विधायक कोष से बनेगा ढक्कन सहित नाला
सारण : छपरा दालदली बाजार, तुलसी गली, रहतरोड, कटहरीबाग व सरकारी बाजार के निवासियो के लिए एक अच्छी ख़बर है। जल निकासी नहीं होने की वजह से जहाँ हमेशा मुख्य मार्ग पर जलजमाव रहता था, वो अब दूर होने वाला है। छपरा विधायक के कोष से सरकारी बाज़ार खनुआ से लेकर आगे की तरफ ढक्कन सहित नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इस संबंध में स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बताया कि अगर देखा जाय तो साहेबगंज खनुवा से मुख्य बाजार शुरू होते हुए सरकारी बाज़ार से राहत रोड चौक तक आए दिन जल जमाव की समस्या आम बात हो गई थी। जिसका मुख्य कारण सरकारी बाज़ार के पास से नाले का सीधे ना जाकर घूमकर खनुवा नाला में मिलना था।
जिससे पानी की निकास सही तरीके से नहीं हो पाती थी। लेकिन अब ये समस्या बिल्कुल दूर हो जाएगी क्योंकि विधायक कोष से इस नाले का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इस कार्य के पूरे हो जाने से दलदली बाज़ार की जल निकासी की समस्या भी काफी हद तक ठीक हो जाएगी। विधायक ने कहा की अपने कार्यकाल में मैंने लगभग उन सड़क और नालों का निर्माण अवश्य करवा दिया है जो काफी आवश्यक थे और कई वर्षों से उपेक्षित थे। इस नाले के संबंध में विगत दिनों समाजसेवी मो सुल्तान हुसैन तथा वार्ड आयुक्त पप्पू चौहान के साथ मिलकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई थी ताकी इस जटिल समस्या से लोगों को छुटकारा मिल पाए।
कबड्डी प्रतियोगिता स्थल पर रेड क्रॉस ने लगाया निःशुल्क प्राथमिक जाँच केंद्र
सारण : छपरा 46 वीं बिहार राज्य जूनियर (बालक) कब्बडी चैम्पियनशिप 2019 संत जलेवश्वर एकडेमी बड़ा लौवा बनियापुर में रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के युवा इकाई द्वारा निःशुल्क प्राथमिक उपचार लगाया गया। इन तीन दिनों में रेड क्रॉस के युवा सदस्यों के द्वारा सभी खिलाड़ियों के बीच प्राथमिक उपचार किया गया।
बिहार के अलग-अलग जिलों से आये हुए खिलाड़ियों को प्राथमिक उपचार में कोई दिकत न हो इसका ध्यान रेड क्रॉस के युवा वोलेंटियर के द्वारा बखूबी दिया गया। इन तीन दिनों में 56 खिलाड़ियों को प्राथमिक उपचार दिया गया। यह प्राथमिक उपचार रेड क्रॉस युवा वोलेंटियर विकास कुमार के नेतृत्व में चला। जिसमे सदस्य के रूप में दीपू कुमार, सुमित सिंह, आशीष कुमार और अजीत कुमार शामिल थे कार्यक्रम के सफल आयोजन होने पे रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव जीनत जरीना मशीह और युवा सचिव अमन राज ने सभी वोलेंटियरो को धन्यबाद दिया। तथा इनकीं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आँगनबाड़ी चयन संबंधित मामलों का 30 दिनों के अंदर किया जाएगा निष्पादन
सारण : छपरा आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका के चयन से संबंधित प्राप्त शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया है कि विभागीय प्रक्रिया के तहत चयन से संबंधित शिकायत के लिए परिवादी संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पास वाद दायर करें, जिस पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा वाद की सुनवाई कर 30 दिनों के अंदर संदर्भित मामले का निष्पादन किया जायेगा।
कार्रवाई से असंतुष्ट होने पर परिवादी द्वारा 30 दिनो के अंदर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के यहाँ अपील वाद दायर किया जायेगा, जिसकी सुनवाई कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को 45 दिनांे के अंदर वाद का निष्पादन करने का प्रावधान है। इसके साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा पुनः बताया गया कि जिला प्रोगाम पदाधिकारी, आईसीडीएस के निर्णय से असंतुष्ट होने पर रिवीजन हेतु आयुक्त, सारण प्रमण्डल के न्यायालय में परिवादी अपना वाद दायर कर सकते हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा जिला के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियांे को निदेश दिया गया कि सेविका-सहायिका के चयन से संबंधित अगर परिवादी से वाद प्राप्त होता है तो अविलंब इसकी सुनवाई कर नियमानुसार वाद का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगी।
82 अतिक्रमणकारियों को सीओ ने भेजा नोटिस
सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड के कोपा थाना क्षेत्र स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के भूमि पर अतिक्रमण को लेकर अंचल कार्यालय ने 82 अतिक्रमणकारियों पर नोटिस जारी की जहां अतिक्रमणकारियों अपने साक्षी को लेकर प्रखंड कार्यालय उपस्थित होने की बात कही गई वही बताया जाता है कि एक सामाजिक कार्यकर्ता नहीं स्कूल के जमीन पर अतिक्रमण को लेकर अंचल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी जहां सीओ ने कार्रवाई करते हुए सभी को नोटिस दिया है। जहां नोटिस पाकर अमर शाह, नासिर खान, नंद शाह, गिरिधर सोनी, भगवान सहाय, विष्णु देव यादव, हरेंद्र यादव, फहीम खान उपस्थित हुए।
आपदा प्रबंधन ने कार्यक्रम का किया आयोजन
सारण : छपरा बिहार राज्य आपदा प्रबंधन का कार्यक्रम रघुवीर सिंह उच्च विधालय के प्रागंण में किया गया। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन प्राधिकारण सारण के परियोजना पदाधिकारी डॉ. जीवन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, नारायण पाण्डेय, नोडल अधिकारी राजीव कुमार संतोष कुमार संकल्प, पटना एम्स के डॉ. अनील कुमार को प्राधानाध्यापिका कुमारी सुधा ने माला पहना कर स्वागत किया।
