5 फ़रवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

बारातियों ने एम्बुलेंस पर किया हमला, दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के हिसुआ-सिरदला मुख्य मार्ग में तकिया मोड़ के समीप महादेव मठ मन्दिर के समीप बारातियों की भीड़ ने अस्पताल के प्रसव मरीज को लेकर जा रहे एम्बुलेंस वाहन के साथ तोड़फोड़ की। इस दौरान चालक कामता कुमार, एवम दीपक कुमार के साथ मारपीट किया।

घटना की सूचना के बाद सिरदला पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पियकड़ो से वाहन को मुक्त कराया। इस दौरान नरहट निवासी चन्दन कुमार, राहुल कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। एम्बुलेंशक चालक के बयान पर मारपीट तोड़-फोड़ के साथ शराब अधिनियम 016 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि हुई है।

swatva

हत्या के जुर्म में पति को आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा

नवादा : पत्नी केा जला कर मार दिये जाने के जुर्म में पति को आजीवन कारावास तथा दस हजार रूपये अर्थ दंड की सजा बुधवार को सुनाई गई।

व्यवहार न्यायालय स्थित प्रथम त्वरित निष्पादन न्यायालय के न्यायाधीश प्रभात शंकर सिन्हा ने यह सजा विक्की पांडेय को सुनाया जो हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे निवासी बताया जाता है।

यह बता दें कि विक्की पांडेय की शादी गया जिला अंतर्गत फतेहपुर थाना क्षेत्र के बड़गाॅव निवासी सिम्पी देवी के साथ वर्ष 2010 में हुई थी।

शादी के बाद एक पुत्र भी प्राप्त हुआ। आपसी कलह के कारण पति ने 07 मई 17 को पत्नी को जला दिया था। जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गई थी तथा ईलाज के क्रम में गया स्थित अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई  पंकज पांडेय द्वारा हिसुआ थाना में मामला दर्ज कराया गया। जिसमें पति पर चरित्रहीनता का आरोप लगाया गया था।

अपर लोक अभियोजक नीभा कुमारी द्वारा अदालत में गवाहों का ब्यान दर्ज कराया गया। जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपित पति को पत्नी की हत्या को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास तथा 10 हजार रूपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है ।

कोरम के अभाव में पंचायत समिति की बैठक स्थगित

नवादा : जिले के रजौली प्रखंड पंचायत समिति की बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैठक कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गई। बैठक में 16 पंचायतों के मुखिया समेत 12 पंचायत समिति की उपस्थिति नहीं देख पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक को स्थगित कर दिया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमसागर मिश्र ने बताया कि निर्धारित सदस्यों की संख्या नहीं रहने से बैठक निरस्त किया गया। उन्होंनेबताया कि  पुनः समिति की बैठक के लिए 19 फरवरी कि तिथी निर्धारित की गयी है। प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव नेबताया कि कोरम  पूरा नहीं  होने के कारण बैठक रद्द कर दी गई । अंधरवारी मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष गौकरण पासवान ने बताया कि पंचायतों में मनरेगा सात निश्चय, चौदवीं वित्त एवं पंचम वित्त योजना के निर्धारित योजनाओं क्रियान्वयन के बदले अतिरिक्त नाजायज राशि की मांग प्रमुख के द्वारा की जाती है। साथ ही पदाधिकारियों के खिलाफ अनावश्यक रिपोर्ट कर तंग करने से क्षुब्ध होकर मुखिया एवं उप प्रमुख समेत कई पंचायत समिति सदस्यों ने  बैठक का बहिष्कार किया  है।

बैठक में मात्र प्रमुख समेत आठ पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी उपस्थिति  दर्ज करायी पंचायत समितियों में पंचायत समिति सह प्रखंड प्रमुख सरोज देवी, लेंगुरा की साइना कुमारी, लेंगुरा विद्यावती देवी , अमावां पूर्वी जितेंद्र प्रसाद,अमावां उत्तरी दिव्य कुमार, अंधरवारी दक्षिणी रामचंद्र प्रसाद, बहादुरपुर गुड़िया देवी, धमनी दक्षिणी सीमा कुमारी थी।

