Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

5 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात घण्टों रही बाधित

मधुबनी : जिले के विस्फी प्रखंड क्षेत्र के बलहा गांव के नजदीक मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह एक विशाल पाकर का पेड़ अचानक गिर गया, जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बिस्फी-बलहा-कमतौल जाने वाली मुख्य सड़क पर पाकड़ का पेड़ गिर गया, जिससे धंटो यातायात अवरुद्ध हो गया और दोनों तरफ मोटरसाइकिल, ट्रक, बस, टेंपो, एंबुलेंस सहित कई गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। लोगों का आना जाना घंटों बाधित रहा, जिससे एंबुलेंस की गाड़ियां पदाधिकारियों की गाड़ियों के साथ लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ा। सड़क के दोनों तरफ बाढ़ का पानी होने एवं कई सड़क पर पानी बहाव के कारण यातायात पूर्णता अवरुद्ध हो गया।

वहीं ग्रामीणों के द्वारा तत्काल प्रखंड प्रशासन एवं विस्फी थाना को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बीडीओ अहमर अबदाली, सीओ प्रभात कुमार ने थाना अध्यक्ष संजय कुमार को तत्काल मुख्य सड़क मार्ग से पेड़ हटवाने का आदेश दिया। थाना अध्यक्ष संजय कुमार एवं एसआई सुरेश चौधरी ने दल-बल के साथ पहुंचकर जेसीबी एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से पेड़ हटवाने की कार्रवाई की। इस मौके पर पत्रकार राकेश कुमार यादव, सोनफी सहनी सहित कई लोग मौजूद थे।

डीएम ने मतदाता प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर ट्रेनिंग भी दी

मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा आज सोमवार को विवेकानन्द स्कूल अवस्थित मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थित मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग भी दी गई।

उल्लेखनीय है कि मतदान कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण हेतु रहिका प्रखण्ड के पोल स्टार पब्लिक स्कूल तथा रिजिनल पब्लिक स्कूल एवं विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, पण्डौल में प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में चयनित है। इन प्रशिक्षण केन्द्रो में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल को देखते हुए डमी बुथ बनाकर सेक्टर ऑफिसर ,P1, P2 एवं P3 को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी विवेकानन्द विद्यालय के प्रशिक्षण केन्द्र के व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया एव सभी निर्वाची पदाधिकारी को समय-समय पर प्रशिक्षण केन्द्रो का निरीक्षण करते रहने का निदेश दिया गया।

मतदान जागरूकता के लिए रैली, शपथ ग्रहण, मेंहदी एवं रंगोली कार्यक्रम

मधुबनी : स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र के कम मतदान % वाले बूथों (खांजनी मध्य विद्यालय रैयाम दायां भाग,ग्राम पंचायत रैयाम पश्चिमी) में झंझारपुर की सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं सेविका, सहायिकाओं द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली, शपथ ग्रहण, मेंहदी एवं रंगोली कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक करते हुए मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इसी प्रकार बेनीपट्टी प्रखंड के सेविकाओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया।

सुमित राउत