5 जुलाई : आरा की मुख्य ख़बरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

ट्रेक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर, ज़ख़्मी

आरा : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव के समीप रविवार की सुबह एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी नसरतपुर गांव निवासी राघो महतो का पुत्र शिव रंजन कुमार है।

बताया जाता है कि वह आज सुबह बाइक से संदेश बाजार करने गया था।जब वह वापस अपने गांव लौट रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने नसरतपुर गांव के समीप उसकी बाइक में ठोकर मार दी। जिससे वह बाइक से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे में जख्मी का बाया पैर फ्रैक्चर कर गया है।

swatva

सर्फ़ दंश से महिला की मौत

आरा : भोजपुर के बड़हरा से बड़ी खबर आ रही है.भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के कर्जा गांव में एक महिला के सर्पदंश से मौत हो गई. महिला का नाम लक्ष्मीना देवी है।

बताया जा रहा है कि गेहूं के बोरा में सांप छुप कर बैठा हुआ था।. कलछूल निकालने के दौरान महिला को सांप ने डस लिया। जिसके कारण उसकी हालत खराब हो गई .कलछूल गलती से गेहूं के बोरा के बीच में गिर गया था। सर्पदंश से महिला की हालत गंभीर हो गई.उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत काफी खराब बताई जा रही है।

डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया है, महिला लक्ष्मीना देवी भीखम राम की पत्नी है. बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाने में देरी होने की वजह से महिला की हालत गंभीर हो गई थी. झाड़-फूंक के लिए बीरमपुर इलाके में परिजन लेकर पहुंचे थे जिसके कारण उसकी और हालत बिगड़ गई जब स्थिति काबू में नही रही और उसकी मौत हो गयी।

अपहरण कांड में पूछताछ हेतु पुलिस ने चार को हिरासत में लिया

आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के समरदह गांव से गत् 29 जून को युवक के अपहरण मामले में बिहिया पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की छानबीन को लेकर शनिवार की शाम बिहिया थाना पहुंचे जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने बताया कि अपहरण के मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है तथा जल्द हीं पुलिस मामले का खुलासा कर देगी।

मालूम हो कि गुम हुई भैंस को ढुंढने का बहाना करके जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवा गांव के कुछ लोग समरदह गांव निवासी स्व. श्रीराम यादव के पुत्र नारायण यादव को घर से बुलाकर ले गये थे जो कि अब तक गायब है. मामले को लेकर अपहृत के भाई केश्वर यादव के बयान पर बिहिया थाने में तीन नामजद व 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

वहीं अपहरण की घटना के विरोध व युवक की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों द्वारा रविवार को आरा-मोहनिया एनएच 30 को इसाढ़ी के समीप जाम कर दिया गया था जो कि पुलिस के शीघ्र कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ था. अपहरण मामले को सुलझाने को लेकर पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है।

दवा के रिएक्शन से छात्र के मौत के बाद उग्र परिजनों ने किया हंगामा

आरा : भोजपुर जिला में शाहपुर में दवा के रिएक्शन से छात्र के मौत के बाद गुस्साये परिजनों ने आरा-बक्सर मेन रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। साथ ही जिस दवा दुकानदार द्वारा छात्र को दवा दी गई थी उसके दुकान पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मृतक छात्र शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के छोटक पासवान का पुत्र मंगरु पासवान बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी छात्र मंगरू पासवान रविवार की दोपहर पेट दर्द की दवा लेने शाहपुर के एक मेडिकल स्टोर पर गया था। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर वाले ने कोई दवा दे दी । जिसके कुछ देर बाद छात्र गिरकर बेहोश हो गया और उसके मुंह से गाज गिरने लगा।

इसके कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस खबर मिलते ही पहुंची और छात्र को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल भेजा। लेकिन रास्ते मे ही छात्र ने दम तोड़ दिया। छात्र की मौत के बाद दवा दुकानदार दुकान बंद कर भाग निकला।

मृतक छात्र के परिजनों ने दुकान के समीप जमकर हंगामा किया और पथराव कर दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही आरा-बक्सर मेन रोड को शव के साथ जाम कर दिया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने मृतक के परिजनों को समझाकर रोड जाम को हटाने की अपील की गई।

