5 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

उद्योग विभाग के सचिव ने किया साबुन मशीनरी का उद्घाटन

मधुबनी : राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से अनुदान स्वरूप प्राप्त साबुन मशीनरी उद्योग का उद्घाटन नर्मदेश्वर लाल उद्योग विभाग के सचिव ने किया। राजनगर भगवानपुर स्थित हबीबुल्लाह खादी भंडार परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खादी भंडार परिसर में हबीबुल्लाह खादी विकास एवं ग्रामोद्योग संघ के द्वारा लगाए गए साबुन उद्योग का उन्होंने विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बीएन प्रसाद भी मौजूद थे।इस दौरान सचिव ने संस्थान परिसर में चल रहे सूत कताई, खादी बुनाई के प्रशिक्षण एवं खादी से बने वस्त्रों का भी अवलोकन किया एवं यहां के कलाकारों की प्रशंसा की। संस्था से जुड़े नए बुनकरों को उद्योग विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाए जाने की मांग संस्था की ओर से किया गया।

swatva

इस अवसर पर सचिव ने प्रखंड क्षेत्र के रांटी और मंगरौनी में मिथिला पेंटिंग के कलाकारों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में जाकर प्रतिभागियों के बीच टूल्स का वितरण किया। उन्होंने मधुबनी पेंटिंग की सुप्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री गोदावरी देवी एवं बौआ देवी से भी मिले और उनकी पेंटिंग को देखकर बहुत प्रसन्न हुए। उन्होंने मिथिला पेंटिंग की बेहतरी के लिए हर सम्भव कदम उठाने की बात कही।

कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनोद शंकर सिंह राजनगर बीडीओ आशुतोष कुमार संस्था के सचिव राजिक रेजा, मुस्ताक अहमद अंसारी,खादि ग्राम उद्द्योग दरभंगा के रिजवान अहमद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

स्मार्ट क्लास से पढ़ेंगे शिशुपाल +2 उच्च विद्यालय के छात्र

मधुबनी : राजनगर में शिशुपाल +2 उच्च विद्यालय एकम्मा में उन्नयन स्मार्ट क्लास का प्रारंभ जिला शिक्षापदाधिकारी नशिम अहमद ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उदघाटन किया।

उन्न्यन स्मार्ट क्लास को रिमोट का बटन दबा कर शिक्षण प्रारभ किया, जिसमें शिक्षक संघ के प्रमंडल सचिव विजय चन्द्र दुवे, शिक्षक संघ राज्य पार्षद प्रभाष चौधरी, पूर्व प्रधानाध्यपक हरिमोहन पटेल, प्रभारी प्रधानाध्यपक मो० शवीर, नोडल शिक्षक रजनीश कुमार, ननपद स्थापित शिक्षक संजीव कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

इस मौके पर शिक्षक संजीव गुप्ता ने बताया कि उन्न्यन स्मार्ट क्लास से छात्र छात्राओ शिक्षा के गुणवक्ता सुधार होगी। शिक्षा की बेहतर गुणवक्ता प्राप्ति होगी, एवं पढ़ाई में रुचि जगेगी बच्चों में जिज्ञासा उत्पन्न होगी।

स्मार्ट क्लास शुरू होने विद्यालय के छात्र छात्राए काफी उत्साहित थे, स्क्रीन के बटन दबाते ही काफी तालिया बजा कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर स्मार्ट क्लास की प्रमुख विशेषताए भी बताई गई।

इसमे 9वी एवं 10 वी कक्षा की पूर्ण  सिलेबस कबर होगा। यहां B.S.E.B सिलेबस के अनुसार पाठ्यक्रम होगा। इसमे प्रत्येक वीडियो रीडिंग असाइमेन्ट के साथ किया जाएगा। इस से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और व्यक्तितव निर्माण भी होगा।

गणेश पूजन उत्सव का आयोजन

मधुबनी : राजनगर नरकटिया भगवती स्थान में गणेश पूजन महोत्सव का उद्घाटन स्थानीय विधायक रामप्रीत पासवान, मधुबनी विधान पार्षद सुमन महासेठ, मुखिया रामानन्द यादव, मुखिया सविता चौधरी, अमरनाथ प्रसाद, बीडीओ आशुतोष कुमार, राजनगर थाना प्रभारी रमेश कुमार शर्मा, सजंय राम संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर मेले पूजन उदघाटन किया।

