Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

5 जनवरी : सारण की प्रमुख ख़बरें

नेत्र जांच शिविर में 187 का मुफ़्त जांच

छपरा : रोटरी क्लब छपरा द्वारा आज जलालपुर सवरी के कृष्णा पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी क्लब के चिकित्सकों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवा भी उपलब्ध कराई गई। कैंप में मरीजों के मोतियाबिंद की भी जांच की गई जिसके बाद चयनित मरीजों का रोटरी क्लब द्वारा कुचायकोट नेत्र अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। जांच शिविर में 187 मरीजों की जांच की गई जिसमें मोतियाबिंद के 14 मरीज चिन्हित किए गए।

वहीं विभिन्न रोगों के मरीजों को दवाएं देकर उपचार किया गया। कैंप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बी.के सिन्हा और सचिव अमरेंद्र कुमार , शहजाद आलम , पुनितेश्वर, डॉ राजेश रंजन, अभिषेक हर्षवर्धन पार्थसारथी गौतम ,डॉ आरके शर्मा, डॉ शंभू कुमार, , रोट्रैक्टर आजाद खान फैज मतीन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य चंदन सिंह ने किया वहीं स्कूल के डायरेक्टर केके सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।

नागरिकता कानून को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी सारण द्वारा ,छपरा के नगरपालिका चौक पर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी के हाथो शुभारम्भ किया गया। जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि आज से इस जिला में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ हुआ है ,आज से जिले के सभी गांव में जाकर सभी वर्गो के परिवार में जाकर इस कानून के पक्ष में हस्ताक्षर कराया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह देश हित में जो निर्णय ले रहे है हम सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर बताना है को यह कानून नागरिकता संशोधन कानून बना है यह सभी के लिए फायदा का कानून है इस कानून किसी भी समुदाय कोई नुकसान नहीं होगा। बिपक्ष द्वारा जनता के बीच इस नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगो के बीच गलत प्रचार किया जा रहा है,क्योंकि विपक्ष के पास कोई अब मुद्दा नहीं है।

जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा ही आज देश की सुरक्षा मजबूत हुआ है , आज विश्व में भारत का मान बढ़ा है।

आज के हस्ताक्षर अभियान में कार्यकर्म में मुख्य रूप से विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा पूर्व विधायक जनक सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कु सिंह, रमेश प्रसाद,वंशीधर तिवारी ,सुदामा तिवारी,कामेश्वर मुन्ना,प्राचार्य अरुण कु सिंह ,महामंत्री रंजीत सिंह,प्रमुख राहुल राज, ,श्रीनिवास सिंह,जय राम सिंह,जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान,शांतनु कुमार,बलिराम तिवारी ,पुरुषोत्तम मिश्रा,मनोज सिंह,महिला मोर्चा अनु सिंह, अनिल कुमार सिंह,मीडिया प्रभारी रंजन यादव,कुमार भार्गव, त्रिभुवन तिवारी,नगर अध्यक्ष सुशील सिंह सत्यानंद सिंह, बबलू मिश्रा ,विश्वास गौतम,हरेंद्र सिंह, चरण दास ,शैलेन्द्र सिंह डिक,जितेंद्र सिंह,दीपक कुमार,रामजी चौहान,रजेशनाथ गुप्ता,बिक्की श्रीवास्तव,अंकुर कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल हुए,सभा का संचालक वाणिज्य मंच के जिला संयोजक विवेक सिंह ने किया।

नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में हजारों आमजन ने इस कानून के पक्ष में हस्ताक्षर किए। फिर प्रभूनाथ नगर दलित बस्ती में जाकर इस कानून के बारे में बताया गया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

