पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में बेहताशा वृद्धि के खिलाफ राजद ने की साईकिल मार्च
मधुबनी : राजनगर में राष्ट्रीय जनता दल के 24वे स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश पार्टी आवाहन पर राजनगर प्रखंड अध्यक्ष देव नारायण साह के नेतृत्व राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि मंहगाई, गरीब, किसान मजदूर विरोधी सरकार के खिलाप मोर्चा खोला, और उसके विरोध में साईकिल यात्रा किया।
साईकिल यात्रा राजनगर के राज कैम्पस दुर्गा मंदिर के प्रांगण से साईकिल पर पार्टी का झंडा लगा कर यात्रा प्रारंभ किया, और राजनगर विभिन्न चौक चौराहे होते हुए सम्मापन किया।
वर्तमान केन्द्र सरकार और बिहार सरकार खिलाफ़ विरोध जमकर नारेबाजी भी किए ओर प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम राजद कार्यकर्ताओ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
राजद के प्रदेश उपाधयक्ष पंचायती राज्य प्रकोष्ठ पावस पासवान, हितेश यादब, राजद वरिष्ट नेता सह पंचायत समिति सदस्य और जिला महासचिव साधु पासवान, राजद के प्रखंड महा सचिव परमेश्वर प्रसाद, रामप्रकाश महतो किसान प्रकोष्ट प्रखंड अध्यक्ष एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता ने भाग लिया।
डीएम ने किसानों के साथ की श्री पद्धति से की धान की रोपनी
मधुबनी : जिलाधिकारी डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे एवं सहायक समाहर्ता ने बीज गुणन प्रक्षेत्र पंडौल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात जिला पदाधिकारी एवं उपस्थित पदाधिकारीयों के द्वारा मजदूर के साथ श्री विधि तकनीकी से धान की रोपाई की गई। निरीक्षण के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों पर बीजोत्पादन की योजना राज्य के किसानों को उत्तम गुणवत्ता युक्त बीज उचित समय एवं सही मूल्य पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही है।
जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा जिला पदाधिकारी को जिले में अवस्थित बीज गुणन प्रक्षेत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि बीज गुणन प्रक्षेत्र, पंडौल में खरीफ में धान, अरहर, मडुुआ एवं उड़द की खेती की जा रही जिसका रकवा लगभग 6.5 हेक्टेयर है।
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय के द्वारा जिला पदाधिकारी को श्री विधि से धान की रोपाई के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, तथा जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि बीज गुणन प्रक्षेत्र में एक ट्रैक्टर, एक रोटावेटर ,दो पंप सेट ,एक कल्टीवेटर ,एक गोदाम ,तथा एक थ्रेसिंग फ्लोर उपलब्ध है।
डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे, जिला पदाधिकारी ने स्वयं धान की रोपाई करने के पश्चात बताया कि जिस खेत में श्री विधि से रोपाई की जा रही है। उसका फसल कटनी प्रयोग के समय भी मैं उपस्थित रहूंगा, ताकि मैं फसल के उत्पादन से अवगत हो सकूं। इस मौके पर प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता सुश्री प्रीति, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण, मधुबनी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंडौल उपस्थित थे।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित होगा साप्ताहिक वेलनेस कार्यक्रम
मधुबनी : सभी के लिए सम्पूर्ण स्वास्थ्य के लक्ष्य को साकार करने में स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर प्रयासरत है. इसी क्रम में चयनित स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है. इन सेंटरों के क्षेत्र के लोगों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य और पोषण को ध्यान में रख कर साप्ताहिक वेलनेस कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा विभाग द्वारा जारी की गयी है. इसी सन्दर्भ में कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जरुरी दिशानिर्देश जारी किया है. पत्र में बताया गया है कि प्रत्येक सप्ताह एक वेलनेस कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पब्लिक हेल्थ कैलेंडर के अनुसार लोक स्वास्थ्य के बारे में जनमानस के मध्य जागरूकता उत्पन्न करना है।
थीम सम्बंधित कार्यक्रम होंगे आयोजित :
पत्र के माध्यम से बताया गया है कि पब्लिक हेल्थ डे की थीम से सम्बंधित जागरूकता हेतु कार्यक्रम जुलाई से दिसंबर माह तक आयोजित किये जाएँ. इन छह माह में कैलेंडर के मुताबिक निर्देशित कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाना है. पूरे वर्ष में कम से कम 27 वेलनेस कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाना है. पत्र में आगे बताया गया है कि आयोजित की गयी गतिविधियों को हेल्थ एंड वेलनेस पोर्टल पर अपलोड करना है और इसके आयोजन की संख्या
