Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

5 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

कोठिया-नरांव सूर्यमंदिर सह रामजानकी मंदिर में मनायागया दीपोत्सव

  • जलाए गए ग्यारह हजार दीप, दुल्हन की तरह सजाया परिसर

सारण : जिला के गडखा प्रखंड स्थित उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर प्रांगन मे अवस्थित राम जानकी दरबार का जुडाव भारत के कई प्रसिद्ध धार्मिक केन्द्रों के खालसा से है यह मन्दिर अयोध्या खालसा से भी जुड़ा है।सदियों बाद अयोध्या मे श्रीराम जन्म स्थली पर राम दरबार के भवन की नींव रखे जाने पर कोठिया-नरांव के प्रसिद्ध धार्मिक केन्द्र पर भी भव्य उत्सव का माहौल दिखा व दीपोत्सव पर्व मनाया गया।

दिन में विशेष पूजनोत्सव व आरती के बाद प्रशाद वितरण किया गया तथा संध्या काल मे मंदिर प्रवंधन समिति के तरफ से इक्कावन सौ दीपक और कोठिया-नरांव के एक दर्जन टोले मुहल्ले यथा मदनपुर,नराव,धनौडा,कोठिया,नराव टोला,चैनपुरवा,सप्तापुर,धर्मबागी,नवतन,बडागोपाल आदि ग्रामो के तरफ से हजारो दीपक श्रीराम भक्तो ने जलाये।दीपक प्रज्जवलित कर भगवान श्रीराम दराबार मे अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की व रामजानकी दरबार,सूर्यमंदिर दरबार व बीर हनुमंत व शिव दरबार मे मत्था टेक कर जय श्रीराम जय, अयोध्या धाम,जय कोठिया-नरांव सूर्यमंदिर सह रामजानकी धाम के नारे लगाये।बृहद सूर्य कुण्ड को भी दीपो से दुल्हन की तरह सजाया गया ।

अयोध्या में श्रीराम जानकी दरबार की आधारशीला रखे जाने पर भक्तो ने हर्ष प्रकट की।मन्दिर के पूजारी श्री श्री 108 श्री विष्णु दास जी महाराज उर्फ फलाहारी बाबा, श्री श्री 108 श्री रामेश्वर दास जी महाराज श्री भरत दास जी महाराज ने भी श्रीराम के जयकारे लगाये व उपस्थित भक्तो को प्रसाद देकर नित्य प्रगतिशीलता,अखंड वैभव,नीरोगता,व सुख शान्ति समृद्धि हेतु आशीर्वाद दिए।इस पावन अवसर पर जन कल्याणार्थ मन्दिर के अनन्य भक्त श्रीनिवस सिह ने सुन्दर काण्ड का पाठ कर उपस्थित भक्तो को आत्म विभोर कर दिया।कोठिया-नरांवके ग्रामीनो ने अपने घरों मे भी विशेष पूजा अर्चना की और श्रीराम दरबार के नाम से संकल्प कर दीप अर्पित किया और घरो को दीपक से सजाये और मीठा व्यंजन बनाकर भगावन को भोग लगाया और प्रसाद ग्रहण किये।

गरीबनाथ मंदिर दरबार मे भी जलाये गये हजारो दीप

सारण जिला के धनौडा गरीबनाथ दरबार मे भी गरीबनाथ सेवा समिति व धनौडा के ग्रामीणो ने हजारो दीपक प्रज्जवलित कर दरबार को सजाया व श्रीराम के जयकारे लगाये।भक्तो ने कहा की भगवान श्रीराम के युग मे महज चौदह वर्षों का वनवास हुआ था लेकिन कलयुग मे पाॅच सौ वर्षो बाद भगवान राम को न्याय मिला और भव्य राम दरबार बनने जा रहा है।राम भक्तो ने न्यायालय की न्याय प्रणाली पर अपनी आस्था व्यक्त की साॅथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा की इतने व्यस्त रहते हुए भी अपने कर कमलो से हमारे श्री राम के लिए बनने वाले भवन की आधारशीला रखी।

