यादव द्वारा किया गया। श्री यादव ने कहा कि खिलाड़ी अपने खेल से जिला ,राज्य ,और देश के नाम रोशन कर रहे हैं वहीं अपने खेल के माध्यम से नौकरी भी ले रहे हैं। फाइनल मैच बैजू टोला और श्री नाथ बाबा सिमरिया स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें बैजू टोला श्री नाथ बाबा टीम को हराकर कप पर अपना कब्जा जमाया। इस मैच को सफल बनाने में मुख्य रूप से कुणाल कुमार, विशाल कुमार, सुशांत कुमार, विवेक कुमार, राहुल कुमार, वीरू कुमार, भूषण कुमार, राकेश कुमार साह इत्यादि ने भरपूर सहयोग किया।