Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

5 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

कुलपति ने बैठक में आगामी वर्ष एनएसएस कैलेंडर बनाने का लिया निर्णय

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलपति हरकेश सिंह के अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभी एनएसएस से संबंधित कर्मचारी व पदाधिकारियों का सीनेट हॉल में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां एनएसएस को बढ़ावा देने के लिए तथा सरकार द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संसाधन से परिपूर्ण तथा सक्रिय बनाने हेतु कई निर्णय लिए गए साथी हैं आगामी वर्ष के लिए एनएसएस कैलेंडर बनाने का निर्णय लिया गया। वही इस बैठक का आयोजन करके इस वर्ष वृहद कार्यक्रम की योजना बनाई गई। जबकि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी एनएसएस पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ केदारनाथ ने दी।

युवक को घर से बुला मारी गोली, मौत

सारण : छपरा द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलाल गांव में युवक ने अपने दोस्त को घर से बुलाकर गोली मार दी।  युवक जान पार गांव निवासी राजेश्वर प्रसाद के पुत्र विवेक को घर से दो युवक ले गए लेकिन जब शाम तक युवक घर नहीं लौटा तब परिजनों में बेचैनी हुई। सुबह अंबिका भवानी हाल्ट के समीप आराजी ओवर ब्रिज के पास युवक की लाश बरामद किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा भेज दिया तथा परिजनों के दिए गए बयान के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक युवक की पहचान कर ली जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

स्थनीय व्यापारी ने की बजट की सराहना

सारण : छपरा भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल ने आम बजट की सराहना करतें हुए कहा बजट 2019 को लोकसभा में पेश करतें हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल फरवरी में पीयुष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट में पाँच लाख तक की सालाना टैक्सेबल आमदनी वालों को टैक्स से पूरी तरह से राहत देने की घोषणा को दोहराया हैं। टैक्स स्लैब में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई हैं। ई-वीकल्स खरीदने वालों को ऑटो लोन पर डेढ़ लाख के रूपये तक के ब्याज पर इन्कम टैक्स में छूट मिलेंगी। इसके अलावा अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत घर खरीदने के लिए लिए गए लोन के ब्याज पर डेढ़ लाख की अतिरिक्त छूट मिलेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनें पहलें बजट में इन्कम टैक्स रिटर्न फाइल करनें की प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया हैं। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि ITR फाइल करनें के लिए अब पैन कार्ड की अनिवार्यता नहीं रहेंगी। पैन कार्ड और आधार कार्ड को इंटर-चेन्जेबल बना दिया गया हैं। आईटीआर अब आधार कार्ड के साथ भी फाईल किया जा सकेगा। यानि की पैन कार्ड नहीं भी हो तो जिनके पास आधार कार्ड हैं वह भी आईटीआर फाइल कर सकतें हैं। अभी तक आईटीआर फाइल करनें के लिए पैन कार्ड अनिवार्य था।

एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

सारण : छपरा के एडुकेयर स्मार्ट स्कूल में दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सारण जिला के पुलिस कप्तान श्री हरिकिशोर राय, दामोदर दास महाराज, राकेश शांडिल्य युवा मोटिवेटर अवधेश सिंह, प्रेरक वक्ता डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, खेल कोच राठौर नितांत, समाजसेवी प्रियंका सिंह, संगीत शिक्षिका आदि ने सम्बोधित किया इस कार्यशाला में करीब सौ के करीब कार्यकर्ताओ ने भाग लिया जिसमे अवधेश सिंह ने कार्यर्ताओ को संगठन निर्माण में जुड़ना, व्यक्ति विशेष को संगठन से जुड़ने के लाभ तथा डॉ सुरेश प्रसाद सिंह खेल के विषयो के बारे में बताया उपस्थित लोगो ने इस कार्यशाला में काफी लोगो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमे प्रकाश राजपूत सुबोध राय ,अशोक कुमार, संजीव चौधरी, आरती कुमारी नेहा कुमारी, अमित कुमार, विनोद कुमार आदि ने प्रमुखता से भाग लिया।