वज्रपात की तेज आवाज से बेहोश हुए चार मासूम बच्चे

आरा : बिहिया नगर पंचायत स्थित साहेब टोला में शनिवार की शाम जमकर हो रही बारिश के दौरान ठनका गिरने की घटना में चार मासूम बच्चे बाल-बाल बच गये. हालांकि इस दौरान ठनके की तेज आवाज से चारों हीं बच्चे मौके पर बेहोश होकर गिर पड़े जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार बिहिया साहेब टोला में किराये के मकान में रहने वाले गौतम तुरहा के बच्चे चन्दन कुमार (2 वर्ष) बजरंगी कुमार (3 वर्ष) बिट्टू कुमार (4 वर्ष व पुत्री काजल कुमारी (5 वर्ष) बारिश में घर के सामने निकलकर नहा रहे थे. इसी दौरान काफी तेज आवाज के साथ बच्चों से महज 10 कदम की दूरी पर ठनका गिर पड़ा. हालांकि ठनका गिरने से बच्चे बाल-बाल बच गये परन्तु मौके पर हीं बेहोश होकर गिर पड़े।

बच्चों का इलाज कर रहे बिहिया स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर शशिभूषण वर्मा ने बताया कि इलाज के बाद बेहद डरे हुए बच्चों को होश में लाया गया जिसके बाद उन्हें कै-दस्त शुरू हो गया. बताया कि फिलहाल बच्चे इलाज के बाद धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. वहीं घटना को लेकर कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रही।

फायरिंग कर भाग रहे युवक को हथियार व गोली के साथ पकड़ा-दो फरार

आरा : भोजपुर जिले के सिन्हा ओपी क्षेत्र के मरहा गांव में लोगों ने हथियार व गोलियों के साथ एक युवक को पकड़ लिया। उसे एक युवक पर फायरिंग करने के आरोप में पकड़ा गया है। उसके पास से एक देसी रिवाल्वर व तीन गोलियां मिली है। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़ा गया युवक छीनेगांव टोला का राजा उर्फ रंजीत है। उसके दो साथी भागने में सफल रहे।

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के अनुसार ने बताया कि मरहा गांव निवासी उतम सिंह द्वारा इस संबंध में आवेदन दिया गया है। उसमें कहा गया है कि शनिवार की शाम वह बैठा था। इसी बीच तीन लोग पहुंचे और उस पर गोली चला दी। हालांकि गोली मिस्ड हो गयी, जिससे वह बच गया। उसके बाद खदेड़कर एक को पकड़ लिया गया,जबकि दो भाग गये। उसके पास से हथियार व गोली मिली है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

झोला छाप डॉक्टर ने युवक को लगाया इंजेक्शन, हुई मौत

आरा : बिहार के भोजपुर जिले में एक युवक की मौत के मामले में डॉक्टर पर उंगलियां उठ रही हैं। मृतक के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि बाइक चलाकर उनका भतीजा डॉक्टर को दिखाने गया था। जहां उसने इंजेक्शन जैसे ही लगाई। कुछ देर में युवक की मौत हो गई।

बता दें कि आरा मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर स्थित शाहपुर प्रखंड की है। जहाँ अशोक मेडिको एजेंसी के मालिक संचालक बबलू बिना अनुभव व डिग्री के अपने मेडिकल की दुकान बरसों से चला रहा है, इस निजी क्लिनिक में बिना अनुभव एवं डिग्री के डॉक्टर कारण एक युवक की जान चली गई।

मृत युवक के परिजनों ने बताया कि शाहपुर प्रखंड के सहजौली पंचायत के रतनपुरा गांव निवासी मृतक मंगरु पासवान पिता पन्नालाल पासवान आज दवा लेने के लिए शाहपुर स्थित अशोक मेडिको एजेंसी पर पहुंचे और मौसमी बुखार के लिए दवा की मांग की उक्त संचालक के द्वारा दवा की जगह इंजेक्शन दिया गया ।इंजेक्शन लेते ही मंगरू पासवान बेहोश हो गए और उनकी मृत्यु हो गई। युवक की मृत्यु से नाराज़ ग्रामीणों ने घंटो सड़क जाम कर हंगामा किया तथा गाड़ियों का परिचालन भी रोक दिया।