बोर में फेंका हुआ बरामद हुआ अज्ञात युवक का शव

सारण : गड़खा थाना क्षेत्र के जिल्काबाद पिरारी गांव में एक युवक की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है, युवक के शव को बोरे में भरकर गड़खा थाना क्षेत्र के दक्षिण शिवरहिया रोड के पास गढे से पुलिस ने बरामद किया गया। जिसके बाद गरखा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद पुलिस ने शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर लगा हुआ है स्वास्थ्य विभाग

सारण : छपरा वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है । संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोज-रोज नई नई सुविधाएं लागू की जा रही है तथा उपकरणों की सुविधा सुनिश्चित कराई जा रही है । इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक नई पहल की शुरुआत की गई है। अब सभी अस्पतालों में ‘मेय आई हेल्प यू बूथ’ की स्थापना की जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी डीएम को पत्र लिखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

जारी पत्र में बताया गया है कि कोविड-19 के जांच कराने आए मरीजों के उपचार के लिए संबंधित अस्पताल में उनके भर्ती होने, समुचित चिकित्सकीय सुविधा संबंधित जानकारी प्रदान करने एवं मरीजों के उपचार की अन्य जटिलताओं को दूर कर मरीज हित में व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सभी अस्पतालों कोविड केयर सेंटर, डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर एंव डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल मैं मेय आई हेल्प यू बूथ की स्थापना की जानी है। यहां प्रतिनियुक्त कर्मियों का यह दायित्व होगा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की भर्ती सरल तरीके से हो तथा उनका समुचित उपचार प्रारंभ हो सके। मेय आई हेल्प यू बूथ इस अवधि में क्रियाशील रहे कि अस्पताल में भर्ती होने की औपचारिक प्रक्रिया को पूर्ण करने में मरीज के परिजनों को किसी प्रकार की जटिलता अथवा असुविधा महसूस नहीं हो।

मरीजों के परिजनों के बैठने की सुविधा:

जारी पत्र में निर्देश दिया गया है कि अस्पतालों में मेय आई हेल्प यू बूथ के साथ-साथ मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए सुव्यवस्थित वेटिंग हॉल की व्यवस्था किया जाए। अस्पताल परिसर में सीसीटीवी का अधिष्ठापन किया जाए, जिसका कंट्रोल एवं सेंट्रल मॉनिटर रिसेप्शन काउंटर पर लगा हुआ हो। मेय आई हेल्प यू बूथ पर प्रतिनियुक्त कर्मी संबंधित मरीज से वार्ता कर उनके स्वास्थ संबंधित जानकारी व स्थिति से परिजनों को अवगत कराएंगे।

इंटरकॉम के माध्यम से मरीजों से होगी वार्ता:

अस्पतालों के रिसेप्शन काउंटर पर एक दूरभाष यंत्र युक्त मोबाइल की व्यवस्था की जाएगी। अस्पताल के अंदर चिकित्सक एवं संबंधित पाराचिकित्सा कर्मियों आदि से वार्ता कर मरीज के परिजनों को मरीज की स्थिति से अवगत कराने के लिए इंटरकॉम की व्यवस्था की जाएगी । यथाआवश्यक मरीज के परिजन को इंटरकॉम के माध्यम से मरीज से वार्ता भी करायी जाएगी। इस व्यवस्था से मरीज के परिजन को अनावश्यक रुप से वार्ड में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही मरीज को किसी प्रकार की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए उनके परिजन द्वारा इस काउंटर पर जमा कर दिया जाएगा और प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा संबंधित मरीज तक उसे पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

उच्च स्तरीय संस्थान में रेफर किए जाने की औपचारिकता भी होगी पूरी:

मरीज को बेहतर चिकित्सा के लिए उच्च स्तरीय संस्थान में रेफर किए जाने की स्थिति में को पूर्ण करवाते हुए जिला से संबद्ध उच्चस्तरीय संस्थान के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा। ताकि मरीजों के भर्ती होने में कोई कठिनाई ना हो पाए। रेफर की स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी।

