6 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

शिक्षक संघ ने की अपील 9 अगस्त को मांग दिवस के रूप में मनाए

सारण : माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिह तथा जिला सचिव राजाजी राजेश और साथ ही संघ के सदस्य विद्यार्थी ने संघ कार्यालय दधीचि नगर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना से निर्देश प्राप्त हुआ है कि 9 अगस्त 2019 क्रांति दिवस जिला मुख्यालय में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन मांग दिवस के रूप में आयोजित करना है। इस निर्देश पर संघ ने सभी विद्यालय सचिव, अध्यक्ष एवं प्रखंड सचिव, अध्यक्ष अनुमंडल सचिव, अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों से अपील किया कि से अपील है कि अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का दौरा कर 9 अगस्त, 2019 नगरपालिका चौक पर 11:00 बजे दिन में सभी शिक्षकों की शत् प्रतिशत सुनिश्चित कर जिला संघ को सहयोग करने की अपील की।

शीघ्र ही जिले में तीन फ्लाईओवर बनने की संभावना

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के प्रयाश से शहर के बीचोबीच रेलवे लाइन के गुजरने से आए दिन जाम की समस्या को लेकर बिहार सरकार के प्रधान सचिव से अनुरोध किए जाने के बाद विभाग ने प्रमंडलीय अभियंता सारण प्रमंडल को शहर के तीनों रेलवे क्रॉसिंग जगदम कालेज, नेहरू चौक, नेवाजी टोला तथा भिखारी चौक के समीप ढाला का डीपीआर विभाग से माँगा जिससे यह  कयास लगाया जा रहा है कि शीघ्र ही तीनों जगह फ्लाईओवर बनेगा। शहर के खनुआ नाले को लेकर 30 करोड की स्वीकृति प्राप्त होने की सूचना जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी। जहां कार्य 15 अगस्त के बाद जय माता दी कंट्रक्शन एजेंसी के द्वारा कराया जाएगा। जिसमें नाले के साथ 5 मीटर चौड़ा पथ का भी निर्माण कराया जाना है। वहीं नेवाजी टोला चौक से लेकर नहींआ तक की  सड़क की मरम्मत के लिए 60 लाख की स्वीकृति प्रदान हुई।

swatva

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने प्रसाशन की नाकामी पर दिया धरना

सारण : छपरा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के छपरा इकाई के द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर जलालपुर प्रखंड सचिव हरेराम यादव के गायब होने के लगभग 2 महीने बीतने के बाद भी प्रशासन की नाकामी को देखते हुए एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जहां गोप गुट के मुख्य संरक्षक हरेंद्र राय के द्वारा जिले के सभी सरकारी कर्मचारियों कि सुरक्षा की मांग प्रशासन से की गई। वही इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोविंद कुमार श्रीवास्तव ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार जब मुखिया के खिलाफ आरोप लगा रहा है तो प्रशासन को इसमें जांच करना चाहिए तथा संबंधित अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। जबकि इस अवसर पर राज्य सचिव सुभाष चंद्र सिंह ने भी हरेराम यादव के लिए आवाज बुलंद करते हुए अपनी मांगे रखी। इस अवसर पर अर्जुन सिंह, बी प्रकाश गोड, सैयद मोहम्मद हाशमी, सुरेश सिंह, अरविंद राम, रामेश्वर यादव, रमेश यादव, अमोद कुमार, प्रभु नाथ यादव, मोहनलाल बीरबल, अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में गोप गुट के कर्मचारी मौजूद रहे।

बैजनाथ धाम से लौट रहे कावरियों का पिकअप वैन पलटा, एक की मौत

सारण : छपर कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया के समीप बैजनाथ धाम से लौट रहे पिकअप वैन के पलटने से एक कांवरिया का मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि लगभग 10 कावारिया गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में दो की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। वही बताया जाता है कि बैजनाथ धाम से लौट रहे सभी कावारिया सिवान जिले के थे। शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। अन्य घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है।

