अयोध्या में शिलान्यास के साथ आरा में सुंदर पाठ का अनुष्ठान जारी
आरा : अयोध्या में जो कहानी लिखी गई वह 500 वर्ष पहले की गाथा को उजागर करती है। अद्भुत समय के गवाह हम सभी बने.अयोध्या राम मंदिर भव्य शिलान्यास को लेकर देश भर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. कहीं दीप जलाए गए तो कहीं पटाखे छोड़े गए. लॉकडाउन के बावजूद खुशी बिहार के आरा शहर में देखने को मिली। आरा में इस ऐतिहासिक क्षण को राममय बनाने को लेकर शहर के गांगी स्थित हनुमान मंदिर में भाजपा युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल करते हुए सुंदर पाठ का अनुष्ठान किया गया। सुंदर पाठ अनुष्ठान का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने किया।
इस अनुष्ठान के समापन होने के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बेसन के लड्डू को गरीब लोगों में बांटा। इस दौरान प्रकाश सिंह ने कहा कि आज का दिन पूरे भारत के लिए ही नहीं बल्कि संपूर्ण ब्रहमाण्ड के लिए गौरवशाली है। राम भक्तों के 500 सौ वर्षों के अथक प्रयास के बाद प्रभु श्री राम के मंदिर का अयोध्या में शिलापुजन हुआ । जो काफी खुशी का दिन है।आज हम सभी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं सुंदर पाठ का अनुष्ठान कर मंदिर शिलान्यास के गवाह बन हैं।
बिहिया में हुई चोरी के मामले में चार गिरफ़्तार
आरा : भोजपुर के बिहिया थाना पुलिस के लिए राहत भरी बात रही। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव से गत् रविवार की रात बोरिंग का मोटर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसी मोटर चोरी से जुड़े मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को गिरफ्तार करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था।
बिहिया के थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि चोरी की घटना में मोटर चुराने के मामले में दोघरा निवासी प्रभात कुमार शर्मा व वहीं के पिन्टू महतो को गिरफ्तार किया गया था. उक्त दोनों की निशानदेही पर चोरी का मोटर खरीदने के मामले में दोघरा के हीं शिवजी ओझा के पुत्र गणेश ओझा व रजनीकांत ओझा के पुत्र गणेश ओझा को गिरफ्तार किया गया था. मालूम हो कि बोरिंग का मोटर चोरी करने के मामले में दोघरा निवासी मदन यादव के बयान पर बिहिया थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डीईओ कार्यालय में शराब पीते क्लर्क समेत तीन गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिला के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलाबाग स्थित डीईओ आफिस में बुधवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर शराब पीते शिक्षा विभाग के क्लर्क और ठेकेदार समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया । ब्रेथ एनलाइजर से जाच के दौरान शराब पीने की पुष्टि हुई हैं। छापेमारी को लेकर काफी देर.खलबली मची रही। पकड़े गए आरोपियों में दो भोजपुर तथा एक पटना का निवासी हैं।
एसपी सुशील कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही हैं। बताया जा रहा कि भोजपुर एसपी के आफिस से सटे ही डीईओ आफिस हैं। रात करीब आठ बजे एसपी सुशील कुमार और सदर डीएसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि डीईओ आफिस में शराबखोरी हो रही हैं। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस को छापेमारी का आदेश दिया गया।
नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ने सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर शराबखोरी करते धनगाई थाना चकई निवासी लिपिक नंद किशोर सिंह, पटेल नगर, पटना निवासी ब्लाक रिसोर्स पर्सन अभिषेक कुमार तथा भोजपुर के देवरथ निवासी ठेकेदार सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद थाने लाकर ब्रेथ एनलाइजर से जाच की गई।
मालूम हो कि तीन साल पहले भी पुलिस ने डीईओ आफिस में छापेमारी कर शराबखोरी करते शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को पकड़ा था। जिसे लेकर एफआइआर दर्ज हुआ था। पुलिस की कार्रवाई को लेकर रात तक खलबली मची रही।
