5 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव संपन्न

सारण : छपरा बिहार प्रदेश जदयू संगठन चुनाव के राज्य निर्वाची पदाधिकरी मिर्तुँजय कुमार के निर्देशानुसार सारण जिला जदयू संगठन चुनाव के जिला निर्वाची पदाधिकरी संतोष कुमार महतो ने बताया कि जिले के पाँच प्रखंडों में जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। पानापूर प्रखण्ड से अध्यक्ष पद के लिये श्री वीगन महतो, मकेर प्रखण्ड से श्री सुचिंदर सिंह, परसा प्रखण्ड से श्री कुमार ललन सिंह, एकमा प्रखण्ड से श्री राजेशवर सिंह एवम नगरा प्रखण्ड से मोहम्मद शहाबुद्दीन को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। महतो ने बताया कि दरियापूर प्रखंड का चुनाव स्थल प्रखंड कैंप रहने के कारण चुनाव स्थल को बदल कर समुदायक भवन लालू टोला में रखा गया है। चुनाव की तिथि पूर्वतः रहे गी सोनपुर प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकरी के आग्रह पर 6 सितम्बर से बढाकर 8 सितम्बर कर दिया गया है। चुनाव स्थल पूर्वतः रहेगी जिला प्रवेक्षक श्री बिनोद राय ने जिले मे हो रहे जदयू संगठन चुनाव प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव पर पैनी नज़र रखे हुये है।

एबीवीपी ने शिक्षको को दिया उपहार

सारण : छपरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छपरा नगर इकाई द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सभी शैक्षणिक संस्थानों को कार्य के आधार पर अपना केंद्र मानकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अभाविप के कार्यकताओं द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जयप्रकाश विशवविद्यालय के संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता इतिहास पढ़कर इतिहास में नहीं जिते है बल्कि इतिहास पढ़कर इतिहास बनाते हैं। अभाविप का शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी घटकों को मिलाकर एक परिवार के रूप में देखने और मानने का दृष्टिकोण है क्योंकि हम जानते हैं कि भारतीय सामाजिक जीवन दर्शन में परिवार एक बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था है। परिवार शब्द ही ऐसा है जो अपने सदस्यों के मध्य एक भावनात्मक रिश्ता जोड़ता है। यहां आपस में विश्वास और सम्मान का भाव रहता है। शिक्षक, शिक्षार्थी और शिक्षाविदों का सम्मिलित या शैक्षिक परिवार शिक्षा के क्षेत्र को प्रदान करता है। परिषद के कार्यकर्ता परिसरों में विभिन्न मुद्दों पर लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन कर अपनी समस्याओं को उचित मंच अथवा स्थान तक पहुंचाता है। हमारा आंदोलन एक व्यापक जनजागरण का हिस्सा होता है। वह किसी शिक्षक के खिलाफ या समर्थन में नहीं अपितु प्रशासक के समक्ष होता है। हमारा मानना है कि प्रत्येक सामाजिक समस्या का समाधान परिवार कि अवधारणा के साथ बातचीत से ही निकेलगा। विधार्थी परिषद् में शिक्षक, शिक्षेकोत्तोर कर्मचारी व विधार्थी सभी सदस्य होते हैं।

swatva

उपस्थित विभाग संयोजक रवि पांडेय ने कहा कि हमें हमारे देश की प्राचीन संस्कृति, परंपरा, इतिहास, महापुरुष आदि पर संपूर्ण विश्वास है। उनके प्रति हमारी अपार श्रद्धा है। इसलिए आज कि युवा पिढ़ी उसी परपंरा को अक्षुण बनाए रखने के लिए भारत के महापुरुषों को याद कर इस प्रकार का कार्यक्रम सदैव करने में विश्वास रखती है।

इस मौके पर जिला संयोजक बंशीधर कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित सिंह, नगर सहमंत्री प्रकाश राज, शुभम कुमार, सहित रविशंकर चौबे, समीर कुमार, पवन सिंह, पूजा रावत, ललिता यादव, अंकिता सिंह, सचिन कुमार, प्रशांत कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।

राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम्

सारण : छपरा शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा में एक समारोह का आयोजन कर विद्यालय परिवार की ओर से सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के निदेशक डॉ‌. हरेंद्र सिंह एवं प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर याद किया। प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने कहा कि गरीब परिवार में पैदा होकर शिक्षक पद से लेकर देश का सर्वोच्च पद ‘राष्ट्रपति’ के पद पर आसीन होकर यह चरितार्थ कर दिया कि शिक्षक वस्तुतः राष्ट्र निर्माता हैं। हमें इनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। निदेशक डॉ. हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता ही नहीं वे देश को महान बनाते हैं। इन्होंने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से शिक्षकों को प्रेरणा लेने की अपील करते हुए शिक्षक-विद्यार्थी समन्वय स्थापित करने का सुझाव देते हुए विद्यार्थियों को आदर्श विद्यार्थी बनने हेतु अपने गुरुजनों के साथ ही माता-पिता तथा बड़ों का आदर करने पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारीयों को निदेशक एवं प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।

घर में घुस अपराधियों ने गहने व 30 हजार लूटे

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के मानिकपुर नहर के समीप स्थित ओम प्रकाश राय के घर में अपराधियों ने खिड़की तोड़ धावा बोल दी तथा घर के सभी सदस्यों को बंधक बना कर महिलाओं के गहने उतरवा लिए तथा घर में रखे हुए गहनों को बंदूक के बल पर लूट ली साथ ही 30,000 हजार नगद लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित के द्वारा थाने को सूचना दिए जाने पर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मुआयना करते हुए प्राथमिकी दर्ज की तथा अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

बंदूक के दम पर बाइक व मोबइल लूटे

सारण : छपरा नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर रेल कारखाना के समीप राजापुर पुल के पास हथियारबंद अपराधियों ने अमनौर थाना क्षेत्र निवासी कामेश्वर राय के पुत्र सोनू कुमार को बंदूक दिखाकर मोटरसाइकिल सहित नगद व मोबाइल लूट लिया। जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वही बताया जाता है कि अपराधियों ने राजापुर पुल को अड्डा बना लिया है। जहां आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है।

छापेमारी के दौरान 105 कार्टन शराब जब्त

सारण : छपरा जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में पुलिस और उत्पाद विभाग ने छापेमारी के दौरान कुल 105 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसमें डोरीगंज थाना क्षेत्र से 35 कार्टन, मांझी थाना क्षेत्र से 70 कार्टन साथ ही कई अन्य क्षेत्रों से कुल मिलाकर लगभग 15 लाख रुपए कीमत की जब्ती हुई है। जहां छापेमारी दल में उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर तथा स्थानीय पुलिस उत्पाद विभाग के निरीक्षक धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव गणेश चंद्र सहित दर्जन से अधिक पुलिसकर्मि मौजूद रहे।

इंस्टाग्राम पर फोटोग्राफ डालने के मामले में चार कक्षपाल निलंबित

सारण : छपरा पिछले दिनों जेल से इंस्टाग्राम पेज पर आए बर्थडे पार्टी की फोटो को लेकर जिला प्रशासन ने चार कक्षपालो को निलंबित कर दिया जिसके बाद बिहार जेल मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने विरोध करते हुए जेल में लगे सीसीटीवी कैमरे का जांच कराने की मांग की तथा कक्ष पालो को पुनः कार्य पर लाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जेल के अंदर जाने वाले अन्य सभी अधिकारी चिकित्सा कंपाउंडर उपाधीक्षक की भी तलाशी ली जाए तभी दूध का दूध और पानी का पानी सामने हो सकता है जेल में मोबाइल की सुविधा दी जाती है मोटी रकम वसूली की जाती है जिसको लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने सरकार तथा गृह विभाग को भी पत्र लिखकर जांच की मांग की।

सियालदह-एक्सप्रेस से 243 बोतल शराब बरामद

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन पर बलिया सियालदह-एक्सप्रेस से आरपीएफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 243 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। जहां आरपीएफ इंस्पेक्टर अमरुद कुमार राय ने बताया कि बलिया सियालदह एक्सप्रेस के एस4 बोगी के शौचालय में लावारिस स्थिति में बैग में शराब पड़ा हुआ था। जिसको पुलिस ने जब्त कर ली। वहीं आसपास के लोगों से पूछे जाने पर किसी ने अपना होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

नशे में हंगामा कर रहा युवक को जीआरपी ने किया गिरफ्तार

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नशेड़ी सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शराबी गांव निवासी अब्दुल अजीज के पुत्र मोहम्मद अजीमुल्लाह हुसैन बताया जाता है। रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या एक पर शराब के नशे में वह हंगामा कर रहा था, जिसे ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया और उसकी जांच कराई गई तो, वह नशे में पाया गया। पहले ब्रेथ एनालाइजर से उसकी जांच की गई फिर सदर अस्पताल में मेडिकल कराया गया। उसके खिलाफ रेल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है और जेल भेज दिया गया।