नवयुवक गणेश पूजा कमिटी नरकटिया चौक के द्वारा सभी अतिथियों को पाग दुपट्टा और माला से समानित भी किया गया। वही राजनगर गणपति बप्पा की मंदिर निर्माण में राजनगर गुप्ता परिवार की ओर से चार कठ्ठे भूमि दान में दिया गया, जिसमे मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ भी शुरू हो चुका है।

मेले कमेटी के सदस्यों से मिली जानकारी अनुसार जल्द ही भव्य मंदिर बन कर तैयार हो जाएगा। सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से यह निर्माण कार्य पूरा होगा।

 धूमधाम से मनाया गया टीचर्स डे

मधुबनी : जयनगर स्थित होली सेंट्रल स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया टीचर्स डे। इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उनको याद किया। उन्होंने स्कूली शिक्षको को भी प्रणाम कर कुछ गिफ्ट दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इसमे स्कूली बच्चों ने गीत, संगीत, नाटक, ड्रामा इत्यादि प्रस्तुतियां की।

इस मौके पर शिक्षक पप्पू पूर्वे ने जानकारी देते हुए बताया कि हम शिक्षकों के लिए साल में एकमात्र यह दिन आता है और स्कूल में छात्र-छात्राओं को हम पढ़ा लिखा अच्छा व्यतित्व बनाते हैं।

खजौली में धूमधाम से मनाई जा रही गणेश चतुर्थी

मधुबनी : मधुबनी जिलान्तर्गत खजौली में धूमधाम से मनाई जा रही है गणेश चतुर्थी। इस मौके पर हर साल भव्य पंडाल का निर्माण किया जाता है। दूसरे जगह से भी दर्शन के लिए भक्तगण यंहा आते है।

खजौली में यह गणेश पूजा कई सालों से बारे ही धूमधाम से मनाई जाती रही है। हर साल गणेश पूजा में मेले का आयोजन होता रहा है। मान्यता है कि यहाँ सच्चे मन से मांगा हुआ हर वरदान सफल होता है।

धूमधाम से मनाया गया टीचर्स डे

मधुबनी : जयनगर और आसपास के क्षेत्रों के विद्यालयों और ट्यूशन सेंटर्स पर टीचर्स डे धूमधाम से मनाया गया। जयनगर के वरिष्ठ टीचर श्री चंदेश्वर यादव ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चे शिक्षकों का सम्मान करते हैं, परंतु कहीं शिक्षक को विद्यार्थियों के कारण लज्जित भी होना पड़ता है।

उन्होंने डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बताते हुए कहा कि भारत के प्रथम शिक्षक के रूप में आज के दिन उनको याद किया जाता है, आगे भी किया जाता रहेगा।

नए भवन के साथ ही मिला स्मार्ट क्लास का तोहफ़ा

मधुबनी : जिले के मधवापुर में नवनिर्मित भवन में विद्यालय शिफ्टिंग के साथ ही स्मार्ट क्लास का हुआ उद्घाटन, उच्च स्तरीय शिक्षा का सपना अब पूरा होगा।

मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के बासुकी स्थित उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल में बीडीओ वैभव कुमार व जमीन दाता लक्ष्मण ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नवनिर्मित भवन में विद्यालय शिफ्टिंग के साथ ही स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि नए भवन में उत्क्रमित विद्यालय के शिफ्ट करने से पढ़ाई के माहौल में बदलाव आएगा।

उन्होंने स्मार्ट क्लास की चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों को अब वर्तमान दौर में आधुनिक तकनीक के माध्यम से विषय का ज्ञान सहज संभव हो गया है, जो भविष्य में छात्रों के लिये वरदान साबित होगा।

वहीं, भू दाता लक्षमण ठाकुर ने कहा कि हमने उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था का जो स्वप्न देखा था, वह आज साकार हो गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला रीति रिवाज के अनुसार पाग, दोपट्टा व पुष्पमाला पहनकर की गयी।

इस समारोह को स्थानीय मुखिया अमरेंद्र कुमार राय सजीत नारायण ठाकुर, पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव, उपसरपंच सच्चिदानंद ठाकुर, राघवेंद्र ठाकुर, बीआरपी वीरेंद्र कुमार, विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार झा, विनायक कुमार झा, सत्येंद्र कुमार भारद्वाज सहित दर्जनों अभिभावक व छात्र-छात्रा मौजूद थे।

आपदा प्रबंधन मंत्री ने किया स्मार्ट क्लास उद्घाटन

मधुबनी : खुटौना में आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने उन्नयन स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन।

