कोरोना महामारी कारण सादे समारोह में होगा बाबा गणिनाथ गोविंद का पूजा
सारण : जिला कानू महासभा की ओर से मौना चौक, मीठा बाजार छपरा स्थित संत गणिनाथ गोविंद जी मंदिर-धर्मशाला निर्माण स्थल के प्रांगण में वीरेंद्र साह मुखिया की अध्यक्षता एवं विद्यासागर विद्यार्थी के संचालन में संत गणिनाथ गोविंद जी महाराज का वार्षिक पूजनोत्सव मनाने एवं धर्मशाला निर्माण करने हेतु एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें शहर के गणमान्य कानू समाज के लोगों ने भाग लिया।
इस बैठक में बाबा गणिनाथ गोविंद जी का पूजन संक्षिप्त रूप से 15 अगस्त 2020 (शनिवार) को मनाने का निर्णय हुआ। इसके पूर्व मंदिर परिसर के निचले तल्ले का फर्श बनवाकर पूरे परिसर की साफ-सफाई कर, ग्रिल फाटक लगवाकर इसी स्थल पर ही इस बार वार्षिक पूजन करने का सर्वसम्मति से विचार हुआ। अपने अध्यक्षीय भाषण में वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि हम लोगों को हमेशा एक दूसरे के सुख-दुःख में मदद एवं सहयोग करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इसी से समाज का संगठन मजबूत होता है। आगंतुक सभी सज्जनों को वे आज गुरु पूर्णिमा की बधाई दिए। साथ ही उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि वे बाबा गणिनाथ गोविंद जी का पूजन-अर्चन अपनी सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने घर पर ही करें। कोरोनावायरस जनित इस महामारी को देखते हुए संक्रमण से बचने के उद्देश्य से इस बार का बाबा गणिनाथ गोविंद जी का पूजन एक सादे समारोह में किया जाएगा, ताकि विरासत की परंपरा कायम रहे और लोगों की सहभागिता न के बराबर हो।
मंदिर निर्माण हेतु 51 सदस्यीय समिति बनाने का भी निर्णय हुआ जो अर्थ संग्रह कर मंदिर निर्माण की राह में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करेगा। आज की बैठक में विशेष आमंत्रित भाजपा बिहार प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के नवनियुक्त सह संयोजक धर्मेंद्र कुमार साह एवं जदयू के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष छठी लाल प्रसाद जो पूर्व से सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के महामंत्री हैं, को माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। साथ ही बधाई देते हुए इनके स्वर्णिम राजनैतिक भविष्य की कामना की गई।
बैठक में वीरेंद्र साह मुखिया, विद्यासागर विद्यार्थी, धर्मेंद्र कुमार साह, छढीलाल प्रसाद, मिथिलेश कुमार गुप्ता, जयचंद प्रसाद, राजेश कुमार, गुड्डू कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, श्रीनिवास गुप्ता,अजय प्रसाद एलआईसी, प्रमोद कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता एलआईसी डीओ ,सत्येंद्र कुमार गुप्ता, राजन कुमार ,डॉक्टर पीसी गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता,अरुण कुमार गुप्ता शिक्षक, लल्लन प्रसाद, कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन शैलेश कुमार गुप्ता ने किया।
जल निकासी नहीं तो वोट नहीं का लोगों ने किया नारा बुलंद
सारण : छपरा प्रभुनाथ नगर में न रोड पर एकदिवसीय पानी में धरना कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय भाजपा नेता जय प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में मुहल्ले वासियो के साथ किया गया। एकदिवसीय धरना में उपस्थित लोगों ने एक जुट हो जल निकासी नहीं तो वोट नही का नारा दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जय प्रकाश वर्मा, राकेश सिंह, पंकज सिंह, हरि शंकर शर्मा, सूरज सिंह, शनजीव कुमार, अशोक सिंह, राज बंशी सिंह, मनोज सिंह, सन्त कुमार सिंह, तेरस राय व अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।
आसमान छूती डीजल व पेट्रोल की कीमतों के ख़िलाफ़ राजद का साइकल मार्च
सारण : बिहार प्रदेश राजद एवं नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर सारण जिला राजद द्वारा डीज़ल पेट्रोल की बढ़ती कीमतें, आसमान छूती महंगाई, बेतहासा बेरोजगारी एवं बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ साइकिल जुलूस निकाला गया। साइकिल जुलूस का नेतृत्व जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय ने किया। सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सैकड़ो की संख्या में साइकिल जुलूस छपरा कचहरी स्टेशन से शुरू होकर नगरपालिका चौक, समाहरणालय, थाना चौक, साहेबगंज, मौना चौक होते हुए नगरपालिका चौक आकर समाप्त हुई।
