5 अप्रैल : सिवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

झोपड़ी में लगी आग, झुलसने से मासूम की मौत

सिवान : रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार पंचायत के कौड्सर बगीचा में वार्ड नम्बर एक में रविवार की दो पहर में लगी भीषण आग में दस परिवार की बीस झोपड़िया जल कर राख हो गई। इस आग लगी में एक ढाई वर्षीय मासूम की जान झुलसने चली गई। आग पर काबू समय से आई अग्निशमन की गाड़ी पहुचने के बाद पाई गई जब तक अग्निशमन की गाड़ी पहुची तब तक तह पछुआ की हवा ने सब जला कर राख रक चुका था इस आग लगी में राकेश यादव की ढाई वर्षीय मंदीप कुमार यादव को अग्निदेव ने अपने आवेश लेकर राख कर दिया।

घटना के संबन्ध में बताया जा रहा है कि कौड्सर बगीचा निवासी रघुनाथ यादव की झोपड़ी में दक्षिण व पश्चिम कोने से आग पकड़ी उस समय लॉक डाउन के करण पूरा परिवार घर मे सोया हुआ था दो पहर की समय के कारण कोई खेत बधार नही जा पाए थे। उसी समय अचानक आग पकड़ी 20 फुस की झोपड़ी होने के कारण तेज पछुआ की हवा ने किसी को संभलने की मौका नही दिया देखते ही देखते आग की लपेटा एक दूसरे की झोपड़ी को ले लिया किसी प्रकार पुरुषों व महिलाओं ने अपने अपने जान बना निकल गई उसी दौरान राकेश यादव की पत्नी प्रियंका देवी ने अपने पास सूलाई बच्चे को मंदीप को उठाना चाहा मगर आग की काफी तेज लपेटा ने कारण उसके हाथ से छूट गया माॅ की ममता ने अपने को झुलसते हुआ पुनः उठाना चाहा आग की आगे उसकी बस नही चल पाई आखिर कार माॅ को विवश होकर भागना पड़ा यह भी गंभीर रूप से झुलस गई है।

swatva

इस अगलगी में 1लाख 25 हजार नगद सहती लाखो की समापति जल कर राख हो गई है। घटना के संबन्ध में बताया जा रहा है। 10 लोगो की 20 झोपड़ी में सहित कपडा, 50 क्विंटल चावल ,गेंहू, धन, जमीनी कागजात,एक बैल गाड़ी, बच्चो की पुस्तक,मुख्यमंत्री साइकिल योजना के मिला साईकिल, बर्तन सोने चांदी की जेवरात सहित अन्य समान राख हो गई है। वही इस आग लगी में रामशकल यादव ने लॉक डाउन के पूर्व दो जोड़ी बैल 60 हजार में बेच कर रखा था। व स्वामीनाथ यादव ने अपना एक भैंस 45 हजार में बेचा कर यह राशि झोडी मे रख था। जो लॉक डॉउन के कारण पुनः मवेशी नही खरीद पाए थे। जो नगद राशि ओर परिवार की शामिल है।

मृतक के परिजन को दी गई चार लाख का चेक

इस अगलगी में जिनमे रघुनाथ यादव, रामा शंकर यादव, रामकैलाश यादव, राकेश यादव, राजेश यादव, राजेश यादव, महेशनन्द यादव, स्वामीनाथ यादव, सुखारी यादव, बिनोद यादव, सन्तोष यादव की झोपड़ी जल गई।  बीडीओ सन्तोष कुमार ने मृतक के परिजन को चार लाख की चेक व पारिवारिक लाभ के तहत 20 रुपया नगद राशि प्रदान किया। वही सभी।अग्निपीड़तो को 98 सौ नगद, एक सेट बर्तन, एक एक कम्बल,पोलेथिन दिया गया। पँचायत मुखिया देवेन्द्र प्रसाद नोनिया ने करीब अंत्योष्टि के तहत तीन हजार रुपया नगद दीया। इस मौके पर सीओ रामेश्वर राम, अंचल नजीर महाबीर माझी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।आग की घटना की कारण का पता नही चल सका है।

कोरोना का असर, जेल सर्किल निरीक्षक ने किया जेल का निरीक्षण

सिवान : कारा महानिरीक्षक के निर्देश आलोक में जेल सर्किल निरीक्षक -सह-मोतिहारी केंद्रीय कारा के अधीक्षक विधु कुमार ने आज अपराहन मंडल कारा का निरीक्षण कर कोरोना के मद्देनजर विभागीय अनुदेशों के अनुपालन की जांच की।

जांच के क्रम में उन्होंने विभागीय अनुदेश के तहत संक्रामक कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु कोरोना हेल्थ स्कैनिंग,कारा के अन्तर्गत आइसोलेशन सेंटर, कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए क्विक रेस्पोंस टीम सहित सोशल डिस्टेंसिंग ,कारा में सेनेटाइजेसन एवम फोगिंग मशीन से नियमित छिड़काव का आदेश दिया।

हालांकि अपने निरीक्षण में कोरोना को लेकर कारा में किये जा रहे विभागीय निर्देशो का अनुपालन संतोश जनक पाया। उन्होहे इन अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय अनुदेशों का अनुपालन प्रतिवेदन प्रतिदिन करा महानिरीक्षक एवम सम्बन्धित सर्किल कार्यालय को प्रेषित किया जाय। इसके पूर्व उन्होंने गोपालगंज कारा का भी निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान काराधीक्षक राकेश कुमार,जेलर संतोष कुमार पाठक सहित सभी कर कर्मी उपस्थित थे।

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here