सात मई को नेपाल के बिराटनगर में मानेगा परशुराम जन्मोत्सव
अररिया : सात मई को बिराटनगर में परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। नेपाल ब्राह्मण मारवाड़ी समाज के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मठाधीश अच्च्युत प्रपन्नाचर्या विशिष्ट अतिथि उद्योगपति मूलचंद राठी रहेंगे। इस मौके पर प्रभात फेरी, पूजा अर्चना, विशेष सभा, भोजन महा प्रसाद वितरण कार्यक्रम पूर्व निर्धारित है। इस अवसर पर मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंच के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। ब्राह्मण समाज के दुर्गा प्रसाद शर्मा, रमाकांत पारीक, पार्वती शर्मा ने बताया बिराटनगर में लगभग 30 वर्षों से परशुराम जयंती के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम समारोह पूर्वक होते आये हैं।
इसका आयोजन खर्च एक ब्राह्मण परिवार उठाते आए हैं। इस वर्ष इसकी जिम्मेवारी रंगेली निवासी किशनलाल शर्मा, प्रदीप शर्मा को मिली है। शर्मा परिवार खुद को गौरवान्विति महसूस कर रहा है। आयोजक ने यह भी बताया कि एक ब्राह्मण परिवार के द्वारा अपने खर्च पर पूरा कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाता है।
राशि भुगतान नहीं होने से राजनीति गरमाई
अररिया : शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी सबके लिए आवास योजना की राशि भुगतान को लेकर नप अररिया की राजनीति गरमा गई है। वर्क ऑर्डर मिलने के चार माह बाद भी लाभुकों के खाते में राशि हस्तानांतरित नहीं करने से नाराज वार्ड पार्षद एकजुट होकर नप कार्यालय पहुंचे और ईओ पर भुगतान का दवाब बनाया। मुख्य पार्षद रितेश राय की अगुवाई में दो दर्जन से अधिक वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के चेंबर में जा कर भुगतान को लेकर बहस की लेकिन ईओ ने भुगतान को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। पार्षद संजय यादव उर्फ पिंकू यादव, अरुण मिश्रा, रंजीत पासवान, नूर आलम टीपू, कसफुद दोजा, पार्षद प्रतिनिधि शशि भूषण झा, संजय अकेला, मो. हैदर, बबलू मीर, मो. मासूम रेजा, संजीव पासवान, गुड्डू खान, विजय जैन, नवाब राजा आदि का कहना था कि करीब चार माह पहले कार्यालय में कैम्प लगा कर लाभुकों को कार्यादेश दिया गया था। लाभुक पुराना कच्चा मकान तोड़ कर नींव की खुदाई कर चुके हैं। कनीय अभियंता कार्य की प्रगति का प्रतिवेदन भी कार्यालय को जमा कर चुके हैं। बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि पुराना कच्चा मकान तोड़कर लाभुक बरसात में प्लास्टिक टांग कर रहने को मजबूर हैं। पार्षदों ने कहा कि नियमानुसार नीव की खुदाई के बाद लाभुक के साथ नींव की खुदाई का फोटो लिया जाता है। इसके बाद प्रथम किस्त के रूप में पचास हजार रुपये भुगतान करने का प्रावधान है। फोटोग्राफी व जिओ टेगिंग के बाद भी ईओ भुगतान में आनाकानी कर रहे हैं। पार्षदों ने कहा कि दूसरी ओर लाभुक सुबह-शाम उनके घर आ कर चार बात सुना कर जाते हैं। मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय ने कहा कि वे लोग इस मामले को लेकर चुप नहीं बैठेंगे। सोमवार को सभी वार्ड पार्षद डीएम के समक्ष इस मुद्दे को लेकर जाएंगे। डीएम से मिलने का समय भी निर्धारित हो चुका है।
संजीव कुमार