जुलूस में शामिल राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए पेट्रोल डीज़ल कीमतों को कम करने मजदूरों को यथा शीघ्र रोजगार उपलब्ध कराने बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने कोरोना महामारी के धीमी जांच को लेकर आक्रोश व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि डीज़ल व पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से किसान व गरीब जनता त्राहिमाम कर रही है और डबल इंजन वाली सरकार कुम्भकर्णी निद्रा में सोई हुई है। विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज ने कहा कि सूबे की निरंकुस नीतीश सरकार में गरीब, मजदूर छात्र नवजवान फटेहाल व निराश होकर सड़कों पर उतर चुकी है।
बिहार प्रदेश राजद महासचिव जिलानी मोबिन व सागर नौशेरवां ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार की जनता का सड़कों पर आना नीतीश कुमार की सरकार को जाने का संकेत है। साइकिल जुलूस में मुख्य रूप से दलन प्रसाद यादव प्रतिमा कुशवाहा खुर्शीद अहमद प्रो लालबाबू राय लक्ष्मण राम महिला राजद की अध्यक्ष उर्मिला यादव सुचित्रा कुमारी डॉ चंद्रावती राय अजय राय बलराम यादव रामाशीष राय डॉ नगनारायन कुशवाहा सरवर हुसैन राजकुमारी देवी आशिफ खान मीसा गुप्ता उपेंद्र यादव सहित भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल थे।
राजद ने तेल के मूल्य में वृद्धि को ले निकला साइकल मार्च
सारण : पेट्रोल डीजल के मूल्य में हो रहे बेतहाशा वृद्धि को ले युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है, जिसके विरोध में राजद के नौजवान साथी साइकिल रैली निकाल इसका विरोध किया और तत्काल आमजनो के हित में इसमें कमी लाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यह निकम्मी सरकार किसान विरोधी सरकार है, किसान महंगे डीजल खरीदने को मजबूर हैं इस रैली में अनुसूचित जाति के पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम और तमाम युवा साथी मौजूद है।
क्षत्रिय एकता समिति ने नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का किया आयोजन
सारण : बिहार क्षत्रिय एकता समिति के कार्यालय पटना में नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधान परिषद के सदस्य बनाए जाने पर महान शिक्षा विद समीर सिंह और विहार स्टेट हाउसिंग कोआपरेटिव फेडरेशन सह भूमी विकास बैंक के अध्यक्ष, विजय सिंह का नागरिक अभिनन्दन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विहार पुलिस एसोसिएसन के अध्यक्ष मृतुन्जय सिंह, विहार क्षत्रिय एकता समिति के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय हिन्दी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा सिंह, लोजपा के वरीय नेता व समाज सेवी ललन सिंह, पुलिस के कर्मठ नेता उपेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह व अन्य इस बैठक में मौजूद रहे, कार्यक्रम में राणा सिंह द्वारा अंग वस्त्र और मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।
दो लीडर ट्रेनरों ने जिले का किया प्रतिनिधित्व
सारण : भारत स्काउट और गाइड सारण के 2 लीडर ट्रेनर डॉ0 दीनानाथ मिश्रा जिला आयुक्त (स्काउट) और जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने सारण जिले का प्रतिनिधित्व किया। ज्ञात हो कि इस वर्कशॉप में बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा सहित 8 राज्यो के लगभग 40 लीडर ट्रेनर और असिस्टेंट लीडर ट्रेनर प्रशिक्षित स्काउट मास्टर ने भाग लिया। जिसमे शिक्षकों को वर्तमान कोरोना काल मे स्काउटिंग गाइडिंग ऑनलाइन गतिविधियों में वच्चो को भाग लेने हेतु प्रेरित करने का दायित्व निभाने की बात बताई गई साथ ही यूनिट स्तर पर नए प्रणाली में दिए जाने वाले प्रशिक्षण के तकनीक, एडल्ट इन स्काउटिंग पॉलिसी की भी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में निदेशक भारत स्काउट और गाइड राज कुमार कौशिक,संयुक्त निदेशक श्रीमती दर्शना पावसकर,तथा मचमहा मैम,उप निदेशक लीडर ट्रेनर श्री एम एस कुरैशी,क्षेत्रीय संगठन आयुक्त श्री बबलू गोस्वामी आदि मौजूद थे।