जदयू ने चलाया ऑनलाइन सदस्यता अभियान
मधुबनी : जेडीयू मीडिया सेल ने मंगलवार को शंकर चौक पर ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया जिसमे सैकड़ों लोगो ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता अभियान का शुभारंभ जिला संयोजक आलोक कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि आधुनिक संचार माध्यम आज की जरूरत बन चुकी है और इसी संचार के माध्यम से बिहार की सबसे बड़ी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के तरफ से ऑनलाइन ही सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।
इस मौके पर जेडीयू जिला अध्यक्ष अब्दुल कयूम, जिला सचिव सुनील कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष टिंकू कसेरा, वरीय उपाध्यक्ष नीरज झा, जिला प्रवक्ता डॉ० शिव कुमार यादव, पंचायती राज जिलाध्यक्ष विक्रमशिला देवी, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सोनी कुमारी, मीडिया सेल के प्रखंड अध्यक्ष रहिका के जितेंद्र कुमार चौधरी, मीडिया सेल के प्रखंड अध्यक्ष बिस्फी के नीतीश कुमार पासवान एवं अन्य कई वरीय नेता मौजूद रहे।
धारा 370 हटाए जाने पर बीजेपी कार्यकार्ताओ ने निकला विजय जुलूस
मधुबनी : जम्मू-कश्मीर में धारा 370 व 35ए को खत्म करने पर जयनगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक विजय जुलूस निकला। जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाने के उपलक्ष्य में यह जुलूस नगर अध्यक्ष विकास चंद्रा के नेतृत्व ने निकाला गया। इस जुलूस में अमित मांझी, दिनेश पूर्वे, श्याम किशोर सिंह, आनंद पूर्वे, सुधीर खरगा, गंगा साह, नरेंद्र कुमार, राजकुमार साह, सूरज कुमार व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। यह जुलूस शहर के शहीद चौक से शुरू होके मेनरोड-वाटरवेज चौक-ब्लॉक रोड-स्टेशन चौक होते हुए शहीद चौक पर खत्म हुआ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने धारा 370 हटाए जाने को बताया असंवैधानिक
मधुबनी : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व 35ए को केंद्र सरकार द्वारा हटाए जाने के फैसले को असंवैधानिक बताया है।
देर शाम जयनगर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह समाजवादी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने किया प्रेसवार्ता कर उक्त वक्तव्य दिया। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मोदी सरकार हिटलरशाही पर उतर आई है। जब मन होता है तब बिना सहमति के फैसले ले लेती है। आगे उन्होंने बताया कि कश्मीर में पहले वहाँ के लोगों को डरा कर वहां जरूरत से ज्यादे सैन्य बल तैनात कर दर का माहौल बना कर इमरजेंसी जैसे हालात बन कर यह धारा 370 हटाने का कार्य किया गया है, जो कि असवैधानिक है। हम समाजवादी लोग हैं इसलिए इस फैसले का विरोध करते हैं।
सुमित राउत