5 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

पैक्स चुनाव : उप निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया निर्देश

नवादा : उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी के कार्यालय कक्ष में पैक्स निर्वाचन 2019 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक उप निर्वाचन पदाधिकारी मगध प्रमंडल, गया नौशाद आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। मगध प्रमंडल, गया से आये नौशाद आलम ने पैक्स निर्वाचन 2019 से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त की एवं आवयक निर्देश दिया। उन्होंने पैक्स निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु बनाये गए सभी कोषांगों के बारे में बारी-बारी से जाना।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में पैक्स निर्वाचन सम्पन्न कराया जाय। निर्वाचन कार्य को लेकर पूर्व की जानकारी के बारे में भी जाना एवं आवश्यक निर्देश दिये, जिसमें मुख्य रूप से विधि-व्यवस्था, मतदान तिथि के दिन का आवयक कार्य, मतगणना दिन के आवश्यक कार्यां को पूर्ण करने के लिए भली भांती बताया।

swatva

मगध प्रमंडल गया नौशाद आलम सामग्री कोषांग, मतपत्र कोषांग, वैलेट बॉक्स की स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने निर्वाचन कार्य के उपर नजर बनाये रखने के लिए संबंधित प्रखंड में ही नियंत्रण कक्ष रहने का निर्देश दिया।

उन्होंने निर्वाचन में उपयोग में लाये जाने वाली वाहनों की संख्या, चुनाव कर्मियों की राशि का भुगतान, नाशता-पानी आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। समय से चुनाव कराने एवं ससमय खत्म करने का भी निर्देश दिया।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, संयुक्त निबंधक मगध प्रमंडल गया कृष्ण चौधरी, सामग्री कोषांग पदाधिकारी देवेन्द्र सुमन, सहकारिता पदाधिकारी शहनबाज, डीपीआरओ गुप्तेशवर कुमार, वाणिज्यकर पदाधिकारी मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

मोतनाजे गांव स्थित पैक्स गोदाम में मतदान कराने की उठी मांग

नवादा : जिले के नारदीगंजप्रखंड के डोहड़ा पंचायत की मोतनाजे के ग्रामीणों ने डोहड़ा पैक्स का चुनाव मोतनाजे गांव स्थित पैक्स गांदाम में कराने का मांग किया है,ताकि शांतिपूर्ण व निषपक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया जा सकें। साथ ही साथ मतदाता निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

इस सबंध में ग्रामीण सुधीर कुमार,अनिल प्रसाद,मनी कुमार,संजय कुमार,रविन्द्र प्रसाद समेत अन्य ग्रामीणों ने ग्रामीण विकास मंत्री,डीएम समेत अन्य आलाधिकारियों को आवेदन देकर फरियाद किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि निर्वाचन प्राधिकार पटना ने भी पैक्स का चुनाव कराने के लिए सहकारी गोदाम में कराने का निर्देश दिया है। वावजूद विभागीय अधिकारियों ने आयोग के निर्देश को दरकिनार करते हुए  डोहडा़ गांव में  मतदान केन्द्र बनाया है,जो अनुचित है। इस गांव में सहकारी समिति का गोदाम है।

साथ ही साथ इस गांव के अलावा मधुबन, गांव में अनुसूचित जाति, अति पिछड़ी जाति की संख्या अधिक है। कहा गया कि डोहड़ा गांव में दबंग प्रवृति के लोग है। जो दूसरे गांव के अनुसूचित जाति व अतिपिछड़ी जाति के मतदाताओं को मतदान करने से बचित कर देते है । र्वा 2014 में तत्कालीन बीडीओं ने डोहड़ा गांव में मतदान केन्द्र के लिए चयन किया था,जो कमिटि भवन है,वह भवन छोटा व जर्जर हालत में है। फिलहाल उस भवन को विस्कोमान भवन बना दिया गया है।

यह मतदान केन्द्र गांव के बीचोंबीच बनाया गया है। पिछले चुनाव र्वष 2014 में पैक्स चुनाव के दौरान डोहडा गांव स्थित मतदान केन्द्र पर काफी वाद विवाद हुआ था,जिसमें तीन चार व्यक्ति का सिर फटा था,और 20-25 लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए थे। इस मामले प्राथमिकी दर्ज हुआ था,जिसका कांड संख्या क्रमश; 168,169, 170,171/2014 दर्ज भी हुआ था।

इस परिस्थिति में पुन; डोहड़ा गांव स्थित मतदान केन्द्र रखने पर बहुत बडी घटना घटने की सम्भावना बनी हुई है। गांव के बीचों बीच मतदान केन्द्र रहने से ग्रामीण लोग अपने अपने घर के छत पर चढकर आये हुए मतदाताओ के उपर इंर्ट पत्थर को फेंककर चुनाव को बाधित करते है,वही भदी भदी गाली देकर मतदान करने से बंचित कर देते है। कहा गया है कि इस गांव के अलावा मधुवन,काशीबिगहा,मटिहानी,सांगोवर,केशौरिया,हिरामन बिगहा के ग्रामीणो ने भी मोतनाजे गांव  स्थित पैक्स गोदाम में ही मतदान केन्द्र रखने की मांग किया है,ताकि मतदाता निर्भिक होकर मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

इधर गा्रमीणो के आवेदन पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आवेदन के वर्णित तथ्यों के आलोक में डीएम को शीध्र न्यायसंगत व नियमानूकूल कार्रवाई करने की बात कही है।

ग्रामीणों का कहना है कि मोतनाजे गाव में पैक्स गोदाम है,डोहड़ा गांव में पैक्स चुनाव कराने के लिए मतदान केन्द्र बनाया गया है,जो बिल्कूल गलत है,हमलोगो को वहां पर मतदान करने के लिए नहीं दिया जाता है। इसी लिये मोतनाजे गांव में ही मतदान केन्द्र बनाया जाय। ताकि सभी मतदाता निर्भिक होकर मतदान  कर सकें। इस मामले को लेकर पैक्स गोदाम,भवन पर गुरूवार को ग्रामीणों ने अपनी मांग से संबंधित आवाज को बुलंद किया।

क्या कहते है अधिकारी :

बीसीओ ओमप्रकाश-डीएम के निर्देश पर विभागीय पदाधिकारी के माध्यम से मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन किया गया है,जांच प्रतिवेदन डीएम को समर्पित किया गया है। बीडीओ राजीव रंजन-पैक्स चुनाव के लिए बनाये  गये मतदान केन्द्र का डीएम साहब के माध्यम से अनुमोदन कर दिया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड बीआरसी में कार्यरत बीआरपी शशि कुमार सुमन को हटाए जाने पर सिरदला शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो सफीक उद्दीन, सुरेंद्र प्रसाद यादव, सुनील चंद आदि ने मनमानी का आरोप लगाया है।

बताते चले कि सूचना के अधिकार नियमानुसार आर टी आई का जवाब देने का अधिकृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी होते हैं। बावजूद सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए जबाव प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को समय अवधि के अनुसार देने का प्रावधान था। लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी ने बी आर पी  को बतौर दोषी ठहराते हुये मूल विद्यालय में योगदान देने का निर्देश दे दिया गया है। जिसका विरोध प्रखंड के सभी शिक्षकों ने किया है। साथ ही पूरे मामले की जांच जिलाधिकारी से कराए जाने की मांग किया है।

टविनिग ऑफ स्कूल कार्यक्रम का किया गया आयोजन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला में ट्विनिंग ऑफ़ स्कूल  कार्यक्रम के तहत आदर्श इंटर विद्यालय सिरदला में तीन दिनों तक लगातार पोषक क्षेत्र के मध्य विद्यालय के आठवीं क्लास के बच्चों का परिभ्रमण सह विद्यालय संचालन व गतिविधि को देखने के लिए मध्य विद्यालय  कुशाहन के बच्चों ने भाग लिया।

बच्चों के साथ साथ मध्य विद्यालय कुशाहन के प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र घोष जी भी पूरे दिन सम्मिलित रहे भाग लेने वाले बच्चे रसायन प्रयोगशाला, भौतिकी प्रयोगशाला ,जीव विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं जिम्नेशियम को बारीकी से देखा एवं कुछ सीखने का प्रयास किया भाग लेने वाले बच्चों में सिंपल, पिंकी, निशू ,रागिनी, राधा, प्रीति, सरिता ,चांदनी ,ज्योति, नेहा, शशि ,अंकित, श्याम, दीपक, सुमित, संटू, चंदन, अनूप आदि ने बताया कि इस एक दिन के परिभ्रमण कार्यक्रम ने हम लोगों ने बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।

मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में आने के बाद हमारी गतिविधि दुगनी हो जाएगी और हम अपने बेहतर जीवन और बेहतर शिक्षा पाने के लिए आदर्श इंटर विद्यालय सिरदला एक बहुत ही बड़ा माध्यम बनेगा।  कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा के संयोजन में  खेलकूद की गतिविधि एवं स्मार्ट क्लास  के माध्यम से  बहुत सारे  विषयवस्तु  की जानकारी दी गई । विद्यालय के शिक्षक अभय कुमार, अशफाक आलम, मनीषा कुमारी, सुधीर कुमार, गौतम कुमार गुप्ता ,संजीत कुमार दास, संजय कुमार, अनुप्रिया कुमारी ,संध्या कुमारी आदि लोगों ने बारी-बारी से अपने विभागों के बारे में समुचित जानकारी दिया।

अंतिम सत्र में सभी बच्चों फीडबैक लिया गया जिसमें बच्चे बहुत ही लाभकारी बताया एवं सभी बच्चे खुश दिखे। सभी बच्चों को टॉफी खिलाया गया  एवं राष्ट्रगान  की समाप्ति के बाद  छुट्टी दी गयी।

शुक्रवार को मध्य विद्यालय सिरदला के बच्चे विद्यालय परिभ्रमण के लिए आएंगे और शनिवार को मध्य विद्यालय बरसंडा के बच्चे को आमंत्रित किया गया है।

करंट लगने से युवक की मौत

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव में विद्युत सपरशाघात से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि उमेश यादव का पुत्र कौशल कुमार घर में खराब लाइन बना रहा था। अचानक लाइन आ जाने से वह उसकी चपेट में आ गया। तत्काल इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मत घोषित कर दिया।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

विश्व मृदा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के बड़गांव पंचायत स्थित राजस्व ग्राम पदमॉल सामुदायिक भवन में गुरुवार  विश्व म्रृदा दिवस के अवसर पर प्रत्यक्षण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि समन्वयक विमलेश पासवान किसानों को म्रृदा स्वास्थ्य  एवं म्रृदा कार्ड पढने के बारे में विशेष जानकारी दीये। सभी किसानों को मिट्टी जांच व उरवरक का सही मात्रा में इस्तेमाल करने के लिए बताया गया।

प्रखण्ड के कृषि समन्वयक नित्यानंद शास्त्री, विकास कुमार भारती, व मुकेश कुमार के द्वारा भी मिट्टी जांच  व स्वास्थ्य के बारे मे विशेष जानकारी दिये साथ ही साथ खेतों में खेर पतवार, पराली न जलाने पर विशेष जोर दिया गया, खेर पतवार  पराली जलाने पर होने वाले नुकसान को बताया गया, मौके पर किसान सलाहकार मुकेश कुमार उपस्थित थे। विद्यालय का नव निर्मित भवन की स्थिति जर्जर रहने से स्कूली बच्चों पर मंडरा रहा खतरा

भ्रष्टाचार का शिकार हुआ विद्यालय भवन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के घघट पंचायत स्थित मंझौली गांव में नव निर्मित मध्य विद्यालय का भवन जर्जर होकर रह गया है। ग्रामीण ने इसकी जानकारी कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी अखलेश कुमार को दिया गया है।

क्या कहते है प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी :

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि भवन का रंगाई पोताई के लिए तीस हजार रुपया विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक को आवंटित किया गया है। जिससे पुराने विद्यालय की रंगाई पोताई की गई है।

नव निर्मित भवन का मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। जिसके कारण उक्त भवन का देख रेख हेडमास्टर के द्वारा नहीं किया गया।

ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रधानाध्यापक से आवश्यक जानकारी को लेकर पूछताछ किया गया है। जल्द ही बच्चों की समस्या का निष्पादन कर दिया जाएगा।

झारखंड चुनाव को लेकर सीमा पर संयुक्त अभियान शुरू

नवादा : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड के नवादा जिले से लगे सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाबलों का संयुक्त अभियान शुरू कर दिया गया है।

अभियान में नवादा की ओर से एएसपी अभियान के नेतृत्व में सीमा पर स्थित कौआकोल, गोविन्दपुर, रजौली व सिरदला के जंगलों में सुरक्षाबल नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं। दूसरी ओर से झारखंड की कोडरमा, हजारीबाग व गिरिडीह के एएसपी अभियान के नेतृत्व में सुरक्षाबल एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर सूचनाओं का आदान प्रदान कर रहे हैं। लगातार चलाये जा रहे इस डे- नाइट अभियान में नवादा की ओर से सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ व स्वॉट की टीमें भाग ले रही हैं।

बतादें कि झारखंड में पिछले 30 नवम्बर से विधान सभा चुनाव कराये जा रहे हैं। पांच चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण 20 दिसम्बर को है। तीसरे व चौथे चरण में क्रमश : नक्सल प्रभावित सीमावर्ती कोडरमा व हजारीबाग जिलों में 12 दिसम्बर व गिरिडीह में 16 दिसम्बर को चुनाव निर्धारित है।

चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए दोनों राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में साझा रणनीति तैयार की गई। 14 नवम्बर को हजारीबाग जिले के बरही स्थित कोबरा 203 वीं कैम्प परिसर में आयोजित इंटर स्टेट बॉर्डर लेवल मीटिंग में सीमावर्ती जिलों में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के लिए रणनीति तैयार की गयी। मौके पर नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था।

प्रद्युम्न शर्मा की सक्रियता से परेशानी :

झारखंड की सीमा से सटे इलाकों में नक्सलियों के कई कमांडर सक्रिय बताये जाते हैं। इनमें मगध जोन का कमांडर प्रद्युम्न शर्मा पुलिस की परेशानी का बड़ा सबब है। वह माओवादियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य भी है। उसकी सक्रियता रजौली से लेकर गोविन्दपुर के सीमाई इलाकों में है। इस कारण कोडरमा व हजारीबाग के जंगलों में उसकी मूवमेंट लगातार होती है। उधर, कौआकोल से सटे जमुई की सीमा पर उस इलाके के कमांडर सिद्धू कोड़ा व पिंटू राणा की सक्रियता है। जिसके कारण कौआकोल से लगी कोडरमा व गिरिडीह की सीमा पर अक्सर उसकी मूवमेंट होती है।

सील हो सकती है सीमाएं :

चुनाव के दिन झारखंड की सीमा पर स्थित जिले की सीमाओं को सुरक्षा के लिहाज से सील किया जा सकता है, ताकि अपराधी न तो झारखंड की सीमा में प्रवेश कर सकें न ही आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर जिले की सीमा में प्रवेश कर सकें।

झारखंड की ओर से आने- जाने वाले वाहनों की रजौली व गोविन्दपुर सीमा पर तलाशी का अभियान भी चलाया जाएगा। ताकि हथियार, रुपये आदि अवैध तरीके से सीमा पार न जा सके। इंटर स्टेट बॉर्डर लेवल मीटिंग में नवादा के डीएम व एसपी ने झारखंड के प्रशासनिक अधिकारियों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया था।

कहते हैं अधिकारी :

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर नवादा की पुलिस अलर्ट है। सीमाई जंगलों में लगातार संयुक्त अभियान चलाये जा रहे हैं। कोडरमा, गिरिडीह व हजारीबाग जिलों की पुलिस से समन्वय बनाकर नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने में हमारी पुलिस पूरी तरह से सहयोग करेगी, कुमार आलोक, एएसपी अभियान, नवादा।

गवर्नमेंट सर्विस पैकेज अकाउंट में बदलेगा शिक्षकों का बैंक खाता

नवादा : जिले में कार्यरत सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के बैंक खाता को बचत खाता से बदल कर सर्विस पैकेज अकाउंट में बदलने का आदेश जारी कर दिया गया है।

बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेशनाथ पासवान व जिला सचिव आलोक कुमार उपाध्यक्ष पंकज कुमार, सुरेश कुमार सुमन और संयुक्त सचिव अनुज कुमार सिंह के संयुक्त प्रयास से जिला के सभी शिक्षकों का जिला स्थापना कार्यालय द्वारा जारी पत्र सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को भेजा गया है. जानकारी को हो कि नियमित व नियोजित शिक्षकों के सैलरी अकाउंट को राज्य सरकार सैलरी पैकेज में परिवर्तित करने से शिक्षकों को स्वत: ही कई विशेष सुविधाएं मिलने लगेंगे। शिक्षा विभाग के इस पहल से जिला के शिक्षकों को बैंक द्वारा सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।

शिक्षकों ने जताया अधिकारी का आभार :

शिक्षकों के बैंक खाते को बचत खाता से गवर्नमेंट सर्विस पैकेज अकाउंट में परिवर्तित करने से नियमित व नियोजित शिक्षकों को आर्थिक व मानसिक तनाव से छुटकारा मिल सकेगा। इसके अलावे अन्य कई आर्थिक लाभ सहज रूप से शिक्षकों को मिल सकेगा।

अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के अध्यक्ष दिनेशनाथ पासवान ने कहा कि शिक्षक हित को ध्यान में रखकर जिन मांगों को संघ के द्वारा उठाया गया था। उन मांगों को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा पूरा किया गया है। संघ की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी व डीपीओ स्थापना अनंत कुमार को बधाई देते हुए इस काम के लिए विशेष रूप से आभार जताया।

जेल में विचाराधीन कैदी की मौत

नवादा : मंडल कारा नवादा में बंद विचारधाराधीन कैदी की मौत गुरुवार की भोर में हो गई। मृतक कपिल राजवंशी 45 वर्ष पिता रोहन राजवंशी रजौली थाना क्षेत्र के उस्मान बीघा गांव के निवासी थे। शराब अधिनियम के तहत दर्ज रजौली थाना कांड संख्या 420/19 में उनकी गिरफ्तारी 25 नवंबर को हुई थी।

रात में अचनाक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें भोर में सदर अस्पताल नवादा लाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

मोटरसाइकल दुर्घटना में मां बेटा ज़ख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के परनाडाबर मोङ के पास गुरुवार की सुबह मोटरसाइकिल दुर्घटना में मां बेटा ज़ख्मी हो गया। दोनों गया तेल बिगहा गांव निवासी 45 वर्षीय महिला मंजू देवी अपने पुत्र अजित कुमार के साथ रजौली नैहर आ रही रही।

इस दौरान सदियो से चर्चित मौत का कुआं कहे जाने वाले तीखी मोड़ परना डावर के समीप गति नियंत्रण खो जाने से मोटरसाइकल दुर्घटना ग्रस्त हो गया।

इस दौरान मंजू देवी का दोनो पैर टूट गया है। वहीं पुत्र अजित कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने अस्पताल के एम्बुलेंश की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सक डॉ उपेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज नवादा रेफर कर दिया है।

बताते चले कि इन दिनों उक्त मोड़ के समीप आये दिन एक न एक निश्चित रूप से दुर्घटना हो ही जाती है। उक्त मोड़ के समीप दुर्घटना को रोकने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया है।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात पांती बाजार में लगे डिज्नीलैंड मेले से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक फतेहपुर के बताये गये हैं। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पांती बाजार खुरी नदी पुल के पास पास लगे डिज़्नीलैंड मेले में मोटरसाइकिल के साथ दो युवकों का चरित्र संदिग्ध होने की सूचना मिली। सूचना के आलोक में सअनि कमरे आलम खान को जांच के लिए भेजा गया। पुलिस के गेट पर पहुंचते ही दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया लेकिन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस क्रम में उसके साथ रहे बगैर नम्बर यामाहा बाईक को जब्त किया गया। गिरफ्तार की पहचान फतेहपुर गांव के प्रेम कुमार व अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है। दोनों ने पूछताछ के क्रम में बाईक चोरी कर लाने की बातें स्वीकार की है। इस बावत कमरे आलम के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बतादें इसके पूर्व दोनों युवक लङकी से छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है तथा फिलहाल जमानत पर बाहर रहकर मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है।

पैक्स चुनाव को ले एसडीओ ने की बैठक

नवादा : पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की।

आयोजित बैठक में पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसडीओ व एसडीपीओ ने आयोजित बैठक में सभी थानाध्यक्षों को पैक्स चुनाव में संवेदनशील बूथों पर नजर रखने एवं उसके प्रति सतर्कता बरतने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसडीओ ने कहा कि हर हाल में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष रुप से संपन्न कराया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि मतदान के दिन निर्धारित समय सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक पैक्स के मतदाता अपने-अपने बूथों पर मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव में लोगों को डरा- धमका कर अपने पक्ष में मतदान कराने वाले लोगों को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोई भी आपराधिक तत्वों के लोगों द्वारा चुनाव के दिन मतदान के समय अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ ने मतदाताओं से अपील की है कि वह निष्पक्ष रूप से बूथों पर जाकर पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए मतदान करें।

मौके पर रजौली बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी समेत कई बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

मारपीट व छेड़छाड़ के मामले में आवेदन दे की कार्रवाई की मांग

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली गांव के बच्चू यादव ने पत्नी के साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ के मामले को लेकर रजौली थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाने को दिए आवेदन में बच्चू यादव ने बताया कि सोमवार को जब उसकी पत्नी चापाकल पर घर के बर्तन मांज रही थी तो मुसाफिर यादव, उद्देश यादव, कारू यादव, राजेश यादव, जयराम यादव, नागेश्वर यादव, मुकेश यादव, मनीष यादव, शंकर यादव, आशीष यादव, सेवक यादव, राजू यादव, मिथिलेश यादव, प्रमोद यादव समेत कई लोगों ने मिलकर उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर बर्तनों को वहां से उठाकर फेंक दिया और उसके साथ मारपीट की।

उन्होंने बताया कि उक्त सभी लोगों द्वारा एक दिन पहले उसके घर में ताला लगा दिया गया था। जिसे पुलिस ने आकर खुलवाया था। ये लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं। जिसके कारण उसके पूरे परिवार में दहशत है।

उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को पंच के रूप में पहुंचे पंचायत के मुखिया पति राजकुमार यादव, पूर्व प्रमुख जगदीश यादव व प्रमुख पति बब्लू यादव के माध्यम से विवादित जमीन पर अमीन द्वारा मापी किया गया था। लेकिन विवाद रास्ते को लेकर उलझा ही रह गया। साथ ही उक्त लोगों ने पंचों के जाते ही घर में ताला लगा दिया। जिसे रजौली पुलिस ने आकर खुलवाया था।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन मिला है। दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद है।हालांकि मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

नागरिक अधिकार संघर्ष समिति की बैठक में कमेटी गठित

नवादा : नागरिक अधिकार संघर्ष समिति के जिला इकाई नवादा की एक विस्तारित बैठक बुधवार को रजौली के सिमरकोल गांव में आयोजित हुई।

सुरेश राजवंशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार अकेला की उपस्थिति में नागरिक अधिकार संघर्ष समिति के विस्तार का  निर्णय लिया गया।

सर्वसम्मति से प्रभारी राजेंद्र राजवंशी को कार्यालय प्रभारी, अनिल रविदास को संयोजक, राजू राजवंशी को सह संयोजक व  रूबी देवी, हरि राजवंशी, रीता देवी, सूरज राजवंशी को कार्यकारिणी समिति का सदस्य चुना गया।

बैठक में भूमि विवाद, महिला-दलित उत्पीड़न, रोजमर्रा की समस्याओं, सांगठनिक सुदृढ़ीकरण एवं जन आंदोलन के विषय पर चर्चा की गई।

संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष अकेला ने जिले में और खासकर रजौली अनुमंडल के अंतर्गत बघमरी-माथाडीह, सिमरकोल, बहादुरपुर, रोह आदि गांव में दशकों से उत्पन्न भूमि विवाद का स्थायी निदान, दिल्ली निर्भया कांड समेत हैदराबाद और बक्सर जैसे दर्दनाक जघन्य कांड के अभियुक्तों को टाइम बाउंड के तहत मौत की सजा सुनिश्चित करने की मांग सरकार से की है। उक्त मांगों से संबंधित धरना-प्रदर्शन 6 दिसंबर 2019 को रजौली अनुमंडल मुख्यालय में किया जाएगा।

यूपी पुलिस ने संत कुटीर आश्रम में की छापामारी

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बहियारा मोड़ के पास स्थित संतकुटीर आश्रम में बुधवार को उत्तरप्रदेश के जिला बस्ती थाना कोतवाली पुलिस ने गोविंदपुर पुलिस के सहयोग से  कोतावली थाना कांड संख्या 3756/17 तथा लालगंज  थाना कांड संख्या 95/18 के के फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तारी को लेकर  संतकुटीर आश्रम में छापेमारी किया गया।

कोतवाली थाना के एसआई कमलेश यादव तथा एसआई मीना सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना कांड संख्या 3756 /17 तथा लालगंज थाना कांड संख्या 95/18 के हर-हर चल रहे हैं अभियुक्त सच्चिदानंद उर्फ दयानंद ,प्रमिला बाई उर्फ पायल, कमलाबाई उर्फ प्रियंका श्रीवास्तव , विश्वासानंद अभिषेक चौरसिया, ज्ञान वैराग्य नंद, ध्यान भाई उर्फ महंथु, अभेदानंद , मालती बाई को गिरफ्तारी के लेकर बहियारा मोड़ के पास संत कुटीर आश्रम में छापेमारी किया। छापेमारी में सभी अभियुक्त फरार पाया गया एक भी अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।