आपको बता दें कि इसी तरह के मामले में 2016 में अशोक मेडिको एजेंसी को उस वक्त के तत्कालीन ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा इस दुकान को सील किया गया था, और इसका निबंधन रद्द किया गया था। लेकिन अधिकारिक साठगांठ के द्वारा तत्काल ही इसने पुनः लाइसेंस निर्गत करा लिया और अपनी झोलाछाप की दुकानदारी को अनवरत चालू रखा जो कि आज एक दलित परिवार के जान लेकर मानवता को शर्मसार किया।

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सरकारी निर्देशों का उड़ा रहा धज्जियां

आरा : एक तरफ सरकार कोरोना त्रासदी को ले स्कूल कॉलेज को पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश जारी किया है पर आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सरकार के निर्देशों की खुल्लेआम धज्जियां उड़ा इतिहास का इंटरनल एग्जाम लिया जा रहा है। मामला आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का है जहां पर पिछले 2 जुलाई से इतिहास विभाग में विभाग के विभागाध्यक्ष के आदेश पर पी जी के इतिहास का इंटरनल एग्जाम लिया जा रहा है, जिसमें लगभग 100 से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देते दिखाई दे रहे हैं।

जब विभाग के विभागाध्यक्ष ने हमारे कैमरे को देखा तो आनन-फानन में परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को मास्क लगाने की सलाह देने लगे और उनको सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश जारी करने लगे ।जबकि पहले से कई परीक्षार्थी ना तो मास्क लगाए हैं ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। ऐसे में कोरोना के संक्रमण को कैसे रोका जाएगा एक बड़ा सवाल उठ रहा है सिस्टम से ?हालांकि सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्कूल और कॉलेज की हर गतिविधि को पूरी तरह से बंद करने का निर्देश जारी किया था मगर इस विश्वविद्यालयसरकार के सभी निर्देशों को ताक पर रखते हुए आज इतिहास विभाग में इंटरनल एग्जाम ले रहा है। अब सवाल यह उठता है कि यह निर्देश किसने दिया और अगर दिया तो इस तरह के एग्जामिनेशन में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को कोरोना के संक्रमण से कैसे बचाया जाएगा।

निसात फातमा ने देवर सहित 6 पर लगाये मारपीट का आरोप

आरा : भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी सलेमपुर गांव में शुक्रवार की रात खाना बनाने के विवाद को लेकर निसात फातमा दंपति की पिटाई कर दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मारपीट का आरोप परिवारवालो पर ही लगा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में इजरी सलेमपुर गांव निवासी मो.वजीर आलम एवं उनकी पत्नी निसात फातमा है।

जख्मी मो.वजीर आलम पिकअप चालक है। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात जब निसात फातमा खाना बना रही थी। इसी बीच उसका देवर घर में घुस गया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। जब उसने हो-हल्ला किया तो ससुराल के सभी लोग मिलकर पीटना शुरू कर दिया। जब उसका पति गाड़ी चला कर वापस लौटा। तो उनसे इसकी शिकायत पति से की। इसके बाद पति ने इस संबंध में परिवार वालों से पूछताछ की। तो परिवार वालो ने मिलकर उस भी पिटाई कर दी।

इस संबंध में जख्मी निसात फातमा ने पुलिस के समक्ष फर्द बयान दिया है। जिसमें उसने आलम साह, हफीजन, जुगूल उर्फ इसरार, नरगिस, रुकसाना खातून एवं बादशाह को आरोपित बनाया है। वही नगद और जेवर छिनने का आरोप लगाया है।

किशोरी को अगवा करने की नामजद प्राथमिकी दर्ज

आरा : भोजपुर जिले के बिहिया नगर स्थित वार्ड नंबर 7 से 16 वर्षीय एक किशोरी को अगवा कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर किशोरी के पिता द्वारा थाने में उसी वार्ड के पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी पुत्री गत् 27 जून को बिहिया बाजार में गयी थी जो कि लौटकर घर नहीं आयी। प्राथमिकी में वार्ड नंबर 7 निवासी बंटी कुमार पर पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा करने की बात कही गयी है।

