5 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

पीड़ित परिजनों से मिलकर सांसद ने दिया सांत्वना

नवादा :  विगत एक माह में हिसुआ नगर से पांच होनहार युवकों की असमायिक मृत्यु होना अत्यंत  ही दुखद है।  हम पीड़ित परिजनों के साथ हैं, जितना हो सकेगा हम सरकारी स्तर से पीड़ित परिजनों को लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।  उक्त बातें नवादा लोजपा सांसद चंदन सिंह ने सोमवार को हिसुआ नगर में एक महीने के अंदर पांच युवकों की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलकर कही।  उन्होंने कहा यह घटना बेहद दुखदायी है सभी युवक हिसुआ के होनहार लड़के थे। जो विकट स्थिति में भी अपना छोटा-मोटा व्यवसाय चलाकर परिवार का जीवन यापन करता था। इन सभी के मौत के बाद इनके परिजन पर पहाड़ टूट सा गया है। जिनके लिए हम यथा संभव लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा।

गौरतलब है कि जून के अंत में हिसुआ डीह निवासी केदार साव के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार का संदेहास्पद मौत रेलवे ट्रैक पर हुआ था जिसे उनके परिजन ने कहा उसे अन्यत्र हत्या कर वहां फेक दिया।

swatva

उसके बाद 31 जुलाई को झारखंड स्थित झारखंडी महादेव के दर्शन कर लौट रहे अंदर बाजार काली स्थान निवासी सुरेश कुमार उर्फ लाटो, केशव वर्णवाल एवं शिवा स्वर्णकार की मौत रजौली में हो गया। तीनों युवक समेत एक अन्य पर एनएच-31 पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने रौंदते हुए निकल गए। जिससे हिसुआ के तीनों युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गया वहीं रजौली निवासी एक अन्य युवक सुरेन्द्र कुमार जीवन मौत से जूझ रहा है। तीसरी घटना हिसुआ गांधी टोला की है जिसमें 25 वर्षीय युवक रोहित कुमार की मौत लीवर खराब होने के कारण हो गया। हलांकि रोहित को बचाने के लिए उनकी परिजन समेत समाजसेवियों ने काफी प्रयास किया। बावजूद उनकी मौत हो गयी।

इन सभी की मौत की सूचना पाकर नवादा सांसद चन्दन सिंह सभी मृतकों के परिजन से मिलकर सान्त्वना देने पहुंचे।मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष शशिभूषण सिंह, जिला प्रवक्ता पवन कुमार गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष अशोक चौधरी, नप उपाध्यक्ष शंभू शर्मा, वार्ड पार्षद विनोद कुमार, भाजपा नेता आलोक सिंह, गोपाल चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

आपदा को ले प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक

नवादा : ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक की। आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में नवादा विधायक कौशल यादव, वारिसलीगंज विधायिका अरुणा देवी, हिसुआ विधायक अनिल सिंह, विधान पार्षद सलमान रागिव जिला प्रभारी सचिव डॉ प्रतिमा, डीएम कौशल कुमार, रजौली विधायक प्रकाशबीर,एसपी हरि प्रसाथ एस, अपर समाहर्ता ओमप्रकाश, सदर एसडीओ अनु कुमार तथा रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद सहित जिले के सभी बीडीओ और सभी सीओ के अलावा अन्य विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

मंत्री श्री कुमार ने बैठक में बारिश, पेयजल की किल्लत, अब तक की धान की रोपनी, पशुओं की चारा, किसानों को सरकार द्वारा देय सुविधा, नल जल योजना, तथा किसानो के बीच बीज वितरण सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा किया।

मंत्री ने कहा की अभी बारिश होने की संभावना है। अगर बारिश हुई तो किसानों की स्थिति मे सुधार होने की संभावना है। बाबजूद जिला प्रशासन सुखाड़ से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