लक्ष्मी नारायण जनता उच्च विद्यालय +2 लौकहा में स्थानीय विधायक व बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मोश्वर राय ने सोमवार को बिहार सरकार के द्वारा चलाये जा रहे उन्नयन स्मार्ट क्लास का उद्घाटन फीता काट कर किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य नैयाज अख्तर ने बताया कि इस के शुरू हो ने से विज्ञान, कला व बाणिज्य के छात्रों को इंटरनेट के द्वारा नई-नई जानकारी मिलेगी।

वही, मंत्री जी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शिक्षा को आगे बढ़ने के लिए रह समय सोचते हैं। स्मार्ट क्लास से देहाती क्षेत्र में भी छात्रों को जानकारी मिलती रहेगी, जो पहले शहरी क्षेत्र में ही प्राप्त होता था। वही पाच दिवसीय स्काउट गाइड के समापन समारोह में भाग लिया।

इस अवसर पर विज्ञान के शिक्षक शम्भु झा, प्रवीण श्रीवास्तव, उग्रनाथ झा, कैलाश पासवान के अलावा अन्य शिक्षक व शिक्षिका भी उपस्थित थे। इस मौके पर स्कूल के कई सारे छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहीं।

बोलेरो में शराब के साथ एक गिरफ्तार

मधुबनी : बिस्फी थानाक्षेत्र में बड़ी संख्या में शराब के साथ एक बोलेरो गाड़ी सहित ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।

ऊजले कलर की बोलेरो गाड़ी नंबर जिसका नंबर-MHO6M-8293 है, उसमें से 475 बोतल शराब बरामद किया गया है। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।वहीं गाड़ी ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार हुए व्यक्ति की पहचान सिंगवारा थाना क्षेत्र के कटका गांव निवासी मोहम्मद नसीरुल के रूप में हुई है। इसके अलावा चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी कर दी है।

इस मामलों की जानकारी बेनीपट्टी डीएसपी पुष्कर कुमार ने बिस्फी थाना परिसर में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, की बोलेरो से शराब कारोबारी शराब ले जाया जा रहा है। इसी क्रम में बिस्फी थाना के एस०आई० सुरेंद्र यादव, पी०के० रॉय एवं शस्त्र बल के साथ पहुंच कर पीछा किया गया, एवं उक्त बोलेरो को बलहा पुल के पास से जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया।

रेलवे द्वारा जमकर हो रही पानी की बर्बादी

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल स्थित जयनगर रेलवे स्टेशन पर पानी की जबरदस्त बर्बादी को देखा जा सकता है। जयनगर रेलवे स्टेशन पर अक्सर इस तरह का नजारा दिख जाता है।

कई बार स्टेशन प्रबंधक को कहने के बावजूद जल की इस तरह बरबादी कहीं न कही रेलवे प्रशासन  और विभाग के गैर जिम्मेदारदाराना व्यवहार और व्यवस्था को दर्शाता है। एक तरफ सरकार जल संरक्षण और जल संचय के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, और ऐसे में इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत कुछ और ही कहानी कहती है।

डीएम फॉर यूथ छात्रों के लिए उपयोगी

मधुबनी : डीएम फॉर यूथ  कार्यक्रम मधुबनी जिला में माह जनवरी, 2018 से प्रारम्भ किया गया है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत मधुबनी जिला के ऐसे युवक, जो प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करते हैं, को पदाधिकारीयों के द्वारा मार्गदर्शन/पढ़ाया जाता है।

प्रारम्भ में ये कार्यक्रम शनिवार को एक दिन होता था, परन्तु अब ये शुक्रवार एवं शनिवार दो दिन होता है। आज दिनांक 05 सितंबर, 2019 को शिक्षक दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम के प्रतियोगी छात्र/छात्राओं के द्वारा एक सम्मान कार्यक्रम डीआरडीए हाॅल में रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर,मधुबनी उपस्थित हुये साथ में परीक्ष्यमान उप-समाहर्ता दीपक कुमार, मो० सरफराज अहमद,  राजू कुमार, मो० साहेब रसूल एवं कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग चन्दन कुमार उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी द्वारा बताया गया कि आप सभी प्रतियोगी छात्र/छात्रायें कड़ी मेहनत करें एवं इस कार्यक्रम का भरपूर फायदा उठायें।

जिस दिन आप सफल होंगे। उस दिन असली सम्मान हम सभी पदाधिकारियों का होगा एवं सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामना दी गयी।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here