5 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

रिपब्लिकन पार्टी ने मुआवजे को ले दिया धरना

मधुबनी : रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। नगर पंचायत कर्मचारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। पार्टी बाढ़ आपदा राहत और गिरे घर की मुआवजा की मांग को ले सीओ के आदेश के बाद भी कर्मचारी स्तर पर लेट लतीफी से नाराजगी पर आज प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में दलित मजदूर किसान मोर्चा भी शामिल था।

प्रदर्शन स्थल पर पहुंचें राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद यादव ने कहा कि बाढ़ आपदा के वास्तविक शिकार लोग भटक रहे हैं  और दलाली के सहारे लोग मलाई मार रहे हैं।

swatva

मौके पर रेखा रंजन ने झंझारपुर एसडीओ को 50 बाढ़ पीड़ितो द्वारा हस्ताक्षरित मांग पत्र सौंपा, इस प्रदर्शन में सुनील कुमार, बुचैन देवी, सुभाष चंद्र मंडल, विवेका देवी, रानी एवं अन्य कई लोग शामिल रहे।

ट्रायसाईकल से दिव्यंगो के जीवन में आयेगा बदलाव

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल में एसडीएम शंकर शरण ओमी के नेतृत्व में दिव्यांगों के बीच ट्रायसाईकल का हुआ वितरण। अनुमंडल परिसर में दिव्यांगजनों को पहले ही चिन्हित किया जा चुका था, उनके बीच ट्रायसाईकल का हुआ वितरण किया गया।

इस मौके ओर लाभार्थियों में देवधा के रामपूजन साह, रामावतार यादव सीधप गोदामटोल लदनियां के रामनाथ मंडल एवं अन्य दिव्यांग व प्रभारी पीजीआरओ दीपक कुमार भी मौजूद थे।

इस मौके पर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि जल्द ही बचे शेष दिव्यांगों को चिन्हित कर उनके बीच ट्रायसाईकल का वितरण कार्य किया जाएगा।

आरके कॉलेज छात्र संघ चुनाव में छात्र संघर्ष समिति का रहा दबदबा

मधुबनी : आरके कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का आज मतगणना किया गया, जिसमें से सभी 19 उम्मीदवार छात्र संघर्ष समिति के उम्मीदवारों ने काफी वोटों के अंतर से जीत दर्ज किया।

मतगणना के बाद आर के कॉलेज मधुबनी में सीएसएस के हजारों छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग अबीर  लगा कर, पटाखा फोड़ कर एवं गाजे-बाजे के साथ जश्न मना कर विजय समारोह महाविद्यालय में मनाया गया। विजय समारोह में शामिल हजारों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि छात्र संघ चुनाव तीन सालों से शुरू हुई है। आर के कॉलेज मधुबनी में छात्र संघ चुनाव में सीएसएस के सभी 19 उम्मीदवार जीत कर हैट्रिक लगाने का काम किया है। यह जीत सीएसएस के सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला मुख्यालय के तीनों अंगी भूत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हुई है, जिसमें आरके कॉलेज मधुबनी, जेएन कॉलेज मधुबनी, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी में सभी सीटों पर सीएसएस के सभी उम्मीदवार जीत कर इतिहास रचने का काम किया है। केवीएस कॉलेज, उच्चैठ में छात्र संघ चुनाव में सभी आठों सीट पर सीएसएस के सभी उम्मीदवार जीतने का काम किया है। केवीएस कॉलेज में पहली बार सीएसएस छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवार उतारा था और पहला ही प्रयास में केवीएस कॉलेज में सभी सीटों पर 8 उम्मीदवार जीतकर साबित कर दिया है कि मधुबनी जिला के छात्र छात्राओं का पहला पसंद  छात्र संगठन छात्र संघर्ष समिति ही है और छात्रों के लिए मधुबनी जिला में सिर्फ एक ही संगठन छात्र संघर्ष समिति छात्रों के बीच काम कर रही है।