मेय हेल्प यू बूथ की संचालन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी:

अस्पताल के मेय आई हेल्प यू बूथ को 24 घंटे के रूप में संचालित करने का दायित्व जिला प्रशासन की होगी एवं इसके लिए जिला स्तरीय आवश्यक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति जिला पदाधिकारी के अवसर से की जाएगी। इस देश पर जिला के विभिन्न विभागों के पूर्व एक शौक शिक्षक तृतीय संवर्ग के कर्मियों आदि को अधतन आवश्यक जानकारी के साथ रोस्टर आधारित प्रतिनियुक्त किया जाएगा। डेस्क पर तैनात कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक प्रतिरक्षक सामग्री सिविल सर्जन के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

3 दिनों के अंदर व्यवस्था शुरू करने का निर्देश:

सभी अस्पतालों में 3 दिनों के अंदर मेय आई हेल्प यू बूथ की स्थापना करने का निर्देश दिया गया है। इसकी स्थापना में होने वाले व्यय के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्तर से बजट का आवंटन किया जाएगा परंतु तत्काल आकस्मिकता की स्थिति में इस पर होने वाले व्यय का वहन एनएचएम के कोविड-19 प्रीपेडनेश मद में उपलब्ध निधि से किया जाए और विभागीय आवंटन प्राप्त होते ही इस राशि की प्रतिपूर्ति कर ली जाए।

राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर लोगों के बीच बांटे गए दिये

सारण : अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के लिए तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी ओर छपरा में भी इस उत्सव को मनाने की तैयारी जोर शोर से हो रही है। हर इलाके में लोग अपने अपने हिसाब से इस उत्सव में शामिल होने के लिए योजना बना रहे हैं। वही श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक व भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश द्वारा घर-घर दिये बांटे जा रहे हैं।

वरुण प्रकाश ने कहा कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे तो वह लम्हा हम सभी राम भक्तों के लिए ऐतिहासिक होगा। कोरोनावायरस के कारण अयोध्या तो नहीं जा सकते हैं। लेकिन हम छपरा में ही उत्सव को पूरी भक्ति भाव से मनाएंगे। हमारा लक्ष्य है हर घर में दिया जलाने का। इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है। पिछले कई दिनों से घर-घर जाकर दिए बांटे जा रहे हैं। भगवान श्रीराम का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मराठी सेना छपरा के द्वारा 40 हजार स्वदेशी दिए बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें मेरी ओर से 5000दिया गया है। 5 अगस्त का दिन हम सभी के जीवन का ऐतिहासिक क्षण होगा। भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से हमारा देश सतत प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहेगा।

राजद के भावी प्रत्याशी ने दर्जनों गांवों का किया दौरा

सारण : एकमा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा करने के पश्चात आमडाढी पंचायत के सरपंच सह राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर यादव के आवास पर एकमा विधानसभा क्षेत्र के राजद के भावी प्रत्याशी देव कुमार सिंह ने ग्रामीणों एवं अपने समर्थकों से बातचीत के दौरान कहा कि हम कोरोना संक्रमण के बीच क्षेत्र के संक्रमण से पीडि़त परिवारों के बीच पहुंचकर उसके इस स्थिति से अवगत होकर परिवार को सामाजिक एवं आर्थिक सहयोग ही नहीं बल्कि उनके उपचार भी कराना हमरा पहला धर्म है।

साथ ही इस वैशविक महामारी कोरोना से सतर्क रहने की हिदायत देते हुए इसे बचने की नसीहत दिया एवं राबड़ी व लालू तेजस्वी जयप्रकाश नारायण के विचारों एवं सिद्धांतों से अवगत कराते हुए राजद के झंडे को बुलंद करने के लिए दर्जनों ग्रामीण लोगों एवं कार्यकर्ताओं को राजद के विचारों से अवगत कराया। इस दौरान चनचौरा नवादा मोहब्बत नाथ के मठिया मुकुंदपुर आमडाढी आदि दर्जनों गांव का दौरा किया । इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह, राजेश सिंह, भोला पंडित, रामबाबू पाण्डेय, लाल बाबू यादव, नागेंद्र यादव, रोहित, राम सेवक सिंह आदि उपस्थित थे।

