डीजे जब्ती पर लोगो ने किया सड़क जाम
नवादा : जिले के कौआकोल पुलिस को डीजे जप्त करना उस समय महंगा पङा जब आक्रोशित लोगों ने पथ को जाम कर बवाल काटा। पथ जाम रहने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
बताया जाता है कि शिक्षक दिवस के मौके पर कोचिंग में पढने वाले छात्रों द्वारा डीजे बजाया जा रहा था। पुलिस को डीजे बजाने की सूचना मिलते ही उसे जब्त कर लिया। डीजे के जब्त होते ही लोग भङक उठे तथा कौआकोल-पकरीबरावां पथ को कोचिंग संचालकों एवं छात्रों ने दो घंटे सडक जाम रखा। मुख्य वजह पुलिस द्वारा डीजे जप्त कर लेना था इसी को लेकर गोला बाजार मे जाम लगा दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार के समझाने बुझाने के वाद जाम हटाया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि डीजे मालिक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
अन्याय के विरूद्ध लड़ना सिखाया था शहीद जगदेव ने : पथिक
नवादा : भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने अन्याय, अत्याचार, शोषण, ऊंचनीच का भेदभाव और विषमतामूलक संस्कृति के विरूद्ध लड़ना सिखाया था। इसी कारण उन्हें समाज के हित में अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी।
उक्त विचार हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के ब्रह्मस्थान मे अर्जक संघ द्वारा आयोजित शहीद दिवस समारोह को संबोधित करते हुए अर्जक संघ सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र पथिक ने व्यक्त किया।
अर्जक नेता मुकेश मांझी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में श्री पथिक ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद किसान मजदूर के हितों को देखते हुए सात सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले 5 सिंतंबर,1974 को कुर्था प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे थे तभी पुलिसकर्मियों ने शोषित नेता जगदेव प्रसाद और दलित छात्र नेता लक्षमण चौधरी को गोली मारकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी। तदोपरांत अर्जक संघ उनकी स्मृति में शहीद दिवस नामक त्योहार मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता आ रहा है। वे राजनैतिक क्षेत्र में समाजवाद और सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्र में मानववाद को स्थापित करना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि हमें न तो किसी की गुलामी करनी है और न किसी को गुलाम बनाना है। समाज में व्याप्त अंधविश्वास और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर अर्जक संस्कृति को अपना कर ही पिछड़ा दलित अपनी उन्नति कर सकता है।
समारोह को किरण बाला सिन्हा, रामदेव राजवंशी, पारस राम, विजय चौधरी आदि वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि जगदेव बाबू सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है का नारा देकर हमें अपने हक से लड़ने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि अर्जक रीति-नीति को अपनाने और शहीद जगदेव प्रसाद के कार्यकलापों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम प्रयासरत हैं।
पर्यूषण महापर्व के तीसरे दिन छल-कपट के परित्याग का लिया संकल्प
नवादा : जैनियों के आत्मशोधन का महापर्व पर्यूषण के आज तीसरे दिन दशलक्षण धर्म के तृतीय स्वरूप उत्तम आर्जव धर्म की धूम रही।
इस अवसर पर आज प्रातः जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के प्रथम शिष्य श्री गौतम गणधर स्वामी की निर्वाण भूमि नवादा स्थित श्री गोणावां जी दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र पर जैन श्रद्धालुओं ने जिनेन्द्र प्रभु का अभिषेक-पूजन किया। तत्पश्चात पूरे श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ के दशलक्षण धर्म के द्वितीय स्वरूप “उत्तम आर्जव धर्म” की विशेष आराधना की।
उत्तम आर्जव धर्म के महत्व को बताते हुए समाजसेवी दीपक जैन ने कहा कि मन, वाणी व कर्म से कुटिलता का परित्याग करना ही आर्जव धर्म है। यह धर्म हमें छल-कपट रहित हो स्वभाव से सरल होने की प्रेरणा देता है अर्थात आर्जव धर्म अपने आचरण में निश्छल सरलता को अंगीकार करने का मार्ग है। अपने व्यवहारिक जीवन में इस धर्म को आत्मसात करने से व्यक्ति राग-द्वेष एवं मायाचार से रहित हो जाता है। ऐसे धर्मधारियों पर ईश्वर की असीम कृपा होती है।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने जीवन में छलरहित सरलता को समावेशित करने का संकल्प लिया। विशेष आराधना के पश्चात श्रद्धालुओं ने सामूहिक मंगलआरती कर जिनेन्द्र प्रभु के प्रति अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए। संध्या में णमोकार महामंत्र का जाप कर श्रद्धालुओं ने विश्वशांति एवं प्राणिमात्र के कल्याण की जिनेन्द्र प्रभु से प्रार्थना की। दीपक जैन के भक्तिगीत पर श्रद्धालु झूम उठे। सत्येन्द्र जैन ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
आज के इस पवित्र धार्मिक अनुष्ठान में दीपक जैन के साथ ही राजेश कुमार जैन, विनोद जैन गर्ग, अजितेश जैन, आकाश जैन, सत्येन्द्र जैन, विमल जैन, शुभम जैन, सोनू जैन, महेश जैन, केतमती देवी जैन, सुनीता जैन, शीला जैन, अनिता जैन, वीणा जैन, ममता जैन, मनीषा जैन सहित अन्य श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ का हिस्सा लिया।
दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। आगामी शुक्रवार को जैन धर्मावलम्बी दशलक्षण धर्म के चौथे स्वरूप “उत्तम शौच धर्म” की विशेष आराधना करेंगे।
शिक्षक दिवस पर छात्रों ने किया रक्तदान
नवादा : शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों ने अनूठी मिशाल पेश की है। हेल्पर्स ग्रुप ऑफ़ नवादा के बैनर तले केएलएस कॉलेज नवादा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन सदर एसडीओ अनु कुमार तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनोद कुमान ने संयुक्त रूप से किया। ग्रुप के प्रधान सदस्य सौरभ कुमार भीम के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 20 छात्रों ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में उत्तम कुमार, छोटू कुमार, विनय कुमार, प्रिंस कुमार, मिथुन कुमार, शशि रंजन कुमार, सुधीर कुमार, मंटू कुमार, सूरज सिन्हा, अमर कुमार, राजा यादव, मंटू कुमार, श्रवण कुमार, बादल कुमार, नीतीश कपूर, अंजली कुमारी, दीपक कुमार, अरविंद कुमार सिन्हा, बम शंकर कुमार आदि शामिल हैं।
ग्रुप के प्रमुख सदस्य ने बताया कि शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के लिए और जरूरतमंदो की मदद के लिए शिविर लगाया गया था।
उन्होंने कहा कि कई लोग खून की कमी से परेशान हैं। खासकर गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान खून की समस्या से जुझना पड़ रहा है। जिसके कारण जच्चा-बच्चा के जान पर आफत बन आ रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंदो को रक्तदान कर उनका जीवन बचाने में सहयोगी बनें। मौके पर अंकित आर्या, गौतम कुमार, राजा यादव, अभिषेक कुमार सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे।
अनिश्चितकालीन हङताल के पूर्व निकाय कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस
नवादा : बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ एवं बिहार लोकल बॉडीज इंपलाज्ड फेडरेशन के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर 11 सुत्री माँगो क्रमशः आउट सोर्सिगं की प्रथा को समाप्त करो, दैनिक वेतन एवं कमीशन पर कार्य करने वाले कर्मियो को नियमित करो, सातवाँ वेतन पुनरीक्षण स्थानीय निकायों पर स्थायी तौर पर लागु करो, संविदा दैनिक एवं कमीशन पर कार्यरत कर्मियों को न्युनतम मजदुरी 18000 रू. वेतन उपभोक्ता सूचकांक के साथ जोङा जाय, सफाई कर्मियो के साथ ही उसके बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य आवास की गारंटी करो जैसे माँगों को लेकर बुलंद किया गया आवाज।
जुलूस अंबेडकर पार्क से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर प्रजातंत्र चौक पहुंच कर सभा में तब्दिल हो गया।सभा को संबोधित करते हुए संघ के नेता भोला राम ने कहा नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री संघ को गुमराह कर आंदोलन को दबाना चाहते है। इस मंशा को संघ सफल नही देगी और और आंदोलन अंतिम मंजिल तक पहुंचेगी। मौके पर संघ के अध्यक्ष अरविंद दास, कन्हैया डोम, विगन दास मुकद्दर डोम विद्या देवी गोपाल दास, मुकेश डोम समेत सभी सफाई कर्मी शामिल थे।
विधि व्यवस्था की समीक्षा कर आयुक्त ने दिया आवश्यक निर्देश
नवादा : समाहरणालय सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त मगध प्रमंडल की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था एवं सुखाड़ से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक के पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त के शुभागमन पर जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया तथा सलामी गारद दी गयी।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडलीयआयुक्त मगध प्रमंडल श्री असंगबा चुबा आओ ने मुहर्रम एवं गणेश चतुर्थी पर्व को शांति पूर्वक ढंग से मनाने का लोगों से आवाहन किया।
विधि-व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रहे, इसके लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया । उन्होंने पूर्व में घटित साम्प्रदायिक तनाव को जाना एवं भविष्य में ऐसी कोई भी साम्प्रदायिक दंगे न हो, इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया ।
उन्होनें कहा कि कोई भी जुलूश/अखाड़ा निकालने से पूर्व संबंधित कमिटि को विसर्जन का समय, स्थलएवं मार्ग स्पष्ट रूप से उल्लेखित करना होगा, जिसका पालन हर हाल में कमिटि के अध्यक्षों करने का निर्देश दिया।
विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो,कमिटि इसका भी सख्ती से पालन करेगी। डीजे, लाठी, तलवार आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
