खबर छपने से क्षुब्ध फाइनेंस बैंक ने महिला का स्वीकृत ऋण की राशि खाते से लिया वापस
- आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग महिला ने उपभोक्ता फोरम का दरबाजा खटखटाने का बनाया मन
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड संख्या 19 बलबापर गांव स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना से तंग एक महिला ग्राहक ने बैंक के विरुद्ध उपभोक्ता फोरम में शिकायत करने का मन बनाई है। ऐसा उक्त बैंक का शिकायत प्रकाशन के बाद हुआ है। इस संदर्भ की जानकारी देते हुए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस से जुड़ी बाजार के माफी गली निवासी उपभोक्ता खैरुन निशा ने बताई की मै 2017 में उत्कर्ष बैंक से जुड़ी हूँ।
ऋण लेकर ससमय उसका क़िस्त दे रही थी। लॉक डाउन में दुकान बंद रहा फलतः पूंजी की कमी हो गई। मैंने उत्कर्ष बैंक के प्रबंधक यशवंत यादव से कहकर पूर्व के 20 हज़ार रुपया 29 सितंबर20 को एक मुश्त जमा कर दिया। पुनः मुझे बैंक द्वारा प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 885 रुपया तथा बीमा जोखिम का 1549 रुपया नकद जमा करवाकर 75 हज़ार रुपये ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया।
प्रबंधक ने कहा की आपके ऋण की राशि आपके बैंक खाते में भेज दिया गया है। जब मैं दूसरे दिन अपने ओबीसी बैंक के खाते से राशि निकासी करने गई तब पता चला कि बैंक खाते में राशि देकर पुनः वापस कर लिया। तब से मुझे ठगा सा महसूस हो रहा है। ऋण की राशि खाता से वापस लेने के संबंध में पूछने प्रबंधक श्री यादव ने कहा कि आपने बैंक के बारे में छपवाया है इस कारण आपको ऋण नहीं दूंगा। पीड़ित महिला ने कही की उक्त ऋण स्वीकृत करवाने के दौरान मुझे 10 दिनों तक बैंक का चक्कर लगाना पड़ा। जबकि अपने दुकान का अल्प पूंजी को एक बार 14 क़िस्त का 20 हज़ार रुपया जमा कर दिया। बाबजूद प्रबंधक की मनमानी से मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा है।
शिकायत कर्ता की माने तो बैंक लॉक डाउन अबधि के बकाए पांच किस्तों का चक्रबृद्धि ब्याज जोड़ कर लिया गया, जिसका मैं विरोध किया।खबर छपने से क्षुब्ध स्मॉल फाइनेंस का प्रबंधक मेरे स्वीकृत ऋण जिसकी राशि मेरे खाते में भेजी जा चुकी थी। उसे वापस ले लिया । जबकि मेरे बीमा और प्रोसेसिंग फी की राशि 2434 रुपया उक्त कंपनी के पास अब भी जमा है। जिसका पक्का रसीद मेरे पास है। महिला ने उपभोक्ता फोरम से न्याय की गुहार लगाई है।
वारिसलीगंज पुलिस ने 109 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार
नवादा : जिले की वारिसलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात थाना क्षेत्र के कोचगांव में छापेमारी कर पीकअप वाहन पर चोकर के बोरे के साथ छुपाकर लाया गया हरियाणा निर्मित 109 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया है। मौके पर पीकप वाहन के साथ ही वाहन चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि बंगाल नंबर का एक पीकप वाहन जिसमें चोकर के नीचे अंग्रेजी शराब छुपाकर कोचगांव लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों का धावादल गठित कर त्वरित कार्यवाई किया गया।
गांव में पुलिस वाहन देखते ही मौके पर शराब छिपा रहे तीन लोग भाग निकलने में सफल हो गया। जबकि वाहन चालक झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी ग्रामीण मो. तस्लीम अंसारी और उप चालक शेखपुरा जिला अंतर्गत शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के नीमी गांव निवासी लल्लू कुमार को गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से फरार कोचगांव निवासी सुबोध कुमार ,गणपत कुमार के साथ ही झारखंड के गिरिडीह निवासी मो.समसुल अंसारी के विरुद्ध बिहार शराब अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज की गई है।
बता दें वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों समेत नगर के बलबापर, बासोचक, मसनखावां, कोरमा गांव सहित अन्य कई गांवो में देसी व विदेशी शराब के होम डिलीवरी की सेवा उपलब्ध है। स्थानीय पुलिस चाहकर भी शराब की तस्करी पर रोक नहीं लगा पा रही है।
मछली मारने के विवाद में मारपीट छह नामजद
