6 अप्रैल : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मधुबनी की सीमा सील

मधुबनी : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए मधुबनी जिले की सीमाओं को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। बाहर से आने वाले प्रवासी परिवारों को अब क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है। सीमाओं पर चौकसी के साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की जाँच तत्परता से कराई जा रही है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को और प्रभावी करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा जारी निर्देश के अनुपलान के क्रम में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल जयनगर द्वारा निर्मित क्वारंटाइन सेंटर का भ्रमण/ निरीक्षण अंचल अधिकारी जयनगर एवं थानाध्यक्ष देवधा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

बिहार के लिए अच्छी खबर, 24 घंटे में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

swatva

कोरोना से बचाव के लिए उठाए गए कदमों की हुई समीक्षा

मधुबनी : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास एवं उपायों की समीक्षा आज मुख्य सचिव, बिहार सरकार के द्वारा की गयी। उनके द्वारा निदेश दिया गया कि बाहर से आये लोग जो वर्तमान में विद्यालयों एवं अपने घरों में संगरोध (क्वारंटाइन) में हैं, उनका सतत परीक्षण किया जाय, यदि उनमें COVID 19 के लक्षण परिलक्षित होते हैं तो उन्हें जिला स्तर पर बने क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाय, तथा जांचोपरांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जिला के आइसोलेशन सेन्टर में रखने का निदेश दिया गया। मुख्य सचिव के द्वारा बताया गया कि जो कोरोना संक्रमित वृद्ध लोग क्रिटिकल होंगे उन्हें NMCH में भेजना है तथा सामान्य को जिला के सम्बद्ध मेडिकल कॉलेज में भेजना है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

मधुबनी : लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना से निपटने के लिए सबसे कारगर उपाय है। लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के क्रम में आज अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी के द्वारा जयनगर प्रखण्ड अंतर्गत अवस्थित इंडो नेपाल सीमा के समीप बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया, साथ ही उनके द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जयनगर अनुमण्डल अंतर्गत विभिन्न पदाधिकारियों के साथ कोरोना से संबंधित समीक्षा की गयी।

आसमाजिक तत्वो ने की महिला की गला दबा कर हत्या

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने की जंग मे एकजुटता दिखाने के लिये हमारें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम जनता से आहवान किया था, की बीते रात को 09 बजे रात्रि मे 09 मिनट के लिये अपने-अपने घरो के छतों एवं बरामदे मे अपने घर का बती बंद कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर दीप,मोमबती,मोबाईल का फ्लेश लाइट इत्यादि जलाना है।
इसे लेकर कल रविवार को मधुबनी जिले मे आम जनता काफी उत्साहित दिखे लोगो ने दीप जलाकर,पटाखे फोड़कर अपनी एकजुटता दिखाई थी लग रहा जैसे दिपावली अा गई हो।
लेकिन असामाजिक तत्वो के मन मे कूछ और चल रहा था। एक दीया देश के नाम कार्यक्रम के दौरान मधुबनी जिला के रहिका थाना अंतगर्त गाँव सतलखा के मानीदास टोल मे एक 52 वर्षीय महिला काला देवी की दीप जलाने के दौरान हुई विवाद मे असामाजिक तत्वो ने गला दबा कर हत्या कर दी।

मधुबनी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये आई महिला शव के साथ आये मृतक के लड़के सुरेंद्र मंडल एवं उनके दरभंगा समधी ने बताया कि कल रविवार को प्रधानमंत्री के आहवान पर मृतक काला देवी काफी उत्साहित थी, की रात 09 बजे सपरिवार दीप जलायेंगे उसके लिये दिन से ही तैयारी कर रही थी। रात 09 बजते ही सपरिवार दीप जलाने का कार्यक्रम की शुरुआत की गई,।उस दौरान घर के बच्चे भी खुशी से हल्ला कर रहे थे, लेकिन यह घर के सामने रह रहे असामाजिक तत्वो को अच्छा नही लगा और मेरे यहाँ आकार काफी विवाद करने लगे और भद्दी-भद्दी गालियाँ देने लगे। वहीं, आवेश मे आके उन्होंने काला देवी की गला दबा कर हत्या कर दिया। तत्काल ही हमने गाँव के मुखिया सहित रहिका थाना को घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस आई लेकिन वें सभी फरार हो गये। उन्होने बताया कि इस घटना की लिखित शिकायत हमने शिकायत रहिका थाना मे की है।

घर, दुकान व सड़कों को किया जा रहा सेनिटाइज

मधुबनी : कोरोना वायरस से निपटने के लिए नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान के देखरेख में घरों, दुकानों के साथ सड़कों को सेनेटाइज करने का काम पिछले दिन को शुरू किया गया। आज भी सेनेटाइज का काम किया गया। नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने बताया कि स्प्रे मशीन से छिड़काव का काम शुरू किया गया है।

शहर के घर, दुकान और सड़कों पर छिड़काव कार्य चल रहा है। इसमें वार्ड आयुक्त के साथ ही सभी वार्डों में नगर पंचायत के कर्मी का सहयोग लिया जा रहा है। छिड़काव कार्य में पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है। उन्हाेंने मकान, दुकान की सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर जयनगर के वार्ड आयुक्त सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी ख्याल रखा गया है।

पीएम व सीएम का पुतला फूंका, कहा ढकोसला बंद कर उपाय करे सरकार

मधुबनी : देश में लोग एक ओर दीया जला रहे थे, व पटाखे फोड़ रहे थे। तो वही दुसरी ओर भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो एवं पार्टी की राष्ट्रीय महिला सेल की अध्यक्ष श्रीमती बीना देवी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रात्रि 09 बजे 09 मिनट तक पुतल दहन कर देश के लोगों को अंधभक्ती से बाहर निकलने का संदेश दे रहे थे।

