6 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

आठ दिनों में वारंट का करें निष्पादन : आइजी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल सभागार में आइजी पारसनाथ ने रजौली अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान एसडीपीओ संजय कुमार उपस्थित रहे।

आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आठ दिनों में सभी वारंटों का निष्पादन करें। वहीं पांच दिन में कुर्की जब्ती और 10 दिन में आवेदन का निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने विधि व्यवस्था और अनुसंधान को लेकर भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आइजी ने कहा कि अपराधियों की सूची बनाएं और उनकी गिरफ्तारी के लिए सतत छापेमारी करें। एसडीपीओ ने बताया कि बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

swatva

आइजी ने सभी थानों में विधि व्यवस्था और अनुसंधान में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों की जानकारी ली और उन लोगों को अपने कार्य के प्रति गंभीरता दिखाने को कहा है। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, रजौली थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी, अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना वर्मा, सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा सहित अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष व विधि व्यवस्था और अनुसंधान के प्रभारी उपस्थित रहे।

उद्घाटन की प्रतिक्षा करते-करते जर्जर हुआ बाली स्वास्थ्य उपकेंद्र

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के शाहपुर ग्राम पंचायत की करीब 15 हजार से अधिक की आबादी को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के खातिर 35 वर्ष पूर्व बाली गांव में बना स्वास्थ्य उपकेंद्र उद्घाटन की बाट जोहते जर्जर हो चुका है। विभागीय लापरवाही से अब तक जहां स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का उद्घाटन नहीं हुआ, तो दूसरी ओर किराए के भवन में कल तक चल रही स्वास्थ्य उपकेंद्र किराया का भुगतान नहीं होने से सड़क पर आ गया है। उक्त केंद्र में पदस्थापित एएनएम को फिलहाल सड़क पर खड़ा होकर टीकाकरण आदि कार्य करने की लाचारी है।

इस बाबत पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामकुमार ने बताया कि बाली गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र का अपना भवन होने की बात तब संज्ञान में आया, जब वहां कार्यरत एएनएम सुधा कुमारी ने बताया कि जिस मकान में स्वास्थ्य उपकेंद्र चल रहा था उस भवन के स्वामी ने किराया का भुगतान नहीं होने पर भवन खाली करने की बात कही है। तब एएनएम द्वारा शाहपुर चौक पर खुले में टीकाकरण किया गया। शाहपुर गांव के दर्जनों लोगों ने बताया कि तत्कालीन क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री स्व. बंदीशंकर सिंह की अनुशंसा बाद लाखों रुपये खर्च कर शाहपुर पंचायत के बाली गांव में वारिसलीगंज बरबीघा मुख्य सड़क के किनारे 1985 में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया गया था, लेकिन आज तक अपना भवन रहते स्वास्थ्य उपकेंद्र को किराए के भवन में चलाया जाना विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को बताता है।

कई बार कराई गई मरम्मत

बाली गांव में बना स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन उद्घाटन से पूर्व पंचायत मद की राशि से तीन बार मरम्मत कार्य भी करवाने की बात जानकर बताते हैं। वैसे इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी

वारिसलीगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामकुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। अगर अपना भवन है तो पता करना है कि हैंड ओवर- टेक ओवर हुआ या नहीं। बाद में मरम्मत करवाकर स्वास्थ्य उपकेंद्र को वहां शिफ्ट किया जाएगा। जबकि जिस भवन का किराया बकाया है उसके स्वामी अपना एग्रीमेंट पेपर के साथ बकाया राशि का आवेदन करें प्रावधानों के तहत भुगतान किया जाएगा।

भूमि विवाद निपटाने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध : मंत्री

नवादा : बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल ने राज्य सरकार की जमीनों पर रहे अतिक्रमण को हटाने पर जोर दिया है।

नवादा पहुंचे मंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कहा कि भूमि विवाद के मामलों के निपटारे को लेकर जिले के तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

