छापेमारी करने गई पुलिस पर फायरिग, तीन गिरफ्तार
आरा : कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत राजापुर-महुई सोन नदी किनारे अवैध बालू खनन एवं रंगदारी को लेकर मंगलवार को दो गुटों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान दोनों गुटों के बीच झड़प के साथ-साथ गोली भी चली। बाद में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर भी फायरिग की गई। इस दौरान गैंग से जुड़े तीन बदमाशों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य भाग निकलने में सफल हो गए। हालांकि, हथियार हाथ नहीं लग सका। पकड़े गए सदस्यों में दो का पहले से आपराधिक इतिहास भी रहा है।
पुलिस की छापेमारी को लेकर सुबह से रात तक खलबली मची रही। इधर, एसपी सुशील कुमार ने बताया कि सेमरियां निवासी विदेशी राय, उसके भाई अखिलेश राय तथा मानाचक निवासी मुन्ना राय को गिरफ्तार किया गया है। जबकि, अन्य की तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों में अखिलेश राय रिटायर्ड फौजी बताया जाता है। छापेमारी के दौरान पुलिस के डर से सोन नदी में हथियार फेंक दिया गया। खोजबीन की जा रही है। दस तत्वों को चिह्नित किया गया है। हमलावर 25 की संख्या में थे।
बताया जा रहा कि कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत महुई सोन नदी किनारे अवैध बालू खनन एवं रंगदारी को लेकर दो गुटों के बीच मंगलवार को झड़प व फायरिग की घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को मिली थी। जिसके बाद कोईलवर व बड़हरा के नेतृत्व छापेमारी की गई। आरोप हैं कि पुलिस को देखते ही फायरिग शुरू कर दी गई।
इस बीच कोईलवर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व बड़हरा प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने सोन नदी के दियारा इलाके में छापेमारी कर सेमरियां निवासी विदेशी राय, उसके भाई अखिलेश राय, तथा मानाचक निवासी मुन्ना राय को धर दबोचा। जबकि, बीस -पच्चीस की संख्या में रहे अन्य साथी भाग निकलने में सफल हो गए। इस दौरान पुलिस को भी चार राउंड फायरिग करनी पड़ी। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
वही कोईलवर थाना पुलिस ने मारपीट व फायरिग के मामले में वांछित सत्येन्द्र पांडेय को भी धर दबोचा। पकड़ा गया सत्येन्द्र पांडेय पचरूखिया का निवासी है। पिछले दिनों 14 जून को राजापुर मुखिया अर्जुन कुमार के बेटे रणधीर पर फायरिग में नाम आया था। केस हुआ था। बताया जा रहा कि कोईलवर सोन नदी में प्रतिबंध के बावजूद अवैध बालू खनन एवं नावों से रंगदारी वसूली को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी। पिछले दिनों वीडियो भी वायरल हुआ था। इस दौरान 31 जुलाई की रात कोईलवर सोन में फायरिग की भी घटना घटित हुई थी। जिसे लेकर एसपी ने कोईलवर थाना को टीम गठित कर त्वरित गति से कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था।
कपड़ा व्यवसायी के कर्मी से तीन लाख लूटे
आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर नगर के मुख्य बाजार मंगरी चौक के समीप मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर एक कपड़ा व्यवसायी के कर्मी से करीब तीन लाख रुपये लूटकर भाग निकले। पुलिस छानबीन कर रही है। हालांकि पुलिस को शुरूआती जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर के कोतवाली के समीप प्रसाद मार्केट के कॉर्नर पर स्थित ड्रोलिया एंड संस रेडीमेड कपड़ा दुकानदार का एक स्टॉफ साइकिल से बैग मे तीन लाख चार हजार तीन सौ रुपये लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने के लिए जा रहा था। इस बीच नगर के मुख्य बाजार पथ पर मंगरी चौक के समीप अपराधियों ने पैसा छीन लिया।
बताया जाता हैं कि अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी के स्टाफ को धक्का देकर गिरा दिया। जिससे वह साइकिल से नीचे गिर गया और अपराधी हथियार के बल पर रुपये से भरे बैग लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि इस दौरान मंगरी चौक के पास काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थाने की पुलिस छानबीन मे जुटी गई है।
दहेज के लिए रेलवे ड्राइवर ने नई नवेली पत्नी को घर से निकाला
आरा : बिहार के आरा में एक विवाहिता के साथ दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. शहर के वशिष्ठ नगर निवासी शोभा के हाथों की मेंहदी अभी सूखी भी नहीं थी कि ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ना शुरू हो गयी और एसयूवी कार की मांग को लेकर उसे ससुराल से निकाल दिया गया. रेलवे में लोको पायलट पति ने विवाहिता पर ऐसा जुल्म ढाया कि वो जान बचाकर अपने रिटायर्ड शिक्षक पिता के घर चली आई।
नाते-रिश्तेदारों और सामाजिक स्तर पर सुलह की सारी कोशिश जब बेकार हो गयी तब जाकर शोभा ने पुलिस के पास फरियाद लगाई लेकिन आरा में एफआईआर दर्ज होने के 22 दिन बीत जाने के बावजूद भोजपुर पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खानापूरी की रस्म भी नहीं निभाई है. शोभा के पिता रिटायर शिक्षक वेदनिधि शर्मा ने बताया कि 13 माह पहले ( 30 जून. 2019 ) को शोभा की शादी धूमधाम से पीरो थाना के डोमन डिहरा निवासी विकास गौरव के साथ हुई थी।
आरा महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक विकास गौरव रेलवे में सहायक ड्राईवर ( एएलपी) है और गुजरात के साबरमती में अभी उसकी पोस्टिंग है. एफआईआर के मुताबिक बेटी के सुखमय जीवन की आस में वेदनिधि शर्मा ने शादी में लगभग 25 लाख रुपये खर्च किये लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये शादी बेटी की जान पर आफत बनने वाली है. शोभा ने पुलिस को बताया कि शादी के तुरंत बाद विदाई के वक्त ही लड़के और उसके परिजनों ने एसयूवी कार देने की शर्त रख दी. शर्मा द्वारा असमर्थता जताने और नाते-रिश्तेदारों द्वारा समझाने-बुझाने के बाद किसी तरह ससुराल वाले शोभा को लेकर खगौल गये जहां वे लोग किराये के मकान में रहते हैं.
प्राथमिकी के मुताबिक ससुराल जाते ही पति विकास गौरव, उसके मामा सुनील कुमार, सास और देवर ने दहेज में कार देने की मांग को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस दौरान शोभा को पहले धमकाने की कोशिश हुई फिर उसके साथ गाली-गलौज मारपीट भी हुई. दो पन्ने की प्राथमिकी में शोभा ने लिखा है कि इस साल के मार्च महीने में एक साजिश के तहत पति मुझे लेकर साबरमती चले गये लेकिन वहां भी आर्थिक भयादोहन के लिए मेरा साथ मानसिक, शारीरिक उत्पीड़न शुरू हुआ।
कार न देने की स्थिति में ससुराल वालों ने पिताजी के वाराणसी वाले प्लॉट लिखने का विकल्प सुझाया. हद तो तब हो गयी जब एक दिन पति ने बेल्ट से गर्दन दबाकर जान मारने की कोशिश भी की. पीड़िता के मुताबिक ये वाकया 27 मार्च का है, जब देश में लॉकडाउन शुरू हो गया था. जान पर आफत आई देख शोभा कुमारी ने गुजरात में ही पदस्थापित अपने पशु चिकित्सक जीजा से गुहार लगाई, जिन्होंने दूसरे दिन आकर स्थानीय पुलिस की मदद से उसे सुरक्षित घर से निकाला और अपने पास ले गये।
रेल परिचालन शुरू होने पर शोभा अपने पिता के घर वशिष्ठ नगर पहुंची. शोभा की शिकायत पर आरा के महिला थाना में 7 जुलाई, 2020 को कांड संख्या 47 / 2020 दर्ज कर लिया गया है. भादवि की धारा 324/498ए / 504/ 341सी और 3/4 डीपी एक्ट के तहत थाने में मामला पंजीकृत हुआ है लेकिन आज तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं की है।
शराब की तस्करी कर रही महिला सहित चार गिरफ्तार
आरा : नगर थाना की पुलिस ने मंगलवार को देर शाम धरहरा व अंबेदकर कॉलोनी ने करीब 20 लीटर शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनमें धरहरा निवासी चांद तारा देवी, आनंदनगर निवासी विनोद कुमार, अंबेदकर कॉलोनी के रवि कुमार और चांदी थाना क्षेत्र के नरवीरपुर गांव निवासी सतीश कुमार हैं।
पुलिस के अनुसार चांद तारा देवी के घर से 20 लीटर और तीन अन्य के पास से करीब पांच लीटर बरामद की गयी है। सभी को मंगलवार को टाउन थाना की पेट्रोलिंग टीम ने गिरफ्तार किया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चारों को जेल भेजा जा रहा है। नवादा थाना की पुलिस ने चंदवा मोड़ से एक शराबी को गिरफ्तार किया है। वह नशे की हालत में हंगामा कर रहा था। गिरफ्तार शराबी चंदवा मोड़ का रहने वाला मृत्युंजय तिवारी है।
सड़क हादसे में आभूषण कारीगर की मौत, पत्नी व बेटी जख्मी
आरा : आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन लाइन होटल के समीप मंगलवार की रात अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवार दंपती व बच्ची को रौंद दिया।इसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी व पुत्री जख्मी हो गई। घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया।
मृतक आरा टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा मोहल्ला निवासी मो. नेयाज मिस्त्री के 55 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नईम है। वह पेशे से आभूषण कारीगर था। हादसे में उनकी पत्नी व पुत्री को भी गंभीर चोटें आयी है। दोनों का इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में कराया गया।
बताया जाता है कि नईम मंगलवार की सुबह अपने पत्नी व पुत्री के साथ बाइक से अपनी मांझिल बेटी के लिए लड़का देखने छपरा गये थे। रात को तीनों वापस बाइक से आरा लौट रहे थे। उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया।
सिगरेट का पैसा मांगने पर बाप-बेटा सहित चार को पीटा
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज-बस स्टैंड रोड पर सिगरेट का पैसा मांगने पर बाप-बेटा सहित चार लोगों की पिटाई कर दी गई। सभी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। घायलों में आरा नवादा थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी सुनील कुमार, उनका पुत्र गौतम कुमार, यश भारद्वाज व रोहित कुमार है।
जख्मी के अनुसार मंगलवार की शाम चार युवक उनके दुकान पर आये और सिगरेट की मांग की। इसके बाद चारों बिना पैसा दिए जाने लगे। इस पर उसने पैसे की मांग की तो युवकों ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसको लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। उसके बाद उक्त युवकों द्वारा बाप-बेटा सहित चारों लोगों की पिटाई कर दी गई।
राजीव एन अग्रवाल