रोट्रेक्ट क्लब ने शिक्षक दिवस पर किया पौधरोपण
सारण : रोट्रेक्ट क्लब आफ सारण सिटी के तत्वावधान में भारत के पुर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डाॅक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयन्ती तथा शिक्षक दिवस पर माला गाँव में मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने पौधरोपण किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथी पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है, ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है,अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लें। जहाँ भी पौधारोपण हो उसकी सलामती की भी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी पौधा पेड़ के रूप में विकसित होगा। रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के सदस्य जहाँ भी पौधारोपण करते हैं उसकी जिम्मेदारी लेते हैं तथा उसकी देखभाल भी करते हैं।
इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्य्क्ष मोहम्मद इरशाद सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, अवध बिहारी, अनिल कुमार सोनी, सैनिक कुमार, रोटरी सारण के अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी सचिव सोहन कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट चेयरमैन अजय कुमार उपस्थित हुए।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद
सारण : भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षकों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वही बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई सारण द्वारा राज्य स्तरीय निर्धारित कार्यक्रम शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक अपमान दिवस मनाएंगे उक्त निर्णय के आलोक में सारण जिला में संपूर्ण नियोजित शिक्षक भाई बहनों ने काली पट्टी बांधकर अपमान दिवस मनाने का काम किया।
जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की कार्यकाल का यह काला दिवस है जहां आज शिक्षकों को उनका जायज मांग का सम्मान न कर केवल ढोंग करने का काम एनडीए की सरकार कर रही है आज उन्हें जो उनकी 7 सूत्री मांग, राज्य कर्मी का दर्जा, पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान, पुराने शिक्षकों की भांति सेवा शर्त, ऐक्षिक स्थानांतरण, भविष्य निधि योजना इत्यादि से सम्मानित करना चाहिए लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जो शिक्षक विरोधी और शिक्षा विरोधी रास्ते पर अहंकार में सत्ता प्राप्ति के लिए ही कार्य कर रहे हैं और शिक्षकों की महत्ता को नजरअंदाज कर रहे हैं।
बिहार प्रदेश के नियोजित शिक्षक आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से एनडीए की सरकार को लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता से बेदखल करने का भी संकल्प ले चुके हैं।
अपमान दिवस कार्यक्रम में रामानुज सिंह, हरि बाबा, अशोक कुमार सिंह, डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार चन्देल ,फौजिया नाहिद, कुमारी अनिता झा , रूपम , सुनीता , सीमा कुमारी, अशोक कुमार, सिंह जितेंद्र चौधरी, वंदना सिंह, सुमन कुमार, सिंह उपेंद्र राय, गुड्डू कुमार, संजीव कुमार राय, काशीनाथ राय, रविंद्र राय, सच्चिदानंद राय, पप्पू सिंह, समरेश सिंह, हरेंद्र सिंह, नीरज सिंह, विनोद कुमार राय, मोहम्मद कासिम, धर्मेंद्र कुशवाहा, अरुण कुमार उपाध्याय, जितेंद्र कुमार सिंह, बृजेश सिंह, अजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, राज्यवर्धन सिंह, संतोष सुधाकर, मनोज ओझा, सत्येंद्र जी, मोहम्मद कासिम, राजन पासवान, मोहम्मद अबिबुल्ला, गजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, विजेंद्र कुमार, चंद्रकांत सिंह, रूपेश कुमार, गुड़िया कुमारी, प्रेम प्रकाश सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, धर्मनाथ सिंह ,अरविंद कुमार सिंह, काशीनाथ राय , राजू कुमार दास, धर्मेंद्र कुमार यादव, पूरण कुमार, निर्मल कुमार सिंह, सहित हजारों शिक्षकों ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिए।
