5 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

जदयू द्वारा चलाया गया ऑनलाइन सदस्यता अभियान

सारण : छपरा शहर के थाना चौक के समीप जदयू मीडिया के सेल द्वारा ऑनलाइन पार्टी की सदस्यता अभियान चलाई गई। जिस क्रार्यक्रम का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष के द्वारा किया गया। वहीं इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता बैजनाथ सिह विकल महासचीव जयप्रकाश यादव शहीत दर्जनों नेताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाई।

इनरव्हील क्लब ने मनाया फ्रेंड्स डे

सारण : छपरा इनरव्हील क्लब सारण की टीम के सदस्यों ने मित्रता दिवस को लेकर शहर के सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ पर्यावरण को संरक्षित रखने व सामाजिक सुधार को लेकर दोस्तो के बीच बैंड व सूत्र बांधकर दोस्ती निभाने का वादा किया। बताया जाता है कि शहर में होने वाली गतिविधियों में अग्रसर इस क्लब के अध्यक्ष अनु जयसवाल के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित कर एक दूसरे को दोस्ती निभाने का वचन दिया। इस अवसर पर क्लब के सचिव अनिता राज, गुड़िया जायसवाल, अंजू फैशन, रजनी गुप्ता, संजू, गोल्ड, किरण पांडे, मंजू गुप्ता, कामिनी जायसवाल, शिल्पी कुमारी सहित कई अन्य सदस्यो ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा दोस्ती का वचन निभाने का वादा किया।

swatva

हथियार के बल अपराधियों ने सीपीएस संचालक से 3.18 लाख लूटे

सारण : छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर लचका पुल के समीप 4 हथियार लैस अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी संचालक से पिस्तौल के बल पर 3 लाख 18 हजार 4 सौ लूटकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव निवासी एसबीआई के सीएसपी संचालक जयप्रकाश कुमार सोमवार सुबह भारतीय स्टेट बैंक शाखा से पैसा निकासी कर पहाड़पुर स्थित अपने ग्राहक सेवा केन्द्र जा रहा था।तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने पहाड़पुर दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने पिस्टल के भय दिखा एवं बाइक की चाबी छीन ली पैसा भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है।

लायंस क्लब के सदस्यों ने फ्रेंडशिप डे को विशेष रूप से मनाया

सारण : छपरा कहते हैं दोस्ती का रिश्ता खून के रिश्ते से भी बड़ा होता है, इसी बात को प्रमाणित करते हुए आज शहर में कुछ ऐसा ही नज़ारा दिखा। जिसमें प्रतिष्ठित विश्वप्रसिद्ध संस्था लायंस क्लब के सदस्यों ने आपस में एक दूसरे के कलाइयों में मित्रता के प्रतीक स्वरुप धागे बांधे और मरते दम तक एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ने का वादा किया।  इस अवसर पर विशेष अंदाज़ में इस विशेष दिवस को मनाते हुए लायंस क्लब छपरा सिटी प्रेसिडेंट व “322 E” के फेलोशिप ट्रिप डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन आदित्य अग्रवाल ने लायन सदस्यों के साथ खुशियाँ सेलिब्रेट करते हुए कहा की अपने इस फेलोशिप के माध्यम से लायंस क्लब समाज में यह संदेश देना चाहता है कि दोस्ती और फेलोशिप भगवान का दिया अनोखा तोहफा है।  बिना दोस्त के जिंदगी वीरान सी लगने लगती है, हमें जीवन में अच्छे और सच्चे मित्रता की ज़रूरत पड़ती ही है।  लेकिन यदि मित्रता हो तो दुर्योधन और कर्ण की तरह हो, जो विपरीत और बुरी परिस्थति में भी मज़बूती से खड़ा रहे और गलत अपवाह न फैलाये उन्होंने कहा कि इसी भावनाओं का खयाल रखते हुए आज फ्रेंडशिप डे आयोजित की गयी है। जिसमें सदस्य एक दूसरे से गले मिल कर एक दूसरे से मित्रता मज़बूत कर रहे हैं।

इस दौरान मुख्य रूप से लायंस क्लब छपरा सिटी के प्रेसिडेंट लायन आदित्य अग्रवाल, सचिव सोनालाल सिंह, लायन डॉ ओपी गुप्ता, लायन शैलेंद्र सिंह, लायन नागेंद्र सिंह,लायन गणेश पाठक, लायन धनंजय सिंह पीआरओ लायन मनोरंजन पाठक सहित अन्य लायन सदस्यों ने हिस्सा लिया।

ससुर ने दामाद को मारा चाकू, प्राथमिकी दर्ज

सारण : छपरा डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटवा महेशिया गांव निवासी हरिलाल मांझी का पुत्र रामराज माझी बीते दिनों अपने ससुराल गया था। ससुराल में अपनी पत्नी की शिकायत उसने अपने ससुर व ग्रामीणों से की। जिसका ससुराल वालो ने विरोध किया और ससुर हरेंद्र मांझी ने अपने दामाद को चाकू मार दिया जिससे वह जख्मी हो गया।

जहां जख्मी हालत में रामराज मांझी छपरा सदर अस्पताल पहुंचा जंहा उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को दिए फर्द बयान पर सास, ससुर, साला, पत्नी सहित कुल 7 लोगों को नामजद बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि रामराज माझी का ससुराल मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी ससुर हरेंद्र माझी के यंहा है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरु दक्षिणा उत्सव का किया आयोजन

