मवेशी लदा पिकअप क्षतिग्रस्त, एक मवेशी की मौत
सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा रेलवे फाटक के समीप मवेशी से लदे एक पिकअप के अनियंत्रित होने के कारण रेलवे फाटक से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे एक मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद मुखिया शंकर सिंह ने मांझी थाना व जीआरपी पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से पशुओं को मुक्त कराया गया तथा मृत पशु को दफनाया गया। थाना प्रभारी मांझी जय प्रकाश पांडे तथा जीआरपी हेड कांस्टेबल श्री राम सिंह ने जेसीबी की सहायता से पिकअप को हटवा कर यातायात चालू करवाया।
असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना शुरू
सारण : छपरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के अहमदाबाद से प्रधानमंत्री श्रम योगी समाधान असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना की शुरूआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए जाने के बाद सारण जिला निबंधन व श्रम संसाधन केंद्र में इसकी शुरुआत महाराजगंज सांसद जनार्दन सिग्रवाल, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघन तिवारी उर्फ चोकर बाबा, छपरा सांसद प्रतिनिधि जिला श्रम अधीक्षक रत्नेश्वर, भारतीय जनता पार्टी के नेता राम दयाल शर्मा भारत सरकार के श्रम अधिकारी ने मिलकर दिप्प्रज्वालित कर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिले के हजारों लाभार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
लोगो को मिलेगा स्वच्छ इंधन का लाभ
सारण : छपरा स्थानीय सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी के अथक प्रयासों के कारण छपरा जिला में भी देश के कई महानगरों जैसे दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई मे होने वाली स्वच्छ इंधन के घरेलू आपूर्ति का लाभ मिल सकेगा। 500 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 2 लाख घरों को गैस आपूर्ति परियोजना का शुभारंभ 8 मार्च को की जाएगी। प्रथम चरण में सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर, गढ़खा, मढौरा नगर पालिका क्षेत्र, अमनौर, मकेर, परसा, भेल्दी, नगरा क्षेत्रों में की जाएगी। 2 वर्ष पूर्व इस योजना की शुरुआत बिहार में हुई थी। जो मुजफ्फरपुर तक ही सीमित रह गई। इस योजना का विस्तार करते हुए प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने योजना की स्वीकृति दी और कार्य की शुभारंभ 8 मार्च को सुनिश्चित की है। इस खबर से जिले की महिलाओं में काफी उत्साह है।
सैंड आर्ट में दिखे शिव
सारण : छपरा शहर के मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार के द्वारा शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित गंडक के किनारे भगवान शिव की प्रतिमा बना विवाह उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अशोक के साथ उनके सहयोगी व छात्र उपस्थित रहे।
13 प्वाइंट रोस्टर को ले हुआ प्रदर्शन
सारण : छपरा मढौरा राजद विधायक जितेंद्र राय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में 13 प्वाइंट रोस्टर को ले शहर के नगरपालिका चौक से कार्यकर्ताओं के साथ दुकानों को बंद कराया। इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन नगरपालिका चौक से विभिन्न चौक चौराहे होते हुए गांधी चौक तक किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता लाठी, डंडे व झंडे के साथ शामिल हुए।
21 घरों की हुई कुर्की जब्ती
सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के निर्देश के आलोक में अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 21 वारंटीओं के घर की कुर्की जब्ती की गई। तथा 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं इस अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों से 152 लीटर शराब के साथ दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व में कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में सभी वारंटीओं के घर के बाहर सुचना चिपका दिया गया था। लेकिन समर्पण नहीं किए जाने व अपराध में संलिप्त होने के बाद इस तरह की कार्रवाई की गई।
हर क्षेत्र का होगा विकास : रुडी
सारण : छपरा sCRF से 550 करोड़ की लागत से प्रभुनाथ नगर टांढ़ी पथ के टी प्वाईंट से छपरा मढ़ौरा पीडब्लूडी पथ एवं पक्की नाली का निर्माण टांढ़ी से कदम चौक तक PWD द्वारा पथ के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। शीघ्र ही पथ के साथ-साथ पक्की नाली निर्माण का होगा शुभारंभ। वहीं क्षेत्र के विकास को सदैव तत्पर व कर्मठ, सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद सह भारती जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव प्रताप रुडी के प्रयास से पीडब्लूडी द्वारा केंद्रीय सड़क निधि से प्रभुनाथ नगर में 1.2 किलोमीटर पथ का निर्माण का कार्यारंभ 08 मार्च से शुरू किया जायेगा। निर्माण कार्य में लगने वाले संयंत्र निर्माण स्थल पर पहुंच गये है। साढ़े पांच करोड़ की लागत से सात मीटर चौड़ा बनने वाले इस पथ के साथ-साथ नाली निर्माण का भी प्रावधान किया गया है। इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि पथ के साथ प्रभुनाथ नगर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नाली का भी निर्माण कराया जायेगा। विदित हो कि सांसद रुडी ने छपरा शहर में जल जमाव और पानी निकासी की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक डासीएन गुप्ता, पूर्व विधायक कृष्ण कुमार, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया देवी, निगम के अधिकारी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीडीसी एवं उप समाहत्र्ता सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के उपरान्त रुडी ने सभी के टांड़ी पर, प्रभुनाथ नगर आदि मुहल्लों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान रुडी ने मुहल्लों की समस्याओं को निकट से देखा और इसके निदान पर अधिकारियों के साथ ही स्थानीय नागरिकों के साथ विमर्श किया। रुडी ने स्थानीय नागरिकों को आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ ही सड़क के साथ ही पक्की नाली का निर्माण कराया जायेगा। रुडी ने स्थानीय नागरिकों से किए अपने वादे के अनुरूप कार्य किया और केंद्रीय सड़क निधि के माध्यम से इस पथ के साथ-साथ पक्की नाली निर्माण के लिए राशि आवंटित करवा ली। इस संदर्भ में बातचीत के क्रम में रुडी ने कहा कि अब इस स्थान पर जल जमाव व निकासी समस्या को दूर हो जायेगा और स्थानीय नागरिकों को सड़कों के साथ ही पक्की नाली की व्यवस्था हो जायेगी। सांसद रुडी ने बताया कि इसके अतिरिक्त टांढ़ी से कदम चैक तक भी पीडब्लूडी द्वारा पथ के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। शीघ्र ही उक्त स्थान पर भी पथ के साथ-साथ जलनिकासी के लिए पक्की नाली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन एवं जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ की जायेगी।
विचाराधीन कैदी की मौत
सारण : छपरा जिला मंडल कारा में श्याम लाल महतो नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा भगवान बाजार थाना प्रभारी जेल का दौरा कर घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि विचाराधीन कैदी जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के निवासी है जो की हत्या के मामले में विचार अधीन था। बताया जा रहा है कि दिसंबर 2018 में छपरा से स्थानांतरण कर मोतिहारी जेल में भेजा गया था। जहां पुनः तबीयत खराब होने के कारण छपरा मंडल वापस लाया गया घटना के बाद लंबे समय से चल रहे बीमार के कारण मृत्यु हो गई जिसके बाद न्यायिक दंडाधिकारी के देखरेख में छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया कराया गया।