उचित भागीदारी मिले नहीं तो अपना उम्मीदवार उतारेंगे

सारण : छपरा सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के तत्वावधान में रविवार को शहर के गुदरी स्थित इंद्रप्रस्थ भवन में जिला सम्मेलन आयोजत की गई। इस सम्मेलन में जिले भर के वैश्यों की उपस्थिति में वैश्य नेताओं ने अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हुंकार भरी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष मुखिया वीरेंद्र साह ने कहा कि वैश्यों की जनसंख्या के अनुपात में अगर राजनीतिक दलों द्वारा विधान सभा चुनाव में भागीदारी नही मिली तो वैश्य समाज बीसों प्रखंड, दस विधान सभा और छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में अपनी वैश्य शक्ति के बल पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा।

सम्मेलन में उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि अब तक राजनीतिक दलों द्वारा बहुसंख्य आबादी वाले वैश्य समुदायों की उपेक्षा की गई है। अब इस समाज के लोग राजनीतिक ,शैक्षणिक व अन्य रूप से जागरूक हो गए है। सचिव छठी लाल प्रसाद ने कहा कि एक लंबे समय से सामाजिक सेवा का कार्य वैश्य समाज करते आ रहा है अब जरूरत इस बात की है कि वो राजनीतिक परिवेश में भी खुल कर आगे आएं और सभी वैश्य उपजातियां संगठित हो कर संघर्ष करें। यह छपरा की वैश्यों की एकता का ही परिणाम है कि छपरा से एक बाहुबली के पुत्र को हरा कर एक वैश्य का बेटा डॉ सीएन गुप्ता आज छपरा का विधायक बना।

संरक्षक शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त उर्फ चतुरी जी ने कहा कि 1964 से वैश्य समाज की एकता के लिए संघर्षरत है,आज सैकड़ों वैश्यों की उपस्थिति देख कर सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बैनर तलें मन हर्षित है।सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि अब वैश्य समाज राजनीतिक दलों की उपेक्षा बर्दास्त नही करेगा। वे सार्वजनिक मंच पर अब अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की आवाज बुलंद करने में अग्रिम पंक्ति में हैं।

सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से विधा सागर विद्यार्थी, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, महेश स्वर्णकार, राजन कुमार गुप्ता, डॉ राजकुमार जायसवाल, मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू ,इन्द्रासन साह, चंदन प्रसाद, गंगोत्री प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, बृजबिहारी साह, कैलाश गुप्ता, डॉ इन्द्रकांत बबलू, विष्णुदेव प्रसाद, कृष्ण कुमार वैष्णवी, कन्हैया कुमार, आदित्य कुमार अग्रवाल, राजेश कुमार डाबर, ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी, संजय रस्तोगी , सुनीता कुमारी, मंजू गुप्ता, ओम प्रकाश स्वर्णकार, संजीत कुमार ,रामनारायण साह, अमरेंद्र प्रसाद, शैलेश कुमार गुप्ता, संजय आर्या, ई शम्भूनाथ प्रसाद, रवि कुमार व्यहुत, जयचंद प्रसाद, संतोष कुमार, सुजीत कुमार गुप्ता, विजय कुमार ब्याहुत, राजेश नाथ प्रसाद, प्राचार्य शिया शरण प्रसाद, अजय प्रसाद, रामअवतार प्रसाद, विष्णुदेव प्रसाद , चंदन प्रसाद, आदि सम्मिलित थे। संचालन डॉ हरिओम प्रसाद , धन्यवाद ज्ञापन छठी लाल प्रसाद ने किया।

CAA के खिलाफ मोदी और नीतीश का पुतला फूंका

सारण : छपरा जिला राजद के द्वारा सीएए एनआरसी एनपीआर जैसे काला कानून के खिलाफ शहर के नगरपालिका चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के पहले राजद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मोदी और नीतीश का पुतला लेकर पूर्व मंत्री सह विधायक मुनेश्वर चौधरी तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय मढौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज राजद के जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन के नेतृत्व में राजद के जिला कार्यालय पूर्व विधायक यदुवंसी राय के आवास से निकल कर नगरपालिका चौक होते हुए थाना चौक से पुनः नगरपालिका चौक पर आकर पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के पुतले को फूंका गया।