सबका साथ सबका विकास को साकार करेगा आम बजट

सारण : छपरा केन्द्रीय बजट 2019 में सभी वर्गों के उत्थान एवं विकास का लक्ष्य स्पष्ट है साथ ही यह बजट भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन को साकार करने का रोडमैप भी है। ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की परिकल्पना को भी साकार करने की दिशा में मजबूत कदम होगा। जिसके लिए सरकार को बधाई भारतीय जनता पाटी के पूर्व जिला अध्यक्क्ष अशोक सिंह ने कहा वही पाटी के नेता धमेन्द्र सिंह ने कहा देश की वित्त मंत्री निमाल सितारमन आज पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में जो बजट पेश किया है, वह नए भारत की अर्थव्यवस्था को और तीव्रता प्रदान करेगा, साथ ही देश के गरीबों, किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों, महिलाओं, वृद्धजनों समेत सभी वर्गों के लिए लाभकारी साबित होगा।

डीएम ने जल संचय व भू जल स्तर को ले की महत्वपूर्ण बैठक

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रखंड नगरा कार्यालय में जल संचय तथा भू जल स्तर  को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जिला अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चयनित नगर प्रखंड का केंद्रीय टीम द्वारा 6 जुलाई को निरीक्षण किया जाएगा। जिसको लेकर प्रखंड के सभी जलाशय कुआँ, पोखरा व अन्य जल स्रोतों को व्यवस्थित करने में प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों को लगाया गया है। वही बिहार सरकार द्वारा लगाए जा रहे हैं नलकूपों को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया साथ ही तरैया के रेफरल अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। जहां मौके पर साफ-सफाई को देख कर जिलाधिकारी ने कई निर्देश दिए। वहीं चिकित्सकों व कर्मियों की अनुपस्थिति को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया। मौके पर बन रहे भवन प्रमंडल कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। जहां 22 करोड़ की लागत से प्रखंड और अंचल कार्यालय के साथ आवास निर्माण का कार्य अंतिम चरण पर है, इसे 15 अगस्त तक तैयार करने का निर्देश दिया गया। वहीं इस मौके पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उप विकास आयुक्त सुहास भगत, वन प्रमंडल पदाधिकारी, लघु सिंचाई, पीएचइडी कार्यालय अभियंता, मत्स्य पदाधिकारी, डीपीएम, जीविका, कृषि पदाधिकारी सहित प्रखंड व जिला के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जमीन विवाद में एक पक्ष ने दूसरे के घर में लगाई आग़

सारण : छपरा परसा थाना क्षेत्र के लतारहिया गांव के दो पटीदारों में जमीन को लेकर विवाद हो गई। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की एक पक्ष ने दूसरे के घर में आग लगा दी। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा आग़ पर किसी तरह काबू पाया गया। वही सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा मामले की जांच में जुट गई।

फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया ने की फ्यूचर कैरियर पॉइंट की स्थापना

सारण : छपरा शहर के जोगनिया कोठी मोहल्ले में युवाओं की टीम फेस आफ फ्यूचर इंडिया ने फ्यूचर कैरियर पॉइंट केंद्र की स्थापना की। कार्यक्रम का शुभारंभ रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अतिदेवानंद जी महाराज, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ  वाचस्पति त्रिपाठी, पुलिस, सर्जन सारण पीएन सिंह, सारण एकेडमी के प्रचार्य रामयादी प्रसाद, प्राचार्य डॉक्टर अंजली सिंह, नागेंद्र राय, डॉक्टर रविंद्र सिंह ने सामूहिक रूप से फीता काटते हुए दीप जलाया तथा स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए छात्रों को संबोधित करते हुए स्वामी अतिदेवानंद जी महाराज ने कहां की इस संसार में मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इसका उद्देश्य समाज का निर्माण होना चाहिए। वही वाचस्पति त्रिपाठी ने कहा कि युवा समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करते हैं, तो उस देश की दशा और दिशा दोनों बदल जाती है। वहीं कार्यक्रम के समापन पर संस्था के निर्देशक मंटू कुमार ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया और मंच का संचालन प्रिंस कुमार ने किया।