22 सितंबर को विराट पासी महासम्मेलन का होगा आयोजन

नवादा : अखिल भारतीय पासी समाज के नवादा जिला कमिटी द्वारा रविवार को चौधरी नगर स्थित चौधरी सेवा सदन में नवादा प्रखंड कमिटी गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवादा जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी ने किया। जबकि मंच का संचालन वरीय सदस्य पूर्व मुखिया राजेंद्र चौधरी ने किया। बैठक में कमिटी विस्तार को लेकर कई रणनीति बनाई गई। बैठक में गोंदापुर निवासी शेरू चौधरी को सर्वसम्मति से सदर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। वहीं बेली शरीफ निवासी राहुल कुमार चौधरी को प्रखंड महासचिव तथा लक्ष्मीपुर निवासी चन्द्रिका चौधरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी जिलाध्यक्ष पड़कन चौधरी ने कहा कि पासी समाज द्वारा अपनी मजबूत संगठन तैयार किया जा रहा है। समाज का उत्थान एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए प्रखंड से लेकर पंचायत और फिर ग्राम स्तर पर प्रतिनिधि चुने जाएंगे। उन्होंने कहा कि पासी समाज में जागरूकता लाना है ताकि वे अपने स्वाभिमान की लड़ाई खुद लड़ सके। जब हमारा ग्राम स्तर पर कमिटी मजबूत हो जाएगी तब हम किसी भी लड़ाई को मजबूती से लड़कर हासिल कर सकते हैं। वरीय सदस्य प्रो सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजिक चर्चा के साथ-साथ चौधरी सेवा सदन की अधूरी पड़ी बिल्डिंग को भी पुरा करने का प्रयास किया जाय जिससे यह धर्मशाला का लाभ हमारे पासी भाईयों को मिल सके।

उन्होंने कहा कि 22 सितंबर को आयोजित विराट पासी महासम्मेलन की तैयारी में भी सभी लोगों को लग जाना है। संगठन संरक्षक राज किशोर महथा ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा करते हुए कहा हमारे समाज में अंधविश्वास और कुरीति है। जब हमारा समाज में शिक्षा का विकास होगा तो हमारे समाज का शोषण होना बंद होगा औऱ उसका परिवार उन्नति की राह पर जाएगा।

बैठक में प्रो सुरेन्द्र चौधरी, युवा जिला सचिव चंदन चौधरी, कोषाध्यक्ष राजीव नयन चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद संजय चौधरी, केके चौधरी अधिवक्ता, शंकर चौधरी, राजेश्वर चौधरी, उमेश चौधरी, कौशल चौधरी, मुखिया प्रमोद कुमार पेंटर, युवा जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, दिनेश प्रसाद महथा तथा जिला प्रधान महासचिव श्यामदेव चौधरी समेत समाज के अन्य लोगों ने अपने विचार रखे।

महिला पतंजलि योग समिति ने मनाया जड़ी बुटी दिवस

नवादा : महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में परम पूज्य आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस को जड़ी बुटी दिवस के रूप में मनाई। रविवार को समिति के सदस्यों ने प्रजातंत्र चौक पर जड़ी बुटी की महत्ता को बताते हुए लोगों के बीच जड़ी बुटी वितरण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष सरिता आर्या ने की। समिति के सदस्यों के द्वारा जड़ी बुटी का पौधा गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, नीम, पीपल, हरश्रृंगार, हड़कड़की तथा सूर्यगंधा जैसे अन्य उपयोगी पौधों का वितरण किया गया। वितरण किये गये पौधों की उपयोगिता की भी जानकारी समिति के सदस्यों के द्वारा दिया गया।

जिलाध्यक्ष श्रीमति आर्या ने बताया कि प्रकृतिक संपदा को सम्पुष्ट करने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए 15 जुलाई से 15 अगस्त तक पतंजलि वृक्षारोपण माह को मनाते हुए जड़ी बुटी लगायों, जीवन बचाओं के रूप में मनाने की बात कही।

नगर के स्टेशन रोड स्थित विजय सिनेमा के प्रांगण में संतोष भट्ट के द्वारा आम, नीम, पीपल आदि वृक्षों को लगाया गया। इसके अलावा मगध सेन्ट्रल एसएस स्कूल सोहजाना के प्रांगण में भी नारियल, आम, पीपल तथा नीम का पौधा प्राचार्य मंजू कुमारी के द्वारा लगाया गया। मौके पर आनंदी देवी, वीणा देवी, उर्मिला देवी, सरोज देवी, शुशीला देवी, नगीना देवी, रूपा देवी, नीलम भट्ट, शुशीला साहु, सुधा भदानी, मंजू भदानी, जितेन्द्र आर्या, सुरेन्द्र कुमार, कन्हैया सिंह तथा देवेन्द्र शास्त्री समेत दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।