पुतला दहन कार्यक्रम शामिल लोगों ने सीएए एनआरसी और एनपीआर जैसे कालाक़ानून रद्द करो संविधान पर हमला बन्द करो।मोदी तेरी तानासाही नही नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे थे।राजद के जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि पुतला दहन के बाद नेताओं ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब इस काला कानून को रद्द नही किया जाएगा तब तक राजद के नेता और कार्यकर्ता योजना बद्ध तरीके से लड़ाई लड़ते रहेंगे। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में दलन प्रसाद यादव राधेकृष्ण प्रसाद दयाशंकर यादव विजय मिश्रा शम्भू राय सुपेन्द्र चौधरी अर्जुन यादव रवि प्रकाश एमडी कौशर अली परसा बलराम यादव सरवर हुसैन देवकुमार प्रसाद प्रेमकुमार चंद्रवंसी,सुनील कुमार यादव श्याम जी प्रसाद कयूम अंसारी कन्हैया चौधरी अभय गोस्वामी सौरभ सन्नी इत्यादि सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे।

124 बोतल शराब के शराब के साथ एक गिरफ्तार

सारण : छपरा बलिया रेलखंड के गौतम स्थान के पास जांच के दौरान छपरा मऊ पैसेंजर ट्रेन से जीआरपी पुलिस ने बैग में भरे 124 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ मुजफ्फरपुर जिले के सब्जी मंडी माया टोला निवासी दीपू कुमार को पुलिस ने धर दबोचा। वहीं जांच में दीपू ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलिया से शराब का खेप लेकर आ रहा था, जहां पुलिस ने धर दबोचा वहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया पूरा करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

छापेमारी को लेकर मचा हड़कंप

सारण : छपरा हाजीपुर जेल में हुए गोलीबारी व हत्या के बाद सरकार सकते में आई, छपरा के जेल में सुबह 5:00 बजे से ही डीएम सुब्रत कुमार सेन पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय तथा सदर एसडीओ के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस बल के साथ सर्च ऑपरेशन चलाए गए, जहां क़ैदियों में हड़कंप देखा गया वहीं ऑपरेशन के बाद दो मोबाइल तथा चार्जर पाया गया। जिससे संबंधित भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

174 लोगों का हुआ नेत्रजांच

सारण : छपरा के सिताबदियारा के रामनगर टोला में रोटरी क्लब छपरा में पिछले दिनों रोटरी आई कैम्प रोटेरियन अमरेन्द्र सिंह के प्रयास से लगाया गया था, जिसमें 174 लोगों की नेत्र जांच रोटरी क्लब के चिकित्सकों द्वारा की गई थी। सिताबदियारा के रामनगर टोला से मोतियाबिंद के चयनित 73 मरीजों में से 26 मरीजों को पहले ही ऑपरेशन कराया गया था। दूसरे फेज में आज 13 मरीजो को कुचायकोट रोटरी नेत्र अस्पताल भेजा गया था।जिनका सफल ऑपरेशन हुआ । ऑपरेशन करा कर लौटे लोगों ने आँख बन जाने से रोटरी क्लब छपरा के मेम्बरों की तारीफ़ किया और धन्यवाद दिया। अस्पताल जाने की व्यवस्था मुखिया प्रत्याशी चंदन सिंह ने किया। इसकी जानकारी रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र सिंह ने दी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा ने बताया कि बाकी बचे मरीजों के भी नेत्र का ऑपरेशन कराया जाएगा।

छत्रसंघ को लेकर बड़ी गहमागहमी

सारण : छपरा जेपीयू छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी उम्मीदवार अंबिका सिंह ने जगदम कॉलेज से उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। अंबिका सिंह ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता भ्रष्टाचार को दूर कर सभी कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बहाल कर एकेडमिक कैलेंडर को दुरुस्त कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

पोलियो को लेकर डीएम का निर्देश

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में निदेश दिया गया कि 20 से 25 जनवरी तक विशेष अभियान के तहत दी जाने वाली पल्स पोलियो की दवा से सभी बच्चों को कवर किया जाय। जिलाधिकारी के द्वारा इस संबंध में सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि जिन बच्चों का जन्म वर्ष के अंदर हुआ है। उसकी सूची आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से बना लें और उसे पोलियो ड्राप पिलाना सुनिश्चि करायें।

समीक्षा बैठक में एसएसओ के द्वारा बताया गया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान का द्वितीय चक्र 6 जनवरी से प्रारम्भ हो रहा है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा प्रखण्डवार माइक्रो प्लान, कम्यूनिकेशन प्लान और सुपरविजन प्लान बनाकर कार्य करने का निदेश दिया गया। एसएमओ ने बताया कि नियमित टीकाकरण से 2240 बच्चे छुट गये थे जिनके लिए विशेष अभियान चलाया गया और उपलब्धि 112 प्रतिशत रही। विशेष अभियान में 2540 बच्चांे को टीकाकृत किया गया। गर्भवती माताओं का डेटा इन्ट्री आरसीएच पोर्टल पर किया जाना है। इसके लिए 87 हजार पंजीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरूद्ध अभी तक आठ हजार पंजीकरण किया गया है। पंजीकरण की धीमी रफ्तार पर डीएम के द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया और इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर बनाया जा रहा है। जिस दिन पंचायत में कैम्प लगता है वहाँ प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक भी वहाँ रहें और लाभुक वर्ग को यह बतायें कि इस कार्ड का क्या उपयोग है। जिला टीबी पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सरकारी स्तर पर टीवी मरीज के पंजीकरण की उपलब्धि जहाँ 104 प्रतिशत रही है वहीं प्राइवेट हस्पीटल में यह मात्र 18 प्रतिशत रही है। सरकारी हस्पीटल में 3227 के लक्ष्य के विरूद्ध 3348 पंजीकरण किया गया है वही निजी अस्पतालों में 4773 के विरूद्ध 866 पंजीकरण की ही सूचना है। जिलाधिकारी के द्वारा छपरा को टीवी मुक्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, सी-सेक्शन, परिवार नियोजन और कन्या उत्थान योजना की प्रगति को और बढ़ाने का निदेश दिया गया। समीक्षा में पाया गया कि जिला में पूर्ण टीकाकरण लक्ष्य का 94 प्रतिशत हाँसिल है। जिलाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल छपरा में अल्ट्रा सोनोग्राफी को चालू कराने का निदेश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, एसएमओ, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ सर्वशिक्षा, सीडीपीओ, सभी प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी की घटना अति निंदनीय

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी ,सारण द्वारा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व मेँ नगरपालिका चौक पर इमरान खान (प्रधानमंत्री पाकिस्तान )का पुतला दहन किया गया ! भाजपा कार्यकर्ता ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी की घटना से आक्रोशित थे ! वे इमरान खान मुर्दाबाद ,पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे , इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहाँ कि सिक्खों के पवित्र स्थान (गुरु नानक देव् जी का जन्मस्थान )पर इस तरह बर्बर कार्यवाही घृणित है। यह कायरता पूर्ण कार्य है ।

भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाली विपक्षी पार्टी की नेताओं का इस घटना पर मौन रहना उनके दोहरे चरित्र का प्रणाम है। जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों ,हिन्दू, सीख, पारसी, बौद्ध ,जैन,ईसाई को प्रताड़ित किया जाता है। इसका प्रमाण वहा से इनका प्रतिवर्ष पलायन है।

