खिड़की के सामने रखा कचड़े की पेटी, गृहस्वामी परेशान
जमुई : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले में चल रहे साफ सफाई के अंतर्गत एक मकान के खिड़की के सामने एक कचड़े की पेटी रख दी गई है। जिससे गृह स्वामी आशुतोष कुमार को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सूचना के अनुसार झाझा नगर पंचायत द्वारा आशुतोष कुमार के खिड़की के पास एक कचड़े की पेटी रखने के कारण सारी गंदगी उनके घर में जा रहा है और बीमारी का कारण बन सकता है। गृहस्वामी दर-दर की ठोकर खा रहा है। तीन दिन पूर्व ही एक बिल्ली उस में मर गई जिसके दुर्गंध से घर में रहना दूभर हो गया था। वार्ड संख्या-19 के वार्ड पार्षद द्वारा लगातार तीन दिनों से आश्वासन दिया जा रहा है। गृहस्वामी ने कार्यपालक पदाधिकारी को इस मामले में एक आवेदन दिया गया है।
सुधीर विश्वकर्मा