अभाविप के प्रखंड अध्यक्ष बने कृष्णाकांत

नवादा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे सेल्फी विद कैंपस  युनिट अभियान के तहत इंटर विद्यालय नारदीगज के परिसर में सेल्फी लेने का कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो के सैकड़ो छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अभाविप नगर इकाई हिसुआ के नगर मंत्री ज्ञान प्रकाश उपस्थित रहे। उन्होने कहा परिषद छात्र व छात्राओ की समस्या के आवाज को बुलंद करता है। अभाविप का पहचान अनुशासन से है। अनुशासन के बल पर विद्यार्थी परिषद दुनियां का सबसे बडा संगठन बन पाया है।

यह विशुद्ध रूप से छात्र संगठन है। यह कोई राजनैतिक पार्टी नहीं है। सेंल्फी विद प्लस कैंपस युनिट कार्यक्रम का उदेश्य यह है कि देश के प्रत्येक शिक्षण संस्थानो तक परिषद को पहुंचाना व अवगत कराना है। इसके उपरांत अभाविप का प्रखंड इकाई का गठन किया गया।

जिसमे सर्वसम्मति से अभाविप प्रखंड अध्यक्ष के पद पर कृष्णा कांत प्रसाद सिंह को चुना गया। उसके बाद उपाध्यक्ष पद पर मनोज सिंह,नगर मंत्री रोहित कुमार,सहनगर मंत्री अंशु कुमार व पुष्पा कुमारी, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार को बनाया गया। इसके अलावा नगर कार्यसमिति में विक्की कुमार,शिवानी कुमारी,सोनम कुमारी,मीडिया प्रभारी अनुराग कुमार व सोनाली कुमारी को जिम्मेवारीसौंपी गयी है।

एक माह से चापाकल खराब, लोग परेशान

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड प्राथमिक विद्यालय परमा मुसहरी में पिछले एक माह से पहाड़ी चापाकल खराब पड़ा हुआ है। इस परिस्थिति में पेंयजल संकट उत्पन्न हो गया है। आलम यह है कि इसे देखनेवाला कोई भी नहीं है। जबकि इस विद्यालय में नल जल योजना से पाइप लगाया गया है, वावजूद विद्यालय परिवार को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण अपना बर्चस्व।बनाये हुए है। ग्रामीणों की इच्छा रहती है, तो पानी नसीब होता है। अन्यथा विद्यालय परिवार को इसी पहाड़ी चापाकल पर निर्भर रहना पडता है। फिलहाल स्थिति यह बनी हुई है कि एक माह से चापाकल शोभा की बस्तु बनी हुई है, जिस कारण पानी संकट बना हुआ है। विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 132 है। वही प्रभारी सुनीता कुमारी व सहायक शिक्षक उर्मिला कुमारी पदस्थापित है।

क्या कहते है अधिकारी

विद्यालय में पीएचईडी विभाग से एक पहाड़ी चापाकल लगा हुआ है, जो पिछले एक माह से खराब पडा हुआ है। नल जल योजना के तहत विद्यालय में पाइप बिछाया गया है, उसपर ग्रामीणों का बर्चस्व रहने के कारण पानी नसीब होता है। सुनीता कुमारी, प्रभारी, प्राथमिक विद्यालय परमा मुसहरी

इस विद्यालय में चापाकल खराब रहने का मामला संज्ञान मे आया है, दो दिनों के भीतर चापाकल को दुरूस्त कराकर विद्यालय परिवार को पेयजल मुहैया कराया जायेगा, चंदेश्वर राम, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, नवादा।

नौकरी के नाम पर रुपए ऐठने वाले दो ठग गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के लगभग दर्जनभर से अधिक गांवो के कुछ पढ़े लिखे युवक विभिन्न प्रकार के ठगी के धंधे में संलिप्त होकर मालामाल हो रहा हैं। ठग प्रखंड जिला व राज्य से लेकर दूसरे प्रदेशो के सीधे-साधे लोगों को विभिन्न प्रकार का लाभ दिलाने का झांसा देकर रुपये ठगने का कार्य कर रहे हैं।

इसी क्रम में थाना क्षेत्र के मीरबीघा गांव से दो ठग जिसने छत्तीसगढ़ के युवक-युवतियों को नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर रुपये ठगने के मामले में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छत्तीसगढ़ की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों ठगो को व्यवहार न्यायालय नवादा से ट्रांजिट वारंट निर्गत करा अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गई।

इस बाबत वारिसलीगंज थाना पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस व साइबर सेल के पांच अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं का वेबसाइट इन ठगो के द्वारा हैक कर परीक्षाओं में दिए गए आवेदन से सारी जानकारी हासिल कर छत्तीसगढ़ के सीधे-साधे युवक युवतियों को नौकरी दिलाने व नंबर बढ़ाने का झांसा देकर रुपये ठगी करने का कार्य करता था।

