ट्रक से विदेशी शराब बरामद
चंपारण : सुगौली, स्थानीय पुलिस ने तस्करी के लिए छिपाकर रखे गए एक ट्रक विदेशी शराब को बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के छपवा- हरसिद्धि पथ में कोबेया बाजार के समीप बुधवार की रात्रि शराब लदी एक ट्रक पलट गई। जिस पर से शराब को उतार कारोबारी शराब को सुगांवडीह के समीप एक मुर्गी फॉर्म में छुपा कर रख दिया था।
इसकी सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार और एसआई हेमंत कुमार, मंटू राय और पुलिस बल के साथ पहुंचे। जहां थानाध्यक्ष ने देखा कि ट्रक से शराब की गंध आ रही है। ट्रक से कुछ शराब की बोतलें भी मिली। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने शराब की खेप की खोजबीन शुरू कर दी। इसी क्रम में सुगांव धांगड़ टोली से सुगांवडीह जाने वाली पथ में एक बगीचा में चल रही मुर्गी फॉर्म में ट्रक से उतारी गई विदेशी शराब फुस के अलग- अलग घरों मे रखा हुआ है।
जहां पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा। जिसको पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़ा गया व्यक्ति बिनोद साह से थानाध्यक्ष ने गहन पूछताछ की। जिससे शराब करोबारियों के बारे में कई अहम जानकारी मिली। पुलिस ने बरामद शराब को पिकअप व ट्रैक्टर से थाना ले आई। मुर्गी फॉर्म में शराब की खेप को देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के कारोबार में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
शंभु प्रसाद
मुख्य सचिव ने कंटेनमेंट जोन में पूर्णतः लॉकडाउन लागू करने का दिया निर्देश
चंपारण : बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिमग माध्यम से कल देर शाम कंटेनमेंट जोन में सैंपलिंग को लेकर प्रमंडल वार, जिला वार गहन समीक्षा की और व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में सेंपलिंग 100℅ कराने व कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन पूर्णत: लागू कराने का निर्देश दिया। कहा कि कंटेनमेंट जोन में कड़ी चौकसी रखी जाए, जिससे लोग बाहर ना आ सके।
आवश्यक सेवा की वस्तुएं वहां उपलब्ध कराई जाएं। बफर जोन बनाकर उसका सैनिटाइजेशन एवं लाक डाउन जैसा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया साथ ही उसमें सधन पेट्रोलिंग कराने को कहा। मुख्य सचिव ने कहा की कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग तेज कराएं। जिस जिले में पॉजिटिविटी 7% से कम है, वहां आरटीपीसीआर ( RTPCR) सैंपलिग थ्री टाइम्स कलेक्ट कराएं और संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट करें। आशा कार्यकर्ता प्रतिदिन कंटेनमेंट जोन में आइसोलेट व्यक्ति के घर घर जाएं और उसका रिपोर्ट कलेक्ट करें। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में गृह सचिव , स्वास्थ्य के प्रधान सचिव भी दरभंगा से जुड़े रहे । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ,सहायक समाहर्ता ,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समेत जिले के अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने कोविड-19 के गठित सभी सेलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्य सचिव के दिशा निर्देश से उन्हें अवगत कराया। स्वास्थ्य विभाग, कंट्रोल कम टेलीमेडिसिन सेंटर सभी अनुमंडलों में स्थापित आइसोलेशन सेंटर में की गई व्यवस्था की गहन समीक्षा की । कंटेनमेंट जोन, बफर जोन एवं सैंपलिंग के बारे में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
राजन दत्त द्विवेदी
सांस्कृतिक उत्थान के लिए भाजपा गांव-गांव में चलाएगा जागरण अभियान