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर पंचायत की झरीबीघा ग्रामीण सुबोध कुमार ने गांव के ही राजेश कुमार, सुरेंद्र चौधरी, पंकज कुमार, नरेश चौधरी ,सुरेंद्र चौधरी की पत्नी व पूजा कुमारी के विरुद्ध मछली मारने के विवाद को लेकर मारपीट कर जख्मी कर देने की प्राथमिकी थाना में दर्ज करवाई है।
थाना को सौपे आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि आरोपी के खेत के पास कई दिनों से मछली मारने का कार्य किया जा रहा था। तब आरोपियों द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा। गाली देने से मना करने पर आरोपियों द्वारा मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक का इलाज वारिसलीगंज पीएचसी में करवाया गया।
महुआ शराब ले जा रहे युवक की सड़क हादसा में मौत
नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सिमरकोल मोड़ के समीप रजौली के चोथा गाँव से दस लीटर महुआ शराब ले जा रहे युवक की अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।जिससे युवक का मौत घटनास्थल पर हो गयी।
घटना की सूचना रजौली पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी को दिया गया।सूचना के आलोक में रजौली थाना के सहायक अवर निरीक्षक निरंजन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।मृतक के साथ में महुआ शराब ले जा रहे एक युवक को सहायक अवर निरीक्षक ने गिरफ्तार किया है।
मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के गासीबीघा निवासी श्री यादव के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में कि गई है।मृतक के साथ में महुआ शराब ले जा रहे युवक का पहचान गासीबीघा निवासी कपिल यादव के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में कि गई।पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी नेबताया कि महुआ शराब ले जा रहे एक युवक का सड़क हादसे में मौत हो गयी है।एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। साथ में एक बाइक भी जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि रजौली में शराब को लेकर कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया जाता है।बावजूद रजौली में शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
साक्षरताकर्मियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत में पहले मतदान तब जलपान , बूढ़े हों या हों जवान सब मिल करें मतदान , वोट देने जाना है मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स अपनाना है। कोरोना को भगाना है आदि नारों के साथ प्रखंड साक्षरता समिति कार्यालय से साक्षरता कर्मियों ने विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली । साक्षरता के प्रखंड सचिव सह कार्यक्रम समन्वयक चंद्रमौली शर्मा तथा के.आर. पी अनिल कुमार के संयुक्त नेतृत्व में निकली यह रैली समूचे बाजार का भ्रमण करते हुए गुमटी रोड दुर्गा मंदिर के पास संपन्न हुआ ।
शामिल लोगों ने मास्क , सेनेटाइजर तथा शारिरिक डिस्टेंस का पालन करने तथा दूसरों को भी इसके अनुसरण की सलाह देते हुए मतदान का आह्वान किया । कार्यक्रम के पश्चात चंद्रमौली शर्मा ने लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भीक होकर बिना लालच के अधिक से अधिक लोगों को मतदान की अपील की ।
वहीं अनिल कुमार ने करो ना थोड़ी मस्ती ; थोड़ी पढ़ाई पर विशेष बल देते हुए अपने पोषक क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का शिक्षा सेवकों को निर्देश दिया । मौके पर प्रखंड लेखापाल रणवीर पुरी , रामाशीष भुइयां , नंदू रजक , राजेश कुमार , संजय चौधरी , द्वारिका मांझी , रामचंद्र महथा आदि साक्षरतकर्मी मौजूद थे ।
डीएम ने मतदाता जागरूकता रथ को किया रवाना
नवादा : सोमवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा स्वीप गतिविधि अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल आयोजन हेतु जिला भर में अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मतदाता को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष्य में बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 में निर्वाचन की निर्धारित तिथि 28.10.2020 के दिन मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से कुल 15 मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया गया, जो प्रत्येक प्रखंड में गांव गांव धुमकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करेगा।