आरके कॉलेज में संयुक्त सचिव पद पर सीएसएस के पूजा कुमारी पूर्व में ही निर्विरोध जीत चुकी है। आर के कॉलेज मधुबनी में आज के मतगणना में छात्र संघ चुनाव में आर.के.कॉलेज के सभी सीटों पर सीएसएस के सभी 19 उम्मीदवार जितने वाले में अध्यक्ष- राहुल राज, उपाध्यक्ष – मोहम्मद उमर फारूक, सचिव- पदमा कांत यादव, कोषाध्यक्ष- दयानंद साह, काउंसिल मेंबर-  अविनाश कुमार, बजरंगी कुमार, दीपक कुमार ,धनंजय कुमार, झा प्रिंसी कुमारी पंकज, मोहम्मद बादशाह ,मोहम्मद इमरान अंसारी, मोहम्मद मुजम्मिल, मोहम्मद वसीम अकरम, राजीव साफी, रजनीश कुमार राय ,सतीश कुमार, सौरव सुमन सिंह शामिल है।

विजय समारोह में मुख्य रूप से छात्र संघर्ष समिति के वरिष्ठ नेता सुरेश सिंह, बादल गुप्ता, संजय पासवान, ब्रह्मदेव यादव, पप्पू यादव, चंदन कुमार, विपिन यादव , विजय कुमार, अनिल मिर्जा, मुलायम सिंह, सुदर्शन कुमार साह, नितेश मिश्रा ,पंकज पासवान ,सुनील पासवान, विकास कुमार, मणि शंकर कुमार, मिंटू कुमार यादव , जितेंद्र कुमार यादव, सीताराम कामत,संजीव कुमार चौधरी, अशोक कुमार यादव, मोहम्मद नसरुद्दीन, मोहम्मद इकबाल ,मोहम्मद शाहनवाज पूजा कुमारी ,ज्योति कुमारी, रुचि कुमारी सहित हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

एबीवीपी ने पुलिसिया व्यवस्था पर किया प्रदर्शन

मधुबनी : अभाविप के प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान पर आरके कॉलेज में चाकू से कायराना हमला किया गया  और इतने समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफतार नहीं किया गया। उसके विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मधुबनी इकाई ने यह प्रदर्शन किया।

सड़क पर सैकड़ों की संख्या में छात्रों को देख कर एसडीएम, डीएसपी, मधुबनी सहित मधुबनी भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा के कई सारे शीर्ष नेता छात्रों को समझाने बुझाने को पहुचे. भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने छात्रों को समझाते हुए कहा कि 13 तारीख तक अगर आरोपियों को गिरफतार नहीं किया गया, तो भाजपा संग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिलकर पूरे जिले मे आंदोलन करेंगे।

इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राकेश साहू, अशोक कुशवाहा (जिला संयोजक मधुबनी), धुव्र कुमार, गोपाल राजपूत, सौरभ झा समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र मौजूद थे।

पैक्स चुनाव :  अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय में उमड़ी भीड़

मधुबनी : पैक्स चुनाव को ले बुधवार को  प्रखंड कार्यालय में उम्मीदवार व उनके समर्थको से प्रखंड कार्यालय परिसर भरा हुआ था।  पैक्स चुनाव प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए कुल 249 लोगों ने नामांकन किया। 06 दिसंबर तक नामांकम पत्रों की जांच की जाएगी। 08 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगें। अंतिम दिन नामांकन करने वालों में वीरेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, अजय कुमार, रूपेश कुमार, महेश यादव, मनोज यादव, नथुनी यादव एवं विनोद कुमार शामिल है।

चार पंचायत पैक्सों में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। जिसमे बेलही पश्चिमी पंचायत, सेलरा, बैरा एवं कोरहिया है। इन जगहों पर केवल एक अभर्थियों नए नामांकन किया हुआ है।

जानकारी देते हुए जयनगर प्रखंड विकास सह निर्वाची पदाधिकारी चन्द्रकान्ता देवी ने बताया कि 15 पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अबतक कुल 56 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