किशोरावस्था के हार्मोनल असंतुलन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सारण : छपरा सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स’ व महिला मित्र समूह के द्वारा ‘स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया’ अभियान के तहत किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के गंगा देवी आर्य कन्या मध्य विद्यालय साहेबगंज में किया गया। इस अवसर पर किशोरियो ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान के इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला परिषद अध्यक्षा मीणा अरुण, शहर के महिला चिकित्सिका डॉ किरण ओझा, रिंकी मिश्रा, विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार, नवीन कुमार, पूनम कुमारी, मांडवी कुमारी, मंजू कुमारी, अरविंद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्षा मीना अरुण ने कहा कि विद्यालयों में किशोरियो के लिए ऐसे कार्यक्रम होने से निश्चित परिवर्तन होगा, किशोरियों के लिए ऐसे कार्यक्रम क्रमबद्ध रूप से होते रहने चाहिए।

शहर की महिला चिकित्सिका डॉ किरण ओझा ने किशोरियो को बताया कि माहवारी स्वच्छता अपनाने से कई गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला मित्र समूह की अध्यक्षा रिंकी मिश्रा ने कहा कि माहवारी के दिनों में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है समय-समय पर किशोरियों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है और हम इसका निर्वहन करते रहेंगें।

कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों को बताते हुए सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर ने बताया कि  संस्था निरंतर ऐसे गाँव का चयन करेंगी जहाँ जरुरतमंदो को मुफ्त में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया जायेगा। गाँव-गाँव से बेटियों को इस अभियान में जोड़ा जायेगा। संस्था महिलाओं को सशक्त बनाने व उनके खास दिनों में होने वाली परेशानियों को जागरूकता के माध्यम से दूर करने की कोशिश करेगी। पैड बैंक का संचालन जायका द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एंजल द हेल्पिंग हैंड्स की अध्यक्षा अर्चना किशोर, आयोजन समिति के अध्यक्ष परमात्मा मिश्रा, शिखाप्रिया, प्रीति आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन खुशबू ने किया।

हिरोशिमा डे पर बच्चों ने निकाली रैली

सारण : छपरा शहर सेंट जोसेफ हाई स्कूल के बच्चों ने शहर मे एक रैली निकाल कर हिरोशिमा डे मनाया जहां बच्चों ने स्कूल परिसर से निकलकर शहर के कई चौक चौराहे होते हुए नगरपालिका चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया और आज ही के दिन जापान के हिरोशिमा शहर पर अमेरिका के द्वारा विनाशकारी परमाणु बम गिराए जाने को लेकर निंदा की तथा विज्ञान के बढ़ते चमत्कार को बस में रखने की बात कही। वही आए दिन दक्षिण कोरिया द्वारा अन्य देशों को दी जाने वाली धमकियों को लेकर निंदा करते हुए बच्चों को विद्यालय के प्राचार्य डॉ यूके सिंह ने संबोधित करते हुए शांति की अपील की। प्रथम मानव जीवन की रक्षा के लिए कर्तव्य निर्वहन की बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर से प्राचार्य विजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया  वहीं रैली का संयोजन अर्चना ओझा तथा शिप्रा सिंह ने किया। इस रैली में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया।

सावन मिलन समारोह में पुरस्कृत हुए विजेता

सारण : छपरा इनरव्हील क्लब सारण के सदस्यों ने शहर के जन्नत पैलेस में एक कार्यक्रम आयोजित कर सावन मिलन समारोह मनाया। जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही क्लब के अध्यक्ष अनु जयसवाल ने सावन महीने को लेकर कराई गई विद्यालयों में मेहंदी तथा राखी मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित की साथ ही सदस्यों के द्वारा इस कार्यक्रम में एक झूला लगाया गया। जहां सभी सदस्यों ने मिलकर इस झूले उत्सव का आनंद लिया। इस अवसर पर गुड़िया जयसवाल, क्लब के सचिव अनीता राज, शिल्पी कुमारी, संजू गोल्ड, अंजू फैशन, तनु जयसवाल, रूपा गुप्ता, रजनी गुप्ता, किरण पांडे, सुषमा गुप्ता, कामिनी जायसवाल सहित  सभी सदस्यो ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