कुसुम रानी ने मुख्यमंत्री के वर्चुअल रैली में महिलाओं से शामिल होने की कि अपील
सारण : राज्य परिषद् सदस्य सह जिलाध्यक्ष कुसुम रानी ने गरखा विधानसभा के फुर्सतपुर सरगडी गरखा मोतीराजपुर एवं मुकिमपुर में बैठक एवं दौरा कर मुख्यमंत्री नितीश कुमार के वर्चुअल रैली संवाद के बारे में बताई उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली 7 सितंबर को दिन में 11-30 बजे से होने वाली है और महिलाओं से वर्चुअल रैली में शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी टीवी से लिंक द्वारा जुड़ मुख्यमंत्री के वर्चुअल रैली में शामिल हुआ जा सकता है।
हम महिलाओ को पंचायती राज मे 50%आरक्षण नौकरी मे 35%आरक्षण मैट्रिक इंटर मे प्रथम आने पर 10-15 एवं 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दिये बहुत ही अच्छा सड़क रोड नाला हो गई है सभी जगह जल नल की व्यवस्था हो गई है बिजली की व्यवस्था अच्छी हो गई साथ-साथ कुसुम रानी ने जीविका दीदीयो एवं समाज सुधार वाहिनी की महिलाओ से कही की लगभग 2000 महिलाये सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लिंक से जुडकर वर्चुअल रैली संवाद को सुनेंगे और देखेंगे ।इस बैठक मे मुख्य रूप से शम्भू मांझी लालती देवी अनिता देवी अनिता शर्मा मालती देवी अमरिता देवी प्रियंका कुमारी गजाला खातुन बेबी देबी आदि सैकड़ो महिलाये उपस्थित थी ।
सम्मानित विस्तारक लखबीर सिंह यादव को किया गया सम्मानित
सारण : गड़खा विधानसभा के सम्मानित विस्तारक लखबीर सिंह यादव का सम्मान समारोह रखा गया, बैठक में सरकार की योजनाओं पे चर्चा की गई व बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक ज्ञानचंद माँझी ने लखबीर सिंह को फूल माला व गमछा पहनाकर सम्मानित किये ।
वही ज़िले के मीडिया प्रभारी संजय सिंह जी ने कहा कि हम इस बार पूरी जोर सोर लगे हुए है , और इस बार कोई नही रोक सकता भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ गड़खा में अपना सरकार बनाएगी ।
वही सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शेखर सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम सभी जुट गये हैं और लगातार हम पंचायत स्तर पर जनसंपर्क कर रहे हैं कोविड 19 को धयान में रखते हुए ।
इस बैठक में उपस्थित हुए गड़खा पूर्वी मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, शोशल सह मीडिया प्रभारी बिहार प्रदेश आशीष रंजन सिंह, पप्पू राय, त्रिलोकी नाथ शर्मा, संतोष प्रियदर्शी, संतोष सिंह, नीरज सिंह, चितनारायण, उपस्थित हुए ।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने लिया संकल्प
सारण : शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक संघ बिहार व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के लाखों शिक्षको ने अपने प्रदेश संघ के राज्य कार्यकारणी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कई महत्वपूर्ण संकल्प लिए और अपनी चट्टानी एकता दिखाई। प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालयों तक शिक्षक संघ बिहार ने तीन संकल्प लिए जिसमें पहला संकल्प कोरोना महामारी के कारण विद्यालय बंद होने से बाधित होने वाले पढ़ाई को हम विद्यालय खुलने पर विशेष क्लास चलाकर सिलेबस पूरा करेंगे।
दुसरा संकल्प हम करेंगे पूरा काम एवं काम का लेंगे पूरा दाम। इसके तहत हम सरकारी विभाग के सारे कामों को करते हुए पुराने शिक्षकों की भांति वेतन ,सेवा शर्त , ऐच्छिक स्थानांतरण, पेंशन, आदि सुविधाओं को लेकर रहेंगे।
तीसरा संकल्प के रूप में यदि सरकार हमारी 7 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करती है तो बाध्य होकर हम घर- घर जाकर जन जागरण अभियान चलाएंगे तथा सभी आम लोगों को शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय धोखाधड़ी को बताते हुए इस सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे ।प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा कि सरकार बाढ़, महाबिमारी, बेरोजगारी में भी असफल रही है साथ ही शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के नाम पर और कई खामियां ला दिया है।शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने सी आर सी धनौडा मे संकल्प दिवस मनाते हुए कहा की हमारी मांगों पर जो पार्टी गंभीरतापूर्वक विचार कर अपने चुनावी एजेंडा मे हमारे सात सूत्री माॅगो को सामिल करेगी हम उसी का समर्थन करेंगे।वही सारण जिलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि अभी भी समय है सरकार शिक्षकों के माॅगो को मान ले नहीं तो विवश होकर हम वर्तमान सरकार को हराने के लिए हर स्तर पर काम करेंगे।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के सारण जिलाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव ने मध्य विद्यालय गडखा बोर्ड मे संकल्प सभा को आयोजित करते हुए कहा की शिक्षक व शिक्षा विरोधी नीतियो के कारण वर्तमान सरकार हर मोर पर असफल दिख रही है।सरकार साढे चार लाख नियोजित शिक्षको को चुनावी ललीपप देकर बरगलाना चाहती है सरकार को इसका गंभीर खामियाजा भूगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।
संकल्प के अवसर पर उनके साॅथ विजय राय,मैनुद्दीन अंसारी, कामेश्वर राय,मनोहर कुमार, कुमार ललन सिह,दिलीप सिह,कुमारी बबीता,स्मीता कुमारी,विकास बैठा,कन्हैया माझी आदि साॅथ थे।वही शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश से जिला व प्रखंड मुख्यालयों तक संकल्प लेने वालो मे प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ,उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव ,प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ,प्रदेश सचिव रितुराज सौरव ,मोहम्मद फखरुद्दीन ,राज्य प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा एवं आशुतोष चौधरी, सारण ज़िलाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह,दीलिप गुप्ता,राकेश रंजन ,राजेश कुमार सिंह ,सौरभ कुमार, उमेश तिवारी, चमन कुमार, सतीश कुमार सिंह, राधेश्याम पाण्डेय, अनिल द्विवेदी, शम्भु शंकर, संजय उपाध्याय, उत्तम प्रकाश पांडे,सम्मा, मुख्य रूप से शामिल हुए।
कोरोना संकट के कारण सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाया जाएगा पोषण अभियान का संदेश
सारण : जिले में सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पोषण माह अभियान के दौरान तमाम गतिविधियों का आयोजन जिला व समुदाय स्तर पर किया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना संकट को देखते हुए पोषण अभियान के संदेशों को जन जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण कर पोषण के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। आंगनबाड़ी सेविका द्वारा वर्तमान सर्वेक्षण के आधार मानते हुए अपने पोषक क्षेत्र के सभी श्रेणियों के लाभार्थियों यथा किशोरी, गर्भवती, धात्री माता, 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चे के अभिभावकों को सम्मिलित करते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण किया जाएगा।
इस समूह में सेविका द्वारा अपने क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षिका को भी जोड़ा जाएगा। इस व्हाट्सएप ग्रुप पर महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका द्वारा भ्रमण के दौरान बताए गए संदेशों को याद रखने में मदद करने के लिए परिवारों को संबंधित वीडियो भेजा जाएगा। इसके साथ ही सेविका व महिला पर्यवेक्षिका आओ द्वारा अभिभावकों व परिवारों को प्रेरित किया जाएगा कि पोषण के संदेशों को अपने परिचितों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें। लाभार्थियों को प्रेरित किया जाएगा कि स्वास्थ्य पोषण एवं बच्चों की देखभाल से संबंधित किसी प्रकार की दुविधा होने पर अपने प्रश्न भी इस समूह में लिख कर पूछ सकते हैं। सेविका व महिला सुपरवाइजर के द्वारा उनके सवालों का जवाब दिया जाएगा। पोषण से संबंधित वीडियो पोषण अभियान बिहार के यूट्यूब चैनल से डाउनलोड किया जा सकता है। ईसीसीई गतिविधियों का वीडियो भी ईसीसीई बिहार यूट्यूब चैनल से डाउनलोड किया जा सकता है जिससे जन जन तक पोषण के संदेशों को पहुंचाया जा सके। इसको लेकर आईसीडीएस विभाग के द्वारा सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है।
पोषण अभियान को जन आंदोलन में बदलने में मिलेगी सफलता:
आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि डिजिटल इंडिया के युग में आज हर किसी के हाथ में एक एंड्रॉयड फोन है और हर कोई व्हाट्सएप का प्रयोग कर रहा है। ऐसे में विभाग का यह प्रयास पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप में बदलने में काफी कारगर सिद्ध होगा। व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले पोषण से संबंधित संदेशों को वह किसी भी समय अपने मोबाइल में देख व सुन सकते हैं और इसके साथ ही इस संदेश को अपने परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदारों के बीच शेयर करेंगे। ऐसे में पोषण का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा और इसे जन आंदोलन के रूप में बदला जा सकेगा।
गृह भ्रमण कर दी जाएगी पोषण से संबंधित जानकारी:
ऐसे परिवार जिनके पास व्हाट्सएप की सुविधा उपलब्ध नहीं है उनको भी पोषण के संदेश से अवगत कराया जाएगा। इसके लिए सेविका दैनिक गृह भ्रमण कर पोषण के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएंगी। गृह भ्रमण के दौरान लक्षित लाभार्थी का पूर्व से नियोजित दिन में लाभार्थी के परिवार के सदस्यों के सहयोग से गोद भराई गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। लक्षित लाभार्थी उसके परिवार के सदस्यों को गतिविधि के लिए पहले से सूचना दिया जाएगा. गतिविधि की तैयारी करने में आवश्यक सहयोग सेविका के द्वारा किया जाएगा.गोद भराई दिवस आयोजन संबंधित दिशा निर्देश के अनुसार दिए जाने वाले भेंट के अतिरिक्त स्वच्छता किट दिया जाएगा जैसे- मास्क, साबुन, हैंडवाश, सैनिटाइजर, तौलिया, दस्ताना आदि देने का प्रावधान किया गया है।
पुरुषों की सहभागिता की जाएगी सुनिश्चित:
पोषण अभियान को जन आंदोलन के रूप देने में पुरुष महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं । इसके लिए इस अभियान में पुरुषों की सहभागिता भी सुनिश्चित कराई जाएगी। सेविका द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में परिवार के पुरुष सदस्य को भी आमंत्रित किया जाएगा। गतिविधि आयोजित करने के लिए परिवार में उस स्थान का चयन किया जाएगा जहां अधिकतम पांच से छह लोगों को समायोजित करने की व्यवस्था हो, जिससे शारीरिक दूरी का पालन किया जा सके। गतिविधियों में शामिल होने वाले सभी लाभार्थियों व उनके परिवार के सदस्य, सेविका, सहायिका, आशा को चेहरे पर मास्क अवश्य रूप से पहनना होगा। कार्यक्रम में आने से पहले साबुन पानी से हाथ धुलवाया जाएगा। आयोजित विशेष दिवस अन्नप्राशन गोद भराई एवं कोविड-19 के संदर्भ में पिता सास और मां को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। माता पिता और परिवार के सदस्यों से उन्हें बताई गई सलाह को दोहराने के लिए कहा जाएगा।
इन बिंदुओं पर दिया जाएगा परामर्श:
•0 से 6 माह के बच्चों की माताओं को सिर्फ स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा
• मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में सभी कन्या शिशु का पंजीकरण कराने की जानकारी
• प्रत्येक बच्चों का वजन रिकॉर्ड संधारण एवं उपायुक्त परामर्श
• गंभीर दुबलापन के प्रबंधन पर परामर्श एवं आवश्यक रेफरल
• व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई, खानपान, आहार विविधता, विभिन्न खाद्य समूह परामर्श
जिले के सात शिक्षकों को किया गया सम्मानित
सारण : वैश्य समाज छपरा सारण के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर सात शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सुरेश प्रसाद गुप्ता, अरूण कुमार, प्रोफेसर अमरनाथ प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुरी जी, प्रोफेसर अभय कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, विन्ध्याचल प्रसाद को वैश्य समाज की तरफ से श्याम बिहारी अग्रवाल, धर्मेंद्र साह तथा श्याम सुन्दर गुप्ता ने पुष्प माला अंग वस्त्र तथा कलम देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा माता पिता तो जीवन देते हैं लेकिन शिक्षक चरित्र निर्माण करता हैं। बिना शिक्षक के शिक्षा सम्भव नहीं हैं और बिना शिक्षा के चरित्र का निर्माण सम्भव नहीं हैं। जब तक चरित्र अच्छा नहीं होगा कोई भी व्यक्ति सफलता हासिल नहीं कर सकता हैं।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। और कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक कृष्ण कुमार वैष्णवी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुन्दर गुप्ता ने किया।
