Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

5 फरवरी को नवादा जिले की खबरें

सलेमपुर की घटना का एसडीपीओ ने किया उद्भेदन

नवादा : नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर की घटना का उद्भेदन एसडीपीओ श्रीप्रकाश सिंह ने किया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दोनों अपराधी पेशेवर हैं जिसके इतिहास को खंगाला जा रहा है। छोटी सी बात पर बड़ी घटना को अंजाम देना अपराधी का ही काम है। दोनों की गिरफ्तारी के लिये मेरे नेतृत्व में एक जांच कमिटी का गठन किया गया था जिसमे रोह थाना के काश्लेन्द्र कुमार,रोह ओपी के संतोष कुमार तथा पकरीबरावां थाना के सरफराज इमाम को शामिल किया गया। टीम के गठित होते ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर इस हत्या में शामिल बबन यादव उर्फ सुरेन्द्र तथा कारू चौधरी को गिरफ्तार लिया गया और उसी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया एक पिस्टल,एक गोली तथा ताड़ छेबने वाला पसूली को भी बरामद कर लिया गया है। सभी कारवाई 12 घण्टे के अंदर कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी को नवादा न्यायलय भेजा जा रहा है।
क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। चाहे वह अपराधी किसी भी प्रकार का हो तो वह अपराधी कोई ही क्यों न हो।
बता दें कि शनिवार की देर शाम सलेमपुर गांव के समीम ट्रेक्टर मजदूर की हत्या इस लिये कर दिया कि मोरमा (रोह थाना) और सलेमपुर (पकरीबरावां थाना) सीमा पर अवस्थित बेल्डीह (रोह प्रखंड) निवासी हत्यारा कारू चौधरी का एक झोपड़ी सलेमपुर गांव में ही गैरमजरूआ जमीन को कब्जे कर ताड़ी की दुकान को खोल रखा था। दुकान में चोरी से बिजली का भी उपयोग किया करता था। और उसी दुकान पर ताड़ी पाइन के लिये जाता था। जिसके कारण दोनों में काफी दोस्ती बन गई थी। दिनों की दोस्ती इस कदर थी कि पूरा गांव उससे भी खाता था। इसके भय के कारण उस पथ से होकर आगर कोई अपनी वाहन चार पहिया या ट्रेक्टर को ले जाता तो वह कारू चौधरी के बगैर इजाजत के नहीं ले जाता। क्योंकि यह अपने झोपड़ी में चोरी से बिजली का उपयोग दुकान के सामने पथ पर पोल में टोका लगा कर करता था। अगर टोका निकल गया तो उसकी खैर नही होती थी। यही हाल हुआ था मिरतक सरयुग राम के साथ। वह पुआल लदे ट्रेक्टर पर मजदूर था। टोका गिरते ही उक्त अपराधियों ने पहले उससे टोका गिरने कारण 20 हजार की मांग की। मांग पूरी न होने पर वह बबन को पिस्टल देकर गोली मरवाई इसके बाद भी उसकी मनोकामना पूरी नही हुई तो उसके सिर को ही उसके शरीर से अलग कर उसे पैन में फेंक दिया। इस अपराधी को पकड़ने के दौरान पुलिस को वह लगभग 10 किलोमीटर तक दौड़ाया। जिसे पकड़ने लिये पुलिस भी एक कदम पीछे नही हटी और उसे पकड़ कर ही दम लिया।

हरहाल में सलाखों के पीछे हों अपराधी : एसडीपीओ

आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शांति-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी थानाध्यक्षो को सतर्क हो जाने का निर्देश पकरीबरावां के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीप्रकाश सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम बैठक में कही और सबन्धित थानों को सभी प्रकार के अपराधियों को सलाखों में डालने का निर्देश दिया ।
उन्होंने इस दौरान सर्किल के सभी थानाध्यक्षों से बारी-बारी से उनके क्षेत्र की जानकारी के साथ पंजियों की जाँच भी की। इसके साथ ही उन्होंने दिन/रात गश्ती में बढ़ोतरी करने, बिना अनुमति के सरस्वती की प्रतिमा न बैठाने एवं नए बूथों की स्थिति की जानकारी लेने का आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपराधियो को पकड़ने के कई टिप्स दी।
इस मौके पर पकरीबरावां सर्किल के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार,वारसलीगंज के थानाध्यक्ष मनोज सुमन, नवादा महिला थाना प्रभारी बबन कुमारी, धमौल ओपी प्रभारी विभा कुमारी, शाहपुर ओपी प्रभारी नागमणि भास्कर, कौआकोल थाना प्रभारी मनोज कुमार, पकरीबरावां के सरफराज इमाम, काशीचक के दरबारी चौधरी आदि उपस्थित थे ।

