6 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

गायन प्रतियोगिता प्रतियोगिता में सफ़ल छात्रों को किया पुरस्कृत

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल अंतर्गत सहुरिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों के बीच गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सफल छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशास्त्ति पत्र दिया गया। साथ ही वर्ग 1 से लेकर 8 तक के बच्चों के बीच लेखन सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, पेन का वितरण किया गया।

इस मौके पर जानकारी देते हुए पूर्व सैनिक सह समाजसेवी एवं पूर्व झंझारपुर लोकसभा चुनाव-2019 प्रत्याशी एवं आगामी खजौली विधानसभा चुनाव-2020 के भावी प्रत्याशी बबलू गुप्ता ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उनके हौसला अफजाई के लिए यह उनकी एक छोटी सी पहल है। इस तरह का कार्य देश के गिरते शिक्षा स्तर को सुधारने में उनका एक प्रयास है। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं करीब 250 विद्यार्थी मौजूद रहे।

swatva

पेंशन सप्ताह के तहत श्रम संसाधन विभाग ने किया जागरूकता कार्यक्रम

मधुबनी : शहर के वाटसन स्कूल के मैदान में श्रम संसाधन विभाग द्वारा मनाये जा रहे पेंशन सप्ताह समारोह के अंतर्गत कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम मे पदाधिकारियों द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना की कई जानकारी दी। जैसे प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओ से कार्यक्रम में पूरे जिले से आए लोगो को कई अहम जानकारी दी गयी।

इस मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि लोगो की जागरूकता के लिये इस तरह के कार्यक्रम अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर भी आयोजित किये जायेंगे। इस समारोह में कई असंगठित क्षेत्र के कामगारों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बाबा अंबेडकर के 63वें परिनिर्वाण दिवस पर निकाली आकर्षक झांकी

मधुबनी : बेनीपट्टी मुख्यालय स्थित संसार चौक से अंबेडकर कर्पूरी सामाजिक संस्थान एवं विकास मित्र संघ के संयुक्त तत्वाधान में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रामबरण राम की अध्यक्षता में बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के 63वां परिनिर्वाण व बाबरी मस्जिद की 27 शहादत दिवस को लेकर भव्य और आकर्षक झांकी निकाली गयी।

इस मौके पर और कई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि बाबा साहब के रास्तों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

वहीं अंबेडकर कर्पूरी समाजिक संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रामबरण राम ने कहा कि अंबेडकर जाति-पाति, संप्रदायवाद, पूंजीवाद, आतंकवाद, नफरतवाद व हिंसा के खिलाफ मजबूती से लड़कर संघर्ष करने का काम किया।

विश्व दिव्यांग जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन

मधुबनी : पाटलिपुत्र पेरेंट्स एसोसिएशन आफ मेंटली हैंडिकैप्ड परिवार एनआईआईबी आईडी एवं संभव मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में आज शुक्रवार को विश्व दिव्यांग जागरूकता पखवाड़ा के अवसर पर आगामी 7 एवं 8 दिसंबर 2019 को सुबह 11:00 बजे से सोशल इंक्लूजन एंड लिविंग विद डिग्निटी विषय पर 86वाँ क्षेत्रीय अभिभावक सम्मेलन होटल वाटिका संतु नगर चौक मधुबनी बिहार में आयोजित किया जाएगा।

इस अभिभावक सम्मेलन में बिहार झारखंड वेस्ट बंगाल उड़ीसा से 200 से अधिक अभिभावक गण भाग लेंगे। इस दो दिवसीय कार्यशाला में बौद्धिक दिव्यांग ऑटिज्म सेरेब्रल पाल्सी मूक बधिर नेत्रहीन एवं बहुत दिव्यांग बच्चों का शिक्षण प्रशिक्षण व्यवसायिक प्रशिक्षण पुनर्वास एवं सेल्फ एडवोकेसी के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही सिविल सर्जन के माध्यम से सभी प्रकार के बौद्धिक दिव्यांग का प्रमाणपत्र भी बनाया जाएगा। ईस्ट जोन अभिभावक सम्मेलन में मुख्य रूप से माननीय मंत्री समाज कल्याण बिहार सरकार रामसेवक सिंह राज्य आयुक्त निशक्त का दिव्यांगजन बिहार सरकार, डॉ० शिवाजी कुमार, कमांडर श्रीरंग एन बिजुर (अध्यक्ष परिवार) एवं डॉ० विनय कारक (न्यूरोलॉजिस्ट) भाग लेंगे कल के कार्यक्रम की सभी अनौपचारिक तैयारियां कर ली गई है।