मतदाता जागरूकता रथ के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त जिंगल ऑडियो/गाना के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। एक भी मतदाता न छूटे, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संतोष झा, अपर समाहर्त्ता जन लोक शिकायत डॉ कारी महतो, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग गुप्तेश्वर कुमार, आदि उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में टीकाकर्मी समेत 2 की मौत, आधा दर्जन जख्मी , मचा कोहराम
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पटना रांची रोड राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31पर पचगामा मोड़ के निकट ट्रक व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया है। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए उसे अस्पताल भेज दिया गया है।
युवक की पहचान पतांगी गांव के रामानंद प्रसाद के पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई है। वे नवादा से घर वापस लौट रहे थे । मृतक रजौली पशु विभाग में टीकाकर्मी का कार्य करते थे। दूसरी घटना काशीचक थाना क्षेत्र के बरबीघा स्टेट हाईवे की है। जहां बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर परमेश्वर चौधरी के घर में घुस गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई।
बताया जाता है कि सरवन कुमार के पुत्र छोटू कुमार की मौत हुई है, वही 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है। इधर रजौली क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मबताया जाता है कि दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल है। बलिया गांव निवासी प्रकाश कुमार व बड़गांव गांव के निवासी अनिल कुमार घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
अज्ञात बदमाशों ने युवक पर दागी गोली
नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के महकार गॉंव निवासी नीतीश कुमार पर रविवार की संध्या अज्ञात बदमाशों ने गोली मार फरार हो गया। जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार अपने एक साथी छोटू कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर सिउर घर वापस आ रहा था। उसी क्रम में ख़रीजमा गॉंव के पास पहले से बाइक के साथ खड़े युवक ने गोली चला दी और बाइक छोड़ सिउर जंगल की ओर पैदल फरार हो गया। गोली नीतीश कुमार के दाहिना कंधे में लगी है। ईलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां से विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया ।
घायल युवक महकार गॉंव निवासी विनोद यादव के रिश्तेदार बताए जाते हैं। जिसके कारण इस घटना को गॉंव में चल रहे विवाद से भी जोड़ा जा रहा है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस बाइक को जब्त कर थाना ले आई है। मामले की छानवीन कर रही है।
पिकअप व टेम्पो की टक्कर में कई पुलिस कर्मी जख्मी
नवादा : जिले के हिसुआ -नवादा पथ पर खानपुर के समीप स्थित वाटर पार्क के पास पिकअप और टेंपो में जोरदार टक्कर हो गयी । टक्कर में टेंपो पर सवार चार पुलिसकर्मी घायल जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो पुलिसकर्मी को पावापुरी रेफर किया गया है । सभी पुलिसकर्मी नवादा से कैदी पहुंचाकर हिसुआ वापस लौट रहे थे । पुलिस मामले की जांच आरंभ की है ।
मतदान के दिन थर्मल स्कैनर से वोटरों की जांच करेंगी आंगनबाड़ी सेविकाएं
- हाई टेंपरेचर वालों का करेंगी पंजी में इंट्री, वैसे मतदाताओं को दिलाएंगी अंत में मतदान
नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को नवादा जिले में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही है। इसी को लेकर रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजौली में रजौली प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं को मतदान के दिन उनकी लगाई जाने वाली ड्यूटी को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,रजौली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीएन चौधरी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को कोरोना महामारी के दौरान होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक जानकारियां दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को कहा कि 28 अक्टूबर को मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर संबंधित क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