भोजपुर व्यवसायी संघ ने दुकानें खोलने के लिए डीएम को सौपा ज्ञापन
आरा : भोजपुर व्यावसायी संघ के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने डीएम को एक ज्ञापन देकर नियम एवं शर्तों के आधार पर सभी दुकानों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि कोरोना (कोविड-19) का संक्रमण भोजपुर में काफी तेजी से फैल रहा था। इसके कारण सम्पूर्ण दुकानदार एवं व्यापारी वर्ग भयभीत थे। इसलिए भोजपुर के समस्त दुकानदारो एवं व्यवसायियों ने सामूहिक रूप से व्यापारी व जनहित में यह निर्णय लिया था कि 10 दिन के लिये स्वेच्छा से सभी व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखेंगे। यह बंद 10 जुलाई से 10 दिन (19 जुलाई तक) के लिए लागू करने के लिए आवेदन दिए थे। इसके बाद जिलाधिकारी ने 11से 16 जुलाई तक निगम क्षेत्र में शर्तो के अधार पर बंदी की घोषणा की थी। लेकिन 16 से 31 जुलाई तक बिहार सरकार द्वारा पूरे सूबे में लॉकडाउन कर दिया गया। पुनः 1 से 16 अगस्त तक सूबे में बिहार सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढा दी गयी। लॉकडाउन की अवधि बढने से सभी व्यवसायियो, दुकानदारों एवं उनसे जुड़े हजारों लोगो को काफी नुकसान हो गया हैं। इससे लोग भूखमरी के कगार पर आ गये हैं। कोरोना से कैसे निपटा जाए? इसकी तैयारी भी कर चुके हैं।
पटना, बक्सर एवं अन्य शहरो में भी सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान को शर्तो के अधार पर खोलने की छुट दी गयी है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि सभी व्यवसायियों व दुकानदारों की आर्थिक स्थिति देखते हुए नियम एवं शर्तों के आधार पर सभी तरह की दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। इस दौरान सभी व्यवसायी व दुकानदार मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना व्यवसाय करेंगे।
इसी बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि भोजपुर जिला प्रशासन सप्ताह में तीन दिन दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर सकता है| अब सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दूकान खोलने के अनुमति होगी| जिला प्रशासन शाम तक इसकी घोषणा कर सकता है।
चार दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम ‘वार्ता-व्याख्यान- प्रदर्शन’ का शुभारंभ
आरा : स्थानीय एचडी जैन कॉलेज आरा के प्रदर्श कला विभाग की ओर से चार दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम ‘वार्ता-व्याख्यान- प्रदर्शन’ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन प्रख्यात साहित्यकार रंजीत बहादुर माथुर ने वार्ता की कड़ी में “इतिहास के आईने में जैन महाविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियां” विषय पर चर्चा करते हुऐ कहा कि जैन महाविद्यालय आरा की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि काफी समृद्ध रही हैं। पृथ्वी थिएटर, बॉम्बे के डायरेक्टर पृथ्वी राज कपूर भी थिएटर के सभी कलाकरों के साथ महाविद्यालय प्रांगण में सम्मानित किये जा चुके है। उनका स्वागत हिन्दी के आचार्य रामेश्वर नाथ तिवारी ने किया था। जैन महाविद्यालय के ललित कला परिषद् ने अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व संगीत सम्मेलनों की मेजबानी की। तत्कालीन प्रधानाचार्य विमान बिहारी मजूमदार विद्यार्थियों में साहित्य व संगीत के प्रति अभिरुचि जगाने के लिए कई आयोजनो का निरंतर संचालन किया करते थे। मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन, बेधड़क बनारसी, छपरा कॉलेज के प्राचार्य मनोरंजन प्रसाद, गाजीपुर क़े मशहूर कवि चंद्रशेखर पाठक जैसे शीर्ष के साहित्यकारों ने महाविद्यालय में शिरकत कर मान बढ़ाया।