इस बारे में अंचल अधिकारी से लेकर एडीएम, एलआरडीसी व डीएम को भी निर्देश दिया गया है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से आमजनों से भी अपील की जा रही है कि उनके द्वारा जहां कहीं भी यदि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, उसे वह स्वेच्छा से खाली कर दें। सरकार अतिक्रमित आहर-पइन, कुंआ व दूसरे जलश्रोतों का जीर्णोद्धार कराने का काम कर रही है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री इन दिनों जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं।

इस दौरान लोगों को जल संकट से निपटने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। जमीन के दाखिल-खारिज से जुड़े लंबित मामलों को लेकर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल ने कहा कि इस बारे में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऑनलाइन या ऑफ लाइन के जितने भी आवेदन लंबित हैं उनका शीघ्र निपटारा किया जाए।

मंत्री ने कहा कि जमीन के विवादों का निपटारा कर सरकार आपसी लड़ाई-झगड़ा को भी कम करना चाहती है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बब्लू, अरविंद गुप्ता, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजेश उपस्थित थे।

दो दिनों से लापता नाबालिग समस्तीपुर में बरामद

नवादा : जिले के वारिसलीगंज बाजार से गायब 13 वर्षीया किशोरी को समस्तीपुर के सुशील कुमार के साथ समस्तीपुर से सकुशल बरामद कर लिया।

बता दें कि नाबालिग के पिता ने थाने में आवेदन देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई। इसी दौरान घर से गायब किशोरी के समस्तीपुर में होने की सूचना मिली।

इसके बाद अपर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा और रुदल ठाकुर पुलिस बल के साथ समस्तीपुर पहुंचे और किशोरी को युवक के साथ बरामद कर लिया।

पुलिस हिरासत में रहे युवक सुशील कुमार ने बताया कि कुछ माह पहले ही लाइव वीडियो के जरिए दोनों में दोस्ती हुई थी। बरामद किशोरी का न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2019-20 का भव्य उद्घाटन

नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा के द्वारा गुरुवार क़ो नवादा में पहली बार अंडर 16 व्याज  चैंपियंस ट्रॉफी 2019- 20 का आयोजन किया गया है। जिसका भव्य उद्घाटन गुरुवार क़ो नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में सुबह 9 बजे किया गया। कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल वोहरा, अभियान एसपी कुमार आलोक एवं सदर एसडीओ अनु कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान अभियान एसपी कुमार आलोक ने इस आयोजन धन्यवाद देते हुए कहा जिले में ऐसे खेल आयोजन से खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभा क़ो बाहर निकालकर उसे बेहतर प्लेटफार्म दिया जा सकता है।

नवादा में क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन के बदौलत राज्य औऱ देश में अपना परचम लहराया है। जरूरत है उनके लिए सार्थक प्रयास करने की। नवादा के खिलाड़ी हर खेल में अपना अच्छा प्रदर्शन किया है।

हरिश्चंद्र स्टेडियम में पूरे 15 दिन चलने वाले यह क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लिया है जो डीसीए के बैनर तले खेलेगी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में 16 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का इसमें बहुत बढ़िया मौका मिलेगा। उन्होंने कहा इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एसोसिएशन के द्वारा कैंप में बुलाकर ट्रेनिंग दी जाएगी। टूर्नामेंट में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, सचिव मनीष आनंद,  उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, संयुक्त सचिव आशुतोष चंद्रा, कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा,  सुरेश यादव,  राजेश कुमार मुरारी, अरुण यादव, अजय कुमार, सुभाष प्रसाद, मनीष गोविंद, रितेश कुमार, रोशन कुमार आदि द्वारा सुसज्जित औऱ क्रिकेट के नियमानुसार आयोजन किया गया हैं।  टूर्नामेंट का पहला मैच डीसीए रेड और डीसीए ऑरेंज के बीच खेला गया।

