5 मई : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

भारत विकास परिषद् ने की बैठक

दरभंगा : भारत विकास परिषद्, विद्यापति शाखा,दरभंगा की आम बैठक प्रोफ़ेसर रामानंद यादव के दिलावरपुर स्थित आवास पर अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2019- 20 के लिए अध्यक्ष के रूप में राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक प्रोफ़ेसर रामानंद यादव, सचिव के रूप में सीएम कॉलेज, दरभंगा के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आरएन चौरसिया तथा दरभंगा के प्रमुख व्यावसायी आनंद भूषण को कोषाध्यक्ष पद का शपथ-ग्रहण परिषद् के उत्तर बिहार प्रान्त के महासचिव राजेश कुमार कराया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का सदस्यों ने हार्दिक अभिनंदन किया तथा शुभकामना देते हुए उनसे परिषद् के बेहतर संचालन की अपेक्षा की। ज्ञातव्य हो कि इन तीनों पदाधिकारियों का मनोनयन पिछले सप्ताह परिषद् की उत्तरी बिहार प्रांत द्वारा किया गया था।

बैठक में डॉ भक्तिनाथ झा, डाएपी यादव, राजेश कुमार, सुशील कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, श्रीरमण अग्रवाल, प्रो रामानंद यादव, डॉ आर एन चौरसिया, आनंद भूषण, डॉ अंजू कुमारी, सविता कुमारी, कुमार शिवम, शैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार सिन्हा, चंद्रशेखर यादव आदि उपस्थित थे।

swatva

बैठक में पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार ने गत वर्ष संपादित कार्यक्रमों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जबकि पूर्व कोषाध्यक्ष श्रीरमण अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के आय-व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिससे सदस्यों ने विचारोपरांत स्वीकृति प्रदान की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बढ़ते भीषण गर्मी तथा पानी की किल्लत को देखते हुए दरभंगा में कई स्थानों पर पियाऊ की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी।

अपने संबोधन में अध्यक्ष प्रोफ़ेसर रामानंद यादव ने कहा कि समाज में गिरते मानवीय मूल्य एवं  बढते भ्रष्टाचार हमारे लिए चिंता का विषय है। परिषद् इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि परिषद् के समुचित संचालन हेतु शीघ्र ही कार्यकारणी समिति का गठन किया जाएगा। सचिव डॉ आरएन चौरसिया ने सदस्यों को विश्वास दिलाया कि परिषद् सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देगा,  जिनमें शिक्षा-साक्षरता, स्वच्छता-स्वास्थ्य, धर्म-संस्कृति,ज्ञान-विज्ञान, वृक्षारोपण- पर्यावरण आदि के प्रति लोगों में जन-जागरूकता लायेगा तथा सामाजिक समस्याओं एवं राष्ट्रनिर्माण से संबंधित कार्यक्रमों को प्राथमिकता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिषद् इस वित्तीय वर्ष में एक पिछड़े गांव को गोद लेकर उसे विकसित करेगा। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम–के सामूहिक गायन तथा समापन राष्ट्रगान जन गण मन–से हुआ।

मुरारी ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here