उन्होंने सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं को बताया कि उस दिन मतदान केंद्रों पर आने वाले सभी मतदाताओं पर वे कड़ी नजर रखेगी। मतदान करने के क्रम में सभी मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिग के तहत एक दूसरे से दूरी बना कर रखने, चेहरे पर मास्क लगाकर व मतदान करते समय हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर मतदान करने आदि कई बिदुओं पर लोगों को प्रेरित करेंगी। साथ ही मतदान केंद्रों पर आने वाले सभी मतदाताओं की थर्मल स्कैनर से जांच कर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई पंजी में उसका इंट्री करेंगी। थर्मल स्कैनर से जांच के क्रम में जिन मतदाताओं का हाई टेंपरेचर होगा, उनसे मतदान के अंत में वोट डालने के लिए अनुरोध करेंगी क्योंकि हो सकता है कि हाई टेंपरेचर वाले मतदाताओं में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण हों। जिससेअन्य मतदाता भी उनकी चपेट में आ जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना संक्रमण का संदेह होने पर ऐसे लोगों से लास्ट आवर में वोटिग कराएं ताकि हाई टेंपरेचर वाले लोगों से सामान्य मतदाताओं को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सके।
मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।
विधान परिषद चुनाव को ले बूथ चिन्हित
- शिक्षक निर्वाचन को 14 व स्नातक निर्वाचन को 28 बूथ
नवादा : विधान परिषद चुनाव को लेकर जिले में तैयारियां चल रही हैं। 22 अक्टूबर को शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य के लिए मतदान कराया जाएगा।
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर बूथों का चयन कर लिया गया है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 बूथ बनाए गए हैं, ये सभी बूथ प्रखंड कार्यालय में होंगे। इसी प्रकार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 28 बूथ बनाए गए हैं।
डीएम ने सभी बीडीओ को पत्र भेजकर मतदान केंद्र भवन पर मतदान केंद्रों का नाम अंकित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि दो दिनों के अंदर इस कार्य को पूरा कर लिया जाए। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जहां सभी प्रखंडों में एक-एक बूथ बनाए गए हैं।
उसी प्रकार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नारदीगंज में एक, हिसुआ में दो, नवादा में सात, वारिसलीगंज में तीन, काशीचक में एक, पकरीबरावां में दो, कौआकोल में एक, रोह में एक, गोविदपुर में एक, अकबरपुर में दो, नरहट में दो, मेसकौर में एक, सिरदला में दो और रजौली में दो बूथ बनाए गए हैं। इधर, चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान में तेजी आ गई है। प्रत्याशी व उनके समर्थक वोटरों से संपर्क साधने में जुटे हुए हैं। बैठकों का दौर जारी है।
कचरे में मिल रही शराब की बोतलें
- शराबबंदी पर सवाल – – भूत बना शराब,दिखता नहीं, बिकता सब जगह
नवादा : बिहार में पूर्ण शराब बंदी की कानून होने के बाद शराब पीने, बेचने और बनाने वाले के विरुद्ध एफआईआर कर जेल भेजने की सिलसिला पुलिस प्रशासन के द्वारा जारी है।
लेकिन बिहार में कैसी शराब बंदी है, इसका नमुना कचरे के ढेर में देखने को मिल रहा है। कचरे के ढेर में मिलने वाली शराब की बोतलें शराबबंदी कानून को मुंह चिढ़ा रही है। प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शराब की होम डिलीवरी लोगों के लिए ज्यादा सेफ नजर आती है।
विधानसभा चुनाव को लेकर भी शराब माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं। जानकारों की माने तो सरकार द्वारा चलाए जा रहे शराबबंदी में शराब भूत की तरह है,जो दिखता नहीं लेकिन बिकता सब जगह है। हाल यह है कि पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र में शराब की बिक्री जोर-शोर से की जा रही है। प्रखंड मुख्यालय में ही कई क्षेत्र ऐसे हैं, जो शाम ढलते ही मयखाने में बदल जाते हैं।
सूत्रों की माने तो प्रखंड मुख्यालय के कई ऐसे गांव है, जहां सरकार के शराबबंदी कानून से कोसों दूर पूरे तामझाम के साथ शराब बनाई व परोसी जाती है, जबकि प्रशासन को इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस धंधे के बदस्तूर जारी होने के कारण ही प्रखंड मुख्यालय के अधिकांश कचरों के ढेर में शराब की बोतलें व देसी शराब के पाउच फेंके हुए नजर आते हैं।