चंपारण : नौतन, दशकों पहले से अयोध्या में राम जन्म भूमि पर मंदिर बनने के लिए भाजपा व अन्य संगठनों ने संघर्ष किया ।इसके बाद आज मंदिर बनने का सपना साकार हुआ है ।पीएम नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से मंदिर का भूमि पूजन समारोह से भाजपा कार्यकर्ताओ में उत्साह कायम है। उक्त बातें आज खाप टोला गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश सहाय उर्फ गांधी बाबा ने कही।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अब पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता जागरूक होकर अपने सांस्कृतिक उत्थान के लिए गांव- गांव में जन जागरण अभियान चलाएंगे। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि धर्म और सांस्कृतिक की रक्षा के लिए भाजपा अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी से पालन करते हुए इस गौरव को हासिल कीया है। उन्होंने सभी देश वासियों को अपने घर मे दीप जलाकर दिवाली मनाने का आग्रह किया। मौके पर जिला महामंत्री रूपक लाल श्रीवास्तव भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य चंद्रमा सिंह, ‘मुन्ना तिवारी, ‘किशोर सिंह, मनु बाबू कुशवाहा, मनोज सिंह, गौरी महतो, उमेश कुमार, विजय पटेल ,सांसद प्रतिनिधि पन्नालाल साह आदि मौजूद रहे।
मलाही थाने के रसोइया का पेड़ से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका
- पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी, चर्चाओं का बाजार गर्म
चंपारण : अरेराज , प्रखंड क्षेत्र के दामोदरपुर स्थित एक बगीचा में आज सुबह मलाही थाने के एक रसोइया का शव पेड़ से लटकता मिला है। घटना के कारणों की बात सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार रसोइया अरेराज के कौउआहा गांव निवासी शम्भू साह का पुत्र रामबाबू साह है। गुरुवार की सुबह बगीचे में उसका शव लटकते देख ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मलाही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।इलाके के ग्रामीणों का कहना है कि रसोइया की कहीं अन्यत्र हत्या कर शव को यहां लटका दिया गया है। वह अपने घर से मात्र आधा किलोमीटर दूर बाजपेयी टोला स्थित ननिहाल में रहता था। मृत रामबाबू को चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसने करीब एक सप्ताह से मलाही थाना में खाना बनाने का काम छोड़ दिया था और ननिहाल में ही रह रहा था। घटना के पीछे कारणों की पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।
राकेश तिवारी
लाॅकडाउन में सरकारी कर्मचारियों की कोविड-19 से कोई सुरक्षा नहीं, कुछ मरे तो कई बीमार : हरिनारायण सिंह
- अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला इकाई का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी को दिया मांग पत्र
चंपारण : मोतिहारी, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा पूर्वी चम्पारण के जिला संयोजक हरिनारायण सिंह ने सरकारी कर्मचारियों को कोविड 19 से सुरक्षा की मांग जिलाधिकारी से की है। इस संबंध महासंघ का प्रतिनिधि मंडल डीएम को मांग पत्र देकर कहा है कि लॉकडाउन में कर्मचारियों कर्मचारियों की कोई सुरक्षा नहीं है। कोरोना से संक्रमित होकर बहुत कर्मचारी निगेटिव हो जा रहे हैं। कुछ कर्मियों की मौत भी हो चुकी है तो कुछ बीमार हैं। जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है। मरने वाले कर्मियों की जांच भी नहीं कराई गई है। इसको देखते हुए सुरक्षा के लिए सरकारी कर्मचारियों को (आवश्यक कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी को छोड़कर) कम से कम एक सप्ताह का पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है। कहा है कि यह संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इस कारण एक सप्ताह की पूर्ण बंदी आवश्यक है।
राजन दत्त द्विवेदी