पुल निर्माण को ले कई ट्रेनों के रूट में हुआ परिवर्तन

सारण : छपरा सोनपुर मंडल अंतर्गत भगवानपुर एवं सराय स्टेशन के बीच रेल लाइन पर चल रहे पुल निर्माण को लेकर छपरा से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित कर दिया गया है। जिसमें बरौनी मेल का स्थगन छपरा में ही हो जाएगा। समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन हाजीपुर तक की जाएगी। बिहार संपर्क क्रांति दिल्ली से खुलकर दरभंगा को जाने वाली गोरखपुर मोतिहारी होकर मुजफ्फरपुर निकलेगी साथ ही कई ट्रेनो की लेट से चलाने की योजना बनी है। जिसकी जानकारी बनारस मंडल के पीआरओ ने दी।

टोल प्लाजा केबिन में ट्रक ने मारी टक्कर

सारण : छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर सोनहो टोल प्लाजा पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब छपरा की ओर से जा रही लोडेड ट्रक कर्मियों के लिए बने केबिन में जोरदार ठोकर मार दी संयोग अच्छा था कि जिस वक्त केबिन में ट्रक से ठोकर लगी उस वक्त कर्मी शौचालय करने के लिए केबिन से बाहर निकले हुए थे वर्ना भीषण हादसा हो सकती थी। घटना के बाद टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मियों ने उक्त ट्रक को पकड़ लिया और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। मिली जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा कि कर्मी अपने अपने केबिन में बैठकर पर्ची काट रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार से एक ट्रक आई और एक केबिन में जोरदार ठोकर मार दी जिससे मजबूत केबिन के परखच्चे उड़ गए। आवाज इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में लोगों की भीड़ जुट गई। टोल प्लाजा के कर्मियों को अंदेशा हुआ कि एक कोई बड़ी घटना हो गई मगर पास जाकर देखने पर पता चला कि पर्ची काटने वाले कर्मी शौचालय करने के लिए बाहर निकले हुए है। जिससे उनकी जिंदगी बच गई। घटना के बाद लोगों ने भेल्दी पुलिस को सूचित किया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर लिया है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

घर-घर जा दी सही पोषण की जानकारी

सारण : छपरा जिले में पोषण माह अभियान के तहत सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी सेविकाओं व आशा के द्वारा गृह भ्रमण किया गया। इस दौरान जिले के कई टोला-मुहल्ले का भ्रमण किया और नवजात बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल कायदे से करने एवं उसका पालन-पोषण कैसे किया जाए, इसकी माता-पिता को जानकारी दिया। वहीं कुपोषण दूर करने के लिए बच्चों को सही पोषण कैसे दें, इसके बारे में भी लोगों को बताया गया। साथ ही सभी पीएचसी और एचएससी स्तर पर पोषण व स्वच्छता को लेकर महिलाओं के साथ बैठक की गयी। केयर इंडिया के बीएचएम गिरधारी तिवारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे,   संस्थागत प्रसव व परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गयी। साथ हीं गंदगी व कूड़ा-कचरा को सभी तरह के बीमारी का जड़ बताते हुए लोगों को अपने-अपने आसपास के क्षेत्र को नियमित रूप से साफ-सफाई करने को कहा गया। ताकि उनका बच्चा स्वच्छ वातावरण में रह सके। वहीं जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चों को खाना खाने से पहले व शौच के बाद अच्छे तरीके साबुन से हाथ धोने के बारे में बताया गया।

शिक्षक दिवस पर बच्चों को मिला स्मार्ट क्लास का तोहफ़ा

सारण : छपरा शहर स्थित जिला स्कूल परिसर में राजकीय उच्च विद्यालय नवस्थापित विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत स्मार्ट क्लास का शुभारंभ हुआ जहां कार्यक्रम का उद्घाटन डीपीओ एसएस अमरेंद्र गौड ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा अपने संबोधन में कम समय में छात्रों की अच्छी तैयारी के लिए नई तकनीक के साथ शिक्षा में बदलाव को संजीवनी बताया। वही इस अवसर पर जिला स्कूल के प्राचार्य मुनमुन श्रीवास्तव, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, अर्जुन कुमार सिंह, विश्वजीत चंदेल, कल्पना, पुष्पा कुमारी, वीणा मिश्रा, रोशन सिंह सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार अरूणभ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन विज्ञान शिक्षक शीतांशु कुमार ने की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here