ठेकेदार को मारी गोली, घायल
वैशाली : सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस में अपराधियों ने एक ठेकेदार को मारी गोली। गोली ठेकेदार की बांह में लगी। ठेकेदार नीरज कुमार निराला उर्फ गुड्डू सिंह हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के मड़ई मोहल्ले के निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र हैं। जिसका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है।
ताइवान की चार सदस्यीय टीम पहुंची भगवानपुर
वैशाली/भगवानपुर : चमकी बुखार की जाँच के लिए ताइवान के 4 सदस्य टीम शुक्रवार को भागवानपुर स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची। जिलाधिकारी वैशाली राजीव कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी इंद्र देव रंजन के साथ ताइवान के दी सुप्रीम मास्टर क्लीनिक इंटरनेशनल एसोसिएशन के चार सदस्यों में चेन वेन छुआन, चेंज वेन तसाई, लियाओ तेह फा, चुंग हसिंग जंग ने भागवानपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुच चमकी बुखार से स्वस्थ्य हुए बच्चे में बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों से चमकी बीमारी के लक्षण एवं उपचार के बारे में भी जानकारी प्राप्त कि। ताइवान से आये चार सदस्ययी टीम ने चमकी बीमारी से स्वस्थ्य हुए 40 बच्चे को एक-एक किट प्रदान किया जिस किट में बच्चो के लिए मच्छरदानी, छाता, प्रोटीनेक्स का डब्बा, थर्मामीटर, एक बेड सीट, एक भागलपुरी चादर एक पिलो कवर एवं 10 पैकेट ओआरएस पावडर दिया गया। मौके पर यूनिसेफ की मधुमिता ने लोगो को जागरूक करते हुए कही की किसी भी बीमारी का बचाव अहम पहलू होता है। इलाज की जरूरत बाद में होती है यदि हम जागरूक रहेंगे तो बीमारी को आने से पहले भगा देंगे, चमकी जैसी बीमारी में साफ सफाई की अत्यधिक आबश्यक्ता है। इस मौके पर स्वस्थ्यकेन्द्र प्रभारी धर्मशीला कुमारी, बीडीओ आरोमा मोदी, सीओ नंद किशोर प्रसाद मंडल बीसीएम नवीन कुमार, प्रखंड प्रबंधक मनोज कुमार, यूनिसेफ कर्मी सहित स्वस्थ्यकेन्द्र केन्द्र में कार्यरत डॉक्टरो अब कर्मी शामिल है। इससे पहले ताइवान में सदस्यों को यह कि जनता ने गुलदस्ता प्रदान कर भव्य स्वागत किया। तालिवानी टीम ने भारतीय संस्कृति की भूरी भूरी प्रसंशा की।
दिलीप कुमार सिंह