वहीं महाविद्यालय में आयोजित संगीत सम्मेलन में ध्रुपद के सुविख्यात कलाकार डागर बंधु, पंडित जसराज, बनारस घराने क़े सुविख्यात कथक नर्तक गोपी कृष्ण, नृत्यांगना सितारा देवी, भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां लोक गायिका विंध्यवासिनी देवी जैसे महान शख्शियत ने अपने स्वर लय ताल से महाविद्यालय के सांस्कृतिक स्तम्भ को खड़ा किया हैं। 1950 के दशक में जैन महाविद्यालय आरा में कई ऐतिहासिक आयोजन हुए इन आयोजनों में प्रख्यात पखावज वादक जमीरा के राजा बाबू ललन जी के नाम से विख्यात शत्रुंजय प्रसाद सिंह व साहित्यिक आयोजनों में हिन्दी के आचार्य विश्वनाथ सिंह, सीताराम प्रभास, शिव बालक राय, आचार्य जगदीश पाण्डेय, राम प्रसाद बाबु, नलिन विलोचन शर्मा व अन्य की बड़ी भूमिका होती थी।
वहीं श्री माथुर ने कहा कि एचडी जैन कॉलेज आरा द्वारा प्रकाशित हस्तलिखित पत्रिका ‘पाटल’ काफी मशहूर हुई। वार्ता में श्री माथुर ने कहा कि एक लंबे अंतराल के बाद प्रधानाचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार ओझा जी के निर्देशन में कथक बक्शी विकास के नेतृत्व में पुनः महाविद्यालय में राष्ट्रीय व अन्तःराष्ट्रीय कलाकारों क़े कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है एवं प्रदर्श कला विभाग का संचालन हो रहा है। यह सुखद अनुभूति हैं। महाविद्यालय पुरानी गरिमा को पुनः स्थापित करने की ओर अग्रसर है।
इस वार्ता कार्यक्रम में प्रोफेसर अहमद मसूद, बक्शी विकास, सोमेंद्र माथुर, डॉ. प्रीती रंजन, डॉ. प्रज्ञा कुमारी समेत कई शिक्षक, छात्र व छात्राएं शामिल हुए। संचालक बक्शी विकास ने बताया कि प्रदर्श कला विभाग के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चार दिवसीय कार्यक्रम वार्ता-व्याख्यान-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इसके समापन सत्र में अंतर्राष्ट्रीय कलकारा जेडी वीमेंस कॉलेज के संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रीता दास सरोद वादन प्रस्तुत करेंगी। वहीं अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के नृत्य विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. विधि नागर नई शिक्षा नीति में संगीत के भविष्य पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी।
आरा में आदेश का अनुपालन नही करने वाले 6 दुकानों को कराया गया बंद
आरा : कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के क्रम में दुकानों की जांच अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर अरुण प्रकाश द्वारा की गई। दुकान बंद रखने के आदेश का अनुपालन नही करने वाले 6 दुकानों को बंद कराया गया।
जिसमें रेडीमेड कपड़े एवं गारमेंट की दुकान थे। इनमें से 3 दुकान चित्रटोली रोड की एवं 3 दुकान शीशमहल चौक रोड की हैं। वर्तमान लॉकडाउन तक इन दुकानों को सील रखा गया है। इन दुकानों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। वर्तमान में कपड़े एवं रेडीमेड की दुकान को बंद रखने का निर्देश है, लेकिन इन दुकानों को खोल कर रखा गया था।
आरा हाईवे पर मिले शव की हुई पहचान
आरा : आरा-पटना हाईवे पर टाउन थाना के धरहरा पुल स्थित शिव मंदिर के समीप मिले शव की पहचान कर ली गयी है| गुरुवार की सुबह भाई गिरिजा प्रसाद और भतीजा बबलू सिंह ने मृतक की पहचान की| मृतक नवादा थाना क्षेत्र के मधुबाग मोहल्ला निवासी नंदू राम का 40 वर्षीय पुत्र कलिचंरण राम उर्फ़ श्याम किशोर है।
भाई गिरिजा प्रसाद ने बताया कि श्याम किशोर मंगलवार की दोपहर घर से निकला था| शाम तक वह वापस नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गयी| लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया| बुधवार की शाम धरहरा पुल स्थित शिव मंदिर के पास से पुलिस ने अज्ञात शव बरामद किया| पुलिस की सुचना पर वे अपने पुत्र के साथ आरा सदर अस्पताल के पोस्ट मार्टमघर पहुंचे और शव को देखकर पहचान की| उसके परिवार में पत्नी रीता देवी, दो पुत्र सूरज और रवि है| दोनों पुत्र दिल्ली में रहकर जॉब करते है | घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया| पत्नी रीता देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो रोकर बुरा हॉल था।
राजीव एन अग्रवाल