5 दिसंबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

विश्वविद्यालय स्तरीय ऑफिस बीययर की चुनाव की प्रक्रिया आरंभ

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय स्तरीय ऑफिस बीययर के चुनाव 2019- 20 की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। आज मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रॉफ़सर चंद्रभानु प्रसाद सिंह, चुनाव पदाधिकारी अफसर अजीत कुमार सिंह एवं अध्यक्ष छात्र कल्याण रतन कुमार चौधरी के संयुक्त हस्ताक्षर से इलेक्ट्रोल रोल प्रकाशित कर दिया गया है।

इलेक्ट्राल रोल विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर, डीएस डब्ल्यू कार्यालय के सामने सूचना पट पर  एवं वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग नरगोना परिसर के सूचना पट पर उपलब्ध करा दिया गया है। कोई भी अभ्यर्थी इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या इन दोनों जगहों से इसे देख सकते हैं। दिनांक 6 दिसंबर 2019 तक किन्ही को इस पर कोई आपत्ति हो तो वह इलेक्शन ऑफिसर प्रो अजीत कुमार सिंह  को लिखित रुप से उपलब्ध करा सकते हैं।

swatva

7 दिसंबर को इलेक्टरल रोल का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। 9 दिसंबर को नॉमिनेशन उसी दिन स्क्रूटिनी और 10 दिसंबर को अभ्यर्थी अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। 10 दिसंबर को अभ्यर्थियों की सूची अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 15 दिसंबर को चुनाव की तिथि घोषित है। 9:00 बजे सुबह से 3:00 बजे तक चुनाव होंगे। चुनाव वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग नरगौना परिसर में  होगा और उसी दिन शाम मतगणना कर रिजल्ट प्रकाशित किए जाएंगे।

हैदराबाद रेप-मर्डर मामले में एबीवीपी ने निकाली कैंडल मार्च

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा नगर इकाई द्वारा हैदराबाद में हुए डॉ प्रियंका रेड्डी के सामूहिक बलात्कर व हत्या के बिरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुमित सिंह के नेतृत्व में आभाविप कार्यालय से नाका नं 5 तक कैंडल मार्च निकाला गया।

इस अवसर पर आभाविप के प्र.का.स.स पिंटू भंडारी ने कहा कि देश मे प्रियंका रेड्डी का सामूहिक बलात्कर हो या किसी गुड़िया का बलात्कर यह कल्चर इशारा कर रहा है कि हम अपने सभ्यता से दूर होते जा रहे हैं, देश मे सख्त कानून बनाने का जरूरत है ताकि किसी भी बेटी के साथ ऐसा जघन्य अपराध करने का साहस नही कर पाए, अब  आवश्यकता है पुनः नारी को काली दुर्गा का रूप धारण करके अपनी रक्षा करने स्वयं आगे आना चाहिए, भारत सरकार से हम आभाविप के माध्यम से मांग करते है नारी रक्षा हेतु अविलंब सख्त कानून बनाया जाए और ऐसे किसी भी घटना में लिप्त व्यक्ति को सीधा फाँसी की सजा दी जाए, साथ ही अब नारी को फूल नही चिंगारी बनकर आगे आना चाहिए ताकि कोई उसके ओर हाथ उठाये तो वह आग बनकर वैसे दुष्टों को संघार कर दे।

इस कैंडल मार्च में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा, प्र.का.स.स मणिकांत ठाकुर, माधव झा, केशव झा, सूरज कुमार, उपेंद्र कुमार, अविनाश झा, सुमन कुमार, के साथ दर्जनों अन्य कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।

सीएम कॉलेज के एनसीसी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ

दरभंगा : स्वच्छता से जीवंतता संभव है। यह हमारे जीवन का नियमित हिस्सा होना चाहिए। महात्मा गांधी को स्वच्छता अति प्रिय थी। वे खुद स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाकर दूसरों को भी उसकी सीख देते थे। नवनियुक्त एनसीसी पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एनसीसी का स्वच्छता पखवाड़ा प्रेरक एवं समाजोपयोगी है। उक्त बातें सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने महाविद्यालय के एनसीसी के तत्वावधान में 4 से 19 दिसंबर के बीच चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा में एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने घर तथा शरीर की सफाई करते हैं वैसे ही सभी सार्वजनिक स्थलों की भी नियमित सफाई करनी चाहिए।इस अभियान में आम लोग जुड़कर स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकेंगे। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि स्वच्छता हमारी परंपरा रही है। सभी शुभ कार्यों एवं पर्व- त्योहारों के अवसर पर हम स्वच्छता को अपनाते हैं। यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग है।