मुखिया ने आरोप लगाया कि अनावश्यक रूप से जन प्रतिनिधि समस्त अधिकारियों के प्रति गलत रिपोर्ट करने के भय से बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं। पंचायत समिति सदस्यों व मुखिया ने आरोप लगाया कि बीडीओ की मिलीभगत से विभिन्न योजनाओं में प्रमुख द्वारा कमिशन कि मांग किया जा रहा है। बैठक में मुखिया के शामिल नहीं होने पर बिफरी प्रमुख सरोज देवी ने सभा को स्थागित करने की घोषणा की।

विधान परिषद चुनाव को ले क्षेत्र भ्रमण करने लगे उम्मीदवार

नवादा : स्नातक निर्वाचन के चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों की चहलकदमी मतदाताओं के घरों तक होने लगी है।

बुधवार को जहानाबाद निवासी पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार के पुत्र ऋतुराज कुमार ने वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांव सहित काशीचक के कई गांवों का दौरा कर स्नातक मतदाताओं से संपर्क किया।

क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर किस्मत आजमाने की योजना बना चुके ऋतुराज कहते हैं कि आज तक स्नातक के वोटों से चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों के द्वारा स्नातकों के भविष्य की चिंता नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता जिले के  कॉलेजों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कराना। क्षेत्र के सभी स्नातकों को बेरोजगारी भत्ता देना आदि है ।कहा कि जानबूझकर सरकार द्वारा राज्य की शिक्षा व्यवस्था को चौपट किया जा रहा है।

मौके पर सेवा निबृत प्रचार्य प्रो. राम उदित प्रसाद सिंह, श्याम किशोर सिंह, चंद्रभानु सिंह पूर्व माटो सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

पंचम वित्त की समस्त योजनाओं की होगी जांच

नवादा : बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सिरदला अखलेश्वर कुमार ने बताया कि प्रखण्ड के पन्द्रह पंचायत में संचालित वितीय वर्ष 017/018 से लेकर वितीय वर्ष 019 -020 की समस्त योजनाओं की जांच जिला स्तरीय गठित टीम के माध्यम से किया जाना है।

बताते चलें कि प्रखण्ड प्रमुख प्रीति कुमारी ने बीडीओ के विरुद्ध योजनाओं में मनमानी का आरोप लगाते हुए माननीय उच्च न्यायालय में  शिकायत याचिका दायर किया था। जिसके बाद जिलाधिकारी से प्रखण्ड के समस्त पंचम योजना की जांच कर जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश उच्च न्यायालय ने  दिया है। उपरोक्त आलोक में जांच कर प्रतिवेदन न्यायालय में भेजे जाने हैं। जांच आरंभ होने से प्रखंड में हङकंप कायम हो गया है।

मेधा सूची का प्रकाशन 10 को

नवादा : जिले के सिरदला प्रखण्ड शिक्षक नियोजन 020 का मेधा सूची का प्रकाशन दस फरवरी को किया जायेगा। उक्त जानकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अखलेश्वर कुमार ने देते हुए बताया कि प्रखण्ड प्रमुख की सहमति नही  मिलने के कारण प्रकाशन में परेशानी हो रही है। उच्च अधिकारी के निर्देश पर दस फरवरी  को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवम शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी की संयुक्त हस्ताक्षर से प्रकाशन की तैयारी कर ली गयी है।

बताते चले प्रखण्ड शिक्षक नियोजन 020 के लिए करीब 32 सौ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बी डी ओ ने बताया कि शिक्षक नियोजन में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जायगी। इसके लिए सभी आवेदन को प्राप्तांक के साथ नेट पर लोड कर  पैन ड्राइव में स्टोर किया गया है।

इसी तरह पंचायत में भी शिक्षक नियोजन 020 के लिए सभी पंचायत सचिव और कार्यपालक सहायक के  पेन ड्राइव में स्टोर किया गया है। ताकि प्रकाशित  करने में सुविधा हो सके।