बिजली का तार गिरने से चार घर जले, लाखों का नुकसान
चंपारण : सुगौली, थाना क्षेत्र के करमवा रघुनाथपुर पंचायत के करमवा गांव में आज सुबह बिजली के तार टूट कर घर पर गिरने से दो आवासीय सहित चार घर जल कर राख हो गए।इस दौरान आग बुझाने गए गृह स्वामी के पुत्र को सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं आग लगने की घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है। पंचायत के मुखिया संपत साह ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी के घर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा हुआ है, जो गुरुवार की सुबह करीब चार बजे टूट कर गिर गई। जिससे घर में आग लग गई। अगलगी में प्रदीप प्रसाद और रंजीत प्रसाद के घर का सभी सामान जल गया। घर वालों ने किसी तरह से भागकर जान बचाई।
गृहस्वामी ने बताया कि पहले भी उसी बिजली के तार के टूटने से उसके घर मे लगी आग से लाखों का नुकसान हो चुका है, तब उसने बिजली विभाग को आवेदन देकर बिजली का तार हटाने का अनुरोध किया था। लेकिन, विभाग ने आज तक कोई पहल नही की और आज फिर से बिजली से आग लग गई और लाखों का नुकसान हो गया। मुखिया श्री साह ने बताया कि पीड़ित परिवार को फिलहाल राशन सहित अन्य सहयोग कर रहे है। अंचलाधिकारी ने सूचना पाकर कर्मी को जायजा के लिए घटना स्थल पर भेज दिया है। वहीं लगी आग को बुझाने गए गृहस्वामी के दस वर्षीय पुत्र आदित्य को सांप ने काट लिया। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घरवालों ने आनन-फानन में उसे सुगौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया।
शंभु प्रसाद
भारतवर्ष के जन गण के मन ही नहीं, कण कण में बसे हैं राम
चंपारण : बेतिया, भारत की अधिकांश जनता बहुसंख्यक वैष्णवों की धार्मिक आस्था से जुड़ी पवित्र नगरी अयोध्या में लगभग 500 वर्ष बाद मर्यादा पुरुषोत्तम राम के भव्य मंदिर के शिलान्यास के बाद बुधवार की शाम अधिसंख्य सनातन परंपरा के वाहक परिवार ने दीपोत्सव मनाया। इसके पूर्व शहर व ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों युवाओं की टोली हाथ में भगवा ध्वज व जयश्रीराम के नारा के साथ उत्साह पूर्वक सड़क पर भक्ति भाव में सराबोर नज़र आई।
रामभक्त युवाओं में उत्साह व जोश का समिश्रण दर्शनीय रहा। जिला मुख्यालय बेतिया के लाल बाजार स्थित जोड़ा शिवालय मंदिर पहुँचे सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति में दीपमाला बनाने का शुभारंभ बेतिया नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया किया। फिर क्या, शहर के उत्साही युवाओं ने मंदिर परिसर से लाल बाजार चौक तक में 1101 दीप जलाकर दीपमाला बना डाला। इसके साथ भट्टजी के मंदिर, राणीसती मंदिर व लाल बाजार के पंचायती राज मंदिर व सभी मंदिरों को दीपावली जैसा सजा कर प्रकाशित किया गया।
उन मंदिरों के साथ शहर में दीपोत्सव का त्यौहार मनाया गया। सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने पर हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर, जोड़ा शिवालय, पंचायतीराज मंदिर एवं रानी सती दादी मंदिर में तक में पूजा अर्चना किया। रामजन्मभूमि पर भव्य श्रीराममंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में आयोजित दीपोत्सव पर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि भारतवर्ष में जन गण के मन ही नहीं कण कण में बसे हैं राम।
निःसन्देह सभी 131 करोड़ देशवासियों के पूर्वज हैं। अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ से हम सभी गौरवांवित है। नरकटियागंज के पोखरा चौक स्थित रामजानकी मन्दिर, महावीर मन्दिर (प्रकाश नगर) नयाटोला, सिद्धिविनायक मंदिर, कृषि बाजार व अन्य मंदिरों को दीपावली जैसा दीपप्रज्वलित कर मिठाइयाँ बाँटी गई।
अवधेश कुमार शर्मा