सड़क से अतिक्रमण मुक्त करा किया गया भूमि पूजन
वैशाली : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रास्ट्रीय राजमार्ग के 22 में सराय बजार स्थित सड़क पर अतिक्रमण मुक्त करा शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। प्राप्त समाचारो के अनुसार हाजीपुर मुजफ्फरपुर राजमार्ग 22 के सराय बजार स्थित सड़क पर लगभग पांच वर्षो से भूदाताओ ने स्थानीय बाजार मूल्य के अनुसार अधिगृहीत जमीन के मुआवज़े की मांग पर सड़क निर्माण नही करने दे रहे थे। मांगो को सरकार द्वारा मनवाने के लिए निर्माण एजेंसी गैंमन इंडिया कंपनी को सराय में ओवरब्रिज का काम नही करने दिया जा रहा था।
मालूम हो कि लगभग पांच वर्षो वाद दूसरे निर्माण एजेंसी एस आर एससी लिमिटेड कंपनी द्रारा ओवरब्रिज का टेंडर लेकर सभी कमिंयो के साथ शुक्रवार को जेसीबी सहित सराय बजार स्थित सड़क पर हाजीपुर अनुमंडलाधिकारी संदीप शेखर प्रियदर्शी, सदर एसडीपीओ राघव दयाल वैशाली प्रोजेक्ट डायरेक्टर विभूति भूषण कुमार,भगवानपुर बीडियो अमरजीत कुमार, डीएलओ हाजीपुर सहित सराय थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क के बगल में फुटपाथ पर लगा दुकानों को स्वेच्छा से हटवा कर सभी अधिकारियों द्रारा नारियल फोर सड़क पर काम शुरू कराया गया।
इससे पूर्व स्थानीय लोगो को प्रशासन द्वारा हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में बुलाकर सभी मांगो का त्वरित निष्पादन किया गया था, जिसमे नर्सिंग चौधरी, नवीन राय, उपेंद्र साह सहित पाच सदस्यीय टीम बैठक में भाग लिया था तब जाकर आज शाम शुक्रवार को सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ।सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गयी।मालूम हो कि एनएचआई द्वारा पूरी सड़क निर्माण नही किये जाने के बाबजूद टॉल की बसूली की जाती थी जिसके लिए कई बार लोगो ने आवाज भी उठायी थी। सराय बाजार में हमेशा जाम की समस्या लगी रहती थी जिससे अब निजात मिल जयगा।
दिलीप कुमार सिंह