मनाया गया जेपीएस इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल का 6वां वार्षिकोत्सव

नवादा : जिले के सिरदला बाजार स्थित जेपीएस इंग्लिश स्कूल में 6 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने कार्यक्रम के संबोधन में कहा कि आज से दस वर्ष पूर्व सिरदला प्रखण्ड क्षेत्र में एक भी प्राइवेट इंग्लिश स्कूल नही था। आज क्षेत्र में कई विद्यालय खुल गए है। जिससे बच्चे में अनुशासन के साथ साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण कर क्षेत्र का नाम  रौशन कर रहा है। आज हर क्षेत्र में शिक्षा की जरूरत है जो शिक्षित नही है आज वह एक मवेशी के भांति रहने को विवश है। उन्होंने हर बच्चे के स्वजनों से आग्रह किया कि अपने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिया जाना बहुत जरूरी है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार, सिरदला मुखिया विद्या श्री कुमारी, बांधी मुखिया कमला देवी, भारत गैस एजेंसी के संचालक सह समाज सेवी विनोद कुमार यादव, विद्यालय के निर्देशक उमेश प्रसाद, रजनी देवी, उप निर्देशक महेश प्रसाद शिक्षक रजनी कुमारी, संतोष कुमार, रेशमा कुमारी,रंजीत कुमार, मनीष कुमार, संदीप वर्मा, अनुराग भट्ट, राजा राय, मुस्तकीम आलम, रामविलास प्रसाद, नेहा अग्रवाल, ज्योति देवी, सलोनी कुमारी, अंशु कुमारी, सिमरन कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रिया कुमारी, चांदनी कुमारी, पूजा कुमारी, निभा कुमारी, आरती कुमारी मौजूद थी।

जेपीएस परिवार विद्यालय की ओर से टॉप छात्र को कम्प्यूटर सेट बीडीओ अखिलेश्वर कुमार द्वारा वितरण किया गया।

श्रद्धालुओं ने निकाली जलयात्रा

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के तीन दिवसीय माता पार्वती की प्राण प्रतिष्ठाको लेकर बुधवार को श्रद्धालुओं ने जलयात्रा निकाली। कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के सहजपुरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप शिवमंदिर परिसर में किया गया।

पौ फटते ही श्रद्धालु जलयात्रा की तैयारी में जुट गये। गांव में स्थित मंदिर परिसर से श्रद्धालु पुरूष व महिलाओं ने जल यात्रा में भाग लिया। अषाढ़ी निवासी पुरोहित सुबोध कुमार शास्त्री की अगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चारण  किया गया। मुख्य यजमान सहजपुरा निवासी विपिन कुमार व पत्नी सरीता देवी ने कलश लेकर जल भराई किया।

उनके साथ में अन्य श्रद्धालु पुरूष व महिलाओं ने पंचाने नदी में जल भराई में शामिल रहे। इस दौरान गाजे बाजे व भजन कीर्तन में लोग झुमते हुए मंजिल तय किया।

जय माता दी की जयघोष से सारा वातावरण भक्तिमय रहा। जल भराई के उपरांत गांव में स्थित मंदिर परिसर में कलश को रखकर पूजा अर्चना की। बताया गया कि जल भराई के उपरांत जलाधिवास के साथ शाम से दुर्गा सप्तशति का पाठ शुरू हो गया। 6 फरवरी को मंदिर परिसर में अनाधिवास,पूष्पाधिवास व दुर्गा पाठ होगा,वही 7फरवरी को माता पार्वती का प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत हवन,पूजा भंडारा के साथ पूजनोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हो जायेगा।

मौके पर रविंद्र सिंह,भोला सिंह,बच्चू सिंह,जयराम सिंह,निधि कुमारी,संजूना कुमारी,निशु कुमारी,शबनम कुमारी,मिनी कुमारी समेत गांव के अलावा आसपास के काफी संख्या में लोग शरीक हुए।