धारा 370, 35A  हटाए जाने पर बीजेपी ने मनाया विजय उत्सव दिवस

सारण : छपरा जम्मू कश्मीर से धारा 370 तथा 35A  हटाए जाने को लेकर छपरा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विजय उत्सव दिवस मनाया गया। जहां शहर के नगरपालिका चौक पर आतिशबाजी की गई तथा मिठाइयां बांटी गई तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह को कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाई दिया गया और साथ ही नारे लगाए गये जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है जहा नारा से माहौल गूंज उठा वही इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि वर्तमान की मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में क्षेत्रीय भेदभाव भ्रष्टाचार और आतंकवाद की जड़ धारा 370 समाप्त कर देश को नया आयाम देने की कोशिश की है अब यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बलिदानी का सच्ची श्रद्धांजलि है जबकि इस मौके पर एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण सिंह वीरेंद्र शाह मुखिया मदन सिंह जयराम सिंह रामाकांत सिंह सोलंकी संजय सिंह विवेक सिंह धर्मेंद्र सिह कुमार भार्गव जयंत कुमार राम जी चौहान बलवंत सिंह अजय कुमार सिंह जट्टी विश्वनाथ मिश्र कमलेश सिंह अखिलेश सिंह अनिल सिंह रंजीत सिह सांतनु सिह अशोक श्रीवास्तव सत्यानंद सिंह धीरज कुमार सिंह जैसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसकी जानकारी जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दी।

17-18 अगस्त तक चलेगा बिहार राज्य चंद्रगुप्त स्मृति भारतोलन प्रतियोगिता

सारण : छपरा सेंट्रल पब्लिक स्कूल विकाश नगर चंद्रमारी रोड के सभागार में बिहार राज्य चंद्रगुप्त स्मृति भारतोलन प्रतियोगिता 2019 के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रतियोगिता की जानकारी दी गई। जिसमें बिहार के 20 जिलों के साथ दो स्वतंत्रता दल भागलपुर के एनटीपीसी तथा कहलगांव टीम भाग लेंगी जिसमें 10 खिलाड़ी बालक वर्ग से तथा 10 बालिका वर्ग से निर्धारित की गई है तथा प्रतियोगिता में 20 तकनीकी पदाधिकारियों का चयन किया गया है। जिनके देखरेख में यह प्रतियोगिता 17 अगस्त दिन में 11:00 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन भारतोलन संघ के मुख्य संरक्षक एमएलसी सच्चिदानंद राय के द्वारा किया जाएगा, जो 18 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर भारतोलन संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ एचके वर्मा, संरक्षक देव कुमार सिंह, जीतन जरीना मसीह, अमरेंद्र कुमार सिंह, विकास कुमार, विनोद कुमार, भुनेश्वर कुमार, जयशंकर सिंह, जिला भारतोलन संघ के सचिव अभय प्रकाश, सारण जिला भारतोलन संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर हरेंद्र सिंह, विकास कुमार सिंह तथा अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

बाजार समिति में चल रहे अवैध निर्माण को सीओ ने दोबारा रुकवाया

सारण : छपरा बाजार समिति के जमीन पर अवैध रूप से निर्माण को लेकर पिछले दिनों आई खबर के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने स्थल निरीक्षण करते हुए कार्य पर रोक लगा दी। फिर रातो रात काम किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा जिलाधिकारी, सीओ तथा अन्य अधिकारियों से शिकायत किए जाने पर फिर रात सीओ ने स्थल का निरीक्षण किया तथा कार्य रूकवा दिया। बताया जाता है कि बाजार समिति के कैशियर राजनाथ जब से छपरा का कार्यभार संभाले हैं तब से अधिकांश भूमि मोटी रकम लेकर बंदोबस्ती का रसीद काट रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने पूर्व में भी इसकी शिकायत की थी। कृषि विभाग, बिहार सरकार, उच्च न्यायालय केंद्रीय निगरानी दिल्ली आयुक्त प्रमंडल सारण जिलाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को आवेदन देकर इस पूरे मामले से अवगत कराया।

