5 अगस्त : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

पीएम की दृढ़ इच्छाशक्ति से अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का रास्ता हुआ प्रशस्त : मंत्री

चंपारण : मोतिहारी, आज अयोध्यापुरी में बहुप्रतीक्षित भव्य श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन एवं कार्यारंभ कार्यक्रम का शहर के वार्ड संख्या 04 स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार की मौजूदगी में भाजपा के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सीधा प्रसारण देखा। इस अवसर पर हनुमानगढ़ी मंदिर में मंत्री श्री कुमार ने महाप्रसाद के रूप में प्रचुर मात्रा में लड्डू की व्यवस्था की । मंत्री श्री कुमार ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ। उन्होंने कहा कि पांच दशक लम्बे संघर्ष और बलिदान के बाद आज का दिन देखने का सौभाग्य देशवासियों को प्राप्त हुआ।

भगवान राम ने पारिवारिक, सामाजिक और राजनीतिक जीवन के उच्च आदर्शों को स्थापित किया, जो हर व्यक्ति के लिए अनुकरणीय है। जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश आस्थाना ने कहा कि श्रीराम राजनीति नहीं बल्कि हमारी आस्था और भारत की सनातन संस्कृति के प्रतीक रूप में उच्च आदर्शों के प्रतीक हैं। आज का दिन भारत के गौरवशाली सांस्कृतिक इतिहास के पृष्ठों में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में जुड़ गया है। प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रभु राम सामाजिक समरसता, सामाजिक सौहार्द,सांस्कृतिक पहचान,राष्ट्रीय गौरव और प्राणी मात्र के कल्याण के प्रतीक हैं।उनके जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण से जिस रामराज्य की कल्पना महात्मा गांधी ने की थी, उसका नींव पड़ा है। मौके पर नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद,महामंत्री उत्तम मिश्रा,सुमन सिंह,सागर शुभम, उद्देश्य कुमार, रामचंद्र प्रसाद, रवि कुमार, मनिंदर कुमार उर्फ पुकुल जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

swatva

राजन दत्त द्विवेदी

सैंपलिग कार्यों में लापरवाही पर बख्शे नहीं जाएंगे पदाधिकारी एवं कर्मचारी : डीएम

चंपारण : मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने आज अनुमंडलीय अस्पताल अरेराज का निरीक्षण करते हुए सेंपलिंग कार्य को भी देख चिकित्सको को दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने एंबुलेंस भाड़े पर रखने का निर्देश देते हुए सेंपलिंग अनुमंडल अस्पताल में कराते रहने और साथ ही शहरी कंटेनमेंट जोन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग का कार्य तेजी से कराने के लिए निर्देशित किया। वही इस दौरान एंटी रेबीज की सुई लेने आए लोगों ने डीएम से एंटीरैबीज सुई नहीं दिए जाने की शिकायत की। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्सक को तुरंत सूई दिलाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कहा एंटीरैबीज के अतिरिक्त सैपल भी सिविल सर्जन यहां उपलब्ध कराएं। पर्याप्त मात्रा में दवाई का कीट ,पॉलीबैग नहीं देने के कारण जिलाधिकारी ने डीपीएम से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

कहा की अस्पताल का ओपीडी और अन्य कार्य सुचारु रुप से समयानुसार किया जाए। सैंपलिग के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही लापरवाही के लिए दोषी पदाधिकारी, कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे । जिलाधिकारी ने एएनएम स्कूल में स्थित आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। व्यवस्था ठीक ढंग से करने का निर्देश दिया । उन्होंने अनुमंडल स्थित आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया और संपूर्ति र्पोर्टल पर तेजी से शेष बचे हुए लोगों का सही डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि और कंप्यूटर ऑपरेटर को इस कार्य में लगाएं। आईटी असिस्टेंट को निर्देश दिया कि एक-दो दिनों के अंदर अपलोडिंग का कार्य पूर्ण कर लें। निरीक्षण के क्रम में सहायक समाहर्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी एवं गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी व डीपीआरओ बिंदुसार मंडल मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

श्रीराम मंदिर की नींव पर रखी हर ईंट राष्ट्र को गौरव के शिखर तक ले जाएगी : सांसद

  • देशवासियों का सपना प्रधानमंत्री के कर कमलों से हुआ साकार

चंपारण : भगवान श्रीराम के मंदिर की नींव पर रखी जाने वाली प्रत्येक ईंट राष्ट्र गौरव को शिखर की ओर ले जाएगी। उक्त बातें आज मोतिहारी सांसद, रेलवे स्टैडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने जिला भाजपा कार्यालय में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन एवं कार्यारंभ के सीधा प्रसारण देखने के बाद कहीं। श्री सिंह ने कहा कि आज मंदिर की आधारशिला के साथ ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला रखी गई है। यह भारत के स्वाभिमान, आत्मसम्मान और भारत की आध्यात्मिक विरासत का भी जयगान है। आज करोड़ों देशवासियों का सपना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से साकार हुआ। मौके पर जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, कामेश्वर चौरसिया, पप्पू पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी

सड़क दुर्घटना में बालक की मौत, विरोध में ग्रामिणों ने वाहन को रोक पुलिस को दी सूचना

चंपारण : बेतिया, नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के शिकारपुर थाना अंतर्गत खिरिया मठिया में मंगलवार की शाम रितिक नामक बालक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। इस संबंध में बताया जाता है कि मुर्गी फार्म की गाड़ी तेजी से गुजरने के दौरान बच्चे को ठोकर मार दी। खिरिया मठिया गांव के ग्रामिणों ने ठोकर मारने वाले उक्त गाड़ी को रोका और पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीण बताते हैं कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद मामला रफा-दफा कर लिए जाने की खबर है। सूत्रों ने बताया कि मृतक ऋत्विक नंदलाल पंडित के पौत्र अजय पंडित का पुत्र है।

अवधेश कुमार शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here