पैक्स चुनाव को ले डीएम ने की समीक्षा बैठक

मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा बुधवार को डीआरडीए स्थित उप-विकास आयुक्त कक्ष में पैक्स निर्वाचन-2019 के तैयारियों की समीक्षा की गयी।

जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा निर्वाचन प्रबंधन कोषांग, पी0सी0सी0पी0 कोषांग, बैलेट बाॅक्स प्रशिक्षण/प्रबंधन कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, मतपत्र प्रबंधन कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग,प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग, कम्प्यूटराईजेशन/कैमरा प्रबंधन कोषांग के द्वारा अबतक किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी। जिसमें बताया गया कि सभी कोषांगों से समन्वय बनाकर सभी प्रकार की सहायता की जा रही है तथा आवश्यकता के अनुरूप सामग्री भी उपलब्ध करायी जा रही है।

पी0सी0सी0पी0 कोषांग के द्वारा गस्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। बैलेट बाॅक्स प्रशिक्षण/प्रबंधन कोषांग के द्वारा बैलेट बाॅक्स के रंगरोगन एवं नंबरिंग करने का कार्य किया जा चुका है।

वाहन प्रबंधन कोषांग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वाहनों के अधिग्रहण हेतु अधिग्रहण दल का गठन करने की कार्रवाई की जा रही है।

प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के द्वारा कर्मियों को प्रषिक्षण दिये जाने का कार्य संपन्न कर लिया गया है।जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी कोषांगों के पदाधिकारियों/कर्मियों को निर्धारित अवधि में विभागीय निर्देश के आलोक में कार्य करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जो पदाधिकारी/कर्मी पैक्स निर्वाचन-2019 कार्य में लापरवाही बरते पाये जायेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

इस बैठक में अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, नौसाद अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी, राजेश वर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी, देवानंद शर्मा, वाणिज्य कर उपायुक्त, मधुबनी, सुशील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, सत्य नारायण पासवान, जिला कोषागार पदाधिकारी, मधुबनी समेत सभी कोषांगों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

डीएम ने की जल-जीवन-हरियाली अभियान के प्रगति की समीक्षा

मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक  की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय डीआरडीए स्थित सभाकक्ष में जल-जीवन-हरियाली अभियान की प्रगति की समीक्षा की गयी।

बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा उर्जा विभाग के सोलर प्लेट इंस्टालेशन, कृषि विभाग द्वारा खेत में जल संरक्षण से फसल, बागवानी, वानिकी, ग्रामीण विकास विभाग के तहत आहर/पईन, तालाब, नहर, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी।

समीक्षा में आगामी 09 अगस्त 2020 तक राज्य में हरित आवरण के तहत 2.51 करोड़ पौधरोपण किया जाना है। जिसके लिए पंचायत स्तर/प्रखंड स्तर तथा जिला स्तर पर माइक्रो प्लान के अनुसार कमिटि का गठन किया जायेगा। साथ ही सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करने पर चर्चा की गयी। जिसके तहत दिनांक 31 दिसंबर 2019 तक सभी प्रकार के सार्वजनिक तालाबों/कुंओं के अतिक्रमण को खाली कराने का निर्देश दिया गया। जिले में विभिन्न अंचलों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार सार्वजनिक तालाबों/कुंओं के 125 पक्का अतिक्रमण तथा 925 कच्चा अतिक्रमण किये जाने की सूचना है।

उन्होंने सभी अंचल अधिकारी को जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सभी सार्वजनिक तालाबों/कुओं को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया। उन्होेंने इस कार्य में किसी प्रकार के लापरवाही बरतने वालें पदाधिकारियों/कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। बिस्फी अंचल में 110 कच्चा तथा 30 पक्का, अंधराठाढ़ी में 5 कच्चा, 1 पक्का, बाबूबरही में 74 कच्चा, 11 पक्का, जयनगर में 17 कच्चा, लौकही में 40 कच्चा, 3 पक्का, राजनगर में 21 कच्चा, बासोपट्टी में 44 कच्चा 2 पक्का तथा 42 कुआं के अतिक्रमण किया गया है।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग,मधुबनी के द्वारा 31 कुओं के उड़ाही कराने तथा 5 सार्वजनिक चापाकल के समीप सोख्ता बनाये जाने की बात कही गयी।

कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि जिले के 68 सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सोख्ता का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें से 35 सोख्ता का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

लघु जल संसाधन विभाग, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि 36 योजनाओं में से 1 बेनीपट्टी में चेक डैम बनाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष योजनाओं पर अंचल अधिकारी और कनीय अभियंता का प्रतिवेदन प्राप्त होने पर कार्यारंभ किया जायेगा।

जिला कृृषि पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि ड्रीप ऐरिगेशन के तहत बेनीपट्टी के अकौर में कार्य प्रारंभ हो गया है, शेष स्थानों के लिए सर्वे कार्य हो गया है, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

नगर पंचायत जयनगर के द्वारा बताया गया कि जयनगर में 4 सोख्ता एवं एक रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सोख्ता बनाया गया है। झंझारपुर में 4 रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूण कर लिया गया है। उन्होंने सभी नगर पंचायत/नगर परिषद के पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रबुद्ध आम लोगों को भी रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लाभ से अवगत कराने एवं अपने-अपने घरों के वर्षा जल संचयन करने सोख्ता का निर्माण करने हेतु अनुरोध करने का निर्देश दिया गया।

मत्स्य विभाग के द्वारा बताया गया कि आर्द्र भूमि का विकास हेतु 5 तालाबों का निर्माण किया गया है तथा अन्य नया 61 तालाब के निर्माण के कार्रवाई की जा रही है।

जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा डीपीएम, जीविका को दीदीयों के माध्यम से लोगों में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत वृक्षारोपण, जल संचयन, पर्यावरण संतुलन बनाये रखने हेतु जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया।

इस बैठक में अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, रविशंकर, जिला योजना पदाधिकारी, मधुबनी, मधुकांत मंडल, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मधुबनी समेत कई अंचल अधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

लक्ष्य योजना के तहत राज्य स्तरीय टीम ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

मधुबनी : लक्ष्य योजना के तहत चयनित सदर अस्पताल का निरीक्षण बुधवार को राज्य स्तरीय दो सदस्यीय टीम डॉ. विकास पाण्डेय तथा राहुल गोगिया ने किया। इस दौरान टीम ने प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थियेटर का जायजा लिया।

राज्य स्तरीय टीम ने एक एक बिंदुओं पर जांच किया। वहां मौजूद डॉक्टर व कर्मियों से पूछताछ की। टीम दो दिनों तक जांच करेगी। टीम ने प्रसव कक्ष व ऑपरेशन थियेटर में मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी लिया।

लक्ष्य योजना के तहत चयनित अस्पताल का तीन स्तर पर रैंकिंग किया जाता है। सदर अस्पताल पहले जिला स्तरीय टीम जांच करती है। फिर राज्य स्तरीय टीम जांच करती है। राज्य स्तरीय टीम अपना जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। सरकार द्वारा यह रिपोर्ट केंद्रीय टीम को भेजा जायेगा। जिसके बाद केंद्रीय टीम सदर अस्पताल का निरीक्षण कर क्वालिटी की जांच करेगी। अगर रैंकिंग में 70 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त होता है, तो सदर अस्पताल को तीन लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा। मुख्य रूप से अस्पतालों के प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थिएटर को लक्ष्य कार्यक्रम के मानक के अनुरूप विकसित किया गया है।

सदर अस्पताल की गुणवत्ता की मैपिंग की गयी। जिसमें कुल आठ तरह के मूल्यांकन पैमाने बनाए गए हैं। इसमें अस्पताल की आधारिक संरचना के साथ अस्पताल में साफ़-सफाई का स्तर, स्टाफ की उपलब्धता, लेबर रूम के अंदर जरुरी संसाधनों की उपलब्धता के साथ ऑपरेशन थिएटर की भी मैपिंग की गयी है। निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने वाले जिला स्तरीय अस्पताल को प्रोत्साहन धनराशि और प्रमाणपत्र देने का प्रावधान है।

