सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम का परिणाम हुआ घोषित
सारण : छपरा बिहार सरकार और एनआईओएस ने सामुदायिक स्वास्थ्य पाठ्यक्रम का परिणाम घोषित किया जिसको लेकर ग्रामीण चिकित्सकों का हौसला बढ़ा। वहीं इस परिणाम को लेकर एकमा ग्रामीण चिकित्सा प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार मिस्त्री ने सरकार को धन्यवाद दिया तथा उन्होंने कहा कि एकजुट रहने कि जरूरत है, सरकार जल्द ही हम लोगों की मांग सुनेंगी। वहीं इस अवसर पर डॉ शशि कुमार सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी डॉ बबलू तिवारी, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर पवन कुमार, डॉक्टर गुलाम आमिर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
पेयजल की गंभीर समस्या, पीएचइडी की टीम ने किया दौरा
सारण : छपरा दाऊदपुर प्रखंड अंतर्गत बालेसर पंचायत कोहरा गांव में पेयजल की समस्या को लेकर सीएमओ पटना के निर्देश पर पीएचइडी (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) की टीम ने गांव का दौरा किया। दौरे में पाया गया कि जल स्तर नीचे हो जाने के कारण गांव के सभी चापाकल सूख गए हैं। जिससे गांव में एक बड़ी जल समस्याएं उत्पन्न हो गई है। वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गांव के बाहर लगे बोरिंग से चंदा लगाकर गांव के लोगों को पेयजल आपूर्ति करायी जा रही है। विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात करने के बाद गांव के मध्य में तुरंत चापाकल लगाने की बात कही और खराब चापाकल को दुरुस्त करने की भी बातें कहीं।
अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बच्चे को रौंदा
सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत भभैली गांव के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने के कारण एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। बताया जाता है कि संजय बिन के पुत्र बुलेट कुमार सड़क किनारे अनियंत्रित गाड़ी की चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वही सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया गया।
जब्त हुई 341 बोतल विदेशी शराब
सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभुनाथ नगर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 341 बोतल विदेशी शराब जब्त कर ली। जबकि कारोबारी भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात कारोबार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस छापेमारी कर रही है।
‘जन्मदिन के रंग राष्ट्र निर्माण के संग’ के तहत किया वृक्षारोपण
सारण : छपरा युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया कि मुहिम ‘जन्मदिन के रंग राष्ट्र निर्माण के संग’ के अंतर्गत आइडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ अंजलि सिंह के सुपुत्र कार्तिक कुमार अपने जन्मदिवस के अवसर पर प्रभुनाथ नगर में अवस्थित हनुमान मंदिर परिसर में मंत्रोच्चारण के साथ वृक्षारोपण कर अपने जन्मदिवस को यादगार बना दिया। इस मौके पर प्राचार्या अंजली सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाया जा रहा यह अभियान आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वही राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मंटू कुमार यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्म दिवस के अवसर पर पार्टी के नाम पर कुछ पैसे खर्च करते है। लेकिन कुछ ही दिनों में इसे भूल जाते हैं कि हम अपने जन्मदिवस पर कोई पौधा या वृक्षारोपण करेंगे तो हमारी उत्तेजना बढ़ेगी और एक अलौकिक आनंद की अनुभूति भी होगी साथ में हमारा प्रत्येक जन्मदिन पौधे के रूप में चिरकाल तक यादगार बना रहेगा। इस अवसर पर युवा सदस्यों में प्रिंस कुमार मकेशर पंडित, क्षमा कुमारी, रानी कुमारी, पवन कुमार, सरोज कुमारी, दीपक कुमार आदि के साथ साथ सैकड़ों मोहल्लेवासी ने उपस्थित होकर अभियान को सफल बनाया।
एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया जनसम्पर्क
सारण : छपरा सारण लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत रिविलगंज प्रखंड के टेकनिवास, मोहब्बत, परसा, राघोपुर, जिगना इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण एवम् जनसम्पर्क किया गया। एनडीए प्रत्यासी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में लोगों में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई पड़ा। नरेन्द्र मोदी की सरकार फिर एक बार बनाने का संकल्प लिया गया। नीतीश सरकार के विकास से क्षेत्र के घर-घर में जय-जय हो रहा है। क्षेत्र भ्रमण में ब्राह्मण महासभा बिहार के डॉ सुभाष पाण्डेय, ई. आशुतोष झा के साथ रवि भूषण मिश्रा, प्रेम मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।