धारा 370 हटाए जाने पर लोगों ने मनाया जश्न

सारण : छपरा एनडीए की सरकार के द्वारा कश्मीर से धारा 370 तथा 35ए को हटाए जाने के बाद स्थानीय महासभा ने एक जुलूस यात्रा निकाली तथा उत्साह पूर्वक जय श्री राम और जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है का नारा लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तकरीर मंत्री अमित शाह को बधाई दी। वही वैश्य महासभा के राजेश फैशन, अजय गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जुलूस यात्रा में हिस्सा लिया और देर रात तक तिरंगा झंडा के साथ चौक चौराहे पर पटाखा छोड़कर जश्न मनाया।

सड़क पर बह रहा नाले का पानी, लोग परेशान

सारण : छपरा जिला मुख्यालय और छपरा नगर निगम क्षेत्र के रौज़ा वार्ड-44 में नाले का पानी सड़क पर इस कदर बह रहा है जैसे कि सरयुग नदी में उफान आया हो और यहाँ के वार्ड पार्षद महोदय कही तीरथ धाम पर चली गई हो।  पूरा मामला कुछ इस प्रकार का है, जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर और नगर निगम के वार्ड-44 रौज़ा में नाले का पानी इस कदर लोगों कि मुश्किल बढ़ा रहा है कि यहाँ के स्थानीय लोगों में वार्ड पार्षद और जिला प्रसासन से काफी नाराजगी है। क्योकि यहा पर लगभग एक साल से रौज़ा को छपरा शहर से जोड़ने वाली सड़क पर नाले का पानी बह रहा है। लोग नाले के पानी में चलने को विवश हैं साथ ही जिनलोगों का घर बगल में है उन्हें तो तरह -तरह के बीमारी और इंफेक्शन का भी खतरा बना हुआ है।  लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद महोदय प्रति दिन इसी रास्ते से होकर गुजरती है साथ में उनके प्रतिनिधि भी लेकिन कभी भी नाले कि सफाई नहीं कि जाति है। इससे लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी समस्या होती है। बच्चों का कहना है कि वो घर से तैयार हो कर निकलते हैं और यहां आते ही नाले के पानी में गिरने से उनका ड्रेश खराब हो जाता है।

राष्ट्रीय अंडर-25 शतरंज प्रतियोगिता में मोहित कुमार सोनी रहे उप विजेता

सारण : छपरा जम्मू में चल रहे राष्ट्रीय अंडर-25 शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन सातवें चक्र समाप्ति पर बिहार के मोहित कुमार सोनी उप विजेता घोषित किये गए। जम्मू कश्मीर में कर्फ्यू के हालात को देखते हुए आयोजकों ने प्रतियोगिता को सात चक्रों में ही समाप्त करने का निर्णय लिया। मोहित सोनी छपरा के दौलतगंज निवासी सत्यदेव प्रसाद के सुपुत्र हैं। इसके उपरांत आज खेले गए मुकाबले में बोर्ड नंबर तीन पर खेल रहे मोहित सोनी ने महाराष्ट्र के स्पर्श खंडेलवाल को पराजित कर छह अंक अर्जित कर लिए। शीर्ष बोर्ड पर खेल रहे तेलंगना के सयपुरी श्रीतं ने राजस्थान के यश भारदीय को और तमिलनाडु के एस कुमार ने गुजरात के आदित्य मेलानी को पराजित कर कुल छह अंक बटोरें। इस तरह छह अंको के साथ कुल तीन खिलाडी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान के लिए निकल कर आये। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक ने बुखहोल्ज़ अंको के आधार पर तमिलनाडु के एस कुमार को प्रथम, बिहार के मोहित सोनी को द्वितीय और तेलंगना के सयपुरी श्रीतं को तृतीय स्थान पर घोषित किया। लम्बे समय बाद बिहार के खाते आये इस उपलब्धि पर अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना और सचिव धर्मेंद्र कुमार के साथ – साथ छपरा जिला शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक डॉ एसके पाण्डेय, संरक्षक डॉ हरेन्द्र सिंह, संजीव कुमार सिंह, देवकुमार सिंह, अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष श्वेतांक कुमार पप्पू, सत्येन्द्र कुमार सिंह, सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प, कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, संयुक्त सचिव सुशील कुमार वर्मा, यशपाल सिंह, धनजय कुमार, कमलेन्द्र नाथ, सह सचिव कुमार शुभम, सन्नी कुमार सिंह सहित कई शतरंज पदाधिकारी, खिलाड़ियों शतरंज प्रेमियों ने मोहित सोनी को बधाई दी है। छपरा जिला शतरंज संघ के सचिव ने बताया कि छपरा पहुंचने पर मोहित सोनी को सम्मानित किया जाएगा।