इस अवसर पर धनेश्वर महतो ने देश वासियों से अपील किया है, कि आप लोग देश के हालात को देखिए और गरीब व बेसहारों की मदद किजिए। अगर पीएम, सीएम को गरीब व बेसहारों का कुछ भी एहसास होता तो लोगों को दीया और पटाखे फोड़ने को नही कहते और वैसे लोगों की मदद की अपील करते। आज पटाखे और दीये पर लोगों ने करोड़ों खर्च कर दिए। काश वह रुपये लाॅकडाउन के कारण भुखमरी के शिकार गरीबों व बेसहारों पर खर्च होते, तो कितने की भुख मीट जाती। आज देश में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत ठीक नही है। चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा कीट नही मिल रहा है। कई अस्पतालों के चिकित्सक अपने सर पर कैरी बैग एवं बदन पर बरसाती पहन कर अस्पतालों में कोरोना मरीजों की जांच कर रहे हैं। जो बिहार के ज्यादा तर अस्पतालों में देखा जा रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए कभी थाली बजवा रही है, तो कभी देश वासियों से दीया और पटाखे फोड़वाने का काम कर रही है। श्री महतो ने देश वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वारयरस से निपटने के लिए ईश्वर से कामना किजिए की इस वायरस से बचाए, क्योंकि देश में दुसरा उपाय नही है।

मनाई गई बीजेपी की 40वीं स्थापना दिवस

मधुबनी : भारतीय जनता पार्टी के स्थापन दिवस पर विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने जनता को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के 40 वीं स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मैं उन सभी महान विभूतियों को नमन करता हूँ जिनकी निस्वार्थ सेवा और समर्पण से पार्टी आज इस शिखर पर पहुंची है, भाजपा के समस्त ईमानदार, देवतुल्य कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस एवं सत्य, अहिंसा और त्याग की शिक्षा देने वाले जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी की जयंती पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

ब्लडप्लस के रक्तवीरों किया रक्तदान

मधुबनी : कुछ लम्हें यादगार बन जाते हैं, क्यूँकी उन लम्हों को हम खास बनाते हैं। बीते 4 अप्रैल को राजीव झा जिन्हें प्यार से “गुरुजी” कहते हैं, उनका जन्मदिन था। आज ही बिभाष जी, जिनका विगत 2 वर्ष से डायलिसिस हो रहा है। जिनको रक्त की जरुरत हुई। उन्हें ब्लडप्लस समूह ने गोद ले रखा है।

इसलिए उनके लिए रक्तदान करने ब्लडप्लस के रक्तवीर राजीव झा ने अपना 25वाँ रक्तदान और ब्लूडपल्स के अभिजीत सिंह ने अपना 11वाँ रक्तदान करने मधुबनी रक्त अधिकोष पहुंच गया। रक्तदान के वक़्त हौसला अफजाई के लिए मयंक भारद्वाज व दीपश झा के साथ ब्लड बैंक के प्रमुख व डॉ० बिनोद कुमार झा भी मौजूद रहे।

कॉरॉना जैसे वैश्विक महामारी के वक़्त नि:संदेह ही सरकार के लॉकडाउन के आदेश का पालन करें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। किंतु इस आदेश का पालन करते हुए ये भी याद रखें कि यदि कोई जरुरतमंद चाहे अन्न की जरुरत हो या रक्त की उन्हें सतर्कता के संग निश्चीत ही सहयोग प्रदान करें। क्यूँकी वर्तमान परिस्थिति में लोग अपने मानवीय मूल्यों को भूलकर भी स्वयं को जीवित रखने का प्रयास कर रहे हैं। आप कॉरॉना महामारी से बचने के उपाय करें और सरकार के आदेश का पालन करें और मानव सेवा भी करते रहें। उन्होंने ब्लूडपल्स के रक्तवीर जो इस कठिन समय मे भी अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभा रहे के लिए धन्यवाद दिया।

रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

मधुबनी : कोरोना वैश्विक महामारी के जूझ रही दुनिया में भी ब्लडप्लस के सदस्य लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखते हुए सदैव अपने रक्त से जीवन के लिए तैयार हैं। इस महामारी के दौर में आज मरीज नीतु देवी के लिए ब्लडप्लस के सहयोग से पोल स्टार स्कूल के निदेशक कैलाश भारद्वाज ने अपने जीवन का 42 वां रक्तदान किया उनके हौसलाफजाई के लिए ब्लडप्लस के सदस्य अभिजीत सिंह, दीपेश झा और रवि उपस्थित थे। रक्तवीर कैलाश भारद्वाज ने अपने जीवन के 42 वां रक्तदान करते हुए युवाओं से अपील किये इस मानवकल्याण के मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
साथ ब्लड बैंक के प्रमुख व हमारे अभिभावक डॉ बिनोद कुमार झा भी मौजूद रहे।

कॉरॉना जैसे वैश्विक महामारी के वक़्त नि:संदेह ही सरकार के लॉकडाउन के आदेश का पालन करें और सोशल डिस्टेंस बनाए रखें। किंतु इस आदेश का पालन करते हुए ये भी याद रखें कि यदि कोई जरुरतमंद चाहे अन्न की जरुरत हो या रक्त की उन्हें सतर्कता के संग निश्चीत ही सहयोग प्रदान करें। क्यूँकी वर्तमान परिस्थिति में लोग अपने मानवीय मूल्यों को भूलकर भी स्वयं को जीवित रखने का प्रयास कर रहे हैं। आप कॉरॉना महामारी से बचने के उपाय करें और सरकार के आदेश का पालन करें और मानव सेवा भी करते रहें।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here