6 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

लॉक डाउन : असहायों की सेवा में आगे आए युवा

सारण : विश्व भर में फैली करोना महामारी के संक्रमण को लेकर बचाव में युवाओं की सक्रियता बेहद ही प्रसंसनीय है। गरीब व दैनिक मजदूर काम पर नहीं निकल रहे हैं। उन लोगों के लिए खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसको लेकर शहर के एक कदम ईनसानीयत सेवा दल के युवा खुलकर सामने आए है। जहां शुरुआती दौर में युवाओं ने अपने पॉकेट खर्चा से ही सेवा करना प्रारंभ कर दिया। इसी बीच एक कदम इंसानियत की ओर सेवादल के दर्जनों युवाओं ने अपना सब कुछ दांव पर लगाते हुए जरूरतमंदों के बीच चावल, आटा, आलू, तेल, साबुन, नमक और मसाला शहर के दर्जनों वार्ड में बाटा। साथ ही शहर के उन दूरदराज क्षेत्रों में भी बाटा गया जहां प्रभावित लोग दिखे।

युवाओं ने मोहन नगर, रामनगर, बड़ा तेलपा, गढ़ कटरा, रतनपुरा, भगवान बाजार, दलदली बाजार जैसे क्षेत्रों में युवाओं के द्वारा राहत सामग्रियां बांटी गई। वही इस नेक कार्य को देखते हुए कई प्रतिष्ठित संस्था जैसे संस्कृति द मॉडल स्कूल के प्रचार्य हरे राह शास्त्री वार्ड पार्षद रमाकांत सिंह ने खुलकर युवाओं की मदद की वही एक कदम इंसानियत सेवा दल के संस्थापक रजनीश बाबा पप्पू यादव मंटू कुमार अनिकेत कुमार नीतीश संजय सोनू बाबा जैसे युवा लगातार जरूरतमंदों के बीच सेवा के रूप में खाद्य सामग्रियों को पहुंचा रहे हैं ताकि इस बैश्विक महामारी में लोगों को बचाया जा सके।

swatva

राष्ट्र नायकों के समर्थन में रखे कल एक दिन का उपवास

सारण : भारतीय जनता पार्टी की 40 वीं स्थापना दिवस पर पार्टी के जिला अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज करोना महामारी के दौर में हमारे माननीय प्रधानमंत्री देश की जनता को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम नए ढंग से पार्टी का 40 वां स्थापना दिवस मनाएं।
उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि कल प्रधानमंत्री और राष्ट्र के नायकों के समर्थन में उपवास रखें। जो खाना आप प्रतिदिन बांट रहे हैं उसमें एक खाना बढ़ाकर आप गरीबों में बांटे।

कोरोना : सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती, 2 साल तक नहीं मिलेंगे सांसद निधि के पैसे

इसके अलावा उन्होंने सभी से इन पांच कार्यों को करने की भी अपील की

  • अपने घर पर कल पार्टी का नया झंडा लगाएं और जिस पदाधिकारी का घर कार्यालय के नजदीक हो वह कार्यालय में
  • जाकर पार्टी का झंडा तोलन करें।
  • अपने निवास स्थान पर ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करें
  • प्रधानमंत्री केयर्स में 40 व्यक्तियों को फोन से अथवा खबर करके कम से कम ₹100 देने के लिए जरूर प्रोत्साहित करें ।
  •  सभी मंडल अध्यक्ष और पंचायत अध्यक्ष सामाजिक दूरी बनाते हुए 40 व्यक्तियों का दस्तखत कराकर जो पांच समाज हमारे लिए आज भी कार्य कर रहे हैं उनको धन्यवाद ज्ञापन दें।
    यह पांच समाज हैं
  • .सफाई कर्मचारी
  • . पुलिस .
  • . डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी
  • .बैंक और पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी
  • . सरकारी कर्मचारी .
    हम सब लाक डाउन मे हैं पर ये अपनी जिम्मेवारी के सभी कार्य मुस्तैदी से हमारी सुरक्षा के लिए कर रहे हैं। सभी नियमों का पालन कर हम अपने पार्टी के अंत्योदय के सिद्धांत को मजबूती देंगे।

