5 जनवरी : नवादा की प्रमुख ख़बरें

0

पर्यावरण संतुलन के लिए लगाए जाएंगे 15 लाख से ज्यादा पौधे

नवादा : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नए साल में काफी काम होंगे। पौधारोपण के साथ ही वन संरक्षण की दिशा में काम होंगे। सिर्फ प्रशासनिक स्तर से 15 लाख से ज्यादा पौधे लगाने की तैयारियां की जा रही है। इसमें वन विभाग की बड़ी भागीदारी होगी।
वन विभाग जिले में अकेले 11 लाख पौधे लगाने को कमर कस चुकी है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक पंचायतों में 22-22 सौ पौधे लगाने की योजना पर काम कर रहे है। जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आम लोगों को भी निजी भूमि पर पौधे लगाने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। सबकुछ ठीक रहा तो इस वर्ष धरा को हरा-भरा करने का अभियान मिल का पत्थर साबित होगा।

वन विभाग की नर्सरी में तैयार हुए 22 लाख पौधे

swatva

वन प्रमंडल नवादा द्वारा इस वर्ष कुल 9 नर्सरियों में 22 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। पौधे तैयार करने के लिए चार नए नर्सरी सोखोदेवरा, हरदिया, घाट बकशीला और पड़िया में बनाए गए। इसके अलावा पूर्व के पांच नर्सरी में भी पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें 11 लाख पौधे 750 एकड़ क्षेत्रफल में स्वयं वन विभाग लगाएगा।
वन प्रमंडल पदाधिकारी अवधेश कुमार ओझा बताते हैं कि कौआकोल, रजौली व नवादा रेंज में पौधे लगाने का प्रस्ताव पारित हो चुका है। पौधे भी तैयार हो गए हैं। सही समय पर पौधरोपण किया जाएगा।

हर पंचायत में लगाए जाएंगे 2200 पौधे

-मिशन हरियाली मोड में आ चुकी शासन-प्रशासन जल-जीवन-हरियाली योजना के अंतर्गत सभी सूबे के सभी पंचायतों 22-22 सौ पौधे लगाने की कवायद में है। नवादा जिले के सभी 187 पंचायतों में पौधरोपण होगा। अर्थात 4 लाख 11 हजार 400 पौधे ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे। ग्राम पंचायतों में पौधरोपण मनरेगा की राशि से किए जाने की संभावना है।
उम्मीद जताई जा रही है कि बिहार पृथ्वी दिवस यानी 9 अगस्त को ग्राम पंचायतों में एक साथ पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परिकल्पना एक दिन में सूबे में ढाई करोड़ पौधे लगाने का काम इसी दिवस को पूरा किया जा सकता है।

अन्य विभागों को भी दिया जाएगा टास्क

– जल-जीवन-हरियाली मिशन के तहत पौधरोपण के काम में कई विभागों को जोड़ा जाएगा। इसमें भूमि संरक्षण विभाग व लघु सिचाई विभाग प्रमुख है। इन दोनों विभागों को भी अलग से पौधे लगाने का टास्क दिया जाएगा। उक्त दोनों विभाग के जिम्मे जल संरक्षण के तहत आहर-पोखर का जीर्णोद्धार व वर्षा जल संरक्षण का काम पूर्व से ही कराया जा रहा है। जहां कहीं जल संरक्षण के लिए काम होंगे वहां पौधे लगाए जाएंगे।

वन माफिया पर कसी जाएगी नकेल

– जिले के वन क्षेत्रों में सक्रिय माफिया पर भी नकेल कसी जाएगी। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।
इस साल के शुरूआती दिनों में ही वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई सख्ती के संदेश दे रहे हैं। रजौली में सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्रों में सक्रिय अभ्रक माफिया के खिलाफ एक दिनी ऑपरेशन चलाया जा चुका है। एक जेसीबी, तीन बाइक व विस्फोटक की बरामदगी की जा चुकी है। कई पर बड़े माफिया पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। अभ्रक माफिया के अलावा पेड़ों की तस्करी व वन्य जीवों का शिकार करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। वन विभाग जिला पुलिस-प्रशासन के सहयोग से वन माफिया की कमर तोड़ने की व्यूहरचना की है।

पटना से अपहृत युवक का शव कोडरमा घाटी में हुआ बरामद

नवादा : झारखंड के कोडरमा घाटी से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद की है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय राविन कुमार उर्फ बिट्टू कुमार पिता सुनील कुमार सिंह, निवासी चित्रगुप्त पथ कंकड़बाग पटना के रूप में हुई है। घटना के संबंध में कोडरमा थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया की उक्त युवक का अपहरण हुआ था।