बताया गया कि इन ठगों द्वारा लोगों से नंबर बढ़ाने के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों के बैंकों में खुले ठगों के बैंक अकाउंट में रुपये मंगाया गया है।

छत्तीसगढ़ से आये अधिकारियों ने बताया कि इस तरह से नंबर बढ़ाने की बात प्रकाश में आने के बाद पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में हड़कंप मच गया और लोग राज्य सरकार पर उंगली उठाना शुरू कर दिया। साइबर सेल और पुलिस के अनुसंधान में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरबीघा निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद के पुत्र सृजन कुमार और मदन प्रसाद के पुत्र संदीप कुमार उर्फ सोनू का नाम सामने आया था। जिसे शनिवार की रात्रि वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंसपेक्टर विनोद कुमार, अपर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा तथा छत्तीसगढ़ से आई साइबर सेल व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त छापेमारी में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई।

गिरफ्तार दोनों आरोपी के पास से दो लैपटॉप, 4 मोबाइल, दो प्रिंटर समेत अन्य कई सामान बरामद किया गया।थानाध्यक्ष  कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ रहे साइबर अपराध को देखते हुए पुलिस सजग है और साक्ष्य मिलने के बाद साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हाउ टू मैनेज आवर स्ट्रेस लेवल एंड हाउ टू क्रैक जॉब इंटरव्यू पर सेमिनार

नवादा : नगर के जाने माने ए-वन कम्पीटीशन सेन्टर के तत्वाधान में रविवार को हाउ टू मैनेज आवर स्ट्रेस लेवल एंड हाउ टू कै्रक जॉब इंटरव्यू पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार में उपस्थित मोटिवेटर अमरेन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गये एक-एक सवाल का जवाब सरल तरीके से दिया। परीक्षा के समय तनाव से कैसे बचे इस पर चर्चा करते हुए बताया गया कि चाहे परीक्षा की तैयारी का समय हो या फिर परीक्षा का वक्त हो या उसके बाद परिणाम के इंतजार का माहौल हो इस तनाव से बचना बहुत जरूरी है।

उन्होंने बताया कि तनावमुक्त अध्ययन से हीं अच्छे परिणाम की उम्मीद की जा सकती है। पढ़ाई और परीक्षा को लेकर खुद में डर पैदा न करें, बल्कि मेहनत से पढ़ाई करें और परीक्षा दें। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से पढ़ने की आदत डालें और रूटीन के अनुसार पढ़ाई करें। उन्होंने बताया कि सिलेबस के अनुसार बिन्दुवार पढ़ाई करें। इससे आपकी तैयारी भी अच्छी होगी और परीक्षा के समय बेवजह तनाव का सामना नहीं करना पडे़गा।

उन्होंने तनावमुक्त रहकर पढ़ाई करने के बारे में बताते हुए कहा कि सही समय का प्रबंधन करें, पढ़ाई के लिए बेहतर माहौल बनायें, आशावादी सोच अपनाये तथा तनाव से बचने के लिए व्यायाम करें।

संस्थान के निदेशक अमरदीप सिन्हा ने पढ़ाई के बारे में विद्याथियों को कई टिप्स दिये। मौके पर शिक्षक सुनील कुमार, संजीव कुमार, केएन सिंह, अजय कुमार के अलावा छात्र दीप राज, चुनचुन, कुष्णा, रवि तथा छात्रा अफसा, मुस्कान एवं सुरभि सहित सैकेड़ों विद्यार्थी मौजूद थे।

सावन महोत्सव का हुआ आयोजन

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय में बरनवाल महिला समिति ने रविवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान कई कार्यक्रम कराए गए।

मेहंदी प्रतियोगिता, सावन झूला, गीत-संगीत आदि कार्यक्रम कराए गए। महिलाओं ने अपने हाथों पर एक से बढ़कर एक मेहंदी के डिजाइन अपने हाथों पर उकेरे। साथ ही महिलाओं ने पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण का संकल्प लिया। कहा अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाए और उसके बड़े होने तक उसकी देखभाल करें। इसके साथ ही महिलाओं ने समाजिक समस्याओं पर चर्चा कर उसके समाधान मिलजुल कर करने की बात कही।

