Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

5 नवंबर : नवादा की प्रमुख ख़बरें

नक्सलियों के खिलाफ जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में चलेगा छापेमारी अभियान

नवादा : जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस बड़े अभियान की तैयारी कर रही है। झारखंड की सीमा से सटे नवादा के नक्सल प्रभावित रजौली, गोविंदपुर व कौआकोल प्रखंडों की सीमा पर अभियान चलाने की योजना है।
झारखंड में इसी माह से शुरू हो रहे विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए केन्द्र सरकार की पहल पर योजना तैयार की जा रही है। इसके तहत झारखंड व नवादा की पुलिस सीमाओं पर संयुक्त अभियान चलाएगी। इसके साथ ही जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।

इसे लेकर दोनों राज्यों की पुलिस बातचीत कर रणनीति तैयार कर रही है। सूत्रों के अनुसार हाईलेवेल की वार्ता हो चुकी है। अब ग्राउंड लेवेल पर इसे उतारने की तैयारी चल रही है। वर्तमान में जिले में अर्द्धसैनिक बलों की तीन कम्पनियां मौजूद हैं। इनमें सीआरपीएफ, एसएसबी व एसटीएफ शामिल हैं। इसके अलावा स्वॉट की तीन टीमों को नक्सलियों के विरुद्ध अभियान के लिए पूरी तरह से दक्ष किया जा चुका है।इनकी संख्या भी एक कम्पनी के बराबर है। साथ ही चुनाव के पूर्व अर्द्धसैनिक बलों की कई कम्पनियां झारखंड को भेजी जाएंगी। उन्हें भी इस अभियान में लगाया जाएगा।

पांच चरणों में होने हैं झारखंड में चुनाव :- समीपवर्ती झारखंड राज्य में पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव कराये जाने हैं। प्रथम चरण का चुनाव इस महीने के आखिर में 30 नवम्बर से शुरू हो रहा है। दूसरा चरण 7 दिसम्बर, तीसरा 12 दिसम्बर, चौथा 16 दिसम्बर व आखिरी चरण का चुनाव 20 दिसम्बर को है। यहां मतगणना 23 दिसम्बर को होगी। तीसरे व चौथे चरण में बिहार की सीमाओं से लगी झारखंड के तीन जिलों में चुनाव होना है। कोडरमा व हजारीबाग में 12 दिसम्बर व गिरिडीह जिले में 16 दिसम्बर को चुनाव निर्धारित है। बता दें फिलहाल गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के ककोलत के जंगलों में नक्सली अपना ठिकाना बना रखा है ।

निजी डेन्टल क्लिनिक प्रखंड प्रमुख ने किया उद्धघाटन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार गोविंदपुर बरतला मोड़ पर मंगलवार को वाईएल मल्टी स्पेशलिस्ट डेन्टल इम्प्लांट क्लिनिक का विधिवत उद्धघाटन किया गया।
क्लीनिक का उद्धघाटन मुख्य अतिथि गोविंदपुर प्रखंड प्रमुख रिंकू कुमारी के द्वारा फीता काट कर किया गया । प्रमुख रिंकू देवी ने क्लिनिक उद्धघाटन करते समय खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमे खुशी है कि आज गोविंदपुर में दांत रोगियों का इलाज का पहला क्लिनिक खुला है । अब यहां के लोगों को दांत के इलाज के लिए कहीं बाहर जाना नहीं होगा । अब हमारे बाजार में ही संपूर्ण इलाज होगा। क्लिनिक संचालक डॉ. अशीश कुमार ( बीडीएस , बीएचयू) वाराणसी ने बताया कि हमारे यहां दांत संबंधित रोगो का इलाज किया जायेगा।
मौके पर पुर्व जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, सतगावां सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह, सतगावां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमन चंद्रा व समाजसेवी संजय कुमार, डॉ. रणधीर कुमार गुप्ता, गोरेलाल यादव के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे।