लियो क्लब ने युवती की शादी के लिए गहना, कपडा व अलमीरा दिए

सारण : छपरा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ टाउन तथा लियो क्लब ऑफ टाउन ने जरूरतमंद युवती की शादी में अलमिरा, गहने, कपड़ा तथा कई उपयोगी सामान दिए।  इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष लायंस कुमार जैसवाल, संस्थापक सचिव लायंस कबीर, लायंस विक्की गुप्ता, लायंस शकील हैदर, लियो के संस्थापक अध्यक्ष लियो अली अहमद, संस्थापक सचिव लियो सनी पठान, उपाध्यक्ष लियो विकास कुमार आनंद, लियो मोहम्मद सहित कई लियोन मेंबर्स मौजूद रहे।

स्वयसेवी संस्थान ने जाता से पीसा सत्तू का लगाया स्टॉल

सारण : छपरा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर निगम क्षेत्र के महिला स्वयंसेवी संस्थान चंदन समूह ने स्वरोजगार के तहत जाता से पीसा गया सत्तू का पैकेजिंग कर स्टॉल लगाया गया। जिसका उद्घाटन नगर निगम आयुक्त तथा अपर आयुक्त ने फीता काटकर उद्घाटन किया। जहां महिलाओं द्वारा शुद्ध चने का सतू 120 रुपए प्रति केजी के हिसाब से बेचा गया। वही शहरी क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्थानों को स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे महिलाओं को नगर निगम हर संभव मदद करने को तैयार हैं। जिसकी जानकारी सिटी मैनेजर ने दी वहीं उन्होंने बताया कि सभी जांच पड़ताल करने के बाद इन महिलाओं का उत्पादन बाजार में लाया गया है। अच्छे कार्य करने वाली महिलाओं को 2 लाख तक का लोन उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम सक्षम है साथ ही हर सम्भव मदद को नगर निगम तैयार है। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद रहे।

लूट की योजना बना रहे 6 अपराधी गिरफ्तार

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना ने लूट जैसे अपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में 6 बदमाशों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देशी कट्टा, एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस तथा कई एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, छीने गए पर्स, कटर जैसे कई सामान बरामद किया गए। पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि दहियावां में लूट की योजना योजना बना रहे हैं अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर निवासी अनुराग कुमार यादव, अंकित कुमार सिंह, सत्यपाल सिंह और भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी निवासी रंजीत कुमार शर्मा, सैफ अली उर्फ गोलू जो इस योजना का मास्टरमाइंड बताया जाता है को गिरफ्तार किया गया है। वहीं नगर थाना क्षेत्र के विकास कुमार पटेल कि गिरफ्तारी की गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोलू का बहनोई पटना के फुलवारी क्षेत्र का निवासी है। इस घटना से जुड़ा हुआ है जिसकी गिरफ्तारी एक सप्ताह पूर्व छह अपराधियों के साथ पटना में हुई जो छपरा तथा पटना मे रैकिंग करते हुए घटना को अंजाम देता था जिसमें लूट, डकैती, मोबाइल चिंतई तथा महिलाओं से चेन स्नेचींग का काम किया करता था। गिरफ्तार सभी अपराधियो पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दी गई है।

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन

सारण : छपरा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए सारण के प्रतिनिधित्व करने के लिए 15 सदस्य टीम का गठन किया गया। इस टीम ने विभिन्न प्रखंडो में साइकिलिंग प्रतियोगिता करा कर उत्कृष्ट करने वाले खिलाडियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में किया। सारण टीम में पांच बालिका तथा दस बालक चयन किए गया है, जो दिनांक 13 जुलाई, 2019 से 14 जुलाई, 2019  राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। महिला टीम के कोच के रूप में संयुक्त सचिव साइकिलिंग संघ रीता पाल तथा पुरुष वर्ग में टीम के कोच के रूप में सारण साइकिलिंग के सदर सचिव अमन  राज को बनाया गया। पुरूष वर्ग में खिलाड़ी आदर्श, रिशभ, सुधीर, अजीत, रौशन, सक्षम,  रॉकी, रमेश तथा महिला वर्ग में रोशनी,  मांजू, तनु, सोनम, नेहा शामिल है। इस चयन का जानकारी सारण साइकिलिंग संघ के सचिव परभातेश कुमार तथा खेल शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दी। साथ ही युवा समाजसेवीअमरेंद्र कुमार सिंह को सारण साइकिलिंग एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया।