5 फरवरी को अरवल की प्रमुख खबरें

0

8 को पटना में जॉर्ज फर्नांडिस की शोक सभा

अरवल : जनता दल यू कार्यालय में जिला अध्यक्ष दयानंद सिंह की अध्यक्षता में आज एक बैठक हुई जिसमें स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस के पटना में आयोजित शोक सभा में भाग लेने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस समतामूलक समाज की स्थापना के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। आज उन्हीं की देन है कि समता पार्टी से लेकर जदयू का निर्माण हुआ और उनके आदर्श एवं विचार से प्रेरित होकर संगठन कार्य कर रहा है। वे हमेशा गरीब मजदूरों के लिए संघर्ष करते रहे जिसके परिणाम स्वरूप धरातल पर लोग लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को पटना के रविंद्र भवन में स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस की शोक सभा का आयोजन किया गया है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में अरवल जिले से लोगों को भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया गया। बैठक में कविंद्र चंद्रवंशी झाल सिंह ओमप्रकाश सिंह मनोज सिंह कुशवाहा नीरज सिन्हा रामरतन कुशवाहा गणेश चंद्रवंशी जितेंद्र कुशवाहा साकेत कुमार रमेश कुशवाहा एवं वरिष्ठ जदयू नेता कामेश्वर सिंह शामिल थे।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया निर्देश

अरवल : निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। इसके तहत क्षेत्र के मतदान केंद्र वाले विद्यालयों में मतदाताओं को सुविधा के लिए शौचालय सहित मिनिमम फैसिलिटी की सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है। मतदान केंद्र वाले विद्यालयों में फर्नीचर शेड, पेयजल रैंप की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शीघ्र जानकारी देने के लिए कहा गया है। साथ ही वैसे विद्यालय जिसमें अभी तक विद्युत की उपलब्धता नहीं है, वैसे विद्यालय के प्रधानाचार्य को अपने स्तर से विद्यालय में विद्युत कनेक्शन लेने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का हर हाल में अनुपालन हो सके।

swatva

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जहानाबाद ने दर्ज की जीत

अरवल : सदर प्रखंड के न्यू अरवल मे वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जहानाबाद और नारायणपुर की टीम ने भाग लिया। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन जहानाबाद की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत हासिल कर ली। विजेता टीम को इंडियन इंग्लिश एकेडमी के निदेशक मोहम्मद सरफुद्दीन और प्रधानाचार्य मोहम्मद जमालुद्दीन ने चेक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा के साथ—साथ शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। खेल के माध्यम से कई ऐसे लोग हैं जो अपने नाम के साथ साथ अपने गांव और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। कोई भी खिलाड़ी यदि अपनी इच्छाशक्ति से प्रदर्शन करता है तो अवश्य ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति करता है। इन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए आह्वान किया। अवसर पर कई खेल प्रेमी के साथ साथ काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

अरवल, बंसी, करपी एवं कुर्था के चिकित्सा पदाधिकारी का वेतन रोका

अरवल : राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान अरवल बंसी करपी एवं कुर्था प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया गया बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता से संबंधित किए जाने वाले कार्य से अवगत कराया गया बच्चों के पोषाहार एवं टीकाकरण से आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं सहायिका के कार्य से अवगत कराया गया तथा उपस्थित सभी सीडीपीओ को प्रसव के समय की दी जाने वाली सुविधाओं को चटाई खिलौना खान-पान कैल्शियम आयरन विटामिन आदि से अवगत कराया गया जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला स्तर से संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी के कार्यों से संबंधित लक्ष्य निर्धारित कर उपलब्ध कराएं तथा प्रत्येक 3 माह पर बैठकर उनको उपलब्धि से अवगत कराई जाए अनुमंडल पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर संबंधित लोगों के बीच बैठक कराने का निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि कुपोषण अपने आप में विभीषिका है इसे कैसे दूर करना है सभी को जानकारी होनी चाहिए हम सभी को हर संभव प्रयास एवं सभी चीजें उपलब्ध कराना है ताकि कोई भी व्यक्ति कुपोषण का शिकार ना हो बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रचना के साथ सभी सीडीपीओ और अन्य अधिकारी शामिल थे।
राहुल हिमांशु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here