लगातार सातवें दिन डॉक्टर दंपति ने गरीबों को कराया भोजन

सारण : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर पार्टी के दिशा निर्देश के अनुसार कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। करोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पार्टी के सक्रिय सदस्य व कार्यकर्ता उपहार सेवा सदन प्राइवेट लिमिटेड के डॉक्टर दांपत्य डॉक्टर विजयारानी तथा डॉ राजीव कुमार सिंह ने अपने परिसर में बने रसोई से जरूरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट बटवाया, जो कि लगातार पिछले 7 दिनों से चल रही है जहां ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने एंबुलेंस तथा सहयोगी यों के साथ निरंतर जनता की सेवा में लगे हुए है।

प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन कराया जाता है। उन जरूरतमंद व्यक्तियों के पास भी भोजन पहुंचाया जाता है, जो आने में सक्षम नहीं है तथा भूख का मार झेल रहे हैं इस करोना विमारी के बीच वही इस नेक कार्य मे उपहार सेवा सदन प्राइवेट लिमिटेड के कई सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा जरूरतमंदों के बीच भोजन पहुंचाई।

सांसद ने कार्यकर्ताओं से कहा किसानों की परेशानियों का रखें ख्याल

सारण : सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने रिविलगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगाए गए 21 दिनों के लॉक डाउन के बारे में बताते हुए कहा कि लॉक डाउन के दौरान गरीब व असहायों की मदद करनी है।

लॉक डाउन के कारण गरीब व असहायों को काफी परेशानी का सामना करना रहा है। जिला अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रभारी के संपर्क में रहकर जनता की समस्या को समाधान किया जा था है,सांसद द्वारा खासकर किसान को रबी फ़सल की कटनी में कोई दिक्कत न हो कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है,सांसद के एम्बुलेंस आज रात्रि में भी सेवा प्रदान किया जा रहा है,सांसद कंट्रोल रूम 18003456222 के माध्यम से दूसरे प्रदेशो में फसे हुए लोगो को भी राहत सामग्री व्यस्था कराई जा रही है।

भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान के आवास पर रिविलगजं नगर भाजपा के अध्यक्ष अनुरनजन प्रसाद,मंडल भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, समाजसेवी राजीव रंजन सिंह,सुकेश चौहान,किसान रणधीर सिंह,जगनारायान सिंह,चंचल कु, बलवंत सिंह सहित दर्जनों किसान सोशल डिस्टेन्स बनाकर सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी से बारी बारी से विडियो कांफ्रेंसिंग से बात किए सांसद ने सभी से आग्रह किया कि आप लोग बिकत परिस्थितियों में जिस तरह सरकार के दिशा निर्देश पर चल रहे है हमलोग निश्चय ही करोना जैसा महामारी को खत्म करके देश को उचाईयो तक पहुंचेंगे। आज मै सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के 40 वे स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई दिय । सांसद श्री राजीव प्रताप ने सभी से आग्रह किया कि सभी लोग सांसद कंट्रोल रूम से जुड़कर अपना समस्या जरूर लिखाय,सांसद जी ने कहा कि सारण जिला के अगर कोई भी जनता दूसरे प्रदेशो में फसे है उन्हें सलाह दे कि कुछ दिन उसी जगह रुके उनको किसी प्रकार का दिक्कत है हम जानकारी दिया जाय मै उनका कष्ट दूर करने का प्रयास करेंगे।

जिले में कुल 13506 लोगों को दी गई चिकित्सीय सहायता

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने एवं तत्संबंधी राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में सारण जिले में अभी तक कुल 13506 व्यक्तियों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई है। 10182 लोगों को होेम कोरेनटाईन में रखा गया है, 5758 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी है।

सफलता पूर्वक कार्य कर रही सभी गठित कोषांग :

जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार गठित सभी कोषांग सफलतापूर्वक कार्यरत है। जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023 पर 1626 काॅल, जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर 225 काॅल, स्वास्थ्य विभाग सारण, छपरा के नियंत्रण कक्ष 06152-244812 पर 984 काॅल, प्रखंड स्तरीय चिकित्सा केन्द्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर 9743 काॅल प्राप्त हुए हैं। प्राप्त सभी काॅल पर तक्षण कार्रवाई करते हुए सहायता उपलब्ध करायी गयी है। लोगों को जागरुक करने के लिए 4000 पोस्टर एवं 16150 पैम्पलेट का वितरण कराया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में बैठक का आयोजन कराकर लोगों को जागरुक किया गया है।

