5 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

दौड़ प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के महादेव बिगहा गांव में शुक्रवार को दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर मनोबल बढाया गया। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शारीरिक दूरी के पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में आर्मी बैच,बिहार पुलिस बैच के लिए 1600 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता हुआ।

इसके अलावा 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 400मीटर का दौड़ कराया गया। प्रतियोगित के दौरान आर्मी बैचमें प्रथम स्थान पाने वाले में कुम्हार निवासी मुकेश कुमार,द्वितीय स्थान पाने वाले में खरांट निवासी नीतीश कुमार व तृतीय स्थान में सभड़ी निवासी गंगा प्रसाद ने प्राप्त किया।वही बिहार पुलिस बैच में प्रथम पथरा निवासी ललन कुमार,द्वितीय हरराही निवासी राहुल कुमार,तृतीय स्थान में जनपुरा निवासी गोपाल कुमार ने प्राप्त किया। इसके अलावा 400 मीटर की दौडमें प्रथम स्थान पाने वाले में भेलवा निवासी आकाश कुमार को पुरस्कृत किया गया । मौके पर संस्थापक डब्लू कुमार,राजेन्द्र कुमार,राहुल रंजन,शैलेश कुमार समेत अन्य ग्रामीण नवयुवको ने सफल प्रतिभागियो को मेडल व कप देकर पुरस्कृत किया।

swatva

लेवी वसूलने वाला नक्सली गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के गंगटिया गांव में पुलिस ने छापामारी कर लेवी वसूलने वाला नक्सली को गिरफ्तार किया है । एसटीएफ व रजौली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सफलता प्राप्त हुई है । वैसे कुछ ही दिन पूर्व वह जेल से जमानत पर आया था लेकिन आते ही वह अपने धंधे में लग गया था।

बताया जाता है कि एएसपी अभियान आलोक कुमार को अवधेश यादव के अपने घर पर होने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में एसटीएफ के जवानों ने रजौली पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से घर की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया ।

लखन यादव के पुत्र अवधेश पर जेल से जमानत पर आते ही हाथोचक व मोहकामा में संचालित ईंट भट्ठा संचालकों से प्रति पचास हजार रुपये की लेवी मांगने का आरोप है। इस बावत थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की थी। गिरफ्तार नक्सली आइडी एक्सपर्ट सह केन्द्रीय समिति के सदस्य प्रद्युम्न शर्मा के लिए काम करता है ।

वाहन जांच अभियान चला 18 हजार जुर्माना वसूला

नवाद : ‌जिले के अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया। फतेहपुर मोड़ एवं थाना गेट के पास सघन वाहन जांच के दौरान 18 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत वैसे चालक के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट का जो नियम पालन नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध जुर्माना किया जा रहा है।

बिना हेलमेट, बीमा, वायु प्रदूषण, ड्राइविग लाइसेंस आदि कई तरह के दस्तावेज नहीं रहने पर जुर्माना वसूल किया जा रहा है। इस कार्य में सब इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है

ट्रूनेट मशीन का डीएम ने किया उद्घाटन

नवादा : सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए लगाये गये ट्रुनेट मशीन ने कार्य करना आरंभ कर दिया है । इसके पूर्व समाहर्ता यशपाल मीणा ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। अब इसकी मदद से कोरोना सैंपल की जांच काफी तेजी से की जा सकती है। ट्रूनेट मशीन से प्रतिदिन कम से कम 40 से 50 सैंपल की जांच की जा सकती है। पहले जहां कोविड 19 सैंपल जांच हेतु पटना भेजा जाता था वही इस मशीन के चालू हो जाने से सैंपल की जांच काफी आसान हो गई है। जिला प्रशासन कोरोना के खिलाफ जंग में लगातार प्रयासरत है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, वैभव चौधरी, सिविल सर्जन, डॉ विमल प्रसाद सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रशांत कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

संघ ने विद्यालय खोलने की डीएम से मांगी अनुमति

नवादा : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने समाहर्ता को आवेदन देकर विद्यालय खोलने की अनुमति की मांग की है । संघ के जिलाध्यक्ष प्रो विजय कुमार का मानना है, कि कोविड-19 के इस महामारी के दौर में बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, साथ ही साथ इसमें स्कूल संचालकों और उससे जुड़े हुए तमाम शैक्षिक और गैर शैक्षिक कर्मचारियों की अनदेखी नहीं की जा सकती।

विद्यालय बंद होने से बच्चों की पढ़ाई ठप्प पड़ी हुई है। सबसे अधिक नुकसान उच्च विद्यालय के बच्चों को उठाना पड़ रहा है। इस महामारी से बचाव हेतु सरकार ने मार्च से ही लॉक डाउन लगा रखा था। जिससे प्राइवेट स्कूलों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बच्चों की वार्षिक परीक्षा नहीं हो पाई, नामांकन की प्रक्रिया नहीं शुरू हो पाई ऑफिस को भी बंद रखना पड़ा।