जिलावार रैंकिंग को प्रभावित करेगा।
आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में पोषण और सम्पूर्ण स्वास्थ्य पर रहेगा ध्यान:
समुदाय में व्याप्त पोषण समस्या जैसे एनीमिया, गर्भावस्था के दौरान पोषण, कृमि मुक्ति कार्यक्रम आदि पर ख़ास ध्यान देने का निर्देश जारी किया गया है. एक स्वस्थ समाज के निर्माण की नीव एक स्वस्थ और पोषित शिशु के जन्म के साथ राखी जाती है. इसमें गर्भवती माताओं के पोषण को ध्यान में रखकर गतिविधियाँ आयोजित करने की बात कही गयी है. साथ ही एनीमिया प्रबंधन पर भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का प्रावधान रखा गया है. किशोरी पोषण हेतु समुदाय में चर्चा इसका एक अभिन्न अंग रहेगा जहाँ चिकित्सक और ए.एन.एम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जनमानस से चर्चा करेंगे. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस, 11 अप्रैल पर मातृत्व स्वास्थ्य पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयूजन किया जाना है. उसी तरह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने के लिए पदयात्रा का कार्यक्रम रखने की बात कही गयी है. स्तनपान और टीकाकरण के फायदों पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
कैंसर, टीबी एवं एचआईवी पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से होगा गतिविधियों का आयोजन:
समुदाय में कैंसर, टीबी एवं एचआईवी जैसे रोगों पर जनमानस में जागरूकता फैलाने की जरुरत को समझते हुए गतिविधि कैलेंडर में कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन और स्तन कैंसर पर जागरूकता फैलाने के लिए पदयात्रा का आयोजन जैसे कार्यक्रम निर्देशित किये गए हैं. 24 मार्च को विश्व टीबी उन्मूलन दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया जाना है।
1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के मौके पर वार्ता का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया है. कोरोना काल में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर ख़ास ध्यान देने की जरुरत है और इसके लिए योग एवं मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया की गतिविधियों का आयोजन सर्वभौमिक स्वास्थ्य के उद्देश्य को पूरा करने की ओर उठाया गया एक प्रभावी कदम साबित होगा और समुदाय को इससे लाभ प्राप्त होगा।
महिलाओं के प्रति बढ़ती अपराध की घटनाओं के ख़िलाफ़ निकाला कैंडल मार्च
मधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने हरलाखी प्रखंड में बढ़ रहे महिलाओं पर अत्याचारों को लेकर एमएसयू के प्रखंड अध्यक्ष मनीष सिंह के नेतृत्व में उमगाँव अंबेडकर चौक से प्रखंड कार्यालय स्थित विद्यापति स्मारक तक आक्रोश पूर्ण मार्च सह कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में स्थानीय पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी किया गया।
इस मार्च खत्म के बाद सभा को सम्बोधित करते हुऐ एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री राघवेंद्र रमण ने कहाँ की आज हरलाखी प्रखंड में महिलाये सुरक्षित नहीं है। पहले तो छेड़छाड़ का मामला सामने आता था, उसे पुलिस के द्वारा कोई कठोर कारवाई नही होते देख अब तो महिलाओं के साथ बालात्कार और हत्या होने लगा है। अपराधी को कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। आ
श्चर्यजनक बात ये सामने आया है कि बलात्कारियों को पुलिस हिरासत में लेकर आती है, और फिर उसे मालूम नही किस से दबाब में आ कर छोड़ देती है, जो भी पुलिस के द्वारा इस तरह का सर्वनाक हरकत किया गया है। ऐसे पुलिस को जाँच करते हुए निलंबित किया जाये। दोषियों की गिरफ्तारी हो पीड़िता के साथ न्याय मिले इसके लिए हम लोगों ने आजसे आंदोलन की शुरुआत कर दिया है, आगे करवाई नही कर के अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जायेगा तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
इस मार्च में एमएसयू के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव, राजीब चौरसिया, दीपक कुमार राजीव शर्मा, राजनीत झा, अशोक कुमार, अभिषेक कर्ण, दीपेंद्र, मुकेश, विवेक, पप्पू और सोनू कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।
राजद विधायक ने कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा
मधुबनी : नगर सहित महामारी कोरोना पॉजिटिवो लोगो की सँख्या लगातार बढ़ रही है। यहाँ तक की मधुबनी के रामपट्टी मंडल कारा में भी तीन कोरोना पॉजिटिव लोगो की सँख्या मिलने से हड़कंप की स्थिति है। अब तक जिले में कुल 466 पॉजिटिव केस है, और यह आंकड़ा चिंताजनक है, फिर भी लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे है। अकेले मधुबनी नगर के गीलेसन मंडी, किराना मंडी में 9 केस मिले है, जिसे कंटेमेंट जोन जिला प्रशासन के द्वारा बना दिया गया है, एवं सभी कोरोना पॉजिटिव लोगो को रामपट्टी स्थित कोबिड केयर सेन्टर मे रखा जा रहा है।