पटना पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों की निशानदेही के बाद इसकी सूचना पटना पुलिस ने कोडरमा पुलिस को दी थी। जिसके बाद शव की बरामद हुई। कोडरमा थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक की हत्या गोली मार कर की गई है। शव को छुपाने की नियत से पटना-रांची राजमार्ग 31 पर कोडरमा घाटी में फेंक दिया गया था। पटना पुलिस के गिरफ्त में आए बदमाशों ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी वहां की पुलिस को दी थी, जिसके बाद शव को बरामद किया गया। 31 दिसंबर से युवक लापता था।

मंडल कारा से मोबाइल समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

नवादा : मंडल कारा नवादा में रविवार की सुबह जिला प्रशासन की ओर से सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान में डीएम कौशल कुमार, एसपी हरि प्रसाथ एस, एसडीओ अन्नू कुमार, एडिशनल एसपी महेन्द्र कुमार वसंत्री, एएसपी अभियान कुमार आलोक , सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद , डीएसपी विजय कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

डीएम और एसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान जेल के अंदर सभी वार्डों की जांच करते हुए चप्पे-चप्पे को खंगाला गया। इस क्रम में आपत्तिजनक सामान बरामद हुए है। जानकारी के अनुसार 2 मोबाइल , 3 चार्जर व रुपए के साथ गांजा का चिलम बरामद किया गया। छापेमारी टीम में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे । डीएम कौशल कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जांच अभियान चलाया गया है । जिसके तहत जेल के कुल 11 वार्डों में जांच की गई है । जिसमें मोबाइल एवं चार्जर समेत कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद की बरामदगी हुई है।

 

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में 672 प्रतिभागी हुए शामिल

नवादा : कुशवाहा सेवा समिति नवादा के तत्वावधान में समाज के लोगों में शैक्षणिक क्रांति लाने की प्रतिबद्धता के उद्देश्य से रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके लिए जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जिसमें कुल छह सौ बहत्तर प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता परीक्षा की सफल संचालन के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल नवादा जनार्दन प्रसाद, मॉडर्न इंग्लिश स्कूूल मिर्जापुर में उपेंद्र प्रसाद, स्पेक्टरम कोचिंग में डॉ अंशुमाला, सुपरफास्ट कोचिंग सेंटर में महेश्वरी प्रसाद को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। वही सभी पांचों केंद्रों पर संघ के अध्यक्ष डॉ भोला प्रसाद, परीक्षा संयोजक यमुना प्रसाद, बसंत प्रसाद, अविनाश कुमार निराला, रामचंद्र प्रसाद सोनी, कोचिंग संचालक इंद्रपाल जॉनसन , विनोद कुमार, अरुण कुमार वर्मा, काशीचक स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार द्वारा मोोटिवेशन क्लास हुआ । प्रतिभा खोज परीक्षा केेेे सफल संचालन में समाजसेवी बसंत प्रसाद, किशोरी शरण वर्मा, नागेंद्र कुमार, प्रेम सिन्हा, राजकपूर, संतोष वर्मा, केदार प्रसाद, अर्जुन कुशवाहा, नवलकिशोर प्रसाद, संजय कुमार, दिलीप कुमार, अतुल कुमार, ललित प्रभा, सुजीत कुमार, विनीता प्रिया, रेणु सिन्हा, अर्पणा कुमारी, उमेश प्रसाद, मनोज कुमार, सुरभि कुमारी, अशोक कुमार सिन्हा, गौतम कुमार, सरयुग प्रसाद, अंजुलता कुमारी,नरेश कुशवंत,इंद्रजीत कुमार आदि की भूमिका भी काफी सराहनीय रही।
——

पांच दिन से लापता व्यक्ति का अता-पता नही

नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के कुंज गॉंव निवासी अनुज सिंह के बड़े भाई सत्तर वर्षीय श्रीकांत सिंह पिछले माह के तीस तारीख से लापता है। परिजनों ने बताया कि सभी परिवारों के यहां खोज कर थक गया हूँ। पर कहीं उसका पता नहीं चल सका है। वह मानसिक रूप से हल्का विक्षिप्त भी है। परिजन अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। इस बाबत परिजनों ने रोह थाना में भी लिखित सूचना दिया है। बावजूद कही अता पता नहीं चल पा रहा है।

नेत्र जांच शिविर का आयोजन

नवादा : रविवार को महावीर सेवा संस्थान राजगीर नालन्दा के चिकित्सक डॉ.अजय कुमार के नेतृत्व में सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लौंद पंचायत स्थित कन्या उच्च विद्यालय परिसर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान नेत्र जांच कार्य से पूर्व सभी नेत्र जांच को लेकर आए महिला/ पुरुष के साथ विद्यालय परिसर में शमी का पौधा रोपण किया गया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल बचाव कर जलवायु परिवर्तन का हिस्सा बनने एवं शराब, खैनी, बीड़ी, गुटका आदि का सेवन नहीं कर शशक्त और स्वस्थ समाज निर्माण करने का शपथ दिलाया गया। उसके बाद नेत्र जांच कार्य आरम्भ किया गया।