सदर अस्पताल का लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रमाणिकरण किया जा रहा है। जांच टीम ने सदर अस्पताल में आये मरीजों व उनके परिजनों से भी फिडबैक लिया। टीम ने मरीज के परिजनों से अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सुविधा व जानकारियों के बारे में पूछताछ किया गया। मरीजों व परिजनों ने कहा कि यहां पर मिलने वाली सुविधाओं से वह पूरी तरह से संतुष्ट है। अब पहले से बेहतर सुविधा मिल रही है। गुणवत्ता में भी सुधार किया गया है।

लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सभी संसाधनों व सुविधा उपलब्ध कराया गया है, और लक्ष्य कार्यक्रम के मानकों के अनुरूप सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष तथा ऑपरेशन थियेटर को सुसज्जित कर दिया गया है। प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थियेटर को बेहतर बनाने से मरीजों को सुविधा व सहुलियत हो रही है।

लक्ष्य कार्यक्रम के तहत तीन स्तरों पर रैंकिंग की जाती है। पहले जिला स्तर पर, उसके बाद रिजनल स्तर पर और तृतीय चरण में राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग की जाती है। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 75 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।

70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार

तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का भी प्रावधान बनाया गया है। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सदर अस्पताल को 3 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों या अनुमंडलीय अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50 हजार रुपए दिए जाते हैं।

इन मनको पर तय होते हैं पुरस्कार

  • अस्पताल की आधारभूत संरचना।
  • साफ-सफाई एवं स्वच्छता।
  • जैविक कचरा निस्तारण।
  • संक्रमण रोकथाम।
  • अस्पताल की अन्य सहायक प्रणाली।
  • स्वच्छता एवं साफ़-सफाई को बढ़ावा देना।

इस मौके पर डीपीएम दयाशंकर निधि, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, लेबर रूम इंचार्ज माधुरी कुमारी, केयर इंडिया के एनएमएस अमनदीप मौजूद थे।

जाप कार्यकर्त्ताओ ने चलाया सदस्यता अभियान

मधुबनी : बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी दक्षिणी पंचायत के उसराही टोला में तथा तीसरी कसम दक्षिणी पंचायत में जन अधिकार पार्टी के सदस्यों द्वारा सदस्यता अभियान चलाई गई। इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने भारी संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने की काम की गई।

वहीं पार्टी के नीतियों के संबंध में विस्तार पूर्वक से बताया गया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष बेचन यादव ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से संगठन को मजबूती पर चर्चा की गई एवं अधिक से अधिक सदस्यता अभियान चलाने की काम की जाएगी।

वहीं कई नए साथियों को सदस्यता दिलाई गई हैं  एवं पंचायत स्तर पर बूथ स्तर तक पार्टी कार्यकर्ता का संगठन तेजी से बनाया जा रहा हैं।

इस मौके पर युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, उमेश यादव, अशोक यादव, दिनेश यादव, अशोक कुमार, विमलेश यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

वहीं, सदस्यता करने वाले बेचन चौपाल, मोहम्मद सैद, रुदल चौपाल, रामबाबू चौपाल, मोहम्मद रोमीन, ललित चौपाल सहित लोगों ने भाग लिया।

एसएसबी के जवानों चलाया स्वच्छता अभियान

मधुबनी : भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा पर तैनात एसएसबी 48वीं बटालियन के द्वारा स्वच्छता पखवाङा के तहत जयनगर बाजार समिति स्थित एसएसबी मुख्यालय में स्वच्छता अभियान कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर एसएसबी 48 वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट दयानन्द झा, सहायक कमांडेंट विमल कुमार एवं डॉ अनुज कुमार के अलावे दर्जनों की संख्या में एसएसबी जवान मौजूद थे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here