इसे लेकर मधुबनी विधनसभा के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सह प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ ने रामपट्टी मे बने कोविड केयर सेन्टर का जायजा लिया, एवं वहाँ दीं जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया साथ हीं उसमें भर्ती कोरोना पॉजिटिव लोगो का हाल-चाल जाना।
राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने बताया की कोबिड केयर सेन्टर मे कोरोना पॉजिटिव लोगो को दी जा रही सुविधा अच्छी है। सभी को शुभकामना देता हूँ की सभी स्वस्थ होकर अपने अपने घर पहुँच कर परिवार के साथ समय बिताये, और पुनः अपनी दिनचर्या में जल्द लौटे।
वहीं कोविड केयर सेंटर के डॉक्टर ने बताया की यहाँ सभी का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। विशेष रूप से बना हुआ काढ़ा दो टाइम कोरोना पॉजिटिव लोगो को दिया जाता है। समय-समय पर स्वास्थ्य की चेकिंग की जाती है। अभी तक किसी ने कोविड केयर सेन्टर की शिकायत नहीं की है। पूर्व में भी कई कोरोना पॉजिटिव लोग यहाँ से ठीक होकर गये है।
जयनगर कन्टेनमेंट जोन हुआ घोषित, कमला रोड हुआ सील
मधुबनी : जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमण्डल प्रशासन के नेतृत्व में कमला रोड काली मंदिर समीप रास्तों को जुड़ने वाली सड़को और कमला रोड का मुख्य द्वार को बांस-बल्ला लगा कर किया जा रहा हैं सील। संक्रमण की रोकथाम के लिए आस-पास की कई दुकानें भी बन्द कर दी गई है।
बताते चले कि शहर के नगर पंचयात क्षेत्र वार्ड न-07 स्थित कमला रोड काली मंदिर के समीप एक 56 वर्षीय कोरोना से संक्रमित मरीज पाया गया हैं। इसी मद्देनजर सुरक्षा और कोरोना से बचाव हेतू प्रशासन के द्वारा इस क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर सील किया जा रहा हैं।
शहर क्षेत्र को नगर पंचायत प्रशासन के कर्मियों के द्वारा सेनेराइज भी किया जा रहा हैं। क्षेत्र को सील करने की प्रक्रिया के वक्त अपर एसडीओ गोविंद मंडल, बीडीओ चंद्रकांता, ईओ अमित कुमार, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, वार्ड पार्षद गोविंद मंडल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधी गंगा साह, जयनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी शिवनाथ शर्मा, बीएमपी जवान मौजूद हैं।
स्थानीय प्रशासन के द्वारा सभी लोगों को मास्क का उपयोग करने और कोरोना से बचाव, सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन के निर्देश का पालन और सहयोग करने की अपील भी किया जा रहा हैं। निर्देश का पालन कर खुद को और अपने परिवार सतर्क और सुरक्षित रखें।
बफर जोन में भी अब होगा कैंटोनमेंट जोन की तरह नियमो का सख्ती से अनुपालन
मधुबनी : मुख्य सचिव ने मधुबनी जिला पदाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे के सुझाव को सभी जिलों को अपनाने का आदेश दियका है, मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आज बिहार के सभी जिले के जिलाधिकरियों एवम् पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड 19 के संक्रमण की पुष्टि होने पर बनाए जाने वाले कैंटोनमेंट जोन में दिए गए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मधुबनी जिलाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरे ने कोविद 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन सारी गतिविधियों का अनुपालन बफर जोन में भी कराई से किए जाने का सुझाव मुख्य सचिव को दिया जिनका अनुपालन कैंटोनमेंट जोन में होता है। जिसपर मुख्य सचिव ने फ़ौरन अपनी सहमति देते हुए इसे अन्य जिलों में भी अपनाने का आदेश दिया। ज्ञातव्य हो कि राज्य में कॉविद 19 के संक्रमण के बढ़ने के मद्दे नजर कैंटोनमेंट जोन की महत्व एवम् अनुपालन के संबंध में मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकािरियो के साथ वीडिओ कॉन्फ्रेंस किया है।
अस्पताल से भागे दो कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
मधुबनी : राजनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपट्टी स्थित कोविड केयर सेंटर व डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती एक-एक कोरोना संक्रमित निकल भागे। उक्त दोनों मरीज शुकवार को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराए गए थे, उसी दिन रात्रि में दोनों फरार हो गए। ये दोनों मरीज नगर थाना क्षेत्र के लोहापट्टी निवासी हैं।
कोविड केयर सेंटर व डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से उक्त मरीजों के भागने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है। स्वास्थ्य प्रबंधन भागे हुए मरीजों को वापस लाने की कोशिश में जुटा हुआ है।