इस दौरान प्रखण्ड क्षेत्र से करीब 290 वृद्ध महिला /पुरुष ने भाग लिया। जिसमें करीब 90 लोगों को मोतियाबिंद होने पर चिन्हित किया गया। 140 के आंखों में जाली देखा गया वहीं 60 लोगो में आँख के विभिन्न तरह की बीमारी पाया गया। सभी लोगो को आवश्यक दवाई दिया गया है। चिकित्सक ने बताया ने महावीर सेवा धाम संस्थान गरीब और निसहाय लोगों के लिये उपयोगी है। ग्रामीण क्षेत्र स्तर के गरीबो के लिए यह संस्था हर सम्भव सहायता करने के तैयार रहते हैं। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया हरिजन नया युग सेवा संघ के सचिव बिनोद कुमार ने सहयोग किया।

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार ने शिविर के माध्यम से 022 तक मोतियाबिंद मुक्त बिहार बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में शिविर आयोजित किया जा रहा है। मोतिया बिन्द रोग से ग्रसित मरीजो को निशुल्क राजगीर सेवा धाम संस्थान में ऑपरेशन किये जाने के लिए आमंत्रित किया है। मौके पर राजीव कुमार,दीपक कुमार, राकेश कुमार चौधरी,अखलेश कुमार शिक्षक, सुधीर कुमार, सुबोध कुमार शिक्षक नालन्दा आदि संस्थान के सहयोग में उपस्थित थे।

एनसीआर कानून के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन

नवादा : केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश में लागू किए गए नागरिकता कानून के विरोध में रविवार को प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर कौआकोल प्रखण्ड राजद इकाईं ने कौआकोल जेपी चौक के पास अपना विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका।

राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव की अगुवाई में राजद कार्यकर्ताओं ने नीतीश-मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए एनसीआर और सीएए कानून को देश तोड़ने वाला कानून बताते हुए इसे अविलम्ब वापस लेने की मांग की। प्रखण्ड अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सीएए व एनसीआर देश को बांटने के लिए लागू किया जा रहा है। इससे देश को नुकसान होगा। इस कानून को हम सभी कभी लागू नहीं होने देंगे।

राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को इस कानून से होने वाले नुकसान से भी अवगत कराया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष केशव यादव,सुधीर यादव,सरयुग यादव,चंद्रिका रजक,बनारस सिंह, सब्बार मियां,मोहम्मद नौशाद आलम समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाक पीएम का किया पुतला दहन, ननकाना साहिब की घटना का किया विरोध

नवादा : पाकिस्तान के ननकाना साहिब में गुरूद्वारे पर पत्थरबाजी के बाद भारत में लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी सिलसिले में आज नवादा में भाजपा जिला कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। इसके बाद शहर के प्रजातंत्र चौक पर पर जाकर कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया।

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना और  प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान के द्वारा गुरुद्वारे पर हमला किया गया। इस घटना की उनकी पार्टी घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा की वहां की लड़कियों के धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही है। इसकी हम घोर निंदा करते हैं ।
उन्होंने कहा की इसी मामले को लेकर आज पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान का पुतला दहन किया गया ।

बताते चलें की पाकिस्तान के ननकाना साहिब में शुक्रवार को सैकड़ों की भीड़ ने सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर पत्थरबाजी की। भारत की ओर से इस पवित्र स्थान पर तोडफ़ोड़ और बेअदबी की हरकत की कड़ी निंदा की गयी है।

बरनवाल समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया अहिबरन जयंती

नवादा : जिला के वर्णवाल सेवा समिति की ओर से रविवार को टाउन हॉल में अहिबरन जयंती महोत्सव मनाया गया। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि जब समाज की महिलाएं शिक्षित होगी, तभी समाज का विकास होगा। समाज में एकजुटता को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार, मंच संचालक कुमार गौरव ने किया ।

रितेश कुमार झंनु संस्कृति मंत्री के द्वारा बनाए गए स्वागत गान एवं अहिवरन गीत की सराहना की गई । अहिबरन जयंती के अवसर पर समारोह में आने वाले बरनवाल परिवार को मुक्त कॉफी, पानी की बोतलें एवं बिस्कुट का स्टॉल की व्यवस्था की गई। नगर भवन के अंदर विभिन्न प्रकार के व्यंजन की व्यवस्था की गई। अहिबरन जयंती के पहले एवं द्वितीय चरण कार्यक्रम पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता भी करवाया गया।