स्वच्छता में भगवान का वास माना जाता है। स्वच्छता और स्वास्थ्य में सीधा संबंध है। हम जितना स्वच्छ वातावरण में रहेंगे, उतना ही हमारा तन व मन स्वस्थ रहेगा।

नवनियुक्त प्राध्यापक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि स्वच्छता के बिना हमारा सर्वांगीण विकास संभव नहीं है।यद्यपि सरकार स्वच्छता के प्रति गंभीर है,फिर भी इस अभियान में पूरे समाज का योगदान परम आवश्यक है। राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ सुधांशु कुमार ने कहा कि गंदगी अनेक तरह के मच्छरों,कीटाणुओं तथा विषाणु की उत्पत्ति का कारण है जो हमें बीमार बनाते हैं। स्वच्छता से मन प्रसन्न तथा तन स्वस्थ रहता है,जिससे हमारी कार्यक्षमता भी बढ़ती है।एनसीसी एवं एनएसएस  के छात्रों की ज्यादा जिम्मेदारी है कि वे समाज में भी स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें।

नवनियुक्त एनसीसी पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एनसीसी के इस स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत विभिन्न तिथियों में अलग-अलग कार्यक्रम यथा-जागरूकता रैली,वाद-विवाद,भाषण प्रतियोगिता,नुक्कड़ नाटक, व्यक्तिगत स्वच्छता,स्वच्छता श्रमदान,हस्त-प्रक्षालन,पार्क स्वच्छता,जागरूकता सेमिनार,दीवार लेखन,पेंटिंग, निबंध लेखन तथा स्वच्छता पर व्याख्यान आदि आयोजित किए जाएंगे।

आज एनसीसी कैडेटों ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की तथा मैं अपने शहर की स्वच्छता के लिए क्या कर सकता हूं? विषय पर विचार-विमर्श किया,जिनमें मुख्य रूप से सार्जेट साजन कुमार पासवान, सीनियर कैडेट प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, मधु कुमारी,कोमल कुमारी, जयकेश कुमार,बलराम मिश्र, कुमार विक्रम,मो आलीशान, अनुष्का भारती तथा प्रज्ञा कश्यप आदि ने भाग लिया।  अभियान का नेतृत्व एवं धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी पदाधिकारी डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव ने किया।

14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस करेगी भारत बचाओ रैली

दरभंगा : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा आगामी 14 दिसंबर को मोदी सरकार की जन-विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ दिल्ली के ऐतिहासिक राम लीला मैदान में आयोजित “भारत बचाओ रैली” में  दरभंगा ज़िला कांग्रेस द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु गुरुवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय में ज़िला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो.असलम की अध्यक्षता मे कांग्रेसजनों की एक बैठक हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि पं.राम नारायण झा व रेयाज अली खां ने मोदी सरकार पर एनआरसी के नाम पर देश को बांटने का आरोप लगाया है। ज़िला उपाध्यक्ष मो.असलम ने कहा कि मोदी सरकार की जन-विरोधी नीति से पुरे देश मे गुस्सा है। देश अर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। देश मे बेरोजगारी एंव मंहगाई चरम सीमा पर है। इन्ही सब मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा “भारत बचाओ रैली”को सफ़ल बनाने हेतु दरभंगा ज़िला से सैकड़ो की संख्या कार्यकर्ता दिल्ली जायेंगे।

बैठक को, कांग्रेस नेता परमानंद झा,दयानंद पासवान,राजा अंसारी,जयंत कुमार झा,कन्हैया झा,जयाऊर रहमान बब्बन,हसमत अली,कृष्ण मोहन चौधरी,उदित नारायण चौधरी,मिथिलेश यादव,विशाल कुमार,नारायण पासवान,जयशंकर प्रसाद चौधरी,शाहिद अली,राकेश कुमार पांडेय,लुतफूर रहमान आदि ने संबोधित किया।

मुरारी ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here