इस मौके पर बरनवाल महिला समिति के अध्यक्ष आशा बरनवाल, उपाध्यक्ष पुष्पा बरनवाल, सचिव शोभा बरनवाल, कोषाध्यक्ष बबिता बरनवाल, अमृता बरनवाल, सुनिता देवी, पम्मी बरनवाल, अनुराधा बरनवाल, सुषमा बरनवाल के अलावे बरनवाल सेवा समिति के शुभम बरनबाल एवं दिपक बरनवाल, आदित्य बरनवाल आदि मौजूद थे।

पूर्व विधायक ने किया पौधरोपण

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर गांव स्थित डेरी परिसर में वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रदीप कुमार की देखरेख में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए।

उन्होंने पौधे की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा पौधा हमारे जीवन के अंग हैं। पौधे के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने पर्यावरण व मानव जीवन की रक्षा हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

इस अवसर पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ज्योति पासवान, प्रखंड अध्यक्ष शकील अहमद, संजय कुमार रौशन,  तुलसी कुमार, प्रकाश यादव, छात्र जनता दल यू के जिला उपाध्यक्ष एके वर्मा,  पिंकू कुमार, सुरेंद्र कुमार टेंडर सहित अन्य मौजूद थे।

ईट से मारकर दो लोगों को किया जख्मी, रुपए व सोने की चेन छीना

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड मे टोका फसाकर घर लौट रहे दो लोगों को ईट से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा में भर्ती कराया गया।

बताया जाता है कि स्टेशन रोड निवासी अनुज सिंह के घर का बिजली की लाइन खराब हो गया था। जिसे बनाने के लिए पोल के पास गया था। पोल के पास से घर वापस लौटने के क्रम में पडोसी सुबोध सिंह, राजेश सिंह, राकेश सिंह, सुधीर सिंह, मुकेश सिंह और पवन सिंह ने ईट चला दिया। जिससे अनुज सिंह और सियाराम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बारे में घायल अनुज सिंह के भाई गौतम कुमार ने बताया कि मारपीट के दौरान भैया के पास रहे कुछ रुपये और सोने का चेन छीन लिया।

विद्युत आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा

नवादा : विद्युत अनापूर्ति से परेशान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने पावर हाउस पर जमकर बबाल काटा। उपभोक्ताओं का आक्रोश उस वक्त देखते बना जब कम आपूर्ति बहाल को लेकर उपभोक्ता सब पावर हाउस पहुंचकर पहले जमकर बवाल काटा। उसके बाद पावर हाउस में घुसकर विभाग के कर्मियों के साथ मारपीट की और कार्यालय के कई उपकरणों को भी तोड़फोड़ कर विरोध जताया।

गौरतलब हो कि पिछले 5 दिनों से मुख्यालय में विद्युत आपूर्ति बिल्कुल कम की जा रही थी। 1 दिन में मात्र 3 से 4 घंटे ही लोगों को बिजली मिल रहे थे जिससे उपभोक्ताओं में काफी रोष व्याप्त था। यहां तक कि विभाग के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक उपभोक्ताओं को कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे।

उपभोक्ताओं का आरोप था कि विभाग के अधिकारी या कर्मचारी मोबाइल पर किसी प्रकार की जानकारी देना मुनासिब नहीं समझते। जिसके कारण जब वे लोग पावर हाउस पहुंचे तो वहां के कर्मचारी से बेतुकी बात करने लगे जिसके बाद मारपीट की घटना घटी है। गौरतलब हो कि घटना के बाद विभाग के सहायक विद्युत अभियंता अंसार अहमद ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है। जिसमें 8 लोगों को अभियुक्त बनाया है।

जिनमें केसौरी गांव के सुभाष सिंह, कुंदन सिंह, छोटू सिंह, नरेश सिंह, बबलू सिंह, अभय सिंह तथा राजीव सिंह शामिल हैं। जबकि शेष अन्य लोगों को भी अभियुक्त बनाया है।

सहायक विद्युत अभियंता अपने लिखित आवेदन में बताया कि गांव के कुछ लोग पावर हाउस पहुंचकर हो-हल्ला मचाने लगे और अचानक पावर हाउस में रहे बटन पट चालक रामजीवन पासवान एवं शिवेंद्र प्रताप सिंह सहित मानव बल शंकर चौधरी एवं अशोक कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। तथा पावर हाउस में क्षति भी पहुंचाई है।

जबकि उन्होंने सुभाष सिंह के विरुद्ध अपने लिखित आवेदन में बताया कि वह अपने मोबाइल से जान मारने की भी धमकी भी दिया हैं।

इधर मामले को लेकर थाना अध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here