इसकी जानकारी संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर डॉ० हेमंत जैसवाल क्षेत्रीय निदेशक एनआईईपीआईडी कोलकाता, डॉक्टर राजीव गंगोल अध्यक्ष पाटलिपुत्र पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ मेंटली हैंडिकैप्ड, प्रशांत दा, सदस्य संतोष कुमार सिन्हा सीईओ समर्पण, सुगंध नारायण प्रसाद उपनिदेशक समर्पण, नवीन कुमार टेक्निकल ऑफिसर, अजीत कुमार झा जिला कोऑर्डिनेटर मुकेश पंजियार सचिव संभव, गजेंद्र प्रसाद जी (मीडिया प्रभारी) एवं कृष्णा महासेठ ने दी।

स्कूल के वार्षिकोत्सव की तैयारी में लगे छात्र

मधुबनी : किड्स प्राइड स्कूल में होने वाले वार्षिक कार्यक्रम को ले छात्र काफी उत्साहित है। वार्षिकोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम के लिए छात्र रिहर्सल भी कर रहे है। नगर के वार्ड नम्बर-19, नगर भवन के पीछे अयाची नगर स्थित प्रसिद्ध स्कूल में कल स्कूल का 10वाँ वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।

इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय कई जज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिनको स्कूल प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

इस वार्षिकोत्सव को लेकर छात्र -छात्रायें आज से ही भारतीय वीर सैनिको के समर्पण, त्याग, बलिदान पर आधारित नाट्य कला आदि विषयो पर पुरे मनोयोग से रिहर्सल कर रहे है, जिसको कल परफॉर्मेंस करना है।

बच्चों द्वारा की जा रही सजीव रिहर्सल देखते ही बन रही थी। स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर परफॉर्मेंस करने वाले  बच्चों को रिहर्सल कराने मे डांस टीचर अमित कुमार पुरे तन्मयता से लगे हुये थे।

वही वार्षिकोत्सव के लिये तैयारी कराने वालों मे स्कूल टीचर तान्या श्रीवास्तव, मेघा, अनुपम, जूही श्रीवास्तव आदि अपने-अपने कामो मे मुस्तैदी से अपनी जिम्मेवारी निभा रहे थे।

किड्स प्राइड स्कूल के निदेशक पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये अपने स्कूल मे हम पुरे धूमधाम से हर वर्ष वार्षिकोत्सव मनाते है।

एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिया नोटिस

मधुबनी : जयनगर एसडीएम ने कई स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र एवं पीडीएस दुकानों पर किया औचक निरीक्षण। इस मौके पर केवल दो जगहों पर ही पीडीएस दुकानों पर व्यवस्था में संतुष्टि पाई गई। इसके अलावा और सभी जगजों पर खामियां पाई गई। तत्काल प्रभाव से कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

औचक निरीक्षण के क्रम में जयनगर अनुमंडल के शिलानाथ के नया प्राथमिक विद्यालय, परसा दुर्गास्थान राजकीय पीठवतोल, देवधा दक्षिण, प्राथमिक विद्यालय सोनपुर टोल बैरा, एवं 2 आंगनवाड़ी केंद्र, 44 देवधा दक्षिण जिसमें 3 उपस्थित, सहायिका, संचालिका गायब पाई गई, 41 नंबर पर सहायिका उपस्थित, सेविका अनुपस्थिति साथ ही 14 बच्चों की उपस्थित थी।

वहीं पीडीएस दुकानों में देवधा दक्षिण में 2 डीलर, शिलानाथ में  बीरेंद्र सिंह एवं रजौली में रामकिशोर यादव, डीलर के यहां इंस्पेक्शन किया गया, जिसमे रामकिशोर यादव, डीलर के यहां का व्यवस्था ठीकठाक पाया गया। वहीं स्कूलों में मिड-डे मिल में घोर अनियमित्ता पाई गई।

427 कार्टन शराब बरामद

मधुबनी : रहित थाना क्षेत्र अंतर्गत सप्ता गांव में देर शाम छापेमारी कर एक घर से भारी मात्रा में शराब जब्त किया। थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूत्रों से पता चला कि सप्ता गांव के यादव टोला के दिनेश यादव एवं बिलट यादव के एक कमरा में 427 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। शराब की मात्रा करीब 3875 लीटर थी। पुलिस ने प्रेसवार्ता में बताया कि शराब के अवैध कारोबारी पुलिस के पहुंचते ही फरार हो गया। देर रात घर के अन्य सदस्यों को पुलिस खोजबीन करती रही, लेकिन घर का कोई सदस्य नही आ सका। पुलिस ने बताया कि दोनों कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

सुमित राउत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here