युवा समाजसेवी अरुण ठाकुर जदयू में हुए शामिल

सारण : बनियापुर का युवा समाजसेवी अरुण ठाकुर के जदयू में शामिल होने से समर्थको में खुशी का लहर है। श्री ठाकुर ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के समक्ष अपने समर्थको के साथ जद यू में शामिल हो गए। जहाँ पार्टी में शामिल कराते, जिलाध्यक्ष ने बताया कि अरुण ठाकुर एक सुलझे समाजसेवी है इनके पार्टी में शामिल होने से जदयू का शाख बनियापुर विधान सभा मे मजबूत होगा।

श्री ठाकुर एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ समाज मे हर वर्ग समुदाय में इनकी गहरी पैठ है जिससे पार्टी को लाभ मिलेगा वही मौके पर पार्टी में शामिल होने के बाद अरुण ठाकुर ने बताया कि नीतीश सरकार में बिहार का चौतरफा विकास हुआ है।जिससे हम प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए है।वही जिले के सामाजिक सौहार्द के सजग कार्यकर्ता अल्ताफ आलम राजू के कार्यशैली से प्रभावित होकर जदयू में शामिल होने का निर्णय लिया है। मौके पर रोहित सिंह गुलफाम खान अंसारी सूरज श्रीवास्तव प्रदीप कुमार पटेल रविरंजन पटेल जद यू नेता सादाब आलम मुन्नू, आसिफ इकबाल कयामुद्दीन अशोक महतो सहित दर्जनों समर्थक शामिल थे।

बाढ़ से बढ़ी किसानों की समस्या, गन्ने की फ़सल डूबी

सारण : पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के गन्ना किसानों के खेतों में 4 फिट से ज्यादा बाढ़ का पानी भर जाने से गन्ने की फसल पूरी तरह डूब कर बर्बाद हो गई है।

सरकार के किसी अधिकारी के इस समस्या पर ध्यान नही देने से परेशान दर्जन भर किसानों ने जल सत्याग्रह करना शुरू कर दिया,किसानों का कहना है कि उन्होंने अपने खेती में लाखों रुपया लगा दिया है,जो इस बाढ़ में फसल के डूब जाने से बर्बाद हो गया,कोई भी अधिकारी इस संबंध में कार्रवाई नही कर रहा है,हमसभी को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाय, नही तो हमलोग बिहार सरकार के पास पटना में जाकर गुहार लगाएंगे, वहाँ नही सुनवाई हुई तो केंद्र सरकार के पास भी जाएंगे,अगर हमारी बात नही सुनी गई तो किसी की जान भी चली जायेगी,जिसका जिम्मेदार सरकार होगी।

कोरोना संकट : आरोग्य दिवस पर किया गया नियमित टीकाकरण

सारण : वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान भी बच्चों व गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों तथा आरोग्य दिवस पर नियमित टीकाकरण का कार्य संचालित किया जा रहा है। कार्य योजना बनाकर बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जा रहा है। कोरोना काल के बीच भी स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल किया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया कि सारण जिले में 1 से 31 जुलाई तक कुल 47106 बच्चों तथा 11985 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किया गया है। स्वास्थ विभाग के द्वारा नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सदर अस्पताल अनुमंडलीय अस्पताल रेफरल अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा शुरू करा दी गई है। वहां पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से टीका लगाया जा रहा है।

3997 टीकाकरण सत्र आयोजित:

सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावे आंगनबाड़ी केंद्रों व गांव में चिन्हित स्थानों पर आरोग्य दिवस का आयोजन किया जाता है। जहां पर टीकाकरण के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की जाती है। जिले में 1 से 31 जुलाई तक 3997 टीकाकरण का सत्र आयोजित किए गए हैं। टीकाकरण सत्र पर आने वाले लक्षित समूह को परिवार नियोजन की सेवाएं, काउंसलिंग, आयरन की गोली का वितरण किया जाता है। इसके साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती है।

