5 जुलाई : गया की मुख्य ख़बरें

0
5 अगस्त : गया की मुख्य ख़बरें

अपराधियों ने सैप जवान की गोली मार की हत्या

गया : अपराधियों ने मुफस्सिल थाना में तैनात सैप के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि सैप का जवान अपराधियों का पीछा कर रहा था। लेकिन मनचढ़े अपराधियों ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर गोली चला दी जिसमे सैप जवान सियाराम को गोली लग गई जिससे उसकी मौत हो गई।

सैप जवान को पुलिस लाइन में सलामी दी गई इस दौरान डीआईजी, एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अपराधियों ने सैप जवान की हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

swatva

एबीवीपी के शिष्टमंडल ने कुलपति को सौपी मांग पत्र

गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुबोध कुमार पाठक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मगध विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात कर छात्र हित की माँग पत्र सौंपा। वहीं अध्यक्ष सुबोध कुमार पाठक ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में अभी तक स्नातक एवं स्नातकोत्तर का नामांकन नहीं होना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और विश्वविद्यालय को उसकी चिंता तक नहीं है। वहीं कोर्ट के आदेश होने के बावजूद पेंडिंग पार्ट थर्ड का परीक्षा परिणाम नहीं घोषित करना यह विश्वविद्यालय की नकामी को दर्शाता है। विश्वविद्यालय में बडे पैमाने पर छात्रों की  समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है। आज छात्र कॉलेज और विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे है फिर भी उनका काम नहीं हो रहा है। मगध विश्वविद्यालय के कॉलेज में छात्रों के लिए कोई भी समूचित व्यवस्था नहीं है। छात्र आज भी पुराने पैटर्न की पढ़ाई पड रहे है जिससे उन्हें रोजगार नहीं मिल पाता है। कॉलेज के खेल कुद विभाग में बडे पैमाने पर अनियमितता है छात्रों के खेलने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम छात्र हित को ध्यान में रखते हुए 10 दिनों के अन्दर आमरण अनशन पर बैठेंगे। इस शिष्टमंडल में विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुबोध कुमार पाठक, बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज सिंह, जिला संयोजक अमन मिश्रा, जिला संगठन मंत्री अभिषेक निलारा, राजीव प्रकाश आदि मौजूद थें।

राजीव प्रकश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here