रेलवे स्टेशन के माल गोदाम को बनाया अपना बसेरा

नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र कादिरगंज ओपी क्षेत्र के पौरा निवासी 65 वर्षीय बूंदी मांझी को रहने के लिए घर में जगह नही मिली तो पिछले 6 महीने से नवादा रेलवे स्टेशन के माल गेादाम में रहकर जीवन जी रहा है। बूंदी नेबताया कि वर्षों पहले अपने गांव से शहर कमाने के लिए आए थे। कुछ दिन बाद शहर के रेलवे स्टेशन के बगल में मिर्जापुर में एक छोटा सा घर बनाए थे।
फिलहाल उस घर में परिवार के 19 लोग रह रहे हैं। अधिक परिवार और छोटी सी घर होने के कारण जगह के अभाव रहने के कारण दिन भर मजदूरी करने के बाद रात्रि में रेलवे के माल गोदाम में पिछले छह माह से गुजर वसर कर रहा है ।

बिजली कर्मचारी से मारपीट कर 27 हजार नगदी, मोबाइल व बिल रीडर मशीन छीना

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसोती पंचायत की गोतुम गांव में बिजली कलेक्शन के रीडिंग करने गये बिजली कर्मचारी बिक्की कुमार से गांव के ही मनीष कुमार ने मारपीट कर बिल रीडर मशीन और मोबाइल तथा पास में रहे नगदी 27 हजार रूपया छीन लिया। घटना सोमवार की दोपहर लगभग तीन चार बजे की है।
बिजली कर्मचारी बिक्की कुमार ने बताया कि गोतुम गांव में बिजली बिल कलेक्शन किया था। इसी बीच मनीष कुमार विवाद करने लगा और मारपीट करते हुए मेरे पास से मोबाइल तथा बिल रीडर मशीन व नगद 27 हजार रूपया छीन लिया। वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे और दुसरे के मोबाइल से जेई को फोन कर घटना कि जानकारी दिया ‌।
बिजली कर्मचारी बिक्की कुमार ने सोमवार कि देर शाम गोविंदपुर थाना पहुंच आवेदन देकर मनीष कुमार गोतुम निवासी पर मारपीट करने व 27 हजार रूपया , मोबाइल,बिल रीडर मशीन छीनने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से न्याय कि गुहार लगायी है ।

घर के बाहर लगी स्कूटी ले गये चोर

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ले में घर के बाहर लगी स्कूटी की चोरी कर ली गयी । वाहन स्वामी ने चोरी की सूचना नगर थाना को दी है। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने मामले की जांच आरंभ की है ।बताया जाता है कि अरूण कुमार अपनी स्कूटी नम्बर बी आर 27 डी 9630 घर के बाहर लगा भोजन करने चले गए । वापस लौटने पर वाहन को गायब पा खोजबीन आरंभ की कहीं पता नहीं चल सका । विवश होकर चोरी की सूचना नगर थाना को दी ।
बता दें इसके एक दिन पूर्व पुरानी बाजार से घर के बाहर लगी मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गयी थी । तीन दिनों के अंदर नगर थाना क्षेत्र में बाईक चोरी की यह तीसरी बङी घटना है।

क्रिकेट प्रशिक्षण ले रहे छात्रों क़ो बड़ा झटक , असमाजिक तत्वों ने मचाया उत्पात

नवादा : जिले के हिसुआ स्थित टीएस कॉलेज परिसर में संचालित क्रिकेट अकेडमी में असामाजिक तत्वों ने आग लगा कर जमकर उत्पात मचाया। घटना के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रक्षिक्षु छात्रों में रोष व्याप्त है । शरारती तत्वों द्वारा प्रैक्टिस करने वाले जाल एवं पोल खंभे उखाड़ कर फेंक दिया गया है और प्रैक्टिस के लिए लगाए गए जाल को कुछ दूर ले जाकर जलाकर राख कर दिया है ।
बताया जाता है कि रात्रि के करीब 2 बजे असामाजिक तत्व के लोगों ने टीएस कॉलेज में खंबे एवं जाल को उखाड़कर फेंक दिया और नेट को जला डाला । एकेडमी के बच्चों क़ो तब पता चला जब सुबह दौड़ने के लिए निकले ।
बच्चों ने बताया कि हमने देखा कि जाल और पोल गायब है तब कुछ दूर में जाकर देखा तो नेट जला हुआ था। बच्चों ने क्रिकेट एकेडमी के सचिव निशांत कुमार को सारी बातों क़ा सूचना दिया । सचिव निशांत कुमार ने कहा कि किसने जलाया मुझे मालूम नहीं है फिर भी थाने में अज्ञात शरारती तत्वों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है