टीकाकरण से कई तरह की बीमारियों से होता है बचाव:

शिशुओं व गर्भवती महिलाओं के रूटीन इम्यूनाइजेशन उन्हें कई तरह की बीमारियों से बचाता है। इनमें कई बीमारियां शामिल है। टीकाकरण से बच्चों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जाता है ताकि उनके रोग से लड़ने की क्षमता विकसित हो सके। गर्भवती व नवजात को डिप्थीरिया से बचाने के लिए टीडी के दो टीके दिए जाते हैं। टीबी से बचाने के लिए बीसीजी, हेपेटाइटिस से बचाने के लिए हेप-बी, पोलियो से बचाव के लिए ओपीवी एवं आईपीवी, डिप्थीरिया, परट्यूसिस, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी व हिमोफिलेस इंफ्लुएंजी से बचाव हेतु पेंटावेंट, डायरिया से बचाव हेतु रोटा वायरस का टीका, न्यूमोकोकस के संक्रमण से बचाव हेतु पीसीवी, खसरे व रुबेला से बचाव हेतु एमआर और जापानी बुखार से बचाव के लिए जेई का टीका लगाया जा रहा है।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल:

टीकाकरण के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों लाभार्थियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक यथा सभी स्तर पर व्यक्तिगत दूरी, कम से कम 6 फीट की दूरी, मुंह को ढक कर रखने, हाथ धोने एवं स्वास्थ्य संबंधित दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

लाभार्थियों को आमंत्रित कर रहीं हैं आशा:

प्रत्येक टीकाकरण सत्र के पूर्व सभी लक्षित लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र स्थल समय की सूचना आशा द्वारा दी जा रही है। लाभार्थियों को एक तय समय सारणी के अनुसार सत्र स्थल पर आने के लिए सूचित किया जा रहा है । ताकि किसी भी परिस्थिति में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र ना हो पाए। इसके साथ ही सत्र स्थल पर निश्चित दूरी पर घेरा का प्रतीक चिन्ह बना कर लाभार्थियों को रखा जा रहा है। लाभार्थी को लेकर आने वाले परिवार के सदस्य भी निश्चित रूप से अपने मुंह एवं नाक को कपड़े मास्क से ढककर आने के लिए प्रेरित कर रही है।

भव्य अयोध्या राम दरबार का किया गया शिल्यन्याश

सारण : रिविलगंज के इनई के मनोकामना सिद्ध महावीर मंदिर ब्रह्म स्थान के तीसरे मंजिल पर इनई का भव्य अयोध्या राम दरबार का शिल्यन्याश किया गया ,ग्रामीणों एवं सभी समाज के सहयोग से मनोकामना महावीर मंदिर बनाया गया है, यह मंदिर छपरा शहर के पश्चिमी छोर एनएच 19 पर एवं इनई तेलपा पथ के शुरुआत पर है, यह ब्रह्म बाबा का प्राचीन मंदिर है, इस मंदिर के दूसरे मंजिल पर महावीर मंदिर पटना का स्वरूप का बनाया गया है।

इस प्राचीन मंदिर में बहुत दूर दराज के साथ दूसरे जिला एवं दूसरे राज्य से आकर मन्नत मानते है एवं मन्नत पूरा होने पर पूजा होती है,इस मंदिर में प्रटेक वर्ष वार्षिक 5 दिवसीय समारोह मार्च महीना में जलसा होता है ,इस मंदिर पर लोगो द्वारा कहा जाता है कि इंद्र भगवान जब गोदना जा रहे थे तो रात्रि विश्राम किय थे इसी कारण इस गांव को इंद्रपुरी भी कहा जाता है,आज शिल्यण्यास पूजा वाराणसी के पंडित मुन्ना बाबा के द्वारा किया गया ,इस मंदिर पर हर वर्ष दशहरे के सप्तमी के दिन बजरंगबली का मूर्ति रखा जाता है जो कार्तिक महीना के इकम के दिन रिविल्गज के महावीरी अखाड़ा निकला जाता है, इस कार्यकर्म में राजीव रंजन चौहान,अजय सिंह,भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, कन्हैया सिंह,संजीव सिंह,मोहन सिंह,जय प्रकाश सिंह,रणधीर सिंह,नीरज सिंह सहित ग्रामीण जनता सामिल हुए।

ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति का हुआ विस्तार

सारण : ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के जिला कमिटी का बिस्तर करते हुए । जिलाध्यक्ष डॉ आनन्द कुमार तिवारी ने मशरक प्रखंड निवासी डॉ शैलेन्द्र कुमार राय को सारण जिला का उपाध्यक्ष मनोनीत किया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ आनन्द कुमार तिवारी ने कहा है कि डा राय संगठन से बहुत दिनों से जुड़े हुए है । काफी कर्मठ और जुझारू व्यक्ति है । उनके जिला उपाध्यक्ष बनने से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी । इस मौके पर जिला के महासचिव डॉ विनय कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ असलम जी , डा मनोहर प्रसाद ,जिला प्रवक्ता डा मदन जी जिला सोशल मीडिया प्रभारी डा बबलू तिवारी सोनपुर प्रखंड अध्यक्ष डॉ रामाधार सिंह , दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष डॉ शशिकांत कुमार , परसा प्रखंड अध्यक्ष डॉ लाल साहेब राय, अमनौर प्रखंड अध्यक्ष डॉ सलाउद्दीन , मशरक प्रखंड अध्यक्ष डॉ मनीस राज मणि , इशुआपुर प्रखंड अध्यक्ष डॉ अशोक साह ,मांझी प्रखंड अध्यक्ष डॉ शशि कुमार सुमन, जलालपुर प्रखंड अध्यक्ष डॉ राजू जी एकमा प्रखंड अध्यक्ष डॉ मनोज मिस्त्री ,लहलादपुर प्रखंड अध्यक्ष डॉ संतोष गुप्ता आदि ने खुशी जाहिर की है तथा श्री शैलेन्द्र राय जी को बधाई दी है ।इसकी जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने दी ।

ग्रामीण चिकित्सकों के उत्थान के लिये सरकार अपना वादा पूरा करे उक्त बातें डॉ अरविन्द कुमार सिंह, मिडिया प्रभारी, सारण, ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष डॉक्टर आनंद कुमार तिवारी एवं समस्त ग्रामीण चिकित्सकों की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को याद दिलाना चाहता हूं कि अपने किए गए वादों को पूरा करें, जिसमें उन्होंने कहा था की NIOS के माध्यम से प्रशिक्षित किए गए ग्रामीण चिकित्सकों का नियोजन जल्द होगा. मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद समस्त ग्रामीण चिकित्सकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. मगर ग्रामीण चिकित्सकों का दुर्भाग्य है की सालों बीत जाने के बाद भी सरकार उनके नियोजन के संबंध में कोई कदम नहीं उठा रही है. जिस कारण सभी 16000 ग्रामीण चिकित्सकों के मन में क्षोभ व्याप्त है. हमारे सभी ग्रामीण चिकित्सक इस कोरोना वायरस महामारी के बाद भी अपनी सेवा देने को उत्सुक हैं. इसलिए मुख्यमंत्री से आग्रह है कि ग्रामीण चिकित्सकों की नियोजन की प्रक्रिया शुरू करें जिससे हम सभी ग्रामीण चिकित्सकों का उद्धार हो सके।

