भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर हवाई फायरिंग
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के सोनपुर खौरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में उस वक्त गोली चलने लगी जब खरीदी जमीन संजय सिंह के द्वारा बाहर से दो ट्रेक्टर लाकर विवादित भूमि पर जुताई कार्य शुरू कर दिया। जुताई कार्य पर रोक लगाने गए गांव के ही युगल सिंह व उनके समर्थकों एवम् संजय सिंह व उनके समर्थकों के बीच हवाई फायरिंग शुरू हो गयी ।
गोलियों की आवाज सुनकर गांव समेत आस पास के लोगों में दहशत कायम हो गया। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने पुलिस के साथ खौरा पहुंचकर मामले को शांत कराया। सिरदला पुलिस जमीन को लेकर भले ही गोली बारी होने से इंकार कर रही हो लेकिन सूत्रों कि मानें तो हवाई फायरिंग दोनों पक्ष से किया गया है।
बताते चलें कि संजय सिंह ने युगल सिंह की बहन से करीब पांच एकड़ भूमि की खरीदारी किया है। जिसके बाद से ही दोनों पक्ष में विवाद विगत चार वर्षो से चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
चिकित्सा नियंत्रण कक्ष का शुभारंभ
नवादा : जिला स्वास्थ्य समिति, नवादा स्थित जिला कन्ट्रोल रूम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ’’संजीवन मोबाइल एप’’ ’’ जिला चिकित्सकीय नियंत्रण कक्ष’’ का विधिवत् उद्घाटन प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी के द्वारा किया गया।
संजीवन मोबाईल एप :
यह एक प्रकार मोबाइल एप है। जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय, जांच, उपचार, स्वास्थ्य संस्थानों की सूची एवं महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध है। उक्त एप को स्वास्थ्य विभाग के बेवसाइट, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के बेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। जल्द ही उक्त एप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।
उक्त एप में निम्न सुविधा उपलब्ध है :
. कोविड-19 जांच हेतु स्वयं पंजीकरण।2. कोविड-19 जांच का परिणाम प्राप्त करना।3. नजदीकी आइसोलेशन सेन्टर की जानकारी।4. होम आइसोलेशन हेतु स्व घोषणा।5. चेट वॉट की सुविधा।6. नजदीकी जांच केन्द्र की जानकारी।7. नजदीकी कोविड-19 स्वास्थ्य केन्द्र की जानकारी।8. आइसोलेशन सेन्टर में बेड की उपलब्धता जानकारी।9. सामान्य प्रश्न पूछने की सुविधा।10. 102 एवं 104 पर सीधे डायल करने की सुविधा।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आमजन की समस्याओं के समाधान एवं चिकित्सीय परामर्श प्रदान करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में 10 हंटिग लाईन युक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका टॉल फ्री संख्या-1800-345-6615 है। उक्त टॉल फ्री नम्बर पर 24ग7 चिकित्सीय परामर्श एवं कोविड से संबंधित अन्य समस्याओं का निदान किया जायेगा।
उक्त नियंत्रण कक्ष में राज्य स्तरीय ई-टेलिमेडिसिन सेवा स्थापित है, जिसके माध्यम से चिकित्सीय परामर्श दी जाती है। जिसका टॉल फ्री नम्बर-8010111213 है। उक्त नम्बर पर मिस्ड कॉल करने के उपरान्त कॉल सेंटर से कॉल बैक कर संबंधित व्यक्ति की स्वास्थ्य की जानकारी लेकर एवं उनके द्वारा बताये गए लक्षण के आधार पर चिकित्सक के द्वारा जांच एवं दवा संबंधी प्रिस्क्रीप्सन एसएमएस के द्वारा भेजी जाती है। यह सुविधा सुबह 08ः00बजे से रात्रि 08ः00 तक है। इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ0 अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सदर अस्पताल के सभी कर्मी आदि उपस्थित थे।
ताड़ का पेड़ गिरने से घर धराशायी
नवादा : घर के ऊपर ताड़ का पेड़ गिरने से पूरा घर धराशायी हो गया । घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गाॅव की है। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर तेज ऑधी के कारण ताड़ का पेड़ जड़ से उखड़ कर स्व0 सुबोध चौधरी के घर पर गिर गया । कच्चा मकान रहने से विधवा उर्मिला देवी एवं उसके दो संतान को खुले आसमान में रहना पड़ेगा ।