कॉलेज में उपस्थिति के लिए छात्र संगठन चला रहा अभियान

सारण : छपरा छात्र संगठन आरएसए के द्वारा ‘आओ लौट चलें कैंपस की ओर’ कार्यक्रम के तहत चौथे दिन राजेन्द्र महाविद्यालय इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक ‘अइबे कॉलेजवा तबे बढ़ी नॉलेजवा’ का मंचन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ने कहा कि विश्विद्यालय के सबसे प्रतिष्ठित राजेन्द्र कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई करने वाले छात्रों की घोर कमी हो गई है। स्नातक भौतिकी, गणित, वनस्पति विज्ञान, इतिहास, संस्कृत और भूगोल विषयों के एक भी छात्र पढ़ने नहीं आते। अन्य विषयों में भी स्नातक में छात्र नामांकन तो कराते हैं लेकिन अंतिम वर्ष तक 80 प्रतिशत छात्र कॉलेज केवल छात्र परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए आते है। छात्रों का रूझान अब रोजगार परख पाठ्यक्रम की ओर होता जा रहा है। इसी वजह से यहां स्नातक की कक्षाओं में छात्रों की कमी होती जा रही है। राजेन्द्र कॉलेज का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। इस कॉलेज में पढ़ने के लिए छात्र लालायित रहते थे। प्रायोगिक व्यवस्था, खेल का मैदान, छात्रावास, विशाल इमारत आदि हर दृष्टिकोण से यह कॉलेज काफी समृद्ध था लेकिन आज स्थिति है कि पढ़ने के लिए छात्र नहीं वर्ग में नहीं आ रहे हैं। चिंता का विषय है इसके निदान के लिए महाविद्यालय प्रशासन को भी प्रयास करना चाहिए वर्ग संचालन में छात्र-छात्राओं का संख्या बढ़े इसके लिए लगातार आंदोलन के चलते रहेंगे इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आंदोलन समिति के प्रमुख सौरभ कुमार गोलु, अमृत माझी, पूजा कुमारी अंकित कुमार, मोहित कुमार, अमित रंजन, रेयांश सिंह, भास्कर मंडल, संदीप प्रताप सिंह, बिट्टू कुमार, धीरज कुमार, आनंद कुमार इत्यादि शामिल रहे।

एनसीसी कैडेटों ने निकाला फाइलेरिया जागरूकता अभियान

सारण : छपरा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 7 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 14 दिनों तक चलाया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को एनसीसी के कैडेटों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को सुबेदार मेजर मनोज कुमार गुरम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सैकड़े ब्यॉज एंव गर्ल्स कैडेटों ने हिस्सा लिया। रैली जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस से निकलकर नेवाजीटोला, बाजार समिति, साढ़ा ढाला, छपरा कचहरी स्टेशन, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक पर जाकर समाप्त हो गया। जागरूकता रैली में कैडैटों द्वारा फाईलेरिया से बचाव व कारण तथा दवा खाने के बारे में जानकारी दी गयी।

पीसीआई के जिला समन्वयक मानव कुमार ने बताया 2 साल से अधिक सभी लोगों को फाइलेरिया की दोनों दवा खिलाई जाएगी। 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। फाईलेरिया सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीविका, शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज द्वारा सहायता प्रदान किया जा रहा है वही इस अवसर पर रैली में सुबेदार मेजर मनोज कुमार गुरम, अशोक प्रसाद यादव, सिकन्दर संडरी, हवलदार राकेश सिंह, संतोष सिंह, नसीब सिंह, संतोष कुमार राय समेत एनसीसी के सैकड़ों बालक एंव बालिका कैडेटों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here