किशोरी के पिता ने कहा है कि जब वे बनारसी प्रसाद के घर पर पूछताछ करने गये तो उनके पुत्रों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. थानाध्यक्ष शशिकांत कुमार ने बताया कि मामले को लेकर नगर के वार्ड नंबर 7 निवासी बंटी कुमार, बनारसी प्रसाद समेत उनके तीन अन्य पुत्रों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए किशोरी को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है।

बीडीओ कार्यालय में तालाबंदी कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने चटकाई लाठीयां

आरा : पीरो प्रखंड के बचरी पंचायत के वार्ड संख्या 2 में मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत नल जल योजना के क्रियान्वयन के लिए वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के पुनर्गठन में कथित धांधली के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठी चटकाई। जिसमें दो महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी लोगों का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता श्रवण कुमार, संजीव कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

तालाबंदी व प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बचरी पंचायत के वार्ड संख्या 2 में पहले से गठित वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति को भंग कर चुपके से पुनर्गठन करा लिया गया। इसकी शिकायत बीडीओ से किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में पूर्व सूचना के बाद शनिवार दोपहर को भाजपा नेता श्रवण कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीडीओ के कार्यालय कक्ष में ताला जड़ दिया। इस बीच वहां पहुंचे एसडीएम सुनील कुमार व बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह ने तालाबंदी कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे। ऐसे में पदाधिकारियों से उनकी नोकझोंक शुरू हो गई।

मामला बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें श्रवण कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, संजीव कुमार, पप्पू यादव, आरती देवी, मनीष कुमार आदि गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में भगदड़ की स्थिति देखी गई। इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता श्रवण कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार व संजीव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लाठीचार्ज में जख्मी महिला व बच्चे का इलाज पीरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।

बीडीओ कार्यालय में तालाबंदी कर रहे लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीरो थाने में बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि नामजद लोग बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय में तालाबंदी कर लोगों के समूह के साथ नारेबाजी कर रहे थे। तालाबंदी कर रहे लोगों को जब समझाने का प्रयास किया गया तो बीडीओ से उलझ गए और उनके साथ हाथापाई व उनसे सरकारी मोबाइल छीनने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उक्त लोग भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। बीडीओ द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बचरी गांव निवासी भाजपा नेता श्रवण कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, संजीव कुमार व पप्पू यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें पप्पू यादव को छोड़ तीन लोगों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर गिरफ्तार लोगों ने कहा कि तालाबंदी के दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया जिसका विरोध करने पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया |

पीरो के बीडीओ कार्यालय में तालाबंदी व प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ मारपीट और दु‌र्व्यवहार का वीडियो घटना के बाद से ही वायरल हो रहा है।वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि पीरो बीडीओ प्रदर्शन कर रहे लोगों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है जबकि पीरो एसडीओ प्रदर्शनकारी भाजपा नेता से मारपीट करते हुए उन्हें जबरन पुलिस वाहन में ले जा रहे हैं। वायरल वीडियो के मामले में भाजपा समेत कई अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने इसे अधिकारियों की तानाशाही के साथ पद और पावर का दुरुपयोग बताते हुए दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा के जिला महामंत्री मदन स्नेही ने कहा कि यह मामला पटना में होने वाले पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उठाया जाएगा। इसी बीच रविवार को प्रधानमंत्री आवास योजना में कथित तौर पर खुलेआम ली जा रही रिश्वत व रिश्वत नही देने वालों को योजना के लाभ से वंचित किए जाने के मामले को लेकर भाकपा-माले की पीरो अंचल इकाई द्वारा बीडीओ व मुख्य मंत्री का पुतला दहन किया गया ।

पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, भाकपा-माले सचिव संजय सिंह, शिव प्रकाश रंजन व मनीर आलम के नेतृत्व में पुतला दहन के दौरान नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से रिश्वत के रूप में 20 हजार रूपए वसूले जा रहे हैं रिश्वत नहीं देने वालों को आवास योजना के लाभ से वंचित कर दिया जा रहा है । इसके खिलाफ आवाज उठाने पर बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है ।भाकपा-माले नेताओं ने कहा कि सरकार आवासहीन, अतिनिर्धन, समाज के सबसे लाचार परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए कल्याणकारी योजना चला रही है लेकिन इस योजना में भ्रष्टाचार का नंगा नाच हो रहा है । बगैर पैसा लिए किसी का कोई काम नही हो रहा है | इसके लिए अनेक तरीके अपनाए जा रहे हैं। लाभुकों सूची में नामो की हेरा फेरी उपर के नीचे, नीचे के उपर, गरीब को अमीर ,अमीर को गरीब पक्का को कच्चा ,कच्चा को पक्का मकान बताकर रिश्वत के आधार पर वास्तविक हकदारों को कल्याणारी योजना लाभ से वंचित किया जा रहा है।

मौके पर दिनेश्वर राम, दूधनाथ राम,अरूण कुमार सिंह, सन्नी पासवान, विनोद कुमार निराला, विकास कुमार,अजय कुमार राम, इंद्र देव यादव,सवरू सिंह, राजबली सिंह, काशीनाथ राम, अविनाश कुमार, आशुतोष कुमार, जितेंद्र यादव, राम बाबू चंद्रवंशी, देवराज सिंह, डिप्टी खरवार ,मोहन मुसहर,उपेंद्र मुसहर,सर्वजीत राम, शिवजी यादव,श्री भगवान राम,गोपीचंद राम,बिरेंद्र सिंह, दशरथ यादव,हरेराम यादव,मोहन यादव,चन्देश्वर यादव,राम देव यादव,जवाहर यादव, ललन पासवान, अरूण राम, विजय राम,विजय महतो,कौशल वर्मा, सीताराम पासवान, धरमेन्दर राम, सिगासन साह,मुना चौधरी,जनार्दन राम,अंकित आनंद, सोनू,सरोज, राम अशिष पासवान, हीरालाल पासवान आदि मौजूद थे।

प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की हत्या में वांटेड कुख्यात आशीष ने किया सरेंडर

आरा : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी व प्रॉपर्टी डीलर के बेटे मिथुन पासवान की हत्या में वांटेड कुख्यात आशीष पासवान ने सरेंडर कर दिया। पुलिस की दबिश के कारण उसने शनिवार को कोर्ट के समक्ष समर्पण कर दिया।

अशीष पासवान शहर के टाउन थानान्तर्गत गौसगंज का रहने वाला है। वह इस हत्याकांड का मुख्य आरोपित है। पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा करने के लिये अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। टाउन थाना इंचार्ज ने बताया कि इसे लेकर जल्द ही कोर्ट में अर्जी दी जायेगी। इस मामले में पुलिस पहले ही एक आरोपित छोटू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

बता दें कि इसी साल 8 जून की देर शाम गौसगंज में प्रॉपर्टी डीलर नंदकिशोर पासवान के बेटे मिथुन को गोलियों से भून दिया गया था। उसे लेकर नंदकिशोर पासवान के बयान पर आशीष पासवान व उसके दो भाइयों समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। उसमें रंगदारी नहीं देने पर मिथुन की हत्या करने का आरोप लगाया गया था।

घटना के बाद टीम गठित कर आरोपितों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही थी। उसी क्रम में नामजद आरोपित छोटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में टीम राज्य के बाहर भी गयी थी, लेकिन वांटेड आशीष व उसके भाइयों सहित अन्य आरोपित पकड़ में नहीं आ रहे थे। इस बीच आशीष पासवान ने शनिवार को सरेंडर कर दिया।

पानी भरे गड्ढे में डूबने से अधेड़ की मौत

आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर मिल्की बधार के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचा और शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर गांव निवासी स्व. रामनाथ ठाकुर का 50 वर्षीय पुत्र नागेश्वर ठाकुर है। बताया जाता है कि वह शनिवार को बारात से वापस लौटते समय बीच रास्ते में गाड़ी से उतरकर खेत के रास्ते घर जा रहा था।

इसी दौरान वह पानी भरे गड्ढे में डूब गया।इससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी शारदा देवी, पांच पुत्री बिंदा, पूजा, खुशबू, बेबी, निधि एवं एक पुत्र शंभू है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक की पत्नी शारदा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here