सारण : छपरा शहर के मौना बांनगंज दलदली बाजार स्थित शिव शंकर पैलेस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तिलक सखा के द्वारा गुरु दक्षिणा उत्सव का आयोजन किया गया। जहां शाखा के सभी संघ सेवकों ने एकत्र होकर शाखा प्रार्थना और दक्षिणा भी दिया। जहां कुछ स्वयं सेवको ने गुरु दक्षिणा के महत्व को बताया। इस कार्यक्रम में जटी विश्वनाथ मिश्र, शंभू कमलाकर मिश्रा, रामेश्वर राय, सत्य प्रकाश मिश्रा, हलवंत सिंह, रजनी, सुधाकर नारायण कुमार, सत्य प्रकाश गुप्ता, विपुल मिश्रा, पहलाद कुमार, सुजीत कुमार, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, श्यामल कुमार मिश्र, प्रेमजीत चौरसिया, आदित्य आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

लियो क्लब सदस्य ने किया रक्तदान

सारण : छपरा रक्तदान में एक अलग पहचान हासिल करने वाली अन्तराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के बैनर तले सत्यम कुमार ने एक जरूरतमंद मरीज को रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद सत्यम ने कहा कि आये दिन पेपर और सोशल मिडिया के माध्यम से लियो क्लब के रक्तदान के सेवा कार्य को देखता था और इन युवाओं से प्रेरित होकर उसने जरूरतमंद को रक्तदान करने की ठानी। यह सुनहरा मौका मिला एवं इस नेक कार्य के बाद उसने ऐसा महसूस किया कि दूसरो के दिल में जिंदा रहने का रक्तदान सबसे बेहतर तरीका है। अध्यक्ष अमरनाथ, सचिव आलोक गुप्ता ने लियो क्लब के बैनर तले सभी स्वस्थ युवाओं से अपील किया कि अन्य लोग भी रक्तदान करें, जरूरतमंदों की जिंदगी का हिस्सा बनें, अच्छा लगता है। मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ, सचिव आलोक गुप्ता, लियो धनंजय कुमार, लियो सुशांत कुमार, लियो प्रकाश रक्तदाता सत्यम एवं ब्लड बैंक के धर्मवीर कुमार मौजुद थें उक्त जानकारी लियो क्लब के सचिव आलोक गुप्ता ने दी।

सावन के तीसरे सोमवार भगतो ने मंदिरों में किया जलाभिषेक

सारण : छपरा सावन के तीसरे सोमवार को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक किया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों तथा मंदिर परिसर में स्थित पीपल के पेड़ को भी भक्तों ने भगवान शिव का अवतार मानते हुए जलाभिषेक किया। भक्तो में जट्टी विश्वनाथ मिश्र ने पीपल के  पेड़ की पूजा की तथा उन्होंने बताया कि पीपल का पेड़ एक ऐसा पौधा है जिसमें सबसे ज्यादा शुद्ध ऑक्सीजन देने की क्षमता है। जहां भगवान शिव का वास होता है तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाता है। पृथ्वी का सबसे लंबा आयु वाला पेड़ पीपल का ही होता है। जहां अन्य भक्तों के द्वारा भी सुबह से जलाभिषेक किया जा रहा है।

परिवार नियोजन पखवाड़े में 458 महिलाओं ने कराया बंध्याकरण

सारण : छपरा जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान 458 महिलाओं ने बंध्याकरण कराई है। वहीं 4 पुरुषों का भी नसबंदी किया गया है। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई तक चलाया गया। जिले के सोनपुर प्रखंड में सबसे ज्यादा महिलाओं ने बंध्याकरण करायी है। बंध्याकरण कराने वाली एवं कॉपर टी लगवाने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन के तहत प्रोत्साहन राशि भी दी गयी है। इस दौरान परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के अत्यधिक इस्तेमाल पर ज़ोर देने के साथ विभिन्न गतिविधियों के जरिए सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया। यहां बता दें कि 11 जुलाई से जिलों में परिवार नियोजन जागरूकता के लिए चलायी जा रही सारथी जागरूकता रथ का संचालन 31 जुलाई तक किया गया परिवार नियोजन के दूरगामी फ़ायदों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लायी गई। परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन पर विशेष बल दिया गया। आशा एवं एएनएम के सहयोग से 15 साल से 49 साल तक के योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि के विषय में भी जानकारी दी गई। परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में गति लाने के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र के साथ जिला सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोंडोम, गर्भनिरोधक गोली एवं अंतरा इंजेक्शन की उपलब्धता भी बढ़ायी गई। परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी के लिए सरकार द्वारा लाभार्थियों को प्रोत्साहन धनराशी दी जाएंगी वही सिविल सर्जन डॉ.माधवेश्वर झा, जिले में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाया गया था। पखवाड़ा के कुल 458 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है। सोनपुर में सबसे ज्यादा बंध्याकरण किया गया है। यहां 42 महिलाओं का बंध्याकरण हुआ है।

रोटरी क्लब ने पौधारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

सारण : छपरा रोटरी क्लब छपरा द्वारा होली फैमिली स्कूल, मेहिया में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। समारोह में रोटरी सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी। इस अवसर पर रोटेरियन पुनीत रंजन रोटेरियन  हिमांशु ,अमित कुमार ,गौरी शंकर यादव और विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर मधु भी मौजूद रही।गौरतलब है कि सरकार ने ग्रीन एरिया बढ़ाने को लेकर बड़े पैमाने पर सुबे में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर वृक्ष लगाए जा रहे हैं और इसमें रोटरी क्लब भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here