कहते हैं अधिकारी
शराब माफिया पर नकेल कसने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बावजूद यदि ऐसी सूचना मिलती है तो बेफिक्र पुलिस को सूचित करें कार्रवाई की जाएगी। मुकेश कुमार साहा एसडीपीओ पकरीबरावां।
पथ दुर्घटना में जख्मी होमगार्ड जवान की मौत
नवादा : जिले के नवादा- हिसुआ पथ पल पर खानपुर के पास पिकअप व टेम्पो की टक्कर में रविवार की देर शाम जख्मी होमगार्ड जवान की इलाज के क्रम में मौत हो गयी । शेष की स्थिति गंभीर बनी हुई है तथा वे जीवन मौत से जूझ रहे हैं ।
बता दें घटना कैदी पहुंचाकर वापस लौटने रहे होमगार्ड के क्रम में हुई थी जिसमे जवान अनिरूद्ध सिंह की इलाज के दौरान रविवार की रात्री मौत हो गयी जबकि दो होमगार्ड के जवान गुलाव प्रसाद एवं राजकुमार सहित ऑटो चालक नरेश यादव की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है । घटना रविवार की शाम हिसुआ- नवादा पथ पर खानपुर गाॅव के समीप घटी थी।
आहर में डूबने से युवक की मौत
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के पेश गांव के टोला मनियांवा में अहले सुबह आहर में डूबने से युवक की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।
बताया जाता है कि तिलकधारी चौहान का पुत्र धर्मेन्द्र चौहान सुबह शौच के लिए गांव के बाहर आहर के पास गया जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया । आसपास किसी के नहीं रहने के कारण उसकी मौत हो गयी । पानी के उपर तैरते शव को देख लोगों ने सूचना पुलिस व परिजनों को दी । थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
12 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त
नवादा : जिले के नारदीगंज पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में बाजार से 12 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है । इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे बाइक को जप्त किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि बाजार में वाहन की जांच की जा रही थी । इस क्रम में मोटरसाइकिल की जांच में डिक्की में रखे 12 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही वाहन के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपी की पहचान पेश गांव के कामेश्वर चौधरी के पुत्र जितेन्द्र चौधरी के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
वन कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने रास्ते के विवाद को ले जमकर किया हंगामा
नवादा : जिले के रजौली वन प्रक्षेत्र के हरदिया गांव की सेक्टर बी पड़रिया में वन विभाग के साथ ग्रामीणों ने रास्ते की मांग के चलते उपजे विवाद में सोमवार को जमकर हंगामा किया।अंततः नियुक्त दंडाधिकारी सह सीआई अंचल रजौली बनवारी प्रसाद की मौजूदगी में रजौली थाने के एएसआई काशीनाथ झा एवं महिला व पुरूष पुलिस बल के सहयोग से रास्ते की घेराबंदी कर गेट लगाने के लिए पिलर देने में कामयाब रहे।
वन विभाग के द्वारा हरदिया सेक्टर बी के पड़रिया में पौधशाला वन विभाग की 5 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जा रहा है। जिसमें लगभग 500000 पौधे को उगाया जाएगा। इस पौधशाला क्षेत्र का सुरक्षा हेतु गेट निर्माण के लिए पिलर देने का कार्य के बीच ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
पौधशाला के बीच की भूमि को पूर्व से ग्रामीणों का नदी आने जाने के अलावे दाह संस्कार करने को लेकर रास्ते के रूप में उपयोग किया जाता रहा है। वन विभाग पिछले कई महीनों से इस रास्ते को अवरुद्ध कर बाउंड्री वॉल की सहायता से घेराबंदी दरवाजा लगाकर कब्जा करने की कोशिश करती रही है। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण वे लोग इसमें कामयाब नहीं हो सके थे।अंततः वन विभाग के द्वारा एसडीओ रजौली चंद्रशेखर आजाद को लिखित आवेदन देकर दंडाधिकारी व पुलिस बल की मांग की गई थी।