वार्ड पार्षदों ने मेयर के ख़िलाफ़ लाया अविश्वास प्रस्ताव
सारण : छपरा नगर निगम के मेयर प्रिया सिंह के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने शुक्रवार को जनविरोधी कार्यकलापों लगते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। पार्षदों का मानना है कि मेयर प्रिया सिंह के जनविरोधी कार्यकलापों के कारण आम लोगों में काफी आक्रोश है और शहर का विकास पूरी तरह अवरुद्ध हो रहा है।
बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 की धारा 25 की कंडिका चार के तहत मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए वार्ड पार्षदों ने बैठक बुलाने की मांग की है।
प्रधानाध्यापक अखिलेश्ववर पाठक को किया गया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 से सम्मानित
सारण : शिक्षक दिवस के अवसर पर सारण के शिक्षकों के साथ-साथ सारण वासियों को गौरवान्वित होने का अवसर मिला जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सारण जिला के गड़खा प्रखंड के मध्य विद्यालय चैनपुर भैंसमारा के प्रधानाध्यापक अखिलेश्ववर पाठक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया यह पुरस्कार समारोह आमतैर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाता है परन्तु इस बार यह कार्यक्रम कोविड-19 की वैश्विक महामारी को लेकर वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति भवन से भारत के राष्ट्रपति जुड़े थे जबकि देश के शिक्षा मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षा मंत्रालय से जुडे़ हुए थे। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से देश के 47 शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें बिहार के सारण एवं बेगुसराय के शिक्षक सम्मिलित थे। सारण से सम्मान पाने वाले अखिलेश्वर पाठक सारण समाहरणालय स्थित एनआईसी से जुड़े हुये थे जहाँ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा उन्हें मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला के लिए यह गौरव का दिन है। यहाँ के छात्र और शिक्षकों में अपार संभावनाएँ हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि जन्म माता-पिता देते हैं लेकिन जीवन को सँवारने और सजाने का कार्य शिक्षक ही करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि गुरू अर्थात शिक्षक के बिना सही रास्तों पर नहीं चला जा सकता है। वह मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षक छात्रों को नियमों में बाँध कर अच्छा ईसान बनाते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षकों में निष्ठा और समर्पण जरुरी है।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अखिलेश्वर पाठक को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर एनआईसी में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश भी उपस्थित थे।
संगम बाबा ने जनसंपर्क कर राहत सामग्री का किया वितरण
सारण : तरैया क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा व रोज़गार को लाना पहली प्राथमिकता रहेगी। लगातार क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान पता चल रहा है कि क्षेत्र का घोर उपेक्षा हुआ है। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के छोटा माधोपुर गोरेया टोला, पश्चिम टोला, बिचला टोला, मुरलीपुर सहनी टोला, अंधवारी यादव टोला, कुशवाहा टोला, हरकपुरा यादव टोला, हरीजन टोला, बनिया टोला, समेत आधा दर्जन टोलों में जनसंपर्क व राहत सामग्री वितरण करते वक्त कही।
वहीं संगम बाबा ने बताया कि बाढ़ का पानी कम हो गया है, लोग धीरे धीरे अपने घर को लौट रहे हैं, लेकिन लोगों के घर का सभी सामान बाढ़ में नष्ट हो जाने के कारण अपने जन-जीवन को शुरू करने में काफ़ी कठिनाई हो रहीं हैं। लोग जैसे-तैसे अपने जीवन-यापन के लिये संघर्ष कर रहे है। मौके पर विभिन्न गांवों में मो०अब्लैश, मो०मुमताज़, वसीम अकरम, मनोज राय, उपेंद्र राय, मंटू राय, विश्वनाथ सिंह, मुन्ना राय, सिकंदर राय, राजू भगत, राकेश राम, संतोष भगत, रवी साह, धीरज यादव, रोहित यादव, मुकेश राय, अनीश मियां, सुबोध राय, विक्रमा राय, मक़सूद आलम, अरमान आलम, खुर्शीद आलम, मंजर अली मौजूद थें।