उन्होंने कहा इस टूर्नामेंट के संयोजक राजेश कुमार मुरारी को बनाया गया है और मीडिया प्रभारी के रूप में मनीष गोविंद कार्य करेंगे। खेल का आनन्द लेने के लिए पुरा मैदान में दर्शकों का भीड़ भरा है।

मिशन इंद्रधनुष को ले बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला

 नवादा : जिले में अकबरपुर पखड में चलाए जा रहे मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की सफलता को ले गुरुवार को अकबरपुर मध्य विद्यालय में बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर सफलता का संदेश दिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार की मौजूदगी में बच्चों ने हर बच्चों को टीका दिलाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया।

जागरूकता अभियान के तहत मस्जिदों से अजान के बाद प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इसके साथ ही दीवाल लेखन समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम  शुभारम्भ 2 दिसंबर से किया गया है जो 12 दिसंबर को समाप्त होगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए एएनएम के साथ आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है।

मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार यूनिसेफ के नवीन कुमार पांडे मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार समेत सभी शिक्षक व छात्र मौजूद थे।

संघ को बदनाम करने की चल रही शाजिश

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष मो शफीक उद्दीन ने कहा है कि संघ की न तो कोई बैठक हुई है न ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध कोई आरोप लगाया गया है। कुछ लोग संघ क़ो बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से संघ के नाम पर भामक खबर फैला बदनाम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा किसी को हटाने या रखने का अधिकार जिला शिक्षा पदाधिकारी को है। फिर संघ इसका विरोध क्यों करेगा। उन्होंने उक्त खबर का जोरदार विरोध किया है तथा प्रकाशित करने का अनुरोध किया है।

कलश यात्रा के साथ बेरौटा में भागवत कथा प्रारंभ

नवादा : जिले के नरहट प्रखण्ड के प्रसिद्ध मां तारा देवी मंदिर बेरौटा के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के लिए गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।  कलश जल यात्रा में गांव एवं आसपास के काफी संख्या में कुमारी कन्या एवं महिलाओं ने भाग लेकर गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल से होते हुए पुनौल गांव के समीप धनार्जय नदी से पवित्र जल भर कर यज्ञ स्थल पर लाकर विधिवत पूजा अर्चना किया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जय श्री राम के नारे से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया।

यज्ञ के मुख्य यजमान गौरव कुमार सिंह एवं इनकी धर्मपत्नी प्रियांसि एवं साधु महात्मा कलश यात्रा के आगे आगे चल रहे थे। उनके पीछे सैकड़ो की संख्या में कलश लिए कुमारी कन्या एवं महिलाएं एवं श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगाते चल रहे थे।

शाम को ब्यास मंच के पूजन के उपरांत प्रथम दिन श्रीमद्भागवत के महात्म का विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। हुलासगंज से पधारे श्री श्री 1008 अनन्त विभूषित श्री स्वामी रङ्गरामानुजाचार्य जी महाराज के कृपा पात्र डॉ राधवेन्द्राचार्य जी महाराज ने प्रवचन के माध्यम से श्रीमद्भागवत कथा का महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि भागवत महापुराण मानव का मन का मंथन कर आनंद की अनुभूति कराता है। भागवत घर में रहते हुए ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग बतलाता है। कथा का अमृत पीने से जन्म जन्मांतर के पापों का नाश होता है। भागवत कथा कार्यकम को सफल बनाने के लिए डॉ रामरतन सिंह, नवल सिंह, विजय सिंह, सोना सिंह, सुनील पांडेय, चांदो महतो, पिंटु कुमार, बौधु सिंह, अजय सिंह, उपेंद्र पांडेय, समेत समस्त ग्रामीण तन मन से जुटे हुए हैं।