खाद्य सुरक्षा रथ को डीएम ने किया रवाना

नवादा : नगर के जय माता दी धर्म कांटा केन्दुआ वाइपास में स्थित एसएफसी गोदाम परिसर से खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित जिंगल बेल म्यूजिक सिस्टम से सुसज्जित वाहनों को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

नवादा जिला पूर्विकता प्राप्त परिवारों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत खाद्यानों के उठाव, परिवहन तथा निर्गमन को पारदर्शी बनाने एवं जन साधारण के बीच इनके प्रचार-प्रसार हेतु जिंगल बेल वाहनों में म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से जिंगल लागातार बजाते हुए वाहनों पर फ्लैक्स बोर्ड में निम्न संदेश के साथ ’’खाद्य सुरक्षा हैलागू, जन जन को है संदेश। रहे न घर कोई भूखा, सरकार का है आदेश।’’ जैसे स्लोगन से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

खाद्यान,कालाबाजारी रोकने के लिए यह पारदर्शी तरीका अपनाया जा रहा है। खाद्यान कालाबाजारी की सूचना टॉल फ्री नम्बर 1800-3456-194 पर दे सकते हैं। यह नम्बर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जनहित में जारी किया गया है। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिंगल बेल वाहनों में लागातार बजाते हुए वाहनों का परिचालन होने से राज्य खाद्य निगम के वाहनों की पहचान की जा सकेगी तथा खाद्यानों के विचलन तथा कालाबाजारी पर रोक लगेगा।

उन्होंने केन्दुआ स्थित एसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

इस अवसर परअनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, डीएम एसएफसी सुनील कुमार सिंहा,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, एमओ मो0 आसिफ एकबाल, जन वितरण प्रणाली बिक्रेता राम प्रवेश मिश्रा, सुनील कुमार, सीमा कुमारी, रंजीत कुमार, लालजीत राम मोरमा, उपेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

युवक पर चाकू से हमला कर मोबाइल व रुपये छीने

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई स्कूल से कुछ दूर पहले काली मंदिर के समीप मंगलवार की शाम दो बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान बदमाशों ने उसके पास रहे मोबाइल और रुपये छीन लिया और फरार हो गए।

घायल अजय कुमार कन्हाई नगर मोहल्ले का निवासी है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया।युवक ने बताया कि वह नगर के कन्हाई नगर मोहल्ले में रहता है और एक निजी क्लिनिक में कंपाउंडर का काम करता है। देर शाम काम से क्लीनिक जा रहा था। काली मंदिर के पास पहुंचते ही दो बदमाशों ने पकड़ लिया और अचानक चाकू से पीठ पर हमला कर दिया। इसके बाद मोबाइल और 25 सौ रुपये छीन कर फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

इसकी जानकारी मिलने पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घायल युवक से घटना की जानकारी ली। घटना के बाबत रवि कुमार और नीतीश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

नारियल पानी के साथ शराब बेचता नाबालिग गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के प्रजातंत्र चौक के समीप नारियल पानी के साथ शराब बेचने के आरोप में एक नाबालिग को पकड़ लिया। यह जानकारी नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि ठेले पर 200 एमएल का 16 पाउच और चैंपियन देसी शराब की 7 बोतल बरामद की गई है। उन्होंने मद्य निषेध के स्टेट कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई। जिसके बाद उसे पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए किशोर के उम्र का सत्यापन कराया जा रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुई बर्तन दुकान में घुसे चोरों की तस्वीर

नवादा : जिले में एक बार फिर से चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। नगर के पुरानी बाजार इलाके में चार चोर बर्तन की दुकान में चोरी की कोशिश करते सीसीटीवी में कैद हो गया हैं।

खबर के मुताबिक नवादा के पुरानी बाजारके ठठेरी गली में 4 चोर उपेन्द्र बर्तन की दुकान में चोरी करने की कोशिश करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया हैं। चोरो ने चोरी करने के पूर्व  दुकान के बाहरी हिस्से की गली में लगे कैमरे को पहले तोड़ दिया। उसके बाद चोरी करने की कोशिश की। दरवाजे को खंती से तोड़ने का भरसक  प्रयास किया गया मगर आवाज होने के बाद सभी चोर मौके से भाग निकला।