स्थानीय सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक महेश कुमार ने उक्त मामले की पुष्टि की है। वहीं, बीएचएम ने कहा कि दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की खोजबीन जारी है। जानकारी मिलते ही उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवा दिया जाएगा।
मुखिया पर घर में घुसकर किया जानलेवा हमला
मधुबनी : हरलाखी थाना क्षेत्र की कौआहा बरही पंचायत के मुखिया रामएकबाल मंडल पर घर में घुसकर जानलेवा हमला किया गया। गांव के ही कुछ लोगों ने यह हमला किया। इसमें मुखिया व उसकी पत्नी मंटुन देवी समेत चार लोग घायल हैं। मुखिया की आठ साल की मासूम बेटी भी घायल हो गई है।
उमगांव पीएचसी के चिकित्सकों ने मुखिया व उसकी पत्नी की हालत नाजुक देखते हुए मधुबनी रेफर कर दिया है। घटना शुक्रवार देर रात की है। इसकी सूचना मिलते ही थाना के एएसआइ धर्मेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को उमगांव पीएचसी में भर्ती करा दिया। मुखिया की पत्नी भी पहले पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं।
घायल मुखिया ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के कुछ लोग पंचायत की विभिन्न योजनाओं में से अवैध कमीशन की मांग को लेकर आए दिन उसे जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। राह चलते गाली-गलौज करते रहते है।
घटना की रात धर्मेंद्र मंडल, रामनरेश मंडल, महेंद्र मंडल समेत पांच से दस अज्ञात लोगों ने योजना बनाकर रास्ते में पीछा करना शुरू कर दिया। घर के नजदीक आने पर गाली-गलौच करने लगे। उन लोगों को नजरअंदाज कर अपने घर चले गए।
राजद के 24वे स्थापना दिवस पर विधायक ने निकाली साईकल रैली
- पेट्रोल व डीजल के मूल्य में हुई वृद्धि का किया विरोध
मधुबनी : राजद के 24वे स्थापन दिवस पर स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ के नेतृत्व में साईकल रैली निकाली गई। इस मौके पर नगर के राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि प्रदेश राजद के आह्वान पर आज पांच जुलाई को सुबह 11 बजे पंचायत, प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक पार्टी का 24वां स्थापना दिवस समारोह साइकिल रैली के माध्यम से मनाया गया।
साईकल रैली के माध्यम से हम पेट्रो पदार्थों के बढ़े हुए दामों का विरोध करते हैं, साथ ही सरकार से इसको वापस लेने की अपील करते हैं। इस कोरोना काल मे जहां लोगों के सामने आर्थिक समस्याओं का अंबार लग चुका है, वहीं मोदी सरकार इस तरह चीजों का दाम बफ कर लोगों पर अतिरिक्त बोझ दे रही है, जो गलत है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं, ओर इसको वापस लेने की अपील करते हैं।
वहीं, राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने आम जनता से जुड़े सवाल एवं समस्या यथा पलायन का मुद्दा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बदहाली, रोजगार का संकट, बढ़ती गरीबी, कोरोना संक्रमण का बढ़ता प्रकोप, डीजल और पेट्रोल की कीमत में लगातार हो रहे वृद्धि, हत्या, लूट बलात्कार समेत अन्य जघन्य अपराध में वृद्धि, गिरती अर्थ व्यवस्था, लोकतंत्र पर मंडरा रहे खतरा जैसे मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का काम करेगी, साथ ही आम जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार की विफलताओं से अवगत कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस रैली में मधुबनी जिलाध्यक्ष एवं अन्य कई राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वर्चुअल रैली में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने सुना
मधुबनी : नगर के सुमंता होटल के रामफल यादव सभागार में 36 मधुबनी विधानसभा की वर्चुअल रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को सुना इस रैली की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंकर झा ने की।
इस कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। वर्चुअल रैली के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान, मधुबनी विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ एवं पूर्व विधायक रामदेव महतो उपस्थित थे।
इस वर्चुअल रैली को पटना से लाइव प्रसारण के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने संबोधन की शुरुआत मैथिली भाषा से की। लाइव प्रसारण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पान्डे ने कोरोना वायरस मे हुये लॉकडाउन मे पार्टी के पदाधिकारी, अध्यक्ष, कार्यकर्ता एवं मतदाताओं के कामों की सराहना की, साथ ही लोगो से सामाजिक दूरी, मास्क पहनने एवं जररूतों के हिसाब से ही घर से बाहर निकलने का अनुरोध किया।
सुमित राउत