मकान गिरने की आवाज से अगल-बगल से ग्रामीण दौड़ पड़े तथा घर से मलवा हटाकर परिवार को घर से सुरक्षित बाहर निकाला गया । ग्रामीण सह पंचायत की पूर्व मुखिया बालेश्वर सिंह ने कहा कि पति के मरने के बाद उर्मिला पर दुःखों का पहाड़ टुट पड़ा था । उसने कड़ी मेहनत एवं मजदुरी कर बच्चों का लालन -पालन कर रहा था । जब उसकी गाड़ी किसी प्रकार चलने लगी तो पवन देव के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा । जबतक घर की मरम्मत नहीं हो जाती उसे खुले आसमान या दूसरों के यहाॅ शरण लेनी पड़ेगी ।
पूर्व मुखिया ने कहा कि गुरूवार को अंचल कार्यालय में आवेदन दे मुआवजे की गुहार लगायेगी । घर धराशायी होने से घर में रखा अनाज एवं अन्य सामान बर्बाद हो गया ।
अल्कोहल मुक्त बीयर शॉप का किया गया शुभारंभ
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय के राइस मोड़ के समीप अल्कोहल मुक्त बियर शॉप का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद एवं उत्तरी पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर लोजपा प्रखंड अध्यक्ष उत्तम पासवान, शंकर कुमार, आनंद सम्राट कुशवाहा, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, अजीत मेहता सहित कई अन्य मौजूद थे।
पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त
नवादा : जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के बस्तीबिगहा डीह निवासी कुलदीप प्रसाद के मकान पर बरगद का पेड़ गिर गया। जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।इसके अलावा उनके घर के बगल में रहे कुलेश्वर प्रसाद,आनन्दी प्रसाद,ईश्वरी प्रसाद के घर को भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त किया है।
बताया जाता है कि पेड़ 200 वर्ष पुराना था। मंगलवार की रात तेज हवा व बारिश के दौरान मकान पर गिर पड़ा था,इस दौरान घर में रहे कुलदीप प्रसाद व उनके पुत्र दिनेश कुमार किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भागे।लेकिन मलबे में दबकर गृहस्थी का सामान में अनाज कपड़ा समेत अन्य उपयोगी सामान दबकर बर्बाद हो गया। इसके अलावा वही पास स्थित कुलेश्वर यादव आनंदी प्रसाद ईश्वरी महतो का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
आनंदी प्रसाद ने बताया कि गिरा हुआ बरगद का पेड़ पहले से ही गिरने के कगार पर था।जिसे देखते हुए हमलोग पेड़ हटाने के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया था।लेकिन अंचलाधिकारी के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। अगर उस दिन अधिकारी के द्वारा ध्यान दिया जाता तो आज यह घटना नहीं घटती।
कुलदीप प्रसाद ने कहा कि हम पानी पुरी बेचकर वह दूसरे के खेतों में मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते हैं सर छुपाने के लिए एकमात्र घर था वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इसकी सूचना सीओ को दिया गया है ,लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी व कर्मी पेड़ को हटाने व नुकसान का आकलन करने घटना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं।जिससे पीड़ित परिजनों ने दुःख जाहिर किया है। कहा कि पेड़ अभी भी मकान के ऊपर गिरा हुआ है।
विद्युत कनेक्शन काटने पर थानाध्यक्ष ने कनीय अभियंता को दी गली व मारने की धमकी
नवादा : विद्युत आपूर्ति, कौआकोल प्रशाखा के जेई धर्मेंद्र कुमार ने थानाध्यक्ष पर गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दिए आवेदन में कहा है कि 2 अगस्त को विद्युत शक्ति उपकेंद्र पर कार्यरत बटन पट चालक मंटू कुमार को जबरन हिरासत में लेकर थाना लेते गए। साथ ही विद्युत शक्ति उपकेंद्र के सभी फीडरों को जबरन बंद करवा दिया।
इसकी जानकारी मिलने पर कनीय अभियंता ने थानाध्यक्ष के मोबाइल पर संपर्क साधा और कर्मी को हिरासत में लिए जाने के संबंध में जानकारी मांगी। जिसके बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिरे से उखड़ गए और गाली-गलौज करने लगे। मोबाइल पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। थानाध्यक्ष से हुई बातचीत के संबंध में जेई ने कार्यपालक अभियंता को रिकॉर्डिंग भी साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराया है। जेई ने कहा कि थानाध्यक्ष के इस व्यवहार से विद्युत विभाग के कर्मियों में भय व्याप्त है। ऐसी परिस्थिति में विभागीय कार्य का निष्पादन करना मुश्किल है।