दुकानदार उपेंद्र कुमार ने नगर थाने में 4 अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस इस घटना के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।

आमजनों को सुरक्षा देने वाली वारिसलीगंज पुलिस खुद असुरक्षित

नवादा : जिले के वारिसलीगंज के शाहपुर पंचायत को छोड़ अन्य 15 ग्राम पंचायत सहित एक नगर पंचायत की करीब दो लाख की आबादी को सुरक्षा प्रदान करने वाली जिले के संवेदनशील थाना में से एक वारिसलीगंज की पुलिस खुद असुरक्षित है। थाना में बना वर्षो पुराना आवासीय भवन की दीवार और छत काफी जर्जर होकर प्लास्टर झड़ने लगी है।

छः माह पूर्व जर्जर आवास में सो रहे गृह रक्षा वाहिनी के दो जवान छत का प्लास्टर झरने की चपेट में आकर जख्मी हो चुके हैं। जबकि अन्य पुलिस पदाधिकारी आज भी जर्जर आवास में रहने को विवश हैं।

अत्याधुनिक संसाधनों की कमी के कारण थाना के कांडो खासकर साईबर अपराध का अनुसंधान आज भी पुराने ढर्रे पर हो रही है। जिस कारण कई मामलों के अपराधी बचने में कामयाब हो जाते हैं। जिले के दो तीन बड़े थानों में एक वारिसलीगंज थाना उग्रवाद प्रभावित तो नहीं है। लेकिन साईबर अपराध की क्षेत्र में अपना पांव काफी तेजी से पसार चुका है।

करीब 20 किलोमीटर की परिधि में फैला वारिसलीगंज थाना में गश्ती के लिए मात्र दो वाहन उपलब्ध है जिसमे एक जीप दो दशक पुरानी और जर्जर अवस्था में है। एक दशक पूर्व जातीय हिंसा की आग में जल रही वारिसलीगंज थाना में बिहार के कई वरीय आईपीएस आ चुके हैं।

वारिसलीगंज में थाना मालखाना में जगह की कमी के कारण विभिन्न कांडो में जब्त करीब एक सौ से अधिक छोटे बड़े वाहन खुले आसमान के नीचे पड़े हैं जिन्हें जंक लील रहा है।

वैसे थानाध्यक्ष इंसपेक्टर का पद है उन्हें मिलाकर 7 दारोगा, 5 जमादार तथा चार महिला आरक्षी पदस्थापित हैं। जिसके जिम्मे 2 लाख की आबादी की सुरक्षा है। थाना में आवास की कमी है। जिस कारण जर्जर आवास में पुलिस भगवान भरोसे निवास करते हैं। थाना को कम से कम चार वाहन चाहिये ताकि गश्ती सुचारू रूप से संचालित हो सके। जबकि थाना में डंप पड़े वाहनों की नीलामी की शख्त आवश्यकता है। बालू चोरी और शराब माफियाओं के जब्त वाहनों को सुरक्षित रखा जा सके। जगह के आभाव में जब्त वाहन ब्लॉक परिसर में पड़ा सड़ रहा है।

मोहन को मिली नारदीगंज की कमान

नवादा : पुलिस कप्तान हरि प्रसाथ एस ने मोहन कुमार को नारदीगंज थाने की कमान सौंपी है। इसके पूर्व उन्होंने पूर्व थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव को लाईन हाजिर किया है।

मोहन कुमार इसके पूर्व डीआईयू में कार्यरत थे। इससे संबंधित आदेश निर्गत गये हैं। आदेश के आलोक में मोहन कुमार संभवतः देर शाम तक अपना योगदान दें गे। इसके पूर्व वे अकबरपुर व सिरदला थानाध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके हैं।