प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों की ओर से सुगम संगीत, डांस आदि पेश किया गया। भाग लेने वाले बच्चे सोनी, इशिका राज, वंदन भारती आदि थे। मौके पर संतोष कुमार , अजय कुमार अज्जू सहित अनेक लोग मौजूद थे।

नूरसराय की टीम ने 7 विकेट से जीता

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के कुझा खेल मैदान में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट कुझा प्रीमियर लीग सीजन 03 का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन राधा पब्लिक स्कूल व कुझा वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन मसौढा़ पंचायत के समाजसेवी राजेश चौहान ने किया। इस टूर्नामेट में 32 टीम भाग ले रही है।

सभी मैच 16 ओवर का होगा

टूर्नामेट का पहला मैच विश्वा क्रिकेट क्लब नूरसराय व चौहान चांदनी क्रिकेट क्लब सचौल के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौचल की टीम ने 13 वें ओवर में 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गया । वही जबाब में नूरसराय के टीम ने 7 वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर लिया।

विजेता टीम के खिलाड़ी रंजीत कुमार उर्फ मुखियाजी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। वही विजेता टीम के खिलाड़ी विकास कुमार की धातक बल्लेबाजी से 7 विकेट से जीत हुआ। मैच का संचालन शिक्षक पंकज कुमार ने किया। अम्पायर की भूमिका में शत्रुध्न कुमार व धर्मेन्द्र कुमार ने निभाया। वही स्कोरिंग पंकज कुमार चौधरी ने की। व्यवस्थापक देवेन्द्र कुमार व हरेन्द्र कुमार का कार्य सराहणीय रहा।
इस दौरान रंजय कुमार,मुकेश चौहान,सतीश चौहान,राजेन्द्र चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

बताया गया कि अगामी 2 फरवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा। विजेता टीम को 10 हजार नगद व 5 फीट का आकर्षक ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 5 हजार नगद व चार फीट का आकर्षक ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा।

भारतीय एकता पार्टी की बैठक में प्रत्याशी की घोषणा

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड के बकसोती बाजार स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को भारतीय एकता पार्टी का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता भारतीय एकता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मुकीम उद्दीन ने किया । उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाएगा।

बिहार में सभी पुरानी राजनीतिक दल परेशानी की स्थिति में है । उन सभी पार्टियों को आज चिंता है कि अबकी बार बिहार के मतदाता उनमें से किसी को भी सरकार बनाने का अवसर नहीं देंगे। इन सभी दलों की स्थिति अस्पष्ट है इनमें से कौन किसके गठबंधन करेगा और कौन किससे गठबंधन तोड़ेगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं है ।

जदयू और लोजपा अभी से भाजपा से अलग होने के संकेत दे रहे हैं । नीतीश कुमार और रामविलास पासवान अच्छी तरह से समझ रहे हैं कि भाजपा के साथ रहने से उन्हें मुस्लिम वोट नहीं मिलेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ राजद के परिवार में झगड़ा इतना आगे बढ़ चुका है कि लालू प्रसाद उसे सुलझा नहीं पाएंगे और कांग्रेस की स्थिति बिहार में सबसे कमजोर बनी हुई है। भाजपा ने न पहले सरकार बनाने की स्थिति में थी और ना अबकी बार। भाजपा के सभी सहयोगी चुनाव से पहले ही उसे अकेली छोड़ जाएंगे।

बिहार में ओवैसी को मतदाता इसलिए पसंद नहीं कर रहे हैं क्योंकि ओवेसी की मुस्लिम कट्टरता की सोच हिंदू मतदाताओं को जोड़ने में बाधा बन रही है । ऐसी स्थिति में भारतीय एकता पार्टी की तरफ से बिहार की जनता का और नेताओं का रुझान बढ़ रहा है। भारतीय एकता पार्टी प्रदेश के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ कर अपने दम पर सरकार बना सकती है ।

उन्होंने कहा बिहार के तमाम नेता हमारे संपर्क में हैं, जिन्हें अपनी पार्टी से टिकट कटने की उम्मीद है। साथ ही मुकीम उद्दीन ने नवादा जिले के पांचों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी की घोषणाे की । जिसमें गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद मुकीम उद्दीन, नवादा विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप यादव, रजौली सुरक्षित से नरेश चौधरी ,हिसुआ से सुल्तान अहमद, वारिसलीगंज से विकास कुमार को 2020 विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया।

मौके पर सुल्तान अहमद, नरेश चौधरी ,प्रदीप यादव ,विकास कुमार , मोहम्मद इकराम , मोहम्मद सद्दाम ,मोहम्मद इसरार अहमद, वसी जमा , समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here