राम मंदिर का निर्माण होगा ऐतिहासिक : डॉ सीएन गुप्ता

सारण : अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर का निर्माण ऐतिहासिक होगा यह यह दिन पूरे विश्व को सामाजिक समरसता के साथ-साथ आत्मसात का भी बौद्ध देगा उपरोक्त बाते कही विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने.कहीं, इस दौरान उन्होंने कहा की रामलला की जन्मभूमि हम सभी को आध्यात्मिक संवेदनाओं का प्रसार देगा। आज का दिन एक 130 करोड़ देशवासियों के लिए आनंद का दिन है अयोध्या में भगवान राम का जन्म हुआ था और वहां भव्य मंदिर बनने जा रहा है राम इस देश के मूल्य और विरासत के प्रतीक हैं.इस देश में रहने वाले हर भारतवासी के लिए राम आदर्श पुरुष है। कहा भी गया है कि “प्रबिसि नगर कीजे सब काजा हृदय राखी कौशलपुर राजा”.श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्री रामलला के भव्य दिव्य मंदिर निर्माण की। बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु अयोध्या के पावन धरा पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को मंदिर शिलान्यास करने के लिए समस्त राम भक्तों एवं छपरा के जनमानस की तरफ से डॉ सी एन गुप्ता ने अभिनंदन किया है।

पूरा भारत हुआ राम मय : रामदयाल शर्मा

सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा आज पूरा भारत राम मय है, सदियों का सपना जाकर अब पूरा हुआ है , मैं स्वयं इस संघर्ष बलिदान और तपस्या का साक्षी रहा हूँ। शिला पूजन से लेकर श्री राम ज्योति की बात हो या फिर 1990 के कार सेवा में जाने की बात हो दनादन चलती गोलियों के बीच से बच कर आ जाना और पुनः 1992 कार सेवा के लिए कुछ कर जाना। वहाँ से लौटते समय गिरफ्तार होकर डेढ़ माह तक जेल में रहना। यह सब कुछ झेलने के बाद इस शुभ घड़ी को अपनी आंखों से दर्शन करना परम सौभाग्य की बात है। आज भारतीय जनता पार्टी के सारे कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों के द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के उपलक्ष में दीप प्रज्वलन किया गया। दीप उत्सव मनाया गया। आज जिले का हर व्यक्ति राम मय एवं दीप मय है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने कहा राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण देश की आस्था एवं संकल्प का प्रतीक राम मंदिर राष्ट्रीय भावना का प्रतीक है। जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा भगवान श्रीराम भारतीय इतिहास, संस्कृति और हमारी आस्था के प्रतीक हैं। आज का दिन हर भारतीय के लिए हर्षोल्लास का दिन है। वर्षाें से हम सभी का सपना रहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो।

आज के दिन मैं उन सभी को याद करता हूँ, जिन्होंने देश में राम जन्मभूमि आंदोलन की शुरुआत की और इस आंदोलन में अपनी आहुति दी, उन सभी का मैं अभिवादन करता हूँ। मुझे उम्मीद है कि प्रभु श्रीराम का मंदिर निर्माण हमारे देश में एक आदर्श समाज बनाने की प्रेरणा को प्रबल करेगा और भय, भूख, भ्रष्टाचार व आतंक से मुक्त समाज के सपने को पूरा करने में प्रभु श्रीराम अवश्य हमें शक्ति देंगे। हर्षोल्लास प्रकट करने वालों में एवं दीप प्रज्वलन करने वाले में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रंजीत सिंह ,डॉ धर्मेंद्र सिंह ,राजेश ओझा ,महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ,जिला मंत्री सत्यानंद सिंह ,सुपन राय ,गायत्री देवी ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनु सिंह आदि ने हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया।

स्काउट एंड गाइड के शोक सभा का किया आयोजन

सारण : भारत स्काउट एंड गाइड सारण गड़खा की ओपन इकाई बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपन ट्रूप की ओर से लीडर आशीष रंजन सिंह के नेतृत्व में बुधवार को शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सक्रिय स्काउट श्रीपाल बसंत निवासी संजीव कुमार के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई। संजीव की मौत मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी। वर्चुअल रूप से जुड़े संगठन के जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत स्काउट गाइड के कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान के लिए संजीव को याद किया तथा कहा कि वह सभी कार्यक्रमों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन आयुक्त सुश्री रूबी पर्वत ने वर्चुअल रूप से जुड़ कहा कि इस घटना से स्काउट गाइड बसंत ने एक अपना मुख्य स्वयंसेवक खो दिया जिसका भरपाई इतनी जल्द संभव नही है।उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह, जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला आयुक्त स्काउट दीनानाथ मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, वर्चुअल रूप से जुड़े और संजीव रंजन के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस शोक सभा मे वर्चुअल रूप ईश्वरीय उच्च विद्यालय बसंत के स्काउट शिक्षक अंबुज कुमार झा, डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर अमन राज, शालिग्राम सिंह बलिराम सिंह ओपन ट्रूप बसंत के आशीष सिंह, सूर्य ज्योति ट्रूप बसंत के जयप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय मुख्यालय के कोऑर्डिनेटर शुभम सिंह सहित जिला,राज्य और राष्ट्रीय मुख्यालय से अनेक सदस्यो ने भाग लिया।

