Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

6 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

नक्सली तांडव के 12 घंटे बाद पुलिस पहुंची भानेखाप

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अवैध अभ्रक खदान भानेखाप में सोमवार को घटित घटना के बाद मंगलवार की सुबह एसटीएफ, आर एसएसबी के युवा दल बल के साथ मौके पर पहुंची और घटना के बारे में छानबीन किया।  बता दें कि सोमवार की देर शाम नक्सलियों ने भानेखाप गांव पर धावा बोल दिया था और ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की थी। इस क्रम में सात राउंड गोलियां फायर कर गांव में दहशत फैला दिया था।

गांव में खड़े एक कनेक्टर व गांव से बाहर एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया था। इसकी सूचना पुलिस को रात में ही मिल गई।  लेकिन नक्सल प्रभावित होने के कारण पुलिस रात में वहां पहुंच नहीं सकी।  सुबह पुलिस पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने पुलिस को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। अभी तक जिसका गाड़ी जला है उसने भी पुलिस को लिखित रूप से कोई शिकायत नहीं की है।  इसके पीछे नक्सलियों का डर देखा जा रहा है।

ग्रामीणों के मन में नक्सलियों का डर बैठ गया है और कोई भी उसके खिलाफ मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं। खोलें भी तो कैसे दिन-रात उसी जंगल में रहना जो है।

बता दें हार्डकोर नक्सली प्रद्युम्न शर्मा अपने रिश्तेदार की गिरफ्तारी के बाद बौखला गया है  और लगातार बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगा हुआ है।  उनके रिश्तेदार की गिरफ्तारी से पार्टी वं प्रदुमन काफी आक्रोश में है और वह पता लगा रही है कि आखिर किसने पुलिस की मुखबिरी की है।  इसी को लेकर लगातार रजौली और सिरदला थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में अपनी चहलकदमी बढ़ा दी है और पुराने कैडरों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।  जिस पर उसे शक हो रहा है उसको टारगेट किया जा रहा है।

करंट लगने से किसान की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में विद्युत स्पर्शाघात से किसान की मौत हो गयी। पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि गनौर यादव धान रोपने के पूर्व खेत में पानी के लिए बधार गये थे। रास्ते में बिजली तार के टूटकर नीचे गिरा गुआ था जिसकी उसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। जबतक लोग बचाव में दौङ पाते उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना के आलोक में पहुंचे परिजनों ने शव को घर ले गए। घटना के बाद ग्रामीणों के बीच विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।

धारा 370 हटाए जाने के बाद नवादा में रेड अलर्ट

नवादा : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किये जाने के बाद ऐहतियातन देश के सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। इसी कड़ी में नवादा जिले में भी रेड अलर्ट है।

नगर समेत पूरे जिले के संवेदनशील इलाके में निकाले जा रहे विजय जुलूस को ले सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। धारा 370 व 35 A को खत्म किये जाने के बाद किसी तरह का कोई विरोध या अप्रिय घटना ने हो इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। नवादा की सड़कों पर सशस्त्र बलों की चहलकदमी तेज हो गई है।

वरीय अधिकारियां के निर्देशानुसार संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी की चहलकदमी बढ़ा दी गई है। एएसपी अभियान कुमार आलोक एसडीओ अनु कुमार डीएसपी विजय कुमार झा टाउन इनपेस्टर आदि ने चौक चौराहा पर चारों तरफ से नजर रखा है एएसपी अभियान ने खुद स्वाट टीम के साथ शहर में पेट्रोलिंग कर रहे हैं। हालांकि जिले में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। जम्मू-कश्मीर के बदले परिदृश्य को लेकर कम्युनिस्टों के अलावे कहीं कोई विरोध के स्वर नहीं उठे है।   वहीं जम्मू-कश्मीर को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर भाजपा सहित आम नागरिकों में खुशी देखी जा रही है। वहीं सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

अर्ध विक्षीप्त पुत्र ने की पिता की ईंट, पत्थर से कूच हत्या

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगावँ पंचायत की कांधा गांव में सोमवार की रात ग्रामीण 70 बर्षीय नाथो साव को उसका पुत्र महादेव साव पत्थर से मार-मार कर हत्या कर दिया। सूचना बाद वारिसलीगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि आरोपी पुत्र महादेव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार महादेव अर्धविक्षिप्त है।

घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। गिरफ्तार को जेल या अस्पताल पर निर्णय के लिये न्यायालय के निर्णय का इंतजार पुलिस कर रही है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पकरीबरांवा एसडीपीओ मुकेश कुमार शाह के अनुसार गिरफ्तार हत्याभियुक्त को जेल भेजने के आदेश निर्गत किये गये हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। घटना के बाद गांव के लोग सकते में हैं।