सफाई कर्मियों ने वेतन, ग्लब्स व मास्क की मांग को ले किया आंदोलन
कटिहार : कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है। इस महामारी से निपटने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया है और सोशल सिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया है।
कटिहार नगर निगम के सफ़ाई कर्मचारियों ने आज सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच नहीं मिलने पर सफाई कर्मी अब आंदोलन करने पर मजबूर हो गए है। सफाई कर्मियों के पास न तो ग्लव्स, मास्क है और न ही सरकार ने वेतन ही दिया है।
क्या ये 3 शर्तें पूरी करते हैं? तभी 14 के बाद कर सकेंगे ट्रेन यात्रा!
सफ़ाई कर्मियों ने बकाए वेतन के भुगतान व सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को ले हल्ला बोल दिया है। नगर निगम के मुख्य द्वार पर हंगामा करते हुए उन्होंने अपनी मांगो को दुहराया। सफाई कर्मियों की माने तो उन लोगों को शहर के सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ग्लब्स, मास्क या अपना साफ सफाई रखने के लिए साबुन तक की पर्याप्त व्यवस्था नहीं दी गई है। इस बीच एक महीने से वेतन नहीं मिलने से अब खाने पर भी संकट आ गया है। ऐसे में वह लोग इस विपदा की घड़ी में कैसे काम जारी रखें।