6 फरवरी को नवादा जिले के प्रमुख समाचार

0

लंपट को महंगा पड़ा प्यार का इजहार

नवादा : नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र के शाहपुर ओपी अंतर्गत देवनविगहा गांव स्थित मध्य विद्यालय में एक लंपट को प्यार का इजहार करना इस कदर महंगा पड़ा कि युवक पर फूल बरसने के बजाय लड़की ने लात घूसों की बरसात कर दी।
जानकारी के अनुसार देवनबिगहा मध्य विद्यालय में अष्टम की छात्रा को गांव के ही रहीस कुमार द्वारा कई दिनों से प्रेम पत्र भेजा जा रहा था। परेशान छात्रा ने विद्यालय प्रधान राजमणि देवी से शिकायत की। जब लड़का तब भी नहीं माना तो छात्रा ने हिम्मत जुटाकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में वहां जुटे लोगों ने भी लड़के की धुनाई कर डाली। बताया जाता है कि लड़का वर्ष 2018 में गांव की ही एक दलित लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। वह 2 माह पूर्व ही जेल से छूटकर आया है। इस संबंध में विद्यालय प्रधान द्वारा लड़के के खिलाफ शाहपुर ओपी में सनहा भी दर्ज कराया गया है। विद्यालय प्रधान राजमणि देवी ने बताया कि लड़की की शिकायत के बाद लड़की के पिता एवं ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गई। साथ ही साथ लड़के के पिता को भी सूचना दिया गया था। उसके उपरांत लड़के को इस हरकत के लिए माफी मांगने के लिए कहा गया। लेकिन दूसरे दिन भी लड़का लड़की को पुनः प्रेम पत्र दे दिया। जिससे विद्यालय की लड़कियां परेशान हो रही थी। इस मद्देनजर लड़के के खिलाफ शाहपुर ओपी में सनहा दर्ज कराया गया है।
वहीं दूसरी ओर लड़का के बचाव में लड़के के पिता ललन राजवंशी ने अपने घर में आग लगाकर गांव के ही 8 युवकों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

फर्जीवाड़ा : सीमा बन सुषमा कर रही शिक्षिका की नौकरी

नवादा : नवादा में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी आम हो गयी है। ताजा मामला सिरदला प्रखंड अंतर्गत 2014 के शिक्षक नियोजन का है जहां दूसरे के प्रमाण पत्र के नाम पर दूसरे शिक्षकों की नौकरी करने का मामला उजागर हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सिरदला प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अमझरी में ग्राम पकरी थाना फतेहपुर जिला गया निवासी सुषमा शर्मा, सीमा कुमारी के प्रमाण पत्र पर शिक्षिका बनकर विद्यालय में योगदान दे रही है। वह गलत तरीके से नियुक्ति पाकर सरकार को चूना लगा रही है। जानकारी के अनुसार सीमा कुमारी उच्च विद्यालय ओङो से वर्ष 2006 में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई जिसमें रोल कोड 08215 तथा क्रमांक0129 है। जबकि नियोजन के समय इसी रोल कोड और क्रमांक के तहत नाम बदलकर सीमा कुमारी, पिता मिथलेश प्रसाद सिंह अंकित है। जबकि बोर्ड व विद्यालय की सूची के अनुसार जो परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल हुई है, उसका नाम सीमा कुमारी पता ग्राम बजड़ा, थाना हिसुआ अंकित है। वहीं इंटर में राजेंद्र मेमोरियल कॉलेज नवादा से रोल कोड2304 क्रमांक 10260 आवेदन के साथ संलग्न किया गया है। इसमें नाम सीमा अंकित है परंतु बोर्ड की सूची के अनुसार उक्त रोल कोड पर रश्मि कुमारी नाम, पिता राम उदय शर्मा अंकित है। इससे स्पष्ट होता है कि शिक्षिका गलत प्रमाण पत्र नियोजन इकाई को समर्पित कर शिक्षक के पद पर काबिज है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक के पद पर काबिज शिक्षिका का सही नाम सुषमा शर्मा, पति विवेकानंद शर्मा है। जानकार यह भी बताते हैं कि शिक्षिका का अधिकारी से लेकर नामचीन तक गहरी पैठ है। जिसके कारण कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इस सम्बंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जानकारी हमें प्राप्त हुई है। सूचना अधिकार से रिपोर्ट मांगा गया है। जैसे ही आदेश आता है, प्रमाण पत्र की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

swatva

पिस्टल की नोंक पर व्यवसायी से सवा दो लाख की लूट

नवादा : नवादा के वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के थोक किराना व्यवसायी सह वार्ड नौ के सदस्य सन्नी कुमार से अपराधियों ने शस्त्र की नोंक पर सवा दो लाख रूपये नकद व दो मोबाइल लूट लिया। इस बाबत वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
पीडित ने बताया कि वह पकरीबरांवा से अपनी मोटरसाइकिल से तगादा कर घर वापस लौट रहा था । पकरीबरांवा-वारिसलीगंज पथ पर टाटी मीरबिगहा- बलियारी के बीच मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने जबरन वाहन रुकवा कनपट्टी में रिवाल्वर सटा डिक्की से रूपये भरा बैग निकाल पास में रहे दो मोबाइल व मोटरसाइकिल का चाबी छिन वारिसलीगंज की ओर चलते रहे।
सूचना थाने में दर्ज करायी है । सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। घटना के बाद व्यवसायियों के बीज दहशत देखा जा रहा है ।

स्कूल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमितताएं

नवादा : नवादा के नारदीगंज प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र ठाकुर के द्वारा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दक्षिणी यादव टोला नारदीगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में भारी अनियमितता पाए जाने के बाद प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है ।
ठाकुर ने बताया कि विद्यालय में पांच शिक्षक कार्यरत हैं।जिसमे चार उपस्थित पाए गए और एक अनुपस्थित।वितीय वर्ष 2018-19 के छात्रों के पोशाक की राशि का वितरण अभीतक नहीं हुआ है।मध्यान भोजन बन्द पाया गया।जबकि विद्यालय में मध्यान भोजन के लिये राशि और चावल उपलब्ध है।विद्यालय में पानी की सुविधा नहीं है। नामांकन पंजी में छात्र-छात्राओं की संख्या 164 है।उपस्थिति पंजी में 125 छात्रों की उपस्थिति बना हुआ था जबकि विद्यालय में मात्र 26 छात्र ही उपस्थित पाया गया। बीइओ ठाकुर ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी से कारण पृच्छा पूछा गया है।संतोषजनक जबाब नहीं मिलने पर अग्रेतर करवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here