विदेश से आये 160 लोगों का सेम्पल कलेक्शन :

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 20 मार्च से 3 अप्रैल-2020 तक सारण जिले में देश के विभिन्न भागों से आये 1767 व्यक्तियों में 714 व्यक्ति सारण जिला से संबंधित थे, 936 व्यक्ति अन्य जिलों से संबंधित थे तथा 85 लोग अन्य राज्यों से संबंधित थे जिन्हें उनके गंतव्य तक पहुॅचाया गया है। 18 मार्च के बाद सारण जिला में विदेश से आये 160 लोगों का सेम्पल कलेक्शन कर जाँच के लिए भेजा गया है। इसमें एक व्यक्ति का रिपोर्ट पोजेटिव तथा बाकी सब लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है।

होेम कोरेनटाईन के लिए 329 चिन्हित :

डीएम ने बताया होेम कोरेनटाईन के लिए सभी पंचायतों एवं नगर पंचायतों में 329 विद्यालय चिन्हित है। जहाँ अप्रवासी मजदूरों के अवासन की व्यवस्था की गयी है।

714 लोग है आवासित :

वर्तमान में विभिन्न प्रखंडों में कुल 214 पंचायतों में 714 व्यक्ति आवासीत हैं। सभी अंचलों में बने चेक पोस्ट एवं चिन्हित स्थलों पर आ रहे लोगों की स्वास्थ्य जाँच करायी जा रही है एवं आवश्यकतानुसार कोरेनटाईन में रखा जा रहा है। वर्तमान में इंजीनियरिंग काॅलेज, छपरा स्थित राहत केन्द्र में 62 एवं मढ़ौरा उच्च विद्यालय, मढ़ौरा के आपदा राहत केन्द्र में 12 लोगों के आवासन की व्यवस्था की गयी है।

यहां बनाया गया है आइसोलेशन सेंटर :

सदर अस्पताल, छपरा स्थित जीएनएम स्कूल एवं सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें 215 बेड है। अभी तक 49 लोगों को आईसोलेट किया गया है जिसमें 13 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला के 17 होटल को आईसोलेशन सेंटर के रुप में चिन्हित किया गया है जहाँ 242 बेड की क्षमता है। सारण जिला के इसुआपुर के ग्राम-चाॅदपुर में एक पोजेटिव मामला पाये जाने पर उक्त ग्राम की 3 किलोमीटर परिधि को सील कर सेनिटाईज कर दिया गया है तथा वहाँ चिकित्सकोें के दल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। बिहार से बाहर में रह रहे सारण जिला के 801 व्यक्तियों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग को इन व्यक्तियों की सूची आवश्यक कार्रवाई हेतु उपलब्ध करा दी गयी है।

आपसी विवाद में तानी बंदूक, दो गिरफ़्तार

सारण : गरखा थाना क्षेत्र के मैकी गांव में पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर दो अपराधियों ने गांव के ही मनीष कुमार सिंह को देर शाम अकेला देख बंदूक तान दी जहां विवाद को सुनकर स्थानीय लोगों ने दोनों बदमाशों को जमकर पीटा तथा हथियार से लैस अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया।

बिहार के लिए अच्छी खबर, 24 घंटे में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक उपचार कराई। जिसके बाद गंभीरता को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों अपराधी गांव के ही राजेश कुमार कुशवाहा तथा अमरजीत कुमार बताया जाता है, जो मनीष कुमार के गड्ढे से मछली पकड़ रहे थे जहां मनीष ने मना किया जिसके बाद दोनों अपराधियों ने इस तरह का घटना का अंजाम दिया वही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

900 असहाय परिवारों को उपलब्ध कराई खाद्य सामग्री

सारण : युवा क्रांति रोटी बैंक तथा इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में लॉक डाउन से उत्पन्न समस्या को लेकर पिछड़े व गरीबों के बीच पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के सहयोग से जमुना मुसहरी चंचौरा मे लगभग 900 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री बांटी। जहां मुख्य रूप से इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वरुण प्रकाश प्रतीक सुमन दिनेश चंद्र कृष्ण कुमार अमित कुमार डॉ प्रियंका रानी विनायक संजय गुप्ता तथा युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज शामिल रहे।