कार्यपालक अभियंता ने एसपी को लिखा पत्र
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने एसपी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कौआकोल में पदस्थापित कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार के साथ हुए अभद्र व्यवहार की जानकारी दी है। उन्होंने साक्ष्य के तौर पर मोबाइल पर बातचीत की रिकॉर्डिंग होने की बात कहते हुए कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अनुरोध किया है।
थाना का बिजली कनेक्शन काटने से थे नाराज
बिजली विभाग के कर्मी बताते हैं कि कौआकोल थाना पर 4 लाख 53 हजार 132 रुपये बिजली बिल बकाया है। पिछले कई सालों से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिसके चलते थाना का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इसी को लेकर कौआकोल थानाध्यक्ष काफी नाराज थे और जेई के साथ अभद्र व्यवहार किया। बता दें कि कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार का विवादों से पुराना नाता रहा है। पूर्व में नारदीगंज में थानाध्यक्ष रहते हुए इन पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं।
17 लीटर महुआ शराब बरामद, कारोबारी फरार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बुधवार की देर शाम कस्बा पचरूखी गांव में छापामारी कर 17 लीटर महुआ शराब बरामद किया है । इस क्रम में महिला कारोबारी फरार होने में सफल रहा है । इस बावत थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि कस्बा पचरूखी गांव में मंजू देवी द्वारा घर में शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली ।
सूचना के आलोक में घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें 17 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया । पुलिस के आने की भनक मिलते ही महिला फरार होने में सफल रही। इस बावत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं ।
जनसंख्या नियंत्रण कानून को ले पीएम को भेजा पत्र
नवादा : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है । इस पत्र के माध्यम से बताया गया कि दो या दो से कम बच्चे वाले आत्मनिर्भर और 8 से 10 बच्चों वाले उन्हीं पर निर्भर तो कैसे भारत आत्मनिर्भर बनेगा।
फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कुमार मनीष देव ने बताया कि वर्तमान में भारत सहित लगभग संपूर्ण विश्व महामारी के संकट से जूझ रहा है।इस लड़ाई में देश के संसाधन जनसंख्या विस्फोट के कारन अपर्याप्त सिद्ध हो रहे हैं। साथ ही आत्मनिर्भर भारत और एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना भी संसाधनों की कमी और महामारी के कारण पूरा होना कठिन प्रतीत हो रहा है।
जनसंख्या विस्फोट की समस्या के समाधान के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन पिछले लगभग 7 वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से कई राज्यों तथा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार धरने,प्रदर्शन,पदयात्रा, जागरूकता रैली,जिला अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार के नागरिकों के लिए अधिकतम 2 बच्चों का कानून बनाकर लागू करने की मांग उठा रहा है।लेकिन देश में एक सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून विषयक बिल संसद में पारित कर इस आपदा को अवसर के रूप में बदला जा सकता है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा देश के लगभग 400 जिलों से इस प्रकार का पत्र प्रधानमंत्री,गृह मंत्री और कानून मंत्री के नाम भेजा गया है। जबकि फाउंडेशन के द्वारा 125 सांसदों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन अगस्त 2018 में राष्ट्रपति को सौंपा गया है। 7 वर्षों से फाउंडेशन के द्वारा कई कार्यक्रम हो रहे हैं।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा 22 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर से आरंभ हुए अखिल भारतीय प्रवास के अंतर्गत राजस्थान हरियाणा दिल्ली उत्तराखंड उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार झारखंड उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के अनेक जिलों में 20 मार्च 2020 तक हुई जनसंख्या कानून सभाओं के परिणाम स्वरूप,जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर देशभर में सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ है।