थानाध्यक्ष की पत्नी की लिखी कविता बना चर्चा का विषय

नवादा : अगर दिल में डर न हो तो हर कार्यों पर जीत हाशिल करना कोई कठिन कार्य नहीं होता। पुरानी परम्परा समाज का डर महिलाओं का अवरोधक होता है। जिसका फायदा कायर पुरुष उठाते हैं। परन्तु अब जमाना काफी बदल चुका है इसलिय देश की सभी महिलाओं को अपने अंदर का डर निकालकर अपनी रक्षा स्वंय कर रही है। भले वह समाज का कुछ डर रखती हो, परन्तु व्यर्थ का डर कभी नहीं रखे।

यह बात सत्य है कि महिलाएं अपने परिवार की खुशी के लिये हरेक डर को सहन करती है, परन्तु कुछ कायर पुरुष या परिवार उनका शोषण करती है। परन्तु अब वह शोषण बर्दाश्त नही करेगी। उक्त पंक्ति को एक नई दिशा रजौली के वर्तमान थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी की धर्मपत्नी प्रीति श्रीवास्तव ने दी है। अपने परिवार की देखभाल के साथ-साथ वह समाजिक व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को कविताओं के माध्यम से लोगों के बीच पंहुचाने के प्रयास में लगी है। इनके द्वारा कई कविताएं लिखी गई है जो चर्चा का विषय है।

वो कहती है उनके लेखन में उनके पति भी सहयोग करते हैं। उनकी पंक्तियां इस प्रकार है

तुम्हारी बनाई इस दुनिया मे

मैं तुमसे नहीं डरती ये पुरुष।

मैं डरती हुँ तुम्हारी खिंचती निगाहों से

जो अंदर तक छलनी करती है मुझे।

मैं डरती हूँ उन खोखले रिवाजो से

जो हर-पल झकझोरती है मुझे।

मैं डरती हूँ तुम्हारे पुरुषत्व के अहंकार से

जो तील-तील मारती है मुझे।

मैं नही डरती अपनी युवा होती बेटी से

डर है अपने युवा होते बेटे से मुझे।

मैं डरती हुँ जब शाम ढले वो घर नही लौटता।

मैं डरती हुँ जब वो बातें नही करता।

मैं डरती हूँ जब वो अनमना रहता है।

मैं डरती हूँ जब वो अकेला रहता हैं।

सच,मैं डरती हुँ किसी क्षण उसका पुरुषत्व हावी न हो,और वो कुछ गलत कर जाय

हाँ मैं डरती हुँ बेटे की माँ होने से

मैं डरती हुँ अपना अस्तित्व खोने से।

हाँ मैं डरती हुँ एक बेटे की माँ होने से।

जोनल आईजी ने पुलिस अधिकारियों को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

नवादा : जोनल आईजी पारसनाथ ने गुरुवार की दोपहर रजौली अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में रजौली अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

लगभग आधा  घंटे तक चली इस बैठक में जोनल आईजी ने अनुमंडल के सभी थानों में दर्ज महत्वपूर्ण कांडों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कई सब इंस्पेक्टरों की क्लास भी लगाई।

जोनल आईजी ने कहा कि एसडीपीओ से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के अधिकारियों के साथ जिले में होने वाले बैठकों को कभी-कभी अनुमंडल में भी करने को लेकर यह बैठक की गई है। अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, पुलिस व पब्लिक के बीच मैत्रीवत व्यवहार बनाए रखने एवं केसों के अनुसंधान के लिए आवश्यक तत्वों को पुलिस अधिकारियों के बीच रखी गई है।

उन्होंने कहा कि सभी थानों के थानाध्यक्षों व अवर निरीक्षकों समेत पुलिस पदाधिकारियों को जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर मिलने वाले आवेदनों के त्वरित निपटारे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