असहायों को दिया जाएगा पांच किलों मुफ़्त अनाज

सारण : लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत पूर्वीकताप्राप्त गृहस्थी एवं अन्तयोदय परिवारों के प्रत्येक लाभुक को माह अप्रैल एवं माह मई के 5 किलोग्राम मुफ्त चावल का वितरण कराने का निदेष जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा दिया गया है।।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि सारण जिला में लक्षित जन वितरण अंतर्गत कुल 2825418 लाभुकों के लिए 141270.90 क्वींटल चावल का आवंटन प्राप्त हुआ है जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न की मात्रा के अतिरिक्त है जिलाधिकारी के द्वारा निदेष दिया गया है कि सभी डीलर जन वितरण प्रणाली की दूकान प्रत्येक दिन प्रातः 07ः00 बजे से लेकर 04ः00 बजे संध्या तक खुला रख कर खाद्यान्न का वितरण करना सुनिष्चित करेंगे। डीलर खाद्यान्न वितरण के लिए टोकन की व्यवस्था अपना कर टोकन के अनुसार सामाजिक दूरी को मेंटेन कराते हुए खाद्यान्न वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री से की छात्रों की फ़ीस माफ़ करने की अपील

सारण : युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से छात्रों की पढ़ाई भी नहीं हो रही है और अभिभावक आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं और जितना भी प्राइवेट स्कूल है व अभिभावक का एक भी सुनने को तैयार नहीं है ऐसी स्थिति को देखते हुए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री और जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि जो भी स्कूल अगर अभिभावक के साथ इस आपदा की घड़ी से गुजरने के बाद 3 माह का मासिक शुल्क या रीएडमिशन की मांग करते हैं ऐसे स्कूल पर अभिलंब करवाई हो और सरकार के द्वारा अभिलंब मासिक शुल्क और एडमिशन माफ किया जाए।

नियोजित शिक्षकों ने लगाया दोहरी नीति का आरोप, की वेतन भुगतान की मांग

सारण : बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता सुजीत कुमार एवं विष्णु कुमार ने आरोप लगाया कि सरकार अपना प्रतिदिन प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लोगों में भ्रामक प्रचार कर रही है कि नियोजित शिक्षकों को हड़ताल तोड़ देना चाहिए उनकी मांगों पर विचार चल रहा है आए दिन समाचार पत्रों में शिक्षा मंत्री का बयान आता है कि तमाम शिक्षक संगठन से वार्ता के लिए हम तैयार हैं मगर शिक्षा मंत्री की तरफ से कोई भी ऐसा पत्र निर्गत नहीं हुआ है जिसमें किसी भी संगठन से वार्ता की बात कही गई हो। सरकार तमाम तरह की भ्रामक भ्रांतियां समाज में फैला कर नियोजित शिक्षक के साथ दोहरी साजिश कर रही है।

एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और तमाम नियोजित शिक्षक अपने अपने स्तर से इस महामारी से बचाव के लिए उपाय कर रहे हैं आम जनमानस में क कोरोना से बचाव के उपाय कर रहे हैं लेकिन सरकार नियोजित शिक्षकों के द्वारा कार्य अवधि के वेतन भुगतान की मांग को दरकिनार करते हुए तमाम नियोजित शिक्षकों का शोषण कर रही है। लॉक डाउन के दौरान नियोजित शिक्षकों का परिवार भुखमरी के दौर से गुजर रहा है लेकिन सरकार अभी तक नियोजित शिक्षकों का कार्य अवधि तक का वेतन भुगतान संबंधित आदेश एवं वेतन भुगतान के लिए तमाम जिलों में आवंटन अभी तक आवंटित नहीं की ।

बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्य के मुख्यमंत्री को निर्देश दिए हैं कि इस विकट परिस्थिति में सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मियों का वेतन भुगतान अग्रिम किया जाए लेकिन देश का पहला राज्य बिहार जो कि अपने कर्मियों का वेतन भुगतान तो दूर की बात अपने नियोजित शिक्षकों के साथ दोहरी राजनीति शिक्षा विभाग के द्वारा करवाई जा रही है। अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने मांग की है कि सरकार इस विकट परिस्थिति में तमाम नियोजित शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान अविलंब करें जिससे कि इनके परिवार का भरण पोषण हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here