रजौली थाने में अलग-अलग घटनाओं की प्राथमिकी

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत अंतर्गत दामोदरपुर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें 3 लोग घायल हो गए घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया।
बताया जाता है कि पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें सुरज प्रसाद के पुत्र संजय प्रसाद, कमलेश यादव एवं कुंती देवी बुरी तरह से घायल हो गई।परिजनों के सहयोग से घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल रजौली में कराया गया।घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि यह लोग खतरे से बाहर हैं।वहीं संजय यादव ने मारपीट की प्राथमिकी गांव के ही राजो यादव के पुत्र मुकेश यादव व उसकी पत्नी सीमा देवी एवं बाढ़ो यादव क पुत्र के पुत्र राजो यादव पर पुराने झगड़े के रंजीश के कारण मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दुसरी घटना न्यू बाईपास निवासी दारो प्रसाद के पुत्र अनुज यादव के साथ मारपीट होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमें कहा गया है कि सिमरकोल मोड़ के समीप एनएच 31 सड़क के किनारे अपने निजी वाहन खड़ा कर किसी कार्य को कर रहा था। इसी बीच सिमरकोल गांव के कुछ लोग आए और गाड़ी हटाने की बात कहने लगे।तब अनुज ने 10 मीनट में चले जायेंगे कि बात कहा हीं था कि सुरज यादव के पुत्र जितेंद्र यादव व सिद्धी यादव के पुत्र तिनका यादव उर्फ बिहारी के द्वारा गाली गजौल करते हुए मारपीट करने लगा।किसी तरह वहां से अपनी जान बचा कर वहां से भाग निकला। उसके बाद थाने में आवेदन देकर गुहार लगाया। तिसरी घटना जोगिया मारण पंचायत अंतर्गत दुलरपुरा गांव की है।जहां गया जिले के बजीरंगज थाना अंतर्गत रेंगना गांव निवासी सिंटू सिंह की पत्नी अनीशा देवी अपने पति के साथ ममेरी बहन रानी देवी की ससुराल आई हुई थी। बहन के ससुराल वाले लोगों ने पति पत्नी को अलग-अलग रूम में बंद कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। जिसके कारण महिला अनीशा देवी ने रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में विजय सिंह के पुत्र मोनू कुमार एवं छोटू कुमार के साथ विजय सिंह को भी नामजद बनाते हुए मारपीट एवं छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि सभी मामलों की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ई-रिक्शा से कुचलकर मासूम की मौत

नवादा : नवादा नगर के अतिव्यस्त प्रजातंत्र चौक के पास ई-रिक्शा से कुचलकर एक मासूम की मौत हो गयी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर रिक्शा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
बताया जाता है कि गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के रटनी गांव का श्रवण राजवंशी अपने परिवार के साथ दूसरे राज्य के ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने जा रहा था। गोविन्दपुर से नवादा सद्भावना चौक के पास बस से उतर कर वह पटना जाने के लिए एक नम्बर बस स्टैंड से बस पकङने के लिए ई- रिक्शा पर सवार होकर जा रहा था। प्रजातंत्र चौक के पास गड्ढे के कारण उसकी चार वर्ष की पुत्री शिवानी रिक्शा से नीचे गिर पड़ी। भागने के चक्कर में चालक ने उसे कुचल डाला। वहां मौजूद यातायात पुलिस ने रिक्शा चालक को धर दबोचा तथा बच्ची को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है।

मंत्री ने खेल भवन का किया शिलान्यास

नवादा : ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए 6 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले तीन मंजिले भवन का शिलान्यास किया। इसके साथ ही नवादा में खिलाड़ियों की सुविधा का विस्तार का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में पर्यावरण की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। वर्षा चक्र गङबङा रहा है। जिले में लगातार अकाल पङ रहे हैं। इसके लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। ऐसा नहीं होने पर न हम बचेंगे न हमारा भविष्य। बच्चों को कम से कम दो बृक्ष जीवन में अवश्य लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जीवन में खेल आवश्यक है और सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है। जिले में इसका विस्तार किया जा रहा है। खेल मैदान के साथ खिलाडियों की सुविधा के लिए तीन मंजिले भवन का शिलान्यास किया गया है। जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण कराने के आदेश निर्गत किये गये हैं । मौके पर पूर्व विधायक कौशल यादव , समाहर्ता कौशल कुमार समेत भारी संख्या में खिलाड़ियों के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

ट्रेन से कटकर अज्ञात बृद्ध की मौत

नवादा : नवादा-गया रेलखंड पर पार नवादा रेलवे क्राॅसिग के पास ट्रेन से कटकर अज्ञात बृद्ध की मौत हो गयी । सूचना के आलोक में पहुंची बुंदेलखण्ड पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा है।
बताया कि बृद्ध ने ट्रेन को देखे बगैर ही रेलवे लाइन पार करने लगा। इस क्रम में ट्रेन के आ जाने से वह उसकी चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना बुन्देलखण्ड थाना को दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा है ।