थाना क्षेत्रों में निर्गत वारंट व केसों की समीक्षा की गई है। सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों की सूची तैयार करने एवं उस पर ससमय कार्रवाई करने, विभिन्न केसों में वांटेड लोगों की गिरफ्तारी करने, महत्वपूर्ण कांडों का अविलंब निष्पादन करने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जोनल आईजी ने कहा कि लोगों को ज्यादा सक्षम बनाने के लिए वह अपने स्तर से प्रशिक्षण का भी आयोजन करते हैं और उस प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को सक्षम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर वे लोगों को जागरूक करते हैं और समस्याओं से निपटने को लेकर समय-समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से पुलिस पदाधिकारियों को भी दिशा-निर्देश देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हर महीने में अनुमंडल स्तर पर दो बार पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए उन्होंने अपने स्तर से पहल की है। साथ ही साथ प्रशिक्षण देने के बाद पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली में आए बदलावों की समीक्षा भी की जाती है।

मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी, अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान रामनाथ सिन्हा, एस आई भोला प्रसाद सिंह, शिवनाथ प्रसाद, एएसआई मुनीलाल पासवान, विक्रमा राम समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष आदि दर्जनों पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

24 केन बियर के साथ बाइक समेत दो कारोबारी गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर गुरुवार को उत्पाद विभाग के एसआई श्याम टूडू के नेतृत्व में वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान झारखंड की ओर से आने वाले बाइक सवार दो कारोबारी को एक कार्टून बियर के साथ गिरफ्तार किया गया। एसआई ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए प्रयत्नशील उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जांच चौकी के समीप वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में देर शाम बीआर 27 एफ 4473 नंबर स्प्लेंडर बाइक जांच चौकी पार करने की कोशिश की। जिसे जवानों के सहयोग से पकड़ा गया है।

पकड़े गए कारोबारी अंकित कुमार पिता शशि राजवंशी रजौली भटोलिया एवं सन्नी कुमार पिता ईश्वर राय बॉढ़ी कला निवासी के पास से एक कार्टन में रहे 24 केन बियर बरामद किया गया।

एसआई ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उक्त कारोबारियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया जाएगा।जांच के दौरान उत्पाद पुलिस के जवानों के साथ सैप बल व होमगार्ड के जवान मौजूद थे।

आर्मी जवान के बैग से उड़ाए दो लाख रुपए

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले में बदमाशों ने एक आर्मी जवान के बैग से दो लाख रुपये उड़ा लिए। घटना बुधवार की बताई गई है। इस बाबत नगर थाना में आर्मी जवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पीड़ित आर्मी जवान दीपक कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयसिंह बीघा गांव के रहने वाले हैं। थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि उन्होंने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से दो लाख रुपये की निकासी की। इसके बाद बैग में रुपये रखकर बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। इसी बीच न्यू एरिया में भीड़भाड़ के दौरान किसी ने बैग का चेन खोलकर रुपये निकाल लिए।

आठ दिनों से लापता किशोर का सड़ा-गला शव बरामद

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक खलिहान में आठ दिनों से लापता 14 वर्षीय अखिलेश कुमार उर्फ गौतम का शव पुंज से बरामद किया गया। शव सड़-गल चुका था और उससे काफी बदबू आ रही थी। शव बरामदगी के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बता दें कि सीतारामपुर गांव निवासी सीताराम साव का पुत्र अखिलेश कुमार उर्फ गौतम (14वर्ष) आठ दिनों पूर्व अचानक गायब हो गया था। स्वजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन किशोर का अता-पता नहीं चला। तब स्थानीय थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस द्वारा बच्चे की खोजबीन नहीं किए जाने के बाद आक्रोशितों ने पकरीबरावां-कौवाकोल पथ को एक दिसंबर को जाम कर दिया था। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह के हस्तक्षेप के बाद आवागमन बहाल हो सका था।

गुरुवार को खलिहान में लगी पुंज से दुर्गंध आने के बाद लोगों ने पुआल हटाकर देखा तो वहां किशोर का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।

घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि, सड़ा-गला शव रहने के चलते वहां पोस्टमार्टम नहीं हो सका और शव पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।

थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जा सकेगा। इधर, लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। शव बरामदगी के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here