मांग के अनुसार एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर दंडाधिकारी व रजौली थाने से पुलिस बल उपलब्ध कराई गई।सोमवार की सुबह वन विभाग के सहायक वन संरक्षक पदाधिकारी नवादा शशि भूषण प्रसाद साव एवं वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद की मौजूदगी में रजौली वन क्षेत्र पूर्वी की वनपाल वीरेंद्र पाठक के अलावे वनरक्षी एवं महिला पुरुष केयरटेकर की मौजूदगी में समझौता कर दरवाजे के लिए रास्ते के दोनों ओर गेट का निर्माण कराया जानेे लगा। इस रास्ते को आम लोगों के प्रवेश को लेकर पूर्णत: वर्जित कर दिया गया है।
हालांकि ग्रामीण लोगों के द्वारा हंगामा करने के बाद वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा पौधशाला एरिया में की गई घेराबंदी के बगल से 10 फीट की रास्ते देने की बात कही गई है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि आप लोगों को आने जाने के लिए पौधशाला एरिया के बगल में बचे फॉरेस्ट की जमीन में 10 फीट का रास्ता बना कर दिया जा रहा है।जिसके ऊपर मोरम मेटल बिछा दी जाएगी। साथ ही साथ नालों के बगल में पत्थरों की भराई कर दी जाएगी। जिससे कि बरसात के मौसम में रास्ता बह न सके और लोग इस पर सुचारु रुप से आते जाते रहें।
मौके पर मौजूद अधिकारियों से रास्ते के बारे में पूछने पर वे लोग कन्नी काटते नजर आए। किसी ने भी कोई माकूल जवाब देना उचित नहीं समझा। ग्रामीणों ने वन विभाग के द्वारा रास्ते अवरुुद्ध कर गेट लगाने के विरोध करते हुए ग्रामीणों ने अपने घरों के समीप गुजरने वाली सड़क की मिट्टी काटकर अपनी जमीन से भी वन विभाग को रास्ता नहीं देते हुए उन लोगों को आने-जाने पर रोक लगा दी। ग्रामीणों ने रास्ते को काट दिया और कहा कि जब हम लोग उनकी भूमि के रास्ते का उपयोग नहीं कर सकते हैं तो उन्हें भी हम अपने निजी जमीन के ऊपर बने रास्ते का उपयोग नहीं करने देंगे।
गांव के प्रबुद्ध लोगों में पूर्व मुखिया भोला शंकर राजवंशी एवं दिलीप साव, मुन्ना सिंह के अलावे कई लोगों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए । उनका कहना है कि वन विभाग के कर्मियों के द्वारा जो रास्ता दिया जा रहा है।वह रास्ता आए दिन बरसात के पानी में बह जाता है।ग्रामीणों ने कहा कि एक तो हम लोग फुलवरिया जलाशय से विस्थापित किए जाने के बाद यहां आकर रहने लगे हैं। जहां ना तो कभी पानी की सुविधा रही है और ना ही किसी प्रकार का सुख सुविधा का कोई सही सामान है।एक रास्ता था जो नदी से पानी के साथ-साथ मरनी हरनी तक के लिए उपयोग में आती थी।जिसे वन विभाग के द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है। मौके पर वनपाल एके मिश्रा,वनरक्षी ऋषि कुमार,दीपक कुमार के अलावा दर्जनों वनरक्षी और दर्जनों महिला-पुरुष केयर टेकर उपस्थित थे।
थानाध्यक्ष समेत दो कोरोना पाॅजिटीव
नवादा : जिले के अकबरपुर थानाध्यक्ष समेत प्रखंड कार्यालय के नाजीर कोरोना पाॅजिटीव पाये गये हैं । थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा खुद क्वारंटाइन के लिए पटना प्रस्थान कर गये हैं । दूसरी ओर नाजीर संजय कुमार को चिकित्सकों ने क्वारंटाइन की सलाह दी है ।
पाॅजिटीव पाये जाने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सेनिटाइज कराया गया है । इसके साथ ही थाना व प्रखंड समेत अंचल कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को जांच कराने की सलाह दी गयी है ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा बद्री प्रसाद ने बताया कि इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के बाद थानाध्यक्ष समेत प्रखंड नाजीर की एंटीजन कीट के माध्यम से की गयी जांच में दोनों पाॅजिटीव पाये गये हैं ।
भाजपा के भीष्म पितामह की मनी जयंती
नवादा : जन संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक रहे बिहार- झारखंड के स्व कैलाश पति मिश्र की जन्म जयंती मनायी गयी । उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । उनके दल के लिए किये गये नि: स्वार्थ सेवा का स्मरण किया ।
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना , पार्टी के वरिष्ठ नेता नालंदा जिला प्रभारी नवीन केशरी, हिसुआ विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रवीण यादव, जिला महामंत्री रामानुज जी, जिला प्रवक्ता भोला सिंह, नगर अध्यक्ष पपु साव, जितेंद्र पासवान, सतेंद्र जी, भोला जी, महामंत्री हिसुआ रविन्द्र कुमार, सुरेश साव, रवि शंकर, कुंदन वर्मा, राज बिहारी, प्रमोद चौधरी समेत समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।