लाखों रुपये का चूना लगानेवाला ठग गिरफ्तार

नवादा : जिले में महज सात दिन के अंदर हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने तीसरी बार दबिश देकर एक ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक हिमाचल प्रदेश में लॉटरी का झांसा देकर कई लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी का आरोपी है।

घटना के संबंध में बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जिला पुलिस के सहयोग से जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में छापामारी कर सन्नी कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक सन्नी हिमाचल प्रदेश में लॉटरी के नाम लोगों से लाखों रुपये ठग कर फरार हो गया था। नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आरोपित के पास से 70 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पार नवादा से एक युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उस युवती का आरोपित से बातचीत हुआ करता था। उसकी निशानदेही पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

छापेमारी दल में एसआइ दिनकर दयाल, नागेंद्र ठाकुर, हिमाचल प्रदेश से आए हेड कॉन्सेटबल विनय कश्यप और पुलिस बल शामिल थे।

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने जिले में तीसरी बार दबिश दी है। इसके पहले 1 फरवरी की रात शाहपुर ओपी क्षेत्र के पार्वती गांव से रामोतार महतो के 30 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश उर्फ अमन कुमार को गिरफ्तार किया था।

आरोपित पर टाटा सफारी देने के नाम पर 16.5 लाख रुपये ठगी का आरोप था। बैंक खाता में रुपये मंगाए गए थे। उसके पास से 8 मोबाइल, रुपये निकासी में उपयोग किए गए एटीएम, 1 लैपटॉप व 1 लाख 5 हजार रुपये नकद बरामद किए गए थे।

इसके पूर्व वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव से देवर-भाभी को गिरफ्तार किया गया था। देवर-भाभी पर एक निजी कंपनी का एजेंसी देने के नाम पर 15.5 लाख रुपये ठगी का आरोप था।

पुल निर्माण को ले डीएम ने किया स्थल निरीक्षण

नवादा : जिलाधिकार कौशल कुमार ने नारदीगंज प्रखंड हंडिया पंचायत की पंडपा गांव के समीप पंचाने नदी पर पुल निर्माण का स्थल निरीक्षण किया।

डीएम ने पुल निर्माण को ले पंडपा गांव के समीप प्लॉट नंबर 1394 और 1395 का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बता दें  एनएच 82 के फोरलेन निर्माण में पंचाने नदी पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इससे पहले डीएम ने प्रखंड के मसौढ़ा पंचायत में संचालित सात निश्चय योजना से जुड़े कागजात की जांच-पड़ताल की। मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता वीरेंद्र कुमार, सीओ कुमार विमल प्रकाश उपस्थित थे।

इससे पहले जिलाधिकारी ने सदर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर भदौनी पंचायत में संचालित सात निश्चय योजना से संबंधित फाइलों को खंगाला।

डीएम ने अभिलेख को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि फाइल को पूरी तरह अपडेट रखें। मौके पर सदर बीडीओ कुमार शैलेंद्र उपस्थित रहे।

ठगी का आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना पुलिस के सहयोग से राजस्थान से आई पुलिस ने अर्चना होटल के पीछे स्थित बिस्कोमान भवन से ठगी के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग का नाम अमित भारती है जो पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उसरी गांव का रहने वाला है। बिस्कोमान भवन में 15 हजार के वेतन पर काम करता था।

इस प्रकार एक सप्ताह के अंदर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से ठगी के आरोपी देवर-भाभी समेत पांच ठगों को गिरफ्तार कर दूसरे राज्यों की पुलिस ले जाने में सफल रही है ।

घर में घुसकर शराबी ने की मारपीट

नवादा  : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के घघट पंचायत स्थित कोसुम्हामतरी गांव में पुरानी दुश्मनी को ले शराब पीकर रघुनंदन यादव के घर में खाना बना रही सुचिता देवी एवम सन्तु कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान सोने का बाली की छीन कर फरार हो गया। इस बावत पीङिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव के ही गिरधारी यादव, रामाशीष यादव समेत चार अन्य लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। सभी आरोपी घर छोङ फरार होने में सफल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here