देश के कोरोना संकट से उबरने के पश्चात जनसंख्या कानून यात्रा पुनः आरम्भ की जाएगी तथा देशभर के सभी राज्यों के लोगों को जनसंख्या विस्फोट के प्रति जागरूक आंदोलन से जोड़ा जाएगा। मौके पर संतोष कुमार,रोशन कुमार,डब्लू कुमार, राज चौधरी,शोलू रीना रंजन सिंह और अविनाश कुमार वर्मा के साथ अन्य दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
अज्ञात अपराधियों ने की युवक की हत्या
नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अकौना के पास से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है । हत्या कर शव को उक्त स्थल पर फेंक दिया गया है । मृतक की पहचान गोङधोवा गांव के राजू पंडित के तौर पर की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गोङधोवा गांव के निवासी मृतक की पहचान राजू पंडित के रूप में की गई है। परिवार वालों ने अज्ञात अपराधी पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी लेकिन राजु की हत्या की गई है।
मुफ्फसिल थाना प्रभारी दरबारी चौधरी नेबताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजन से पूछताछ की जा रही है। अज्ञात अपराधी पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । बता दें जिले में इन दिनों अपराधी का ग्राफ चरम पर है । प्रतिदिन कहीं से न कहीं हत्या की खबरें लगातार प्राप्त हो रही है ।
बरेव में अबतक कोरोना के मिले ग्यारह पाॅजिटीव
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना को लेकर जैसे जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है, वैसे वैसे पाॅजीटिव मरीजों की संख्या में भी ईजाफा हो रहा है। अकेले बरेव गांव में अबतक चौकीदार समेत ग्यारह पाॅजिटीव पाये जाने के बाद गांव में हङकंप कायम हो गया है ।
रविवार को अकबरपुर में सभी चौकीदारों की कोरोना जांच कराया गया था । बरेव गांव के चौकीदार की रिपोर्ट पाजीटिव आयी थी। उसी को लेकर सोमवार को चौकीदार के संपर्क में आये लोगों की जांच की गई ।
मुखिया संतोष सिंह ने बताया कि सोमवार को बरेव गांव में 25 लोगों का कोरोना जांच किया गया था जिसमें 3 लोग पाॅजीटिव पाये गये थे। गुरुवार को जांच कैम्प लगाया गया जिसमे आठ लोग पॉजीटव हो गये। चौकीदार के संपर्क मे आये लोगों की जांच की जा रही है। बरेव गांव में कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने के बाद गांव में हड़कंप व्याप्त है।
मुखिया ने पंचायत के सभी गांव को जाच कर सेनिटाइजर करने की मांग सिविल सर्जन से कि है। दूसरी ओर प्रखंड के पैजुना गांव मे एक व्यक्ति की मौत कोरोना से होने के बाद ग्रामीणों की मांग पर स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार के द्रारा पैजुना गांव मे तीन सौ लोगो की जांच कि गई जिसमे मृतक के परिवार सहित सभी लोग निगेटिव पाये गये हैं। वही फतेहपुर मध्य विद्यालय मे कोरोना जांच कैम्प लगाया गया जिसमें सभी निगेटिव पाया गये हैं।
नए अंचल अधिकारी ने ग्रहण किया प्रभार
नवादा : गुरुवार को सिरदला के नए अंचल अधिकारी गुलाम सरोवर ने पूर्ण प्रभार ग्रहण किया। इस दौरान रोकड़ पंजी, आपदा, एवम् राजस्व आदि की प्रभार स्थानांतरित अंचल अधिकारी ठूइया उरांव ने दिया।
प्रभार का आदान प्रदान के बाद गुलाम सरोवर ने मीडिया को बताया कि सिरदला अंचल कार्यालय से आम लोगों का कार्य वगैर झिझक के ही निष्पादन किया जाना, साथ ही जमीन समस्या से जुड़े मामले को हदतक निष्पादन किया जाएगा। सभी के साथ मिलकर सरकारी नियामानुसर ही कार्य को निष्पादित किया जाना ही लक्ष्य है। मौके पर शिक्षा विद राजेश भारती,पूर्व सरपंच वकार अहमद नूरी,शंभू प्रसाद, राजस्व कर्मचारी मुंद्रिका पासवान, ओम प्रकाश प्रसाद, राजेंद्र चौधरी, विजय शर्मा,सुधीर कुमार, उमेश राजवंशी, उपेन्द्र प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, अनिल महाराज, लक्ष्मन प्रसाद समेत दर्जनों बुद्धिजीवी व अंचल कर्मी उपस्थित थे।