अतः एसोसिएशन अपने कुछ सुझाव माननीय को देना चाहता है। जो कि हमारे संगठन से जुड़े नवादा के सभी 14 प्रखंडो के लगभग सभी विद्यालयों का सम्मिलित सुझाव होगा।
यह सुझाव निम्नलिखित है।

1) सर्वप्रथम विद्यालयों को अति शीघ्र 15 जून से ही विद्यालय कार्यालय खोलने की तथा नामांकन प्रारंभ करने की अनुमति दी जाए।
2) विद्यालयों को विद्यालय खुलने से 10 दिन पहले अग्रिम सूचना दी जाए। ताकि विद्यालय में सैनिटाइजेशन सोशल डिस्टेंसिंग के लिए रूपरेखा तैयार की जा सके।
3) विद्यालयों के वाहनों को सरकार के द्वारा श्रमिकों के लाने ले जाने में उपयोग किया गया है अतः उसे सरकार के द्वारा सैनिटाइज किया जाए।
4) विद्यालयों में कक्षा का संचालन 1 जुलाई से क्रमबद्ध तरीके से हो, पहले कक्षा 6 से कक्षा 12th की अनुमति मिले, 10 जुलाई से कक्षा 1 से 5 तक की अनुमति मिले।
5) जिन विद्यालयों में छात्र विद्यालय वाहन से आते हैं उन्हें जिस प्रकार सरकार ने सार्वजनिक परिवहनो के लिए सिर्फ सीट के संख्या अनुसार बच्चों को बैठने की अनुमति हो।
6) विद्यालय प्रवेश से पूर्व प्रत्येक छात्र छात्रा, शिक्षक, तथा अन्य कर्मचारीयों के पास फेस मास्क, सैनिटाइजर की छोटी बोतल, पेपर सोप अथवा पॉकेट हैंड वॉश अनिवार्य हो अन्यथा उनका प्रवेश वर्जित हो।
7) 5 फीट की बेंच पर केवल दो बच्चों को बैठने की अनुमति होगी।
8) विद्यालय में प्रार्थना सत्र खेलकूद तथा किसी प्रकार के सांस्कृतिक और गैर शैक्षिक कार्य स्थगित रखे जाए। 9) शनिवार को पूरे दिन तथा महीने के दो रविवार को कक्षा संचालन की अनुमति मिले।
10) बच्चों के बीच कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाई जाए तथा उनको अपने लंच बॉक्स, वाटर बोतल, पुस्तके कॉपी इत्यादि को एक दूसरे के बीच बांटने से रोका जाए।
11) किसी भी बीमार बच्चे, शिक्षक अभिभावक अथवा किसी अन्य कर्मचारी का विद्यालय में प्रवेश वर्जित हो।
12) लंबे समय तक विद्यालय बंद रहने की वजह से विद्यार्थियों का पढ़ाई का बहुत नुकसान हो चुका है अतः किसी भी पर्व त्यौहार के मौके पर लंबी छुट्टी से परहेज किया जाए तथा अन्य तरह की किसी भी प्रकार के अनवांछित छुट्टियों को रद्द किया जाए।
13) कक्षा 10 एवं 12 के लिए अतिरिक्त कक्षा की अनुमति दी जाए।
14) विद्यालयों के बंद रहने की वजह से बहुत सारे विद्यालयों के शिक्षक तथा संचालक दयनीय स्थिति में आ चुके हैं उनकी स्थिति में सुधार लाने के लिए अभिभावकों को यह निर्देश दिया जाए की लॉक डाउन की अवधि के फीस किस्त के रूप में विद्यालयों में जमा करें जिससे शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों को वेतन मिल सके।
इससे संबंधित आवेदन उन्होंने समाहर्ता को सौंपा है ।

सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिसकर्मी पर टूट पड़ा ग्रामीण, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बाजार चौक पर गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर पुलिस और पब्लिक दोनो आपस में उलझ गए। दोनों को उलझते देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे। मामला दोनों के बीच इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर मारपीट होनेलगी और इसी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होने लगा।

सुत्रो के अनुसार चौक पर मौजूद पुलिस एक अन्य व्यक्ति से किसी बात को लेकर उलझ गये और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। मामले को बढ़ते देख वहां मौजूद एक अन्य पुलिस कर्मी ने पुलिस के साथ उलझ रहे व्यक्ति को कब्जे में ले लिया जिसे बाद में उसे छोड़ दिया गया ।