दंगाइयों पर नकल कसने के लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। शराब एवं अवैध हथियार लाने, ले जाने पर प्रशासन द्वारा पूरी तरह से नजर रखी जाय। अनुमंडल अधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि खास कर रजौली सीमा क्षेत्र में रात्रि एवं भोर में भी अचानक जांच अभियान लगातार चलाते रहें। उन्होंने पुलिस विभाग को खास निर्देश दिया कि वे अपने व्यवहार में परिवर्तन लायें। सोशल मीडिया के दुरूपयोग को लेकर उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी जैसे वरीय पदाधिकारी सोशल मीडिया के अफवाहों को फैलने से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठायें। उन्होंने पूर्व के त्योहारों में दोषी व्यक्तियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया साथ ही दोषी व्यक्तियों को न छोड़ने का भी सख्त निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि दोषी व्यक्तियों पर बॉन्ड भरने, छोटे अपराधी तथा बड़े अपराधियों पर भी सख्त कार्रवाई करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। सुखाड़ की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्षापात की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। धान की रोपनी प्रभावित हुई है। इसके लिए वैकल्पिक खेती जैसे राहड़, तोरी, मक्का आदि की खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित करें। ज्यादा से ज्यादा लोग आकस्मिक खेती करने के इच्छुक हों। संभावित सुखाड़ के मद्देनजर प्रभावित किसानों की सूची तैयार रखें। बीज का वितरण बड़े किसानों के साथ-साथ छोटे किसानों तक भी पहुंचे।
जिले के पेय जल का भी उन्होंने समीक्षा किया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो भी बन्द पड़े जल श्रोत हैं, आहर, तालाब, कुंआ आदि वहां से हर हाल में अतिक्रमण हटायी जाय।
सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि संबंधित व्यक्तियों से बात करके जल की कमी को दूर करें। किसानों से संबंधित सभी योजनाओं का सही ढ़ंग से संचालन करें।
बैठक में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस, अपर समाहर्त्ताआोम प्रकाश, श्रीमती साहिला, सभी वरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार तथा सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
जल जमाव से मोसमा ताजिया अखाड़ा में होगी परेशानी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड मोसमा पंचायत की मोसमा गांव में सड़क पर जल जमाव से अल्पसंख्यको को ताजिया अखाड़ा में परेशानी होगी।
गांव के मुस्लिम टोला निवासी सह मोसमा ग्राम पंचायत की उपमुखिया सोनिया खातून ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत मुस्लिम टोला में नाली का निर्माण किया गया है। लेकिन ग्रामीण द्वारिका यादव तथा सुनील यादव का परिवार ने अपने घर के आगे सड़क किनारे की सरकारी जमीन पर नाली का निर्माण पर रोक लगा दिया है। फलतः ताजिया भ्रमण का अखाड़ा सडकपर में पानी बताया गया कि सम्पूर्ण टोले में नाली का निर्माण किया जा चुका है अब सिर्फ उक्त दोनो घरों के आगे नाली का निर्माण कर पास के पुरानी पोखरी में गिरना शेष बचा है।
इस बाबत पूछे जाने पर ग्रामीण सह पंचायत की मुखिया मीना देवी ने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत टोला में नाली का निर्माण मार्च महीने में ही करवा लिया गया है। अब सिर्फ 50 गज बढ़ा कर पास के गड्ढा में मिलान करना था। उन्होने कहा कि जहाँ नाली का निर्माण होना है वह नजरिया नक्शा के अनुसार सरकारी जमीन है। बताया गया कि मात्र 50 गज नाली नही बनने के कारण अल्पसंख्यक टोला की मुख्य सड़क पर जल जमाव है जिस कारण पांच दिनों बाद होने वाला मुहर्रम के दौरान ताजिया का अखाड़ा सजाने में काफी परेशानी होगी।
मोसमा के अल्पसंख्यको ने जिलाधिकारी से उक्त स्थल का विवाद समाप्त करवाने की मांग किया है ताकि ताजिया निर्माण से पहले सड़क पर जमा गंदा जल की निकासी हो सके।
डीएम ने जेल अस्पताल का किया निरीक्षण
नवादा : डीएम कौशल कुमार अचानक मंडल कारा नवादा पहुंचे। जहां उन्होंने सीधे जेल के अंदर अस्पताल पहुंच निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अस्पताल में कई खामिया पाया गया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थित जेल अधीक्षक तथा सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद को सामंजस स्थापित कर जेल में बीमार कैदियों के इलाज के लिए बेड बढ़ाने तथा पंखा की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
जेल के उपर टंकी में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर डीएम ने तत्काल मरम्मत कर पानी उपलब्ध कराने का आदेश जेल अधीक्षक को दिया।
ज्ञात हो कि जेल अस्पताल में इलाज की सामुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण कई कैदियों की मौत हो चुकी है। हाल के दिनों में कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पौरा निवासी कैदी दिनेश यादव की मौत के बाद उनके परिजनों व ग्रामीणों ने प्रजातंत्र चौक को जाम कर जमकर बवाल काटा था। तथा सदर अस्पताल में भी काफी हंगामा किया था। हंगामा के दौरान सदर अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना का अंजाम भी आक्रोशित कैदी के परिजनों द्वारा दिया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम जेल अस्पताल पहुंच सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया। मौके पर सदर एसडीओ अनु कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।