शिक्षकों के सम्मान से बढ़ता है छात्रों का गौरव : जिला शिक्षा पदाधिकारी
सारण : शिक्षकों के सम्मान से छात्रों का गौरव बढ़ता है और इस परंपरा को अक्षुण्ण रखने की आवश्यकता है। उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में भारत स्काउट एंड गाइड की ओपन इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप सारण की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कही । उन्होंने कहा कि आज हम आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन अपने गौरवशाली परंपरा को खो रहे हैं। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। इसे दूर करने की जरूरत है और अपने गौरवशाली परंपरा को कायम रखने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड के इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के सदस्य इस परंपरा को कायम रखने के प्रति निरंतर प्रयत्नशील हैं। यह काफी सराहनीय कार्य है। इससे समाज के सभी लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरि ने कहा कि आज का दिन शिक्षकों के सम्मान का दिन है। पूरे दुनिया में शिक्षक का ही ऐसा पद है, जिस पर काम करने वाला व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। वह अंत अंत तक शिक्षा और ज्ञान देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि जिस समाज व देश में शिक्षक अधिक सम्मानित हैं, वही राज्य – देश तथा समाज सबसे अधिक विकसित है। मानव के निर्माण में शिक्षकों की भागीदारी के बारे में उन्होंने विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर भारत स्काउट और गाइड की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एडवांस स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अमन राज ने कहा कि भारत स्काउट गाइड की सारण डिस्ट्रिक्ट ओपन टूप इकाई नई पीढ़ी को शिक्षकों के सम्मान तथा उनके प्रति आदर भाव रखने के लिए जागरूक करने का काम निरंतर करती आ रही है और भविष्य में भी यह काम जारी रखा जाएगा। इस मौके पर राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन सिंह के अलावा डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रूप के सदस्य तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।
बाइक से जा रहे युवकों को पकड़ ग्रामीणों ने पीटा
सारण : डोरीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर के पास सब्जी खरीदने बाइक से जा रहे युवक को ग्रामीणों ने बाइक रोक कर जमकर पिटाई कर दिया। युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा। इस मामले में पूछे जाने पर घायल युवक ने बताया कि कि मुझे खुद मालूम नहीं है कि मुझे क्यों पिटाई किया गया।
इस मामले में हालांकि युवक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वहीं युवक के इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है घायल युवक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी बैजनाथ कुमार के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है
भूमि विवाद को ले दो भाइयों में झड़प, छह घायल
सारण : नगर.थाना क्षेत्र के साधनापुरी मुहल्ला में आपसी जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट में दोनों पक्ष से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायल व्यक्तियों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। जब इस मामले में हमने दोनों पक्षों से जानकारी लेने के कोशिश किया तो एक पक्ष से कुछ भी बताने से इंकार कर दिया गया।
हालांकि, इस मामले में एक पक्ष से रोहित कुमार, खुशबू कुमारी ,नेहा कुमारी ,निशांत कुमार, घायल है। तो वहीं दूसरे पक्ष से कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया गया हालांकि 2 लोग घायल अवस्था में बेड पर सोए हुए अवस्था में नजर आय। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।