वही स्काउट शिक्षक सोनपुर अमरदीप कुमार कन्हैया ने भारत स्काउट और गाइड के छात्र छात्रों से सलामी के साथ अतिथियो का सम्मान के साथ ग्रहण किया। विधालय के शिक्षक, जितेन्द्र ठाकुर ने संचाल किया तो वहीं कमल किशोर पाण्डेय ने समापन संबोधन के साथ किया।
इस मौके पर मृदुल सिह, अजीत सिह, भारती श्रीवास्तव, छ अनामिका, साधना कुमारी, रिता कुमारी, बबिता, नूतन कुमारी, मधु रानी, विभा जायसवाल, नरेन्द्र कुमार, उमेश कुमार, कंचन सिह, शैलेन्द्र सिह का सराहनीय काम रहा। वहीं नुक्कड़ सभा का भी आयोजन हुआ। अंत में विधालय के प्रधानाध्यापिका कुमारी सुधा ने आयोजन समितियों को धन्यबाद दिया।
जिले के छह प्रखंडो में चल रहा मिशन इंद्रधनुष 2.0
सारण : छपरा जिले में विगत 2 दिसंबर से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की शुरूआत की गयी है। अभियान की सफलता के लिए चेतना आरोग्य जागरूकता रथ को सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के छह प्रखंडों में सघन मिशन इंद्रघनुष अभियान चल रहा है।
जिसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चे व गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जा रहा है। इसको लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया है जिसके माध्यम से चयनित प्रखंडो में घूम-घूमकर टीकाकरण के फायदे की जानकारी और नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। चार चरणों अभियान चलेगा।
प्रथम चरण शुरू है। प्रथम चरण 2 दिसंबर, दूसरा चरण 2 जनवरी 2020, तीसरा चरण 3 फरवरी 2020 एवं चौथा चरण 2 मार्च 2020 से प्रारम्भ होगा। डीएम ने कहा अभियान के दौरान 2264 बच्चे 417 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित कर लक्षित गया है। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी, डीपीएम धीरज कुमार, आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय, डॉ. एचसी प्रसाद, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, संदीप कुमार, सुमन कुमार आदि शामिल थे।
2264 बच्चे व 417 गर्भवती महिलाओं लगेगा टीका :
डीआईओ डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के छह प्रखंडों में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 2264 बच्चे और 417 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इसके लिए छह प्रखंडों के करीब 225 साइट का चयन किया गया। मांझी में 37, लहलादपुर में 27, मढौरा में 50, मशरक में 38, पानापुर में 22, व शहरी क्षेत्र में 51 साइट का चयन किया गया है। जहां पर अभियान चलाकर महिलाओं व बच्चों प्रतिरक्षित किया जायेगा।
इन प्रखंडों में चल रहा है अभियान :
जिले के छह प्रखंडों में अभियान चल रहा है। जिसमें परसा, लहलादपुर, पानापुर, मढौरा, मांझी एवं मशरख प्रखंड में अभियान चलाकार नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चे व गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा।
अभाविप कार्यालय में मनाई गई अंबेडकर की पुण्यतिथि
सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छपरा जिला इकाई द्वारा आज शुक्रवार को स्थानीय कार्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जगलाल चौधरी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामानन्द राम, पूर्व कार्यकर्ता डॉ चरण दास, एबीवीपी संगठन मंत्री अभिमन्यु जी, बंसीधर, रवि पाण्डे, रितेश जी, ईश्वर जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे
क्विज प्रतियोगिता का होगा आयोजन
सारण : प्रसिद्ध अधिवक्ता, समाजवादी विचारक और राजनीतिज्ञ राजीव रंजन सहाय के सम्मान में उनकी दूसरी वर्षगाँठ पर न्यूज़ फैक्ट ने मेधावी छात्र छात्राओं के लिए आरआर सहाय नोबल क्विज़ कांटेस्ट का आयोजन किया जाएगा। कक्षा 5 वीं से स्नातक के छात्र छात्राओं के बीच तीन ग्रुप मे विभाजित इस क्विज़ कांटेस्ट में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान विषय पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्नों की लिखित परीक्षा कल रविवार को ली जाएगी।
संपादक अमित रंजन ने बताया कि इस क्विज़ कांटेस्ट का उद्घाटन रविवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा। इसके बाद 11 बजे से 12 बजे तक लिखित परीक्षा ली जाएगी। प्रत्येक ग्रुप के प्रतिभागी को प्रश्न सह उत्तर पत्र दिया जाएगा जिसमें 50 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्प प्रश्न होंगे। प्रतिभागी किसी एक प्रश्न के एक ही विकल्प पर काली स्याही वाली कलम से सही का निशान लगाएँगे। प्रत्येक वर्ग में प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक लाने वाले दस प्रतिभागियों को सम्मानित/पुरस्कृत किया जाएगा।
अमित रंजन ने बताया कि आर आर सहाय नोबल क्विज़ कांटेस्ट की सलाहकार समिति में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ललित भसीन, इंटरनेशनल काऊंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट लंदन के अध्यक्ष डॉ. आदिश सी अग्रवाल, चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेस और डीन डॉ. अजय कुमार, राजेन्द्र कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. डी. पी. सिन्हा, आईआईटी पटना की एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्मृति सिंह और पूर्व न्यायाधीश श्रीमती अंकिता राज सहाय हैं।