वही वर्चुअल रूप से जुड़ संस्था के उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि संजीव के परिजन को इस विपत्ति के घड़ी में स्काउट गाइड सारण सहयोग के लिए सदा तत्पर है,वही उनके अभिभावक को संस्था के तरफ से हर संभव मदद की आश्वासन दिया गया।और जिला मुख्य आयुक्त श्री हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उनके अभिभावक से बात कर उनका ढाढस बढ़ाया।राष्ट्रीय मुख्यालय के कोऑर्डिनेटर शुभम सिंह ने बताया की यह घटना सबको झकझोर कर रख दिया है,क्योंकि संगठन एक परिवार है और यहां प्रत्येक एक स्काउट गाइड एक दूसरे के भाई बहन है।हमने अपना एक छोटा भाई खो दिया।

इनरव्हील ने घर-घर महिलाओं को स्तनपान के लिए किया जागरूक

सारण : विश्व स्तनपान के अवसर पर इनरव्हील सारण ने कोवीड-19 के मद्देनजर घर-घर जाकर महिलाओ को स्तनपान से संबंधित जानकरी दी देकर विश्व स्तनपान दिवस मनाया जहां स्तनपान कराने से शिशु को पोषण मिलता वाली पौसड अहार के बारे मे जानकारी दी वही स्तनपान के दूध शिशु मिलने वाली सभी प्रकार के अहारो के बारे मे जानकारी दी साथ ही शिशु को छ:महीने तक केवल स्तनपान कराये जाने से शिशु मे इन्फेक्शन से लड़ने की शक्ति मिलती है। तथा मां के दूध मे लाॅग -चैन पाॅलीअनसेचुरेट वसीय अम्ल होते है। जो शिशु के मस्तिष्क के विकास मे बहुत जरूरी है। इसकी जानकारी इनर विल सारण की अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने दी। जहां क्लब के कोषाध्यक्ष तनु जयसवाल और अकिता जयसवाल शामिल रही।

एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

सारण : सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा परसा एवं मकेर प्रखंड में आये बाढ़ का निरीक्षण किया गया साथ ही बाढ़ प्रभावित ग्रामीणो से मिलकर स्थिति की जानकारी ली गई एवं सभी जरुरी इन्तजाम यथाशिघ्र कराने हेतु आश्वस्त किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की परसा प्रखंड के बलिगाओं से परसौना के बिच लगभग 20 चलन्त शौचालय तथा चापाकल लगाने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है। प्रखंड अन्तर्गत चल रहे सामुदायिक रसोई का भी निरिक्षण किया गया तथा इसकी संख्या बढाने हेतु निदेश दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी बाढ़ प्रभावितों को पोलीथिन सीट्स देने तथा आवागमन को सुगम बनाने हेतु नावो की संख्या बढाने का निदेश संबंधित को दिया गया। मकेर प्रखंड अन्तर्गत फुलवरिया नंदन बान्ध का निरिक्षण किया गया। कोरोनावायरस के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दोनो प्रखंडो में रेपिड इन्टीजेसन किट के द्वारा इसकी जांच कराने हेतु निदेशीत किया गया तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का जायजा लेने के क्रम में कीड़े मकोड़े से सुरक्षा एवं बिमारी फैलने की संभावनाओं से निपटने के लिए ब्लिचींग पावडर का छिड़काव कराने का निदेश दिया।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचल अधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।