छापेमारी के दौरान मौके पर कोतवाली थाना एस आई कमलेश यादव, एस आई मीना सिंह, महिला कांस्टेबल अनीता, कॉन्स्टेबल दिलशाद खान, तथा गोविंदपुर थाना के ए एस आई राम नारायण महतो व महिला कांस्टेबल मौजूद थे।

13 शराब भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली  थाना क्षेत्र की फरका बुजुर्ग पंचायत के जॉब कला के बगल में पर चले रही अवैध शराब की 13 भट्ठियों को बुधवार को पुलिस ने नष्ट कर दिया।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने अवर निरीक्षक कमलेश कुमार व स्वाट जवानों के सहयोग से कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में दौरान 13 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है। इसमें सौ ड्राम तैयार जावा महुआ और सौ लीटर निर्मित शराब नष्ट की गई।

हालांकि, पुलिस को देख सभी धंधेबाज भाग निकले। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रजौली थाने की पुलिस लगातार अभियान चला रखी है। इस छापेमारी में होमगार्ड के जवान भी शामिल थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है।

डीएम ने लिया विकास कार्यों का जायजा

नवादा : डीएम कौशल कुमार व डीडीसी वैभव चौधरी ने नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के परमा व मसौढा पंचायतों में सात निश्चय योजना, जल-जीवन-हरियाली व विकास कार्यो का जायजा लिया।

विकास कार्य को देखकर अधिकारियों ने मुखिया को चल रहे विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिला कलेक्टर कौशल कुमार व डीडीसी ने नारदीगंज प्रखंड के परमा पंचायत मेसौड़ा पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना ,जल जीवन हरियाली के तहत तालाब का जायजा लिया। पंचायत के5 तालाबों का जायजा लिए जिसमे मुखिया प्रतिनिधि रामाधीन चौहान सतीश चौहान को तालाव पर हरे भरे पेड़ के साथ सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया ।

बाढ़ के दौरान पनछेका गाँव की ओर मुहाने पर बाढ़ के कारण सड़क मार्ग किनारे सैडवाल वनाने तथा यदुपुर मेसौड़ा संपर्क पथ पर स्कुल समीप नदी के कटाव मार्ग को मरम्मती कायम रखने हेतु सैडवाल वनाने का डीएम ने परमा मुखिया प्रतिनिधि सह मुखिया संघ अध्यक्ष रामाधीन प्रसाद चौहान व सतीश चौहान को निर्देश दिया।

लक्ष्मीकांत सिंह निर्विरोध बने बगोदर पंचायत पैक्स अध्यक्ष

नवादा : हिसुआ विधायक अनिल सिंह के चहेते लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह हिसुआ प्रखंड के बगोदर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुन लिए गए।

पैक्स चुनाव में लक्ष्मीकांत सिंह उर्फ बीगन सिंह का निर्विरोध चुने जाने पर बधाई देते हुए जिला भाजपा प्रवक्ता सह सूचना पदाधिकारी पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि लक्ष्मीकांत सिंह जी एक जानेमाने समाजसेवी हैं। इनके समाजिक कार्यों में रुचि औऱ पंचायत के लोगों के प्रति समर्पित भाव से सेवा का प्रतिफल है कि उन्हें पंचायत के लोगों ने निर्विरोध चुना है।

मौके पर स्थानीय विधायक अनिल सिंह के आवास पर उनके चहेतों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुभकामना औऱ बधाई दिया है। भाजपा के पंकज कुमार, अशोक  चौधरी,  चंदूभाई, पवन सिंह,  शंकर सिंह,  विनय कुमार, पिंकी आदि लोगों ने बधाई दिया। लक्ष्मीकांत ने कहा कि उन्हें जिस आशा औऱ विश्वास के साथ बगोदर पंचायत के लोगों ने पैक्स अध्यक्ष के लिए निर्विरोध चयन किया है। वह उसी विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा मेरी पहली प्राथमिकता होगा गरीब किसानों के कृषि कार्य के लिए साधन -संसाधन उपलब्ध कराना औऱ उनके फसलों का उचित मूल्य दिलाना। हम राईस मिल औऱ युवाओं क़ो रोजगार के लिए प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here