इस अवसर पर नेताओ में पूर्व विधायक जनक सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद,अशोक कु सिंह, सुदामा तिवारी,प्राचार्य अरुण कु सिंह, महामंत्री रंजीत सिंह, श्रीनिवास सिंह, बलिराम तिवारी,बृजमोहन सिंह,,जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान,शांतनु कुमार,मीडिया प्रभारी मदन सिंह, आई टी सेल कुमार भार्गव, महिला मोर्चा के अनु सिंह,,अनिल सिंह,मनोज सिंह, विवेक कु सिंह,पुरुषोत्तम मिश्रा, नगर अध्यक्ष सुशील सिंह,मंडल अध्यक्ष रबिभूषण मिश्रा,विश्वाश गौतम, बलवंत सिंह, धीरज सिंह ,जीतू कुमार ,सुमन कुमारी, आदित्य अग्रवाल,बीरेंद्र शाह ,श्याम बिहारी अग्रवाल ,रामजी चौधरी, अजीत सोनी,राज कुमार उर्फ गुड्डू ,शशि भूषण सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सामिल हुआ।

रोटरी सारण का 16 वां स्थापना दिवस मनाया गया

सारण : छपरा रोटरी सारण का 16 वां स्थापना दिवस समारोह जन्नत पैलेस में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह विशिष्ट अतिथि पीडीजी राकेश प्रसाद विशिष्ट अतिथि चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर मधेश्वर झा, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने दीप प्रज्वलित कर किया।

रोटरी के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोटरी सारण की स्थापना 05 जनवरी 2005 को हुई थीं,तब से अब रोटरी सारण अपने लय में चल रहा हैं,रोटरी सारण ने छपरा तथा छपरा के प्रखण्डों में भी समाज सेवा कर गरीबों दलितों तथा समाज में  पिछड़े व्यक्ति के लिए काम किया वो चाहें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो या नि:शुल्क वस्त्र वितरण,हैप्पी स्कूल हो सभी में रोटरी सारण अव्वल हैं। इस अवसर पर रोटरी सारण ने 51 जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल भी वितरण किया।

रोटरी क्लब सारण के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह ने अपनें सम्बोधन में कहा कि पूरे बिहार झारखंड में रोटरी सारण की अलग पहचान हैं,रोटरी सारण की वजह से हीं कई अवार्ड मंडल 3250 को मिला हैं। रोटरी सारण के सभी सदस्य नौजवान हैं और हर को बखूबी करतें हैं। पब्लिक इमेज पर भी इनका काम सराहनीय हैं।

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,सचिव राजेश फैशन,गोपाल गोयन्का,राजेश गोल्ड,राकेश कुमार,पंकज कुमार,विकाश कुमार,राज कुमार गुप्ता,बिजय कुमार ब्याहुत तथा वर्तमान अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सचिव अजय कुमार गुप्ता, शैलेश कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, सुनील कुमार सिंह को मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह, विशिष्ट अतिथि पीडीजी राकेश प्रसाद, विशिष्ट अतिथि छपरा के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर मधेश्वर झा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया,संचालन पंकज कुमार ने किया, सचिव का प्रतिवेदन अजय कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत किया। स्वागत सुनील कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश जायसवाल ने दिया। इस अवसर रोटरी सारण, इनर व्हील सारण के सदस्य तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

स्वामी विवेकानंद कोहबारावा वार्षिक प्रतियोगिता संपन्न

सारण : छपरा सदर प्रखंड के कोहबारवा में स्वामी विवेकानंद कोहबारावा वार्षिक प्रतियोगिता का दूसरा चरण पूरा हुआ। जिसमें ड्राइंग,अंग्रेजी ट्रांसलेशन ,तथा जीके जीएस की परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में करीब 150 प्रतिभागियों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दिये। बताते चलें कि प्रथम चरण की परीक्षा 29 दिसम्बर को सम्पन्न हुई थी। जिसमें करीब 300 प्रतिभागी शामिल हुए थे।

संस्था के संयुक्त सचिव नीरज कुमार ने बताया कि आगामी 16 फरवरी को रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा।इस मौके पर संस्था के भूतपूर्व उपाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, सचिव रोहित कुमार, संयुक्त सचिव नीरज कुमार, राधा कृष्णा, विशाल सिंह , संजय शर्मा, अमरजीत सिंह, अजित कुमार, जय कृष्णा सिंह, अभिषेक सिंह, अग्निदेव राय निरीक्षक के रूप में उपस्थित थे।

jitendra