बताया जाता है कि पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में थे और ग्रामीण पहचान नहीं पाये और दोनों उलझ गए, जिससे दोनों के बीच मारपीट होने लगी हालांकि यह मारपीट किस वजह से हुई इसे लेकर फिलहाल कोई कुछ बोलने से परहेज कर रहा है।

जलाशय में पानी के उपर दिखा अज्ञात शव, सनसनी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया जलाशय में देर शाम ग्रामीणों के द्वारा पानी में तैरता लाश देख पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव निकलवाने के बजाय बैरंग वापस लौट गई है।

नक्सलियों के खिलाफ नवादा के जंगलों में चल रहा कांबिंग ऑपरेशन

थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया जलाशय के पानी के उपर गुरुवार की शाम तक एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई देने के बाद पुलिस से निकालने के संबंध में जब थाना अध्यक्ष से पूछा गया  तो उन्होंने बताया की शाम हो जाने की वजह से पानी से शव निकालने की समुचित व्यवस्था पुलिस के पास नहीं होने के कारण सुबह शव को निकाला जाएगा।

इस संबंध में डीएसपी संजय कुमार से पूछे जाने पर मामले में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले के बारे में पता करने की बात कही जबकि थाना अध्यक्ष ने बताया पानी से शव निकलने के बाद ही पता चल पाएगा कि शव किसका है।

हृदयगति रूकने से वार्ड सदस्य की मौत

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोह वार्ड नौ के सदस्य मो. जमील उद्दीन उर्फ छेदू नगारी की बुधवार को मौत हो गई।  मृतक के भाई जुम्मन ने बताया कि मंगलवार को जमील ग्रामीणों के बीच मास्क वितरण कर रहे थे। इसी बीच हर्ट अटैक हुआ। आनन-फानन में उन्हें पटना ले जाया गया। जहां बुधवार की दोपहर बाद करीब ढाई बजे उनकी मौत हो गयी। घटना के बाद रोह बाजार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।

एटीएम क्लोनिग कर युवक के खाते से उड़ाए 26 हजार रुपये

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बैंक खाते से राशि उड़ाने का फ्रॉड बड़े पैमाने पर हो रहा है। लोगों की गाढ़ी कमाई को बैंक खाता हैकर्स, तथा एटीम का क्लोनिग करने में क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव के युवा महारथ हासिल किए है। इसी कड़ी में कोरमा गांव निवासी विकास कुमार ने अपने एसबीआई बैंक खाते से एटीएम फ्रॉड के माध्यम से 26 हजार उड़ा लेने का मामला दर्ज करवाया है।

ठगी का शिकार हुआ युवक वारिसलीगंज थाना को दिए आवेदन में कहा है कि अपना खाता से 01 जून को वारिसलीगंज स्थित एटीएम से 20 हजार रुपया निकाला था। उन्होंने आशंका जताया कि शायद उक्त समय को ही एटीएम में उपस्थित जालसाजो के द्वारा किसी प्रकार मेरे एटीएम का क्लोन बना लिया गया है। बाद में 02 और 03 जून को नवादा के एक एटीएम से कुल 26 हजार रुपये की निकासी कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि पैसा निकालने के बाद मेरे मोबाइल पर मैसेज आया। बाद बैंक पहुंच कर इसकी जानकारी दी। जहां बैंक प्रबंधक ने थाना में मुकदमा दर्ज कराने को कहा। बता दें कि वारिसलीगंज क्षेत्र समेत पड़ोसी नालंदा जिले के दर्जनों छोटे बड़े गांवों में साइबर अपराध पैर जमा चुका है। इस धंधे से कम उम्र के सैकड़ों युवा कीमती व लग्जरी वाहनों का स्वामी बन चुका है।

14 दिन क्वारंटाइन सेंटर पूरे करने के बाद 49 प्रवासी मजदूर अपने घर गए

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय रजौली के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों में 49 मजदूरों को घर भेज दिया गया। यहां मजदूर 22 मई से रह रहे थे। क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. बीएन चौधरी के द्वारा डेलवा, बहादुरपुर, अमावां, सिरोडवार आदि पंचायत के कुल 49 लोगों के 14 दिन पूरे होने पर स्वास्थ्य जांच कर 7 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहने के लिए भेजा। क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद प्रभारी चिकित्सक के द्वारा समुचित स्वास्थ्य जांच कर विदाई दी गई है। जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सर्टिफिकेट दिया गया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों से अपील किया कि घर में रहें सुरक्षित रहें, करोना से लड़ना है डरना नहीं, कोरोना जरूर हारेगा व हमारा देश जीतेगा जैसे संदेश उन्होंने दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, फिजिकल डिस्टेंसिग से इसके चेन को तोड़ा जा सकता है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य संबंधी सर्टिफिकेट देने के साथ कहा कि बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं आप अपने घरों में कमसे कम सात दिनों तक खुद को होम क्वारंटाइन में रखें। साथ हीं शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बहुत जरूरी है। मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल समय-समय पर करते रहें। घर में लगातार हाथों को साफ करते रहेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने घर जाने के वक्त कहा कि हम लोगों को यहां घर के जैसा रखा गया। खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं हुई और डॉक्टरों की टीम जांच के लिए लगातार आ रही थी।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले डाककर्मी कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित

नवादा : डाक मंडल की ओर से प्रधान डाकघर में नवादा डाकघर के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। आधार आधारित भुगतान में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले डाक कर्मियों को उपहार दिए गए।

डाक अधीक्षक शिवशंकर मंडल, सहायक डाक अधीक्षक धीरेंद्र कुमार धीरज, डाक निरीक्षक रामजी राय, सुरेंद्र कुमार ने अपने-अपने क्षेत्र के योद्धाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल किया गया और बारी-बारी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 16 लोगों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम से डाककर्मियों में काफी खुशी देखी गई। कहा कि इससे उनका मनोबल बढ़ा है। उन लोगों ने यह प्रतिज्ञा ली कि हम सभी मिलकर कोरोना योद्धा की तरह दवाई, पीपीटी एवं आधार आधारित भुगतान घर-घर जाकर करते रहेंगे। सभी लोग सभी कर्मचारी मिलकर हर परिस्थिति की सामना करने के लिए पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के नेतृत्व में तैयार हैं। किसी भी परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं।

इस अवसर पर आमजनों से अपील की गई की कि बिना जरूरत के घर से ना निकलें। अगर किसी भी चीजों की जरूरत हो डाक सामग्री के अंतर्गत तो पोस्टल इन फॉर एप्पल रिक्वेस्ट करें, हम वह समुचित सुविधा उपलब्ध कराने में सक्षम हैं। घर के दरवाजे पर जाकर सुविधा प्रदान की जाएगी। मौके पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सीनियर मैनेजर बृज किशोर भी उपस्थित थे और उन्होंने सभी लोगों को खूब सराहा। मौके पर जितेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

बेहतर प्रदर्शन करने वाले डाककर्मी :

चमोथा शाखा के चंदन कुमार, भवानीगढ़ रामपुर की प्रियंका कुमारी, कुसुम्हार के उदय कुमार, अंधरवारी के मंजय कुमार, पहाड़पुर के सुरेन्द्र प्रसाद, कहुआरा की मीणा देवी, कोरिऔना के अजय प्रसाद, कुसुम्हार के मुकेश कुमार, महानन्दपुर की कुमारी सुनीता व रजहत के विकास कुमार निराला।

डीएम ने किया घोङा कटोरा क्षेत्र का निरीक्षण

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजय मे घोड़ा कटोरा क्षेत्र का जायजा लिया।वहां सरकार द्वारा गंगा जल उद्वह योजना अंतर्गत डिटेंशन टैंक का निर्माण कर जल संशोधन संयंत्र के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाना है , इसके लिए लगभग 22 .81 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है।

इन क्षेत्रों में मोकामा से गंगा का जल पाइप लाइन बिछाकर पानी लाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कार्य आरंभ किया जाना है। कार्य आरंभ किये जाने के पूर्व भूमि का चयन व अधिग्रहण किया जाना है जिसकी प्रक्रिया आरंभ की गयी है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता -ओम प्रकाश ,भूमि उप समाहर्ता-वीरेंद्र प्रसाद के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

चोरों ने की दस लाख की सम्पति उड़ाई

नवादा : नगर के बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र में चोरों चोरी की बङी घटना को अंजाम दिया है। साढे चार लाख रूपये नकद समेत दस भर स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली । पीङित ने थानाध्यक्ष को सूचना दे मामले की जांच की गुहार लगाई है।

बताया जाता है कि नजर के सद्भावना चौक के गिरिजा पैलेस होटल के समीप गल्ला व्यवसायी के घर से अज्ञात चोरों ने दस भर स्वर्ण आभूषण सहित 4 .50 साढ़े चार लाख रूपये नगदी की चोरी कर ली।पीड़ित गल्ला व्यवसायी ने बुलेखण्ड थाना प्रभारी को दिया आवेदन दे मामले की जांच की मांग की है।

थाना प्रभारी ने पीड़ित गल्ला व्यवसाई के घर का अवलोकन कर मामले की जांच आरंभ की है। पीड़ित गल्ला व्यवसायी सूरज कुमार साव ने नवादा पुलिस कप्तान से चोरी की संपत्ति वापस करवाने तथा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। बता दें नगर में चोरी की घटना बढती जा रही है । इसके पूर्व भाजपाध्यक्ष के गोदाम से